ARMY BHARTI 2023: इंडियन आर्मी में 25000+ Vacancies जल्द, जानें तिथि

ARMY BHARTI 2023: भारत के काफी सारे युवाओं का इंडियन आर्मी में जाने का सपना होता है इसके लिए काफी सारे युवा डेडिकेटेड तरीके से प्रयत्नशील है और दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. आज के इस पोस्ट में हम आर्मी भर्ती (ARMY BHARTI 2023) रैली 2023 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

जैसे कि इंडियन आर्मी में कितनी वैकेंसी आने वाली है? वैकेंसी के आने की तिथि क्या होगी? इसके लिए कैंडिडेट की योग्यता क्या है? आदि के बारे में विस्तार से बात करेंगे, तो बने रहें आपके अपने वेबसाइट कैरियर बनाओ | CAREERBANAO के साथ, चलिए शुरू करते हैं –

ARMY BHARTI 2023
ARMY BHARTI 2023

ARMY BHARTI 2023: संक्षिप्त विवरण

  • संस्था का नाम : भारत सरकार के (Ministry of Defense)
  • पोस्ट का नाम : ARMY BHARTI 2023
  • चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा
  • आवश्यक योग्यता : 10 वीं और 10+2 वीं पास
  • आयु सीमा : आयु 17 वर्ष से 23 वर्ष तक
  • सैलरी : ₹ 25,000/-रुपए प्रति-माह से रु.32000/- प्रति माह
  • आवेदन की अंतिम तिथि : आगामी कुछ महीनो में
  • पदों की संख्या : 25000+

ARMY BHARTI Vacancy 2023 Notification | आर्मी भर्ती रैली 2023

वर्तमान समय में काफी दिनों से आर्मी भर्ती रैली हेतु सरकार ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है. किंतु, 2022 के आखिरी में भारत सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना के तहत भारतीय अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली के संबंध में काफी बड़ी संख्या में इंडियन आर्मी के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया गया था,

इसके लिए काफी सारे युवाओं ने आवेदन भी किया है, वैसे 2023 में आर्मी भर्ती के संबंध में सरकार आने वाले दिनों में जल्द ही इसके लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है,

जिसके तहत आर्मी भर्ती रैली 2023 का आयोजन किया जा सकता है, 2023 में बहुत जल्द इस संबंध में ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कैंडिडेट को नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा।

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को बरकरार रखने के लिए अपने पढ़ाई अपने फिटनेस को लेकर के तैयार रहना होगा। क्योंकि, भर्ती का आयोजन होने के पश्चात कैंडिडेट को बहुत ज्यादा समय नहीं मिल पाता है.

https://careerbanao.net/indian-army-recruitment-2023/

इसके लिए यदि वह पहले से तैयार है तो उस कम दिनों में भी वह अपने तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और पूर्व समय में किया गया परिश्रम उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है, जिसके जरिए अपने कम समय में भी अपनी तैयारी को और ज्यादा निखार सकते हैं.

Army Bharti Rally 2023, Post details : पदों का विस्तृत विवरण

आर्मी भर्ती रैली 2023 के लिए पदों की संख्या संभवत 25000 से भी ज्यादा हो सकती है जो अलग-अलग जोन वाइज आयोजित की जाने वाले रैली के अंतर्गत भरे जाएंगे।

जिसका विस्तृत विवरण ऑफिशियल रूप से जारी किए INDIAN ARMY नोटिफिकेशन में भी मेंशन नहीं किया गया है, किंतु आगामी 2023 के अंतर्गत अग्निवीर जोन वाइज रैली के अंतर्गत इन पदों को भरा जाएगा।

ARMY भर्ती – आवश्यक योग्यता व उम्र सीमा

हालांकि, भारतीय सेना में कई सारे पदों के लिए समय-समय पर रिक्तियां जारी की जाती है, खासतौर से काफी सारे युवा जो आर्मी सोल्जर बनने का सपना देखते हैं, उनके लिए आवश्यक योग्यता व उम्र सीमा के बारे में यदि बात करें,

तो इस संबंध में ऑफिशियल रूप से जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास अथवा 12वीं पास मांगी जाती है इस दौरान कैंडिडेट की उम्र सीमा 17 वर्ष से लेकर के अधिकतम 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Army Bharti Rally 2023 हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आर्मी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के पास प्रमुख दस्तावेज का होना आवश्यक है, तभी वह इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन पाएंगे। खासतौर से देखा गया है कि कई सारे नए कैंडिडेट को इस संबंध में कम जानकारी होने की वजह से निष्कासित भर्ती हेतु आवेदन करने के समय कई सारे डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं हो पाते हैं,

जिसकी वजह से वह भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाते हैं, इस संबंध में आपको इंडियन आर्मी भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में आपको पहले से जानकारी होना महत्वपूर्ण है,

तो चलिए जानते हैं कि आर्मी भर्ती रैली 2023 हेतु आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे –

  • उम्मीदवार के पास कक्षा 10 का प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे उसकी जन्मतिथि निर्धारित हो।
  • उम्मीदवार के पास जाति प्रमाण पत्र जो तहसीलदार द्वारा सत्यापित किया गया हो.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र जिसे जिला अधिकारी अथवा तहसील द्वारा सत्यापित किया गया हो.
  • गांव के सरपंच द्वारा सत्यापित किए गए फोटो के साथ चरित्र प्रमाण पत्र है जिसकी अवधि 6 महीने से ज्यादा पुरानी ना हो.
  • पदों के अनुसार मार्कशीट कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 के लिए हेतु।
  • उम्मीदवार के पास 25 से 35 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 के स्कूल कॉलेज हेडमास्टर द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण।
  • पत्र एनसीसी प्रमाण पत्र जिस उम्मीदवार के पास है।
  • सभी दस्तावेजों का फोटो कॉपी।

ARMY भर्ती – चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना भर्ती 2023 में सिलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test), रिटन एग्जामिनेशन (Written Exam) और मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) को मुख्य रूप से पास करना होता है.

तत्पश्चात कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, उसके बाद जारी किए जाने वाले मेरिट लिस्ट में उक्त कैंडिडेट का नाम यदि शामिल है, तो उसे भारतीय सेना भर्ती का हिस्सा बना कर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

ARMY BHARTI Exam Pattern 2023 | आर्मी परीक्षा का पैटर्न

इंडियन आर्मी भर्ती के अंतर्गत पूर्व काल में हुए परीक्षा के अनुसार सामान्य आर्मी सोल्जर पद के लिए भर्ती परीक्षा पैटर्न के मुताबिक कुल 3 विषयों से उम्मीदवारों से प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित शामिल होता है. जिसके मुताबिक कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है जो जिसके प्रत्येक प्रश्न के लिए कैंडिडेट को 2 अंक दिए जाते हैं.

  • सामान्य ज्ञान – 15 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान – 15 प्रश्न
  • गणित – 15 प्रश्न

Indian Army Salary 2023 – भारतीय सेना की सैलरी रैंक के अनुसार, चेक करें

बहुत सारे युवाओं का सपना भारतीय सेना में भर्ती होने का होना होता है इसके लिए आर्मी भर्ती रैली 2023 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बात किया है.

अब हम जानेंगे कि भारतीय सेना (Indian Army Salary 2023) के जवान सैलरी रैंक के अनुसार क्या है, उसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे, वैसे एक उम्मीदवार हो इस संबंध में यह पता होना चाहिए कि आखिर इंडियन आर्मी में भर्ती होने के पश्चात उसे कितना सैलरी मिलेगी, तो चलिए जानते हैं –

भारतीय सेना में सैलरी न्यूनतम ₹21,700 से लेकर के अधिकतम ₹2,50,000 रुपए प्रतिमाह तक निर्धारित की गई है, जो अलग-अलग ग्रेड पे के अंतर्गत आती है. इन सभी ग्रेड पे को 3 से लेकर 18 स्तर तक अलग-अलग विभाजित किया गया है. सेना में वेतन और भत्ते रैंक के अनुसार तय किए जाते हैं.

क्योंकि एक सिपाही के रूप में भर्ती होने के पश्चात जैसे-जैसे उम्मीदवार का रैंक और पदोन्नति होती है वैसे-वैसे उसके सैलरी में बढ़ोतरी होती है, तो इस संबंध में चली विस्तार से देखते हैं –

Indian Army Salary 2023 – रैंक और पद के अनुसार

ARMY भर्ती के अंतर्गत भर्ती होने वाले एक सामान्य सिपाही को सैलरी 1800 ग्रेड पे के आधार पर मिलती है, जिसका स्केल पे होती है इसका पे 5200-20200 होता है. जिसमें उसे आर्मी सर्विस पे भी ₹2000 प्राप्त होता है, इस प्रकार एक सिपाही को जो भारतीय सेना का हिस्सा है, उसे कुल इन हैंड सैलेरी ₹25,000 + 11% DA के साथ प्राप्त होता है।

Indian Army Salary 2023 - Rank and Post wise
Indian Army Salary 2023 – Rank and Post wise

को बता दें, कि एक भारतीय सेना के जवान को इसके इनहैण्ड सैलेरी यानी कि “मूल वेतन” के अलावा उन्हें अन्य कई प्रकार के लाभ भी प्राप्त होते हैं जिनका विवरण कुछ इस प्रकार से है –

अन्य भत्ते – इसमें परिवहन, आतंकवाद, विरोधी क्षेत्र, हाई एटीट्यूड आदि भत्ते शामिल होते हैं जिनका विवरण इस प्रकार से है –

  • परिवहन भत्ता – 3,600/- रुपए +DA – 7200/- रुपए +DA
  • आतंकवाद विरोधी भत्ता – 6300/- रुपए
  • वर्दी भत्ता- 20,000/- रुपए प्रति वर्ष
  • फील्ड क्षेत्र भत्ते – 10,500/ – रुपए
  • हाई एल्टीट्यूड भत्ता – 5300/- रुपए

अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती होने के पश्चात भारतीय सेना के जवान को दिए जाने वाले अन्य पैसे –

  • सैन्य सेवा वेतन – 15,500/- रुपये (लेफ्टिनेंट पोस्ट से ब्रिगेडियर तक)
  • पैराशूट पे – 1200/- रुपए
  • सियाचिन – 42,500/- रुपए प्रति माह
  • विशेष बल – 9000/- रुपए प्रति माह
  • फ्लाइंग पे – 25,000/- रुपए

ARMY BHARTI 2023 – जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

इंडियन आर्मी में भर्ती कब आएगी?

इंडियन आर्मी में भर्ती हेतु ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये जल्द ही बड़ी संख्या में भर्ती हेतु रैली का आयोजन किया जा सकता है, इस सम्बन्ध में विस्तार से जाने।

एक भारतीय सैनिक को कितने दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलता है?

एक भारतीय जवान को केवल 20 दिनों का आकस्मिक अवकाश ऑफिशियल रूप से प्राप्त होता है पुरे एक वर्ष में.

क्या भारतीय सैनिक को आजीवन पेंशन प्राप्त होता है?

जी हाँ, एक भारतीय सैनिक को आजीवन पेंशन प्राप्त होता है.

आर्मी की भर्ती 2023 में कब है?

ARMY BHARTI 2023, SSC के मुताबिक, भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन इसके अंतरगर्त 93 पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट इसके लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2023 से 09 फरवरी, 2023 के बीच कर सकते हैं.

आर्मी में भर्ती होने के लिए एक OBC कैंडिडेट की हाइट कितनी होनी चाहिए?

आर्मी में भर्ती होने के लिए एक OBC कैंडिडेट की हाइट न्यूनतम 170 से. मी होनी जरुरी है एक सिपाही पोस्ट के लिए.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा ARMY BHARTI 2023 के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसे ही Latest Jobs Update के लिए हमारी साइट CareerBanao.Net (कैरियर बनाओ) को बुकमार्क करें और रोज़ाना विज़िट करें।

Leave a Comment