B.Pharma Full Form क्या है?, कैसे करें, टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी जानें?

B.Pharma Full Form in Hindi: आज हम जिस कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं वह मेडिकल की दुनिया में एक जाना पहचाना कोर्स माना जाता है। अधिकतर छात्र 12वीं कक्षा से निकलने के बाद वह यह निश्चित करने में परेशान होते हैं कि आखिर उन्हें आगे करना क्या है?

मेडिकल की दुनिया के छात्रों के पास ऐसे सिर्फ कुछ ही बेहतरीन ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे। आज हम B Pharma कोर्स के बारे में बात करेंगे जिसको लोग पढ़ना और अपना प्रोफेशन बनाना बहुत पसंद करते हैं। कोविड महामारी के बाद इस कोर्स  का प्रचलन बहुत ज्यादा फैल चुका है।

आज हम अपने इस पूरे लेख में जानेंगे कि बी फार्मा क्या होता है? B Pharma Full Form in Hindi, बी फार्मा करने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी होती है? बी फार्मा के टॉप कॉलेज? इत्यादि।

कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।

B.Pharma Course क्या होता है?

बी फार्मा का फुल फॉर्म बैचलर आफ फार्मेसी होता है। यह एक 4 वर्षीय मेडिकल डिग्री होती है। जिस भी विद्यार्थी ने अभी जल्दी-जल्दी ही 12वीं पास किया है उसके लिए बी.फार्मा एक बेहतरीन ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को मेडिसिंस और उनके निर्माण के साथ-साथ यह सिखाया जाता है कि कब कौन से समय पर किस बीमारी के लिए कौन सी दवा का उपयोग करना है?

B Pharma Full Form क्या होता है?

आपने कभी ना कभी अपने अभी तक के जीवन में B.Pharma Course का नाम तो सुना होगा। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर B PHARMA Ka FULL FORM क्या होता है? बी फार्मा का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होता है जहां पर छात्र फार्मेसी की दुनिया में महारत हासिल करता है।

B.Pharma Course का संक्षिप्त विवरण

कोर्स का नामB.PHARMA
B.PHARMA Ka FULL FORMBACHELOR OF PHARMACY
कोर्स की अवधि4 वर्ष
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
लेख की श्रेणीफुल फॉर्म
लेख का नामB.Pharma Full Form क्या है?, कैसे करें, टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी जानें?
कोर्स का स्तरग्रेजुएट
शैक्षिक योग्यता12 वीं पास
B PHARMA कोर्स की फीस50K-1 LAKH
औसत सैलरी3 LAKH-6 LAKH

B PHARMA Eligibility आवश्यक योग्यता

अगर B PHARMA कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए उन सभी की जानकारी हमने आपको यहां प्रदान की है-

  • बैचलर ऑफ़ फार्मेसी यानी के बी फार्मा कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा में कुछ विशेष सब्जेक्ट का चयन करना होगा जैसे भौतिक विज्ञान,बायोलॉजी और रसायन विज्ञान। इन सभी विषय में आपका कम से कम 50% मार्क्स आने जरूरी है।
  • जिन भी अभ्यर्थी ने फार्मेसी में किसी भी प्रकार का डिप्लोमा कोर्स किया है वह भी इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबल होते हैं।
  • यदि आप बी फार्मा कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 साल तथा अधिकतम आयु 23 साल ही होनी चाहिए।
  • अगर आप किसी गवर्नमेंट बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराए गए सारे एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे और उसमें मेरिट हासिल करना होगा।

बी फार्मा कोर्स का सिलेबस क्या है?


बी फार्मा कोर्स एक 4 साल की डिग्री का कोर्स है जिसमें अभ्यर्थी को चार सालों तक अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ते हैं। B PHARMA के अंतर्गत अभ्यर्थियों को जिन-जिन सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है उन सभी के लिस्ट हमने आपको यहां पर नीचे दे रखे हैं-

  • अनुप्रयोग
  • उन्नत गणित
  • फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
  • शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य फार्मास्युटिकल विश्लेषण
  • उपदेशात्मक गणितीय जीव विज्ञान
  • बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर शिक्षा
  • पैथोफिजियोलॉजी की आम बीमारियों में से एक
  • औषधि न्यायशास्त्र और नैतिकता
  • फार्माकोग्नॉसी
  • फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र

बी फार्मा के बाद आपकी सैलरी कितनी है?

B PHARMA कोर्स करने के बाद आपको सैलरी आपकी पोटेंशियल और काबिलियत के अनुसार दिया जाता है। बी फार्मा के अंतर्गत सैलरी इस भी बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा पोस्ट और कौन सा जॉब कर रहे हैं।

आपके पोस्ट और लोकेशन पर यह बात निर्भर करती है की आपको सैलरी कितनी दी जा रही है। बी फार्मा के अंतर्गत आपका  3 लाख से लेकर 5 लख रुपए तक का तनख्वाह हो सकता है।

B PHARMA FULL FORM करने के बाद आप कौन-कौन से सेक्टर में जॉब कर सकते हैं?

अगर आपने बी फार्मा कर लिया है तो आपके पास आपकी जॉब के कई सारे ऑप्शंस खुल जाते हैं। इन सभी सेक्टर में काम करके आपको एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है-

  • मेडिसिन कंपनी
  • स्वास्थ्य फार्मेसी
  • मेडिकल स्टोर
  • औषधि विश्लेषक
  • ड्रग तकनीशियन
  • तकनीकी फार्मेसी
  • ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
  • चिकित्सकीय लिप्यंतरण
  • टीचिंग 
  • प्रोफेसर
  • हेल्थ सेंटर
  • रिसर्च एजेंसी
  • ड्रग थेरेपिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर

B PHARMA कोर्स की फीस

अगर आप B PHARMA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके फीस के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। हम आपके यहां बता देना चाहते हैं की हर एक कॉलेज के लिए एक अलग-अलग फीस निर्धारित की जाती है। गवर्नमेंट कॉलेजेस के फीस हमेशा प्राइवेट कॉलेज के फीस से बहुत कम होते हैं।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते हैं तो आपकी फीस 40,000 से लेकर ₹1,00,000 तक आने वाली है ,लेकिन वहीं पर अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो 50,000 के अंदर आपका पूरा बी फार्मा कंप्लीट हो जाएगा। सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले कई सारे एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पड़ेंगे।

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा और अच्छे मार्क्स लाने होंगे ताकि  मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ सके।

मेरिट लिस्ट में आपका नाम आते ही आपका ऐडमिशन काउंसलिंग  प्रोसीजर स्टार्ट हो जाएगा।कई सारी यूनिवर्सिटीज कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं और उन सभी के लिस्ट हमने आपको यहां दे रखे हैं-

  • GPAT
  • MHT CET
  • OJEE-P
  • Jamia Hamdard Pharmacy
  • MET
  • NIPER JEE
  • GUJCET
  • GITAM GAT
  • RUHS-P
  • Goa CET
  • UPSEE
  • KCET

TOP COLLEGE OF B PHARMA?

भारत में ऐसे कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज आपको देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप आसानी से बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। इन सभी कॉलेजेस के लिस्ट हमने आपको यहां नीचे दे रखे हैं

  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
  • अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बैंगलोर
  • एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी,
  • मुंबई मद्रास मेडिकल कॉलेज,
  • चेन्नई गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी,
  • गोवा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,
  • रोहतक यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, चंडीगढ़

B.Pharma Full Form – FAQ

बी फार्मा के लिए हमें सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा

अगर आप बी फार्मा करने के लिए सरकारी कॉलेज जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कई सारे एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे जैसे
1)GPAT
2)MHT CET
3)OJEE-P
4)Jamia Hamdard Pharmacy

बी फार्मा करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिलती है?

बी फार्मा करने के बाद आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं जैसे
1)टीचिंग 
2)प्रोफेसर
3)हेल्थ सेंटर
4)रिसर्च एजेंसी

B PHARMA FULL FORM कितने साल का होता है?

बी फार्मा 4 साल का होता है।

B PHARMA FULL FORM क्या होता है?

B PHARMA FULL FORM बैचलर ऑफ़ फार्मेसी होता है।

बी फार्मा करने के लिए मिनिमम एज क्या होना चाहिए?

बी फार्मा करने के लिए मिनिमम एज 17 साल होना चाहिए।

बी फार्मा करने के लिए अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए

फार्मा करने के लिए अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए

बी फार्मा करने के लिए भारत में टॉप यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं

बी फार्मा करने के लिए भारत में कई सारे टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जैसे
1)गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
2)पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
3)अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बैंगलोर
4)एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद

आशा है कि मेरे द्वारा B.Pharma Full Form क्या है?, कैसे करें, टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी जानें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment