Aaple Sarkar Mahaonline Gov IN 2023 – महाराष्ट्र सरकार ने सभी राज्य के मूल निवासियों को मौजूदा सरकारी सेवाएँ उनके दरवाजे पर पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष पोर्टल को Aaple Sarkar की शुरुआत की।
यदि आप भी महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं तो Birth Certificate Maharashtra, Death Certificate Maharashtra, Domicile Certificate Maharashtra, Income Certificate Maharashtra, Caste Certificate Maharashtra की आवश्यकता होगी।
आज के इस लेख में हम आपको आपले सरकार पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे Aaple Sarkar Registration, Login, आपले सरकार app download, aaple sarkar.mahaonline.gov.in marathi, आपले सरकार शेतकरी योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं। इससे पहले यदि आप रोज़ाना Sarkari Job की तलाश कर रहे हैं तो हमारे Sarkari Result पेज को बुकमार्क करें।
Aaple Sarkar पोर्टल क्या है?
Aaple Sarkar पोर्टल महाराष्ट्र सरकार की एक डिजिटल पहल है। इसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस द्वारा 1 जनवरी 2015 को की गई थी। Aaple Sarkar शब्द का मराठी भाषा में अर्थ हमारी सरकार होता है।
आपले सरकार पोर्टल की स्थापना विभिन्न ऑनलाइन सरकारी सेवाओं के लिए नागरिकों को एकल मंच प्रदान करने और शासन में पारदर्शिता, दक्षता और पहुंच को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं को लोगों के करीब लाना और उन्हें डिजिटल माध्यमों से आसानी से उपलब्ध कराना है।
आपले सरकार पोर्टल के माध्यम से, महाराष्ट्र के नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे कि सरकारी दस्तावेजों के लिए आवेदन करना, करों और बिलों का भुगतान करना, सरकारी योजनाओं और लाभों तक पहुंचना, शिकायत दर्ज करना, आवेदनों की स्थिति पर नज़र रखना और सरकारी पहलों के बारे में जानकारी प्राप्त करना। इसकी अधिकारिक साइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in है।
आपले सरकार पोर्टल के लाभ क्या हैं?
Aplesarkar पोर्टल सभी स्थानीय नागरिकों के लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि यह राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों जैसे राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचयतिराज इत्यादि की सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल का उपयोग करके आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं –
- ई-सेवाएं : AapleSarkar पोर्टल पर आपको विभिन्न सरकारी विभागों की ई-सेवाएं उपलब्ध होती हैं, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाहन रजिस्ट्रेशन और वोटर आईडी कार्ड जैसी सेवाएं। आप इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं बिना किसी दफ्तरी प्रक्रिया को पूरा करने की जरूरत के।
- सरकारी योजनाएं : आपले सरकार पोर्टल पर आपको सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है जो आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं। आप यहां विभिन्न क्षेत्रों में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में पढ़ सकते हैं और उनमें आवेदन कर सकते हैं।
- प्रशासनिक सुविधाएं : आपले सरकार पोर्टल आपको प्रशासनिक सुविधाएं भी प्रदान करता है, जिनसे आप विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न सरकारी विभागों के नए नियम, कानून और अधिसूचनाएं देख सकते हैं।
- समाचार और अपडेट : आपले सरकार पोर्टल आपको राज्य सरकार की नवीनतम समाचार और अपडेट प्रदान करता है। आप यहां सरकारी नौकरियों, परिणामों, योजनाओं और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह सभी लाभ आपको Aaplesarkar Mahaonline पोर्टल का उपयोग करके प्राप्त हो सकते हैं।
Aaple Sarkar Mahaonline पोर्टल के उद्देश्य
जैसा हमने ऊपर विस्तार से बताया है कि Mahaonline पोर्टल महाराष्ट्र की सरकार द्वारा विकसित और प्रबंधित किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसका मूल उद्देश्य राज्य की जनता को विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना है।
जहां पहले लोगों को अपने कागजात और प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के महीनों तक चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं अब इस पोर्टल के आ जाने से यह सभी सेवाएं आपके नजदीकी ई-सेवा केंद्र या मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी।
यहां पर आप विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपनी आपत्तियों सुझाव को दर्ज करा सकते हैं, आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके कुछ निम्नलिखित उद्देश्य हैं –
- ई-गवर्नेंस – नागरिक विभिन्न विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाणपत्र, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि।
- ई-संपर्क – नागरिक अपनी शिकायतें, सुझाव, और प्रश्नों को दर्ज कर सकते हैं और सरकारी विभागों द्वारा उनके प्रतिस्पर्धी उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
- Aaple Sarkar E Seva Kendra – यह सेवा कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों के प्रश्नों और आवेदनों का समाधान करने के लिए एक संपर्क केंद्र है।
- ई-विद्युत व पानी – इस सेवा के माध्यम से नागरिक विद्युत बिल व पानी बिल का भुगतान कर सकते हैं, मीटर पठनी कर सकते हैं, योजनाएँ देख सकते हैं और बिजली आपूर्ति के लिए अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
Aaplesarkar mahaonline gov in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
aaplesarkar.mahaonline.gov.in पोर्टल पर निम्न विभागों की सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं –
राजस्व विभाग
- आय प्रमाण पत्र
- अस्थाई निवास प्रमाण पत्र
- नागरिकता प्रमाण पत्र
- वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
- सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट
- कल्चरल प्रोग्राम परमिशन
- स्माल लैंडहोल्डर किसान प्रमाण पत्र
- लैंड लेस सर्टिफिकेट
- पहाड़ी क्षेत्र में निवास प्रमाण पत्र
- एफिडेविट
- नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र इत्यादि
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए प्रमाण पत्र
- नोड्यूज प्रमाण पत्र
- निराधार के लिए ओल्ड सर्टिफिकेट
- एसेसमेंट सर्टिफिकेट इत्यादि।
श्रम विभाग
- नई दुकान खोलने हेतु पंजीकरण
- दुकान का रिनुअल रजिस्ट्रेशन
- प्रिंसिपल एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन
- कॉन्ट्रैक्ट लेबर लाइसेंस न्यू रजिस्ट्रेशन
- कांट्रैक्ट लेबर लाइसेंस रिनुअल
- बीड़ी या सिगार लाइसेंस
- फैक्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन
- फैक्ट्री रिनुअल
- महाराष्ट्र के अंदर स्टीम बॉयलर स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- भवन व अन्य निर्माण प्रमाण पत्र
- मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स प्रमाण पत्र इत्यादि।
जल संसाधन विभाग
- कमांड एरिया सर्टिफिकेट
- घरेलू एवं पेयजल के लिए परमिशन
- इंडस्ट्रियल वॉटर परमिशन
- लंबे समय हेतु लिफ्ट इरिगेशन का परमिशन इत्यादि।
औद्योगिक विभाग
- Gazzette Part 2 for change of Name
- Gazzette Part 2 for change Date of Birth
- Gazzette Part 2 for change of Religion
- Part Two – Sankirna Information and Advertising
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
- Registration of Tendu Traders / Manufacturers
- Registration of Burad Community for supply of Bamboo
- Compensation to be sanctioned for Cattle kill Caused by wildlife
- Financial Assistance to be sanctioned for human death or disability caused by wildlife।
- Compensation to be sanctioned for Crop Damage caused by wildlife
- Permission for photography in Protected Area during tourist season(Circle Level)
- Permission for photography in Protected Area during tourist season (More than one Circle)
- Communication of decision by licensing authority regarding renewal of Sawmill License
- Communication of decision by Tree Officer regarding Tree felling permission to occupants belonging to Scheduled Tribes as per the Mah. Felling of Trees (Regulation) Act.,1964 after the receipt of application alongwith the complete documents (Information)
- Communication of decision by Tree Officer regarding Tree felling permission to non-tribal applicants as per the Mah. Felling of trees (Regulation) Act.,1964 after the receipt of application alongwith the complete documents
रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प विभाग (IGR)
- e-Search (Free View)
- Valuation Report for assessment of Stamp Duty (eASR)
- Refund of Registration Fee paid by e-Payment System, in case of Non-Registration of Document
- Certified Copy of index
- Certified Copy of documentFiling of Notice of Intimation
- Registration of documentCertified copy of index at JDR office
- Marriage celebrated in other forms,under Special Marriage Act, 1954
- Visit outside Office regarding Registration
- Authentication of Special Power of Attorney
- Certified Copy of Document registered Joint District Registrar Office
- Deposit,withdrawal and opening of sealed cover of will
- Solemnization of Marriage under Special Marriage Act,1954
- Certified copy of Document at JDR office
को-ऑपरेशन मार्केटिंग एवं टेक्सटाइल विभा
- Deemed Conveyance
- Society Name Registration
- Bye Laws Amendment
- Money Lending License Issuance
- Money Lending License Renewal
क़ानून एवं न्याय विभाग
- Registration Of Partnership Firms
- Free legal aid and legal assistance
- Registration of trust as per Bombay public trust act
गृह विभाग
- Granting Permission to performance of Foreign Artists in Maharashtra
- Attestation of Documents by Home Department
- License for amplified sound system
- NOC for license for Amusement
- Permission for peaceful assembly and Procession
- Character Verification for Semi- Govt., Private Jobs (Character Antecedent Verification)
- NOC for petrol pump, gas agency, hotel, bar etc.
- NOC Arms License Verification
- Police Clearance Certificate for Indian Nationals for going abroad
- Police Clearance Certificate for foreign nationals
- No Obligation to Return to India (NORI) certificate fo Indian Citizens etc.
Aaple sarkar mahaonline.gov.in पर पंजीकरण हेतु दस्तावेज
आपले सरकार पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
Aaple sarkar New User Registration कैसे करें?
आपले सरकार पोर्टल पर मौजूद विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए हर नागरिक को सबसे पहले अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। नए यूज़र के पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में आपले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर विजिट करें।
- अब साइड के होम पेज पर नीचे की तरफ दिए गए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने इसका पंजीकरण पेज खुल जाएगा।
- यहां पर आपको निम्नलिखित दो विकल्प मिलेंगे –
- ऑप्शन 1 – अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें, उसके पश्चात अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
- ऑप्शन – 2 के अंतर्गत आपको अपना खुद का विवरण, फोटो, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ व अन्य दस्तावेज दर्ज कर, ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करना होगा।
Options-1 चुनने पर
- उपरोक्त में से किसी एक ऑप्शन को अपनी सुविधानुसार चुनें। उदाहरण के लिए हमने ऑप्शन नंबर-1 को चुना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर और यूजरनेम वेरिफिकेशन के अंतर्गत सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करना पड़ेगा।
- अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और उसके पश्चात अपना यूजरनेम बनाएं।
- यूजरनेम बनाने के बाद आपको अपना पासवर्ड, आवेदक का पूरा नाम, जन्म तिथि और उम्र जैसी जानकारियां भरनी पड़ेगी।
- अंत में डिक्लेरेशन फॉर्म को टिक कर रजिस्टर पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपकी स्क्रीन पर संबंधित सूचना प्रदर्शित हो जाएगी।
Option-2 को चुनने पर
- यदि आप रजिस्ट्रेशन करने के दौरान ऑप्शन नंबर दो का चुनाव करते हैं तो इसके अंतर्गत आपको एप्लीकेंट डिटेल्स के अंतर्गत आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, व्यवसाय जैसी जानकारियां भरनी होगी।
- इसके पश्चात पते के सबूत के तौर पर आपको अपना मूल पता भरना होगा।
- अंत में मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात अपलोड फोटोग्राफ्स के अंतर्गत आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना पड़ेगा।
- आइडेंटिटी के तौर पर आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि। इनमें से कोई भी अपलोड कर सकते हैं।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप अपना राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, लाइसेंस, वोटर आईडी, इलेक्ट्रिसिटी बिल कोई भी एक अपलोड कर सकते हैं।
- अंत में डिक्लेरेशन फॉर्म टिक कर रजिस्टर पर क्लिक करें।
Aaple sarkar mahaonline Login कैसे करें?
आपले सरकार रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के पश्चात आपकी इस पोर्टल पर ऑनलाइन लॉगइन कर सकते हैं। लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को अपनाएं –
- Aaple sarkar login करने हेतु सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब साइड के होम पेज पर आपको लॉगिन पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहां पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अंत में कैप्चा कोड दर्ज करें और अपने जिले का चुनाव करें।
- उपरोक्त जानकारियां भरने के बाद नीचे दिए गए लॉगिन का बटन दबाएं।
- यदि आपने अपना यूजरनेम और पासवर्ड सही-सही भरा होगा तो आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
लॉगइन से संबंधित समस्या होने पर अब Forgot Password, Forgot Username जैसे विकल्प का चुनाव कर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं या यूजरनेम दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
आशा है कि मेरे द्वारा Aaple Sarkar - New User Registration, Login, Birth / Death Certificate Apply के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।