AC Full Form : एसी का फुल फॉर्म और इससे जुड़े Technical Term 2023 में क्या हैं?

AC Full Form – AC एक संक्षिप्त शब्द है, जिसे दो अलग-अलग टेक्निकल टर्म में इस्तेमाल किया जाता है, एसी(AC) जिसका फुल फॉर्म Air Conditioner (वातानुकूलन) और दूसरा Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा) होता है.

आज के इस पोस्ट में हम AC का फुल फॉर्म (AC Full Form, AC KA FULL FORM) इससे जुड़े टेक्निकल टर्म कौन-कौन से हैं, इनका टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में क्या मायने हैं? विस्तार से जानेंगे, तो बने रहें कैरियर बनाओ के साथ –

AC Full Form  AC का फुल फॉर्म (AC KA FULL FORM)

AC Full Form in Hindi क्या है?

विद्युत के भाषा में AC एक संक्षिप्त शब्द है। AC Ka Full Form अंग्रेजी भाषा में Alternating Current होता है. यह इलेक्ट्रिक करंट का एक प्रकार है. अल्टरनेटिंग करंट यानी ऐसे इलेक्ट्रिक करंट जिसका समय के साथ परिमाण और दिशा दोनों परिवर्तित होती रहती है, हम इसे हिंदी भाषा में प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं यानी लगातार समय के साथ बदलने वाली धारा भी कहते हैं.

ACKA FULL FORM
AAlternating (प्रत्यावर्ती)
CCurrent (धारा)

जैसा कि आपको पता है कि किसी चीज में बदलाव होने के लिए उसमें कंपन का होना अनिवार्य है, बिना कंपन के वह वस्तु स्थिर अवस्था में रहेगी अतः प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) में यह बदलाव की मुख्य वजह इसमें कंपन का होना है.

एक सामान Alternating Current जिसके आवृत्ति यानी कंपन करने की गुणवत्ता 50 साइकिल प्रति सेकंड होती है, जिसे हम सामान्य रूप से अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं.

विद्युत से जुड़े उपकरणों को संचालित करने के लिए जैसे की स्मार्ट फोन की चार्जिंग, लैपटॉप की चार्जिंग, बल्ब का जलना, हीटर का चलना,गीजर का चलना आदि कई सारी चीजें हैं.

AC कैसे पैदा किया जाता है?

AC को पैदा करने के लिए मुख्य उपकरण अल्टरनेटर है, वर्तमान समय में इसके अन्य तरीके भी हैं AC का उत्पादन करने का सबसे आसान तरीका एक सिंगल क्वायल एसी जनरेटर होता है,

जिसमें दो ध्रुव मैग्नेट और आयताकार तार LOOP शामिल है जिसे चुंबकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है, यह फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण सिद्धांत पर कार्य करता है.

अतः इसके जरिए यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है वर्तमान समय में घरेलू उपयोग के लिए सिंगल काला एसी विद्युत का इस्तेमाल किया जाता है,

जबकि बड़े उपकरणों को संचालित करने के लिए 3 पेज AC जिसे RYB के नाम से जानते हैं, का उपयोग किया जाता है AC को ट्रांसमिट करने के लिए तीन तार का उपयोग किया जाता है.

Alternating Current (AC) का महत्त्व

ऐसी यानी कि प्रत्यावर्ती धारा का सबसे बड़ा महत्व है कि वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर अल्टरनेटिंग करंट का इस्तेमाल व्यापक रूप से बहुत ही ज्यादा हो रहा है,

इसकी मुख्य वजह है कि इसे हम ट्रांसफार्मर जो कि एक खास तरीके का इलेक्ट्रिक डिवाइस होता है उसकी मदद से इसके वोल्टेज स्तर को कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं. इस वजह से हम अपने जरूरत के अनुसार संचालित होने वाली विद्युत से संचालित मशीनों को आसानी से चला सकते हैं.

अल्टरनेटिंग करंट(alternating current) के मुख्य महत्त्व में यही है, की इसके वोल्टेज क्षमता को आसनी से ट्रांसफार्मर के जरिये कम अथव ज्यादा किया जा सकता है, जिससे low, Medium और Hight Voltage से चलने वाले सभी उपकरण आसानी से संचालित हो सकते हैं.

प्रत्यावर्ती धारा का मुख्य उपयोग

AC यानी प्रत्यावर्ती धारा (alternating current) के उपयोग क्षेत्रों के अनुसार कई अलग-अलग हैं जैसे – इसे घरेलू क्षेत्रों में, इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में, कमर्शियल क्षेत्रों में, अलग-अलग पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो कुछ इस प्रकार से हो सकता है –

  • घरेलू उपकरणों जैसे टीवी फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हीटर ओवन आदि चलाने में.
  • कमर्शियल क्षेत्र जैसे आटा की चक्की, मिल आदि चलाने में.
  • इंडस्ट्रियल क्षेत्र जैसे विद्युत से संचालित होने वाली बड़ी मशीन है.
  • विद्युत से संचालित होने भठ्ठियाँ जिसमें लोहे को पिलाया जाता है, कांच उद्योग में, शीशा निर्मित करने वाली कंपनियों में आदि.
  • मेट्रो ट्रेन के संचालन में, विद्युत संबंधित बड़ी ट्रेनों के संचालन में आदि.

Alternating current (AC) कैसे संचालित होता है?

प्रत्यावर्ती धारा, संक्षिप्त नाम एसी, विद्युत आवेश का प्रवाह जो समय-समय पर उलट जाता है।

Alternating current (AC) कैसे संचालित होता है

यह शुरू होता है, मान लीजिए, शून्य से, अधिकतम तक बढ़ता है, शून्य तक घटता है, उलटता है, विपरीत दिशा में अधिकतम तक पहुंचता है, मूल मूल्य पर फिर से लौटता है, और इस चक्र को अनिश्चित काल तक दोहराता है।

यह भी पढ़ें –

AC full form in Hindi – अति महत्वपूर्ण प्रश्न 2023

AC KA Full Form क्या हैं?

AC KA Full Form – प्रत्यावर्ती धारा (alternating current)

AC किसे कहते हैं?

ऐसी electric Current जिसका परिमाण और दिशा समय के साथ बदल जाए.

आशा है कि मेरे द्वारा AC Full Form | AC का फुल फॉर्म (AC KA FULL FORM) के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment