AePdS Haryana : हरियाणा एईपीडीएस पर Stock Details, FPS Status कैसे चेक करें?

AePdS Haryana 2023 : हरियाणा राज्य सरकार ने नागरिकों को सस्ते दाम में अनाज, दाल, राशन आदि की आपूर्ति करने के लिए एक डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है जिसे एईपीडीएस हरियाणा के नाम से जाना जाता है।

आज के इस लेख में हम आपको AePdS Haryana पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे Food Supply Haryana RC Details, epds.haryana food.gov.in ration card, haryanafood.gov.in login, Haryana Food Portal इत्यादि आपके साथ शेयर करेंगे।

AePdS Haryana
AePdS Haryana

अतः आपसे अनुरोध है कि Haryana Ration Card से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें तथा ऐसे ही अन्य खबरों के लिए हमारे Sarkari Result पेज को अवश्य बुकमार्क करें।

AePdS Haryana संक्षिप्त विवरण

⦿ पोस्ट का नाम – AePdS Haryana : हरियाणा एईपीडीएस पर Stock Details, FPS Status कैसे चेक करें?
⦿ राज्य – हरियाणा
⦿ संबंधित विभाग – हरियाणा राज्य सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – हरियाणा के नागरिक
⦿ उद्देश्य – PPID, FPS स्टेटस, e-kyc, Nomiee कार्ड abstract, PPid, एलॉटमेंट डिटेल से संबंधित जानकारी
⦿ वर्ष – 2020
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – https://epos.haryanafood.gov.in/

AePDS Haryana 2023 क्या है?

AePDS Haryana (e-PDS Haryana) एक ऑनलाइन पोर्टल है जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली राशन कार्ड वितरण प्रणाली का हिस्सा है। इसका फुल फॉर्म Aadhaar enabled Public Distribution System होता है।

यह पोर्टल राज्य के गरीब लोगों को सब्सिडी पर अन्न की आपूर्ति करने के लिए बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से, राशन कार्ड के धारकों को ऑनलाइन पंजीकरण, विवरण अपडेट, राशन कार्ड का अनुरोध और अन्य सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाती है।

आधार इनेबल पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम, हरियाणा पोर्टल को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. यह अन्य राज्य की पोर्टल की भांति राज्य के नागरिकों को PPID, FPS स्टेटस, e-kyc, Nomiee कार्ड abstract, PPid, एलॉटमेंट डिटेल, राशन कार्ड से संबंधित विवरण राज्य के नागरिको को उपलब्ध करवाता है. इस पोर्टल की मदद से राज्य में खाद्यान की कीमत क्या है इसके बारे में भी जाना जा सकता है.

e-PDS हरियाणा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य

आधार इनेबल्ड पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले लोगों को अपने हक के लिए जागरूक करना है. लोगों को खाद्यान्न पदार्थ को प्राप्त करने, उसकी कीमत जानने से जुडी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना है.

यह पोर्टल सभी लेनदेन से संबंधित जानकारियों को रिकॉर्ड के तौर पर रखता है जिससे कि खाद्यान्न में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और चोरी ना की जा सके।

राज्य में खाद्यान्न से संबंधित स्कीम, स्टॉक, अलॉटमेंट अन्य वितरण से संबंधित लेनदेन सेल्स आदि जानकारी को भी इसी पोर्टल पर एक साथ जोड़ दिया गया है, जिससे कि यह सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपयोगकर्ता को बड़ी आसानी से प्राप्त हो सके.

AePdS Haryana पोर्टल का लाभ

अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल, हरियाणा राज्य सरकार द्वारा विकसित एक नागरिक ऑनलाइन मंच है इस पोर्टल से उपयोगकर्ता को निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं –

समय की बचत – अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल के संचालन से लोगों के समय की बचत होती है यहां ऑनलाइन माध्यम से नागरिक सेवाओं के लिए बड़ी आसानी से आवेदन किया जा सकता है जिससे सरकारी कार्यालयों में जाने आने में होने वाले समय नष्ट और खर्चे दोनों को बचाया जा सके.

सरलता – यह पोर्टल एक सिंगल पेज पोर्टल है जिस पर काफी सारी सुविधाओं को होम पेज पर मेनू सेक्शन में और नीचे अलग-अलग जोड़ दिया गया है जिससे कि कोई भी उपयोगकर्ता बड़ी आसानी से उसे खोज सके अतः इसका नेविगेशन सिस्टम काफी आसान और सरल है.

पारदर्शिता – यह नागरिकों को रियल टाइम अपडेट और उनके अनुप्रयोग से संबंधित जानकारी और सेवाओं को उपलब्ध कराने में पूरा तत्पर है.

भ्रष्टाचार में कमी – इस पोर्टल की सहायता से एजेंटों के द्वारा की जाने वाली भ्रष्टाचार की संभावना को जितना हो सके उतना कम करने की दिशा में कार्य काफी कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों को सही जानकरी प्राप्त हो सके और वे किसी एजेंट के बहकावे में न आएं।

लागत प्रभावी – ईपीडीएस पोर्टल राज्य में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता जिससे उनकी प्रभावी लागत कम किया जा सके.

उपलब्ध सेवाओं की सूची

हरियाणा खाद्यान्न विभाग द्वारा संचालित अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची कुछ इस प्रकार से है जिसमें जिसका लाभ उपयोगकर्ता और वहां के कर्मचारी ले सकते हैं –

01.PMGKAY-III
02.Detailed Transactions
03.Portability
04.RC Details
05.Software Version
06.Nominee Cards Abstract
07.Stock Register
08.FPS Status
09.% Distribution Status
10.MIS
11.Active Inactive Shops
12.Detailed Transactions
13.FPS
14.Sales
15.UIDAI
16.Allotment
17.Annavitran
18.Login

AePdS Haryana Login कैसे करें?

  • पहले अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर जाएं।
  • स्क्रीन पर प्राप्त होमपेज पर सबसे ऊपर मेनू सेक्शन में Login बटन को चुने।
  • स्क्रीन पर Login का एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब अपना user id को भरें, पासवर्ड को भरें और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • सभी दर्ज की गई जानकरी ठीक से मिला लें।
  • निचे login बटन को चुने।
  • इस प्रकार Login प्रक्रिया पूरी हुई.

AePDS Haryana FPS Details कैसे चेक करें?

  • पहले आधार इनेबल्ड पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • स्क्रीन पर प्राप्त होम पेज के मेनू सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है FPS विकल्प को चुनें .
  • dropdown-menu में FPS DETAILS विकल्प को चुनें .
  • आपकी स्क्रीन पर हरियाणा में मौजूद सभी जिले की पूरी सूची होगी .
  • आप जिस भी जिले में आते हैं उसे चुने .
  • आगे आपकी स्क्रीन पर एक टेबल प्राप्त होगा जिसमें AFO यानि Assistant Food Supply Office की पूरी लिस्ट होगी .
  • आप जिसमें आते हैं उसे चुने .
  • स्क्रीन पर पुनः एक सूची प्राप्त होगी जिसमें FPI ID के साथ मालिक का नाम और अन्य विवरण स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा.
  • इस प्रकार आवश्यक विवरण को आप चेक कर लें.

Epds Haryana RC Details कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले Epds Haryana के अधिकारी पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं रिपोर्ट सेक्शन में RC DETAILS विकल्प को चुनें .
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्राप्त होगा जिसमें RC NUMBER अथवा PPID को दर्ज करें .
  • अब दुबारा से RC NUMBER अथवा PPID को चेक कर लें और उसके सामने दिखाई दे रहे सबमिट बटन को चुने।
  • कुछ समय इंतजार करें आपके स्क्रीन पर RC DETAILS उपलब्ध हो जाएगा
  • ठीक प्रकार से आप चेक कर सकते हैं आप चाहे तो उसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

Epds Haryana RC download चेक करें?

  • सबसे पहले फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – https://epds.haryanafood.gov.in/
  • होम पेज पर मेनू सेक्शन में सिटीजन कॉर्नर विकल्प को चुने।
  • dropdown-menu प्राप्त होगा जिसमें Search Ration Card विकल्प को चुनें।
  • आपकी स्क्रीन पर Search Ration Card के नाम से एक नया पेज खुलेगा।
  • जिसमें अपना परिवार का PPP Family ID को दर्ज करें, कैप्चा कोड का दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को एक बार मिला लें और नीचे गेट मेंबर डिटेल विकल्प को चुनें।
  • आपके इस स्क्रीन पर संबंधित विवरण प्राप्त हो जाएगा।
  • यदि आपने अपना PPP Family ID ठीक प्रकार से दर्ज किया होगा तो।
  • नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके RC download कर लें।

EPDS Haryana Ration Card 💳 हेतु जरूरी दस्तावेज

ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एलपीजी गैस कनेक्शन
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • वाटर बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस

aepds haryana stock details कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे SALES विकल्प को चुनें.
  • dropdown-menu में Stock Abstract विकल्प को चुनें .
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्राप्त होगा.
  • अब मांगे जा रहे आवश्यक विवरण जैसे – महीने, वर्ष और कमोडिटी से सम्बंधित विवरण को चुने।
  • सभी जानकरी कपो एक बार मिला लें।
  • निचे पेज पर दिखाई दे रहे SUBMIT बटन को चुने।
  • इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर stock details उपलब्ध हो जाएगा उसे ठीक प्रकार से चेक कर सकते हैं.

AePdS Haryana – आवश्यक प्रश्न

AePdS हरियाणा क्या है?

AEPDS हरियाणा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित एक आधिकारिक पोर्टल है जो राज्य के मूल निवासियों को राशन कार्ड बीपी आई डी ए पी एस स्टेटस ई केवाईसी से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध करवाता है

AePdS हरियाणा पोर्टल का इस्तेमाल करना मुफ्त है?

अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल का इस्तेमाल करना राज्य के सभी नागरिकों के लिए पूर्ण रूप से मुक्ता है इसके लिए सरकार कोई भी शुल्क नहीं लेती है अपनी जरूरत के मुताबिक यहां पर किसी भी जानकारी को घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है.

हरियाणा राशन कार्ड के लिए शिकायत कैसे करें?

हरियाणा राशन कार्ड हेतु RC DETAILS के नाम से उपलब्ध ईपीडीएस हरियाणा पोर्टल पर किसी शिकायत या सुझाव के लिए आप दिए गए मुफ्त फोन नंबर अथवा टोल फ्री नंबर पर डायरेक्ट कॉल करके सहायता ले सकते हैं.
PHONE 📱 NUMBER – 1800 180 2087
TOLL FREE NUMBER – 1967

आशा है कि मेरे द्वारा AePdS Haryana : हरियाणा एईपीडीएस पर Stock Details, FPS Status कैसे चेक करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

2 thoughts on “AePdS Haryana : हरियाणा एईपीडीएस पर Stock Details, FPS Status कैसे चेक करें?”

Leave a Comment