बंधक जमीन कैसे चेक करें, घर बैठे ऑनलाइन – मोबाइल से

बंधक जमीन कैसे चेक करें, घर बैठे ऑनलाइन (BANDHAK JAMIN ONLINE CHECK) – किसी भी जमीन की खरीदारी अथवा बेचने से पहले उस जमीन के बारे में अच्छी प्रकार से जांच करना अति आवश्यक है. क्योंकि, जल्दबाजी में कई सारे लोग ऐसी भी जमीने खरीद लेते हैं जो पहले से ही बंधक बनाई गई हैं.

ऐसे में पैसे देने के बाद काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और जिस व्यक्ति से खरीदते हैं वह उन्हें ठग लेता है या फिर धोखा दे देता है. इससे बचने के लिए किसी भी बंधक जमीन की ऑनलाइन माध्यम से जांच कैसे कर सकते हैं.

बंधक जमीन कैसे चेक करें, घर बैठे ऑनलाइन - मोबाइल से
बंधक जमीन कैसे चेक करें – मोबाइल से

इस संबंध में हम पूरी प्रक्रिया को आपके साथ साझा करेंगे, जिससे कि आप कोई भी जमीन खरीद रहे हो तो उसे यह जांच सके कि कहीं वह बंधक तो नहीं बनाई गई है.

बंधक जमीन कैसे चेक करें – संक्षिप्त विवरण

बंधक जमीन क्या होता है?

बंधक जमीन का मतलब यह होता है कि ऐसी जमीन जिसके एवज में बैंक से कर्ज लिया गया हो अर्थात जमीन को बैंक के पास रख करके उसके कीमत में कर्ज लिया गया हो, उसी जमीन को बंधक की जमीन कहते हैं.

आज के इस पोस्ट में हम सभी राज्य के राजस्व विभाग के भू अभिलेख किससे संबंधित जानकारी देंगे जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे यह जांच सकते हैं, कि उक्त जमीन बंधक की जमीन है या फिर नहीं बस आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा, ऑनलाइन बंधक जमीन की जांच मोबाइल से भी की जा सकती है.

बंधक जमीन की ऑनलाइन जाँच के लिए आवश्यक दस्तावेज –

आप जिस भी जमीन की ऑनलाइन माध्यम से जाँच करना चाहते हैं उसके लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • ग्राम का नाम
  • जमीन का खसरा क्रमांक
  • जमीं के मालिक का नाम

बंधक जमीन कैसे चेक करें, घर बैठे ऑनलाइन – मोबाइल से

बंधक की जमीन कैसे चेक करें? घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से इससे जुड़ी प्रक्रिया को बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है. इसके जांच के लिए हम पूरे तरीकों को आपके साथ साझा करेंगे अतः इसे पूरा पढ़ें और बताए गए इस टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले दिए गए वेबसाइट खोलें।

सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम खोलें उसमें दिए गए लिंक bhuiyan.cg.nic.in सर्च करें, आप सीधे बंधक जमीन जांच के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

⦿ मोबाइल से बंधक जमीन की चेक करने के लिए ऊपर मैन्यू में खसरा विवरण विकल्प को चुनें।

आगे के स्टेप में मोबाइल में मेनू विकल्प को चुनें, और उसमें खसरा विवरण से जुड़े विवरण को खोलें, यदि कंप्यूटर में इसे खोल रहे हैं तो केवल खसरा विवरण विकल्प को चुनें।

⦿ अपने जमीन से संबंधित जिला, तहसील व ग्राम से सम्बंधित विवरण दर्ज करें।

आप जिस भी जमीन का विवरण चेक करना चाहते हैं वह किस जिले में है उसका नाम, तहसील का नाम, ग्राम का नाम से संबंधित विवरण को अच्छी प्रकार से चुने।

⦿ अपने जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करें।

बंधक की जमीन की जांच के लिए आपके पास खसरा क्रमांक क्या फिर व्यक्ति का नाम होना अति आवश्यक है. इस प्रक्रिया में हम जमीन के खसरा क्रमांक से जानेगें। अतः जमीन का खसरा क्रमांक भरें।

⦿ बंधक जमीन का विवरण देखें।

आगे की प्रक्रिया में आप बंधक जमीन का विवरण देखें विकल्प को चुनें जो कि खसरा क्रमांक के सामने दिखाई देगा।

⦿ बंधन जमीन की जांच केवल व्यक्ति के नाम से करें।

व्यक्ति का नाम से बंधक की जमीन की जांच करने के लिए इन सभी प्रक्रिया को बारी-बारी से फॉलो करें, जिससे हमने ऊपर बताया है बस खसरा क्रमांक की जगह व्यक्ति के नाम को चुने।

बंधक जमीन कैसे चेक करें – राज्य के अनुसार सूचि

वर्तमान समय में भारत के कई सारे राज्य जिसकी सूचि हम आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसमे उपलब्ध बंधक जमींन की ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से जाँच की जा सकती है, राज्य की सूचि कुछ प्रकार से है –

बंधक जमीन चेक करें – राज्य के अनुसार सूचिजमीन का विवरण
Delhi (दिल्ली)देखें
Assam (असम)देखें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)देखें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)देखें
Gujarat (गुजरात)देखें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)देखें
Mizoram (मिजोरम)देखें
Jharkhand (झारखंड)देखें
Kerla (केरल)देखें
Karnataka (कर्नाटक)देखें
Maharashtra (महाराष्ट्र)देखें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)देखें
Manipur (मणिपुर)देखें
Meghalaya (मेघालय)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)देखें
Punjab (पंजाब)देखें
Rajasthan (राजस्थान)देखें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)देखें
Telangana (तेलंगाना)देखें
Tripura (त्रिपुरा)देखें
Uttrakhand (उत्तराखंड)देखें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)देखें

बंधक जमीन कैसे चेक करें – महत्वपूर्ण प्रश्न

बंधक जमीन कैसे चेक करें?

किसी भी जमीन के बंधक से जुडी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से चेक करना आसान है, इसके लिए @bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल पर जाएँ, वहां खसरा विकल्प को चुने, अपने जमीन के जिला, तहसील और ग्राम विकल्प को चुने, आगे के स्टेप में अपने जमीन का खसरा संख्या भरें, अब आपके स्क्रीन पर बंधक जमीन से जुड़ा सारा डिटेल्स दिखाई देगा – विस्तार से देखें

बंधक जमीन क्या होती है?

बंधक जमीन मुख्य रूप से ऐसी जमीं होती है जिसे बैंक के पास गिरवी रख कर लोन अथवा पैसा लिया गया हो. अतः जमीन के खरीद से पहले उसे चेक करना अतिआवश्यक है की उक्त जमीन पर किसी प्रकार का विवाद तो नहीं है न. इसकी जाँच अब ऑनलाइन माध्यम से भर बैठे भी आसानी से की जा सकती है, इसके बारे में हमने पूरी प्रक्रिया ऊपर साझा किया है.

बंधक जमीन की रजिस्ट्री कैसे करवाएं?

बंधक जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए सबसे पहले जहाँ जमीन बंधक है उसे क्लियर करवाना होगा। यदि आपकी जमीन किसी बैंक के पास रखी गई है. उसके लिए निम्न कदम उठायें जा सकते हैं –
⦿ सबसे पहले जमीन जिसके पास बंधक है उसे पता करें।
⦿ यदि जमींन बैंक के पास बंधक है तो उसे चिठ्ठी लिखें और बंधक से सम्बंधित सभी प्रकार का विवरण प्राप्त करें।
⦿ उक्त जमीन पर जितना पैसा बंधक के रूप में दिया गया है उसे चुकाएँ।
⦿ अब जमीन के मालिक से जमीन का रजिस्ट्री करवाएं।

अचल संपत्ति में बंधक क्या है?

बंधक आपके और ऋणदाता के बीच एक समझौता है जो ऋणदाता को आपकी संपत्ति लेने का अधिकार देता है यदि आप उधार लिए गए धन और ब्याज को चुकाने में विफल रहते हैं।
मॉरगेज़ लोन का उपयोग घर खरीदने या आपके पहले से ही अपने घर के मूल्य के एवज में पैसा उधार लेने के लिए किया जाता है।

आशा है कि मेरे द्वारा बंधक जमीन कैसे चेक करें, घर बैठे ऑनलाइन - मोबाइल से के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment