AirtelTez Login Portal, Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login : Airtel Tez पोर्टल भारतीय एयरटेल ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक सेवा को शुरू किया है जिसके जरिए आप घर बैठे रिचार्ज बिल पेमेंट या पैसे का लेनदेन अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं।
इसके साथ ही साथ एयरटेल ने Airtel Mitra Login पोर्टल भी शुरू किया है जिसके जरिए आप बैंकिंग में फाइनेंस की सुविधाओं का लाभ दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर उठा सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Airtel Payment Bank Retailer Login, Airtel Mitra Login, Hamraaz App Login, Spice Money Login, Gmail Login, New Mobile Media व AirtelTez Login से जुड़ी पूरी जानकारी के साथ ही साथ एयरटेल पेमेंट बैंक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें। ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी हेतु हमारा ऑनलाइन पोर्टल Sarkari Result बुकमार्क करना ना भूलें।
AirtelTez 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | AirtelTez |
प्रदेश | उत्तर-प्रदेश |
लाभार्थी | समस्त भारतीय नागरिक |
कंपनी का नाम | भारतीय एयरटेल |
सुविधाएँ | बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़ी |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लेख का नाम | AirtelTez Login Portal : एयरटेल पेमेंट बैंक लॉगिन व Airtel Mitra Login कैसे करें? |
वर्ष | 2023 |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://portal.airtelbank.com/ |
AirtelTez Portal क्या है?
एयरटेल टेज़ पोर्टल (Airtel Tez Portal) एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक वेब पोर्टल है। यह पोर्टल एयरटेल के उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं और अनुबंधों के लिए एक माध्यम प्रदान करता है।
एयरटेल टेज़ पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता अपने एयरटेल संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन एक ही स्थान पर पहुंच सकते हैं। यह पोर्टल उपभोक्ताओं को इंटरनेट, दूरभाष, ब्रॉडबैंड, डीटीएच, डीटीएच रिचार्ज, प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज, वायरलेस ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी, और अन्य सेवाओं की व्यावसायिक योजनाओं आदि के लिए विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है।
एयरटेल टेज़ पोर्टल उपभोक्ताओं को वेबसाइट और मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध होता है जिससे वे आसानी से अपनी सेवाओं को प्रबंधित कर सकते हैं। उपभोक्ता इस पोर्टल के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, विविध सेवाओं की विवरण देख सकते हैं, नए योजनाएं चुन सकते हैं, वेबसाइट और अप्प के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं, और अन्य जरूरी कार्रवाईयाँ कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank क्या है?
जब से भारत में डिजिटल क्रांति की शुरुआत हुई है। तब से सभी कंपनियां अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में एयरटेल ने भारत में अपना पहला पेमेंट बैंक स्थापित किया जिसे Airtel Payment Bank के नाम से जाना जाता है। यह एकमात्र ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से कंपनी ग्राहकों को बैंकिंग व फाइनेंस की सुविधा प्रदान करती है। AirtelTez पेमेंट बैंक की शुरुआत जनवरी 2017 में की गयी थी।
संक्षिप्त शब्दों में कहे तो एयरटेल पेमेंट बैंक आपके मोबाइल में आपका अपना बैंक है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग के साथ ही साथ राशि की जमा व निकासी भी कर सकते हैं।
Airtel New Tez Portal पर Registration कैसे करें?
यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र बनना होगा जिसके लिए आपको सब प्रथम AirtelTez पोर्टल पर Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध ढंग से हमने नीचे विस्तार में बताया है:-
- AirtelTez पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Airtel new Tez के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब साइड के होम पेज पर आपको Sign UP का बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- साइन अप के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर आप अपना 10 अंकों वाला वैलिड एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद की एक OTP के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- फिर ओटीपी दर्ज कर अपना नया पासवर्ड क्रिएट करें।
- अंत में Sign UP पर क्लिक कर आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते. हैं
AirtelTez Login Portal की प्रक्रिया
AirtelTez Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके जरिए आप AirtelTez Portal पर Login कर सकते हैं। लॉगिन करने की पूरी प्रक्रिया हमें नीचे बताई है:-
- Airtel tez portal login करने हेतु सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://portal.airtelbank.com/ पर जाएं।
- इसके पश्चात airtel portal login करने हेतु अपना 10 अंकों वाला एयरटेल का मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने जो पासवर्ड बनाया था, वह पासवर्ड दर्ज करें।
- उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें।
अब आपका airtel mitra tez पोर्टल डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएगा।
Airtel Payment Bank के लिए Registration कैसे करें?
एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे चरणबद्ध ढंग से बतायी है जिसका अनुसरण कर आप यह कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं:-
- एयरटेल पेमेंट बैंक के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.airtel.in/bank/ पर जाएं।
- अब आपको होम पेज पर रजिस्टर का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर और पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड इत्यादि से संबंधित जानकारी को दर्ज करें।
- उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- आप आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank Retailer Login कैसे करें?
एयरटेल पेमेंट बैंक हेतु रजिस्ट्रेशन करने के बाद Retailer Login के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को आप चरणबद्ध ढंग से अपना सकते हैं:-
- लॉग इन करने हेतु सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको Login का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और 4 अंकों का mPIN दर्ज करें।
- उपरोक्त जानकारी भरने के बाद लॉगिन सिक्योरिटी के बटन पर क्लिक करते ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।
Airtel Mitra Login कैसे करें?
भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Airtel Mitra App भी लांच कर दिया है तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप Airtel Mitra App Login कर सकते हैं:-
- एयरटेल मित्र लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इस में मांगी गई कुछ परमिशन को एलाऊ करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें LAPU नंबर दर्ज करें और फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपसे ओटीपी और पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से Airtel Mitra Login कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank customer Care number क्या है?
यदि आप एक एयरटेल पेमेंट बैंक उपभोक्ता हैं और आपको इससे संबधित कोई समस्या आती है तो आप कंपनी द्वारा दिये गये Airtel Payment Bank customer Care number ☎️ 8800688006 पर कॉल कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी निम्नलिखित है:-
एयरटेल ग्राहकों के लिए | 📞 400 |
अन्य ऑपरेटरों के लिए | 📞 8800688006 (मानक कॉलिंग दरें लागू) |
ईमेल | 📧 wecare@airtelbank.com |
वेबसाइट | www.airtel.in/bank |
पता | एयरटेल पेमेंट्स बैंक, पहली मंजिल, टॉवर बी, प्लॉट नंबर -16, उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र फेज 4, गुरुग्राम – 122001 |
पंजीकृत कार्यालय का पता | भारती क्रिसेंट, 1, नेल्सन मंडेला रोड, वसंत कुंज, फेज़ – II, नई दिल्ली – 110070 CIN: U65100DL2010PLC201058 |
नाम | एयरटेल पेमेंट्स बैंक |
नोट– लिमिटेड डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्ति एयरटेल पेमेंट बैंक के कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।
Airtel Mitra Login for PC कैसे करें?
Airtel Mitra PC Login करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने पीसी में वेब ब्राउज़र खोलें और एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट www.airtel.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट पर, “मित्र” या “एयरटेल मित्र” के लिए एक लिंक ढूंढें और उसे क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको लॉगिन पृष्ठ पर पहुंच जाना चाहिए। इस पृष्ठ पर, आपको अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करने के लिए एक फ़ॉर्म मिलेगा।
- उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें। अपने उपयोगकर्ता नाम के लिए एयरटेल द्वारा प्रदान किया गया यूज़रनेम या आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उपयोग करें।
- अपना पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करने के लिए “लॉगिन” या “जमा करें” जैसा बटन दबाएं।
यदि आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सही हैं, तो आप एयरटेल मित्र पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे। वहां आपको अपने एयरटेल सेवाओं, खाता जानकारी, बिलिंग विवरण, ग्राहक सहायता, और अन्य सेवाओं तक पहुंच मिलेगी।
कृपया ध्यान दें कि यदि आपको लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो या आपको सहायता चाहिए, तो आप एयरटेल के ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
AirtelTez Portal से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
एयरटेल पेमेंट बैंक मोबाइल से खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से इसे रजिस्टर करें। अब अपना नाम दर्ज करें (जो आधार कार्ड या पैन कार्ड में हो)। इसके बाद Skip पर क्लिक कर आगे बड़े और फिर Get Wallet पर क्लिक करें। अब अपनी निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें।
1- First Name – अपना पहला नाम को डाले (जैसे यदि आपका नाम Ram Kumar हो तो इसमें केवल Ram डालें)
2- Last Name – अपना सरनाम को डालें (इसमें उपरोक्त उदाहरण के आधार पर Kumar को डालें)
3- Date of Birth – अपना जन्म तारीख को सेलेक्ट करे।
4- Email id – इसमें अपना ईमेल आईडी को डाले।
5- PIN Code – आप अपना एरिया पिन कोड को डाले।
6- Select ID Proof – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी।
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद टर्म एवं कंडीशन वाला बॉक्स टिक कर कंटिन्यू पर क्लिक करें। फिर अपना चार अंकों वाला MPIN सेट करें। फिर OTP दर्ज करें, इस प्रकार आपका एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए Registration सफल हो जाएगा। अब होम पेज पर जाकर Wallet पर क्लिक करें और फिर नीचे स्क्रॉल कर Saving Account पर जाएँ।
इसके बाद Zero Balance Savings Account Open करने के लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें। फिर अपना आधार वि पैन कार्ड नंबर दर्ज कर चेक बॉक्स को टिक कर नेक्स्ट को दबाएँ। इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे दर्ज करें। अब आपका Airtel Payment Bank खुल चुका है लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Airtel Customer Care को कॉल कर KYC करना होगा। KYC सफल होने के बाद अब आप उससे पैसा भेज सकते हैं।
airtel payment bank login – एयरटेल पेमेंट बैंक में लॉगिन करने के लिए हमारे द्वारा बताया जा रहा है इन स्टेप्स को बारी-बारी से फॉलो करें और आसानी से आप घर बैठे एयरटेल पेमेंट बैंक में लॉगिन कर पाएंगे।
1- एयरटेल पेमेंट बैंक में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाएँ।
2- अब होम पेज पर दिए गये लॉगिन पोर्टल में सबसे पहले अपना वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3- इसके बाद अपना पासवर्ड डालें।
4- अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
5- इस प्रकार आप एयरटेल पेमेंट बैंक में लॉगिन कर सकते हैं।
इसकी अधिकारिक साइट https://portal.airtelbank.com पर जाकर आप आसानी से लोगिन कर सकते हैं।
AirtelTez पोर्टल पर निम्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:-
1- मनी ट्रान्स्फ़र
2- बिल पेमेंट
3- रीचार्ज
4- कैश विध्ड्रोल
5- कैश डिपॉज़िट
6- एईपीएस
IFSC का फुल फॉर्म Indian Financial System Code होता है। हर बैंक का अपना यूनिक आईएफसीसी कोड होता है। वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक का IFSC कोड AIRP0000001 है।
airtel payment bank customer care number – एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 📞 400 है. इसके अतिरिक्त ☎️ 8800688006 नंबर पर कोई भी एयरटेल यूजर कस्टमर केयर से आसानी से बात कर सकता है और अपने समस्या का समाधान कर सकता है. इस नंबर पर कॉल से बात करने के दौरन स्टैण्डर्ड रेट से कॉल दर लागू होगी, यह फ्री नहीं है.
आप एयरटेल कस्टमर केयर से सीधे बात 400 पर कॉल करके कर सकते हैं।
एयरटेल का उत्तर भारत के लिए कस्टमर केयर नंबर 9935199351 है।
आशा है कि मेरे द्वारा AirtelTez Login Portal : एयरटेल पेमेंट बैंक लॉगिन व Airtel Mitra Login के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।
What’s up, of course this article is actually pleasant and I have learned lot of things from it regarding blogging. thanks.
THANKS