Bhu Naksha Jharkhand – झारखंड भू-नक्शा देखें मोबाइल से कैसे देखें?

Bhu Naksha Jharkhand – वर्तमान समय में झारखंड झारभूमि नक्शा झारखंड सरकार का एक ऑफिशियल पोर्टल है जिसके जरिए झारखंड के नागरिक अपनी जमीन से जुड़ा नक्शे को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल में देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस डिजिटल दुनिया में भारत की हर एक राज्य की सरकार भी अपने काफी सारे सुविधाओं को आनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा रही है, जिससे कि कार्य में पारदर्शिता लाई जाए और उसके साथ ही साथ नागरिकों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़ें, जिससे उनके महत्वपूर्ण समय में भी विलम्ब ज्यादा न हो.

Bhu Naksha Jharkhand झारखंड भू-नक्शा देखें @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in के जरिये, मोबाइल से, आसान तरीका
Bhu Naksha Jharkhand – झारखंड भू-नक्शा

आज के इस पोस्ट में हम Bhu Naksha Jharkhand अथवा @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in के जरिये झारखंड भू-नक्शा देखने और डाउनलोड करने से जुड़े सभी प्रकरण को स्टेप बाय स्टेप जानेगें, तो बने रहिये साथ –

Bhu Naksha Jharkhand – संक्षिप्त विवरण

  • पोस्ट का नाम – झारखंड भू-नक्शा देखें @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in के जरिये, मोबाइल से
  • पोर्टल का नाम – Bhu Naksha Jharkhand
  • लाभार्थी का नाम – झारखण्ड नागरिक
  • इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – जमीन से जुड़े नक़्शे को उपलब्ध करना
  • श्रेणी – भूमि सधार, राजस्व विभाग, झारखंड
  • पोर्टल की शुरूआत, वर्ष – 2015
  • आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट – @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in

झारखंड भू-नक्शा क्या है?

झारखंड भू-नक्शा झारखण्ड jharbhunaksha.jharkhand.gov.in सरकार की एक ऑफिसियल पोर्टल है जिसकी मदद से कोई भी झारखण्ड का नागरिक अपने भूमि से जुडी नक्शा को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से चेक कर सकता है और उसे अपने मोबाइल अथव कंप्यूटर के जरिये डाउनलोड भी कर सकता है. इससे जुडी सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े –

झारखंड भू-नक्शा का मुख्य उद्देश्य क्या है?

भू नक्शा झारखण्ड (Jharkhand Bhu Naksha) वर्तमान में राजस्व व भूमि सधार विभाग, झारखंड के अंतरगर्त काम करने वाला एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका मुख्य उद्देश्य झारखण्ड नागरिकों को राजस्व से जुडी जानकारी को ऑनलाइन मध्यम से उपलब्ध करवाना है. इसे अपने जमीन से जुडी प्लाट नंबर की मदद से अपना पंजीकरण कर सकता है और भूमि से जुडी जानकारी और नक़्शे को प्राप्त कर सकता है.

Jharkhand Bhu Naksha की मुख्य विशेषता –

भू नक्शा झारखंड की मुख्य विशेषता का विस्तृत विवरण कुछ इस प्रकार से है –

  • झारखंड के इस पोर्टल के जरिए नागरिक अपना जमाबंदी नकल खसरा नंबर और जमीन से जुड़ी अन्य जानकारी को आसानी से चेक कर सकते हैं.
  • झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल के जरिये बड़ी आसानी से अब झारखण्ड नागरिक को जमीन रजिस्टर और खसरे की सारी जानकारी उसके मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर प्राप्त हो जाती है.
  • वर्तंमान समय में झारखंड के इस साइट के जरिये व्यक्ति अपने भूमि का पूरा ब्यौरा और विवरण और उसका वर्तमान समय में उसके मालिक से जुडी को आसानी से प्राप्त हो सकता है.
  • इस पोर्टल की मदद से झारखंड के लोगों को पटवारी कार्यालय में चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं। इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.

झारखंड भू-नक्शा का मुख्य फायदा –

  • Jharkhand Bhu Naksha ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नागरिक बड़ी आसानी से अपने भूमि का विवरण केवल उससे जुड़ी कुछ जानकारियों को दर्ज करके हासिल कर सकता है.
  • झारखंड नागरिक को घर बैठे अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर झारखंड भू नक्शा पोर्टल पर अपना खसरा विवरण भी प्रॉपर हो जाता है.
  • झारखण्ड सरकार के द्वारा भूमि से जुड़े नियम में वर्तमान समय में क्या बदलाव किया गया है उससे जुड़े जानकारी भी बड़ी आसानी से ऑनलाइन मध्यम से प्रॉपर हो जाती है.
  • व्यक्ति आसानी से अपने द्वारा रिजिस्ट्री किये गए जमीन का वर्तमान स्टेटस बड़ी आसनी से चेक कर सकता है.

Jharkhand Bhu Naksha ऑनलाइन चेक कैसे करें?

इस अधिकारिक सरकारी वेबसाइट के जरिए झारखंड नागरिक अपने भूमि से जुड़े ऑनलाइन नक्शे को देख सकते हैं अथवा उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं बस इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेट को फॉलो करें –

⦿ भू नक्शा झारखंड चेक करने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

⦿ अब आप मांगी जा रही राज्य, जिला, तहसील और गाँव से जुडी जानकारी को भरें।।

Jharkhand Bhu Naksha ऑनलाइन Check

⦿ अब बगल में दिखाई दे रहे image सेक्शन पर क्लिक करें।

⦿ अब image में दिखाई देने वाले सभी विकल्प पर क्लिक करें।

⦿ अब अपने जमींन के प्लाट संख्या को चुने।

⦿ अपने जमींन के प्लाट को चुने।

⦿ अब आप Map Report विकल्प क्लिक करें।

Jharkhand Bhu Naksha ऑनलाइन Check

⦿ आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन पर मौजूद हो जायेगा, यह थोड़ी समय ले सकता है कृपया इसके लिए प्रतीक्षा करें –

⦿ इस प्रकार @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in के जरिये आसानी से अपने भूमि से जुड़ा विवरण जैसे – मालिक का नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या आदि आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।

भू नक्शा झारखंड से जुड़े प्राप्त आपके स्क्रीन पर इन सभी जानकारियों को आप अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते हैं. इसके लिए प्रिंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और SAVE के बटन पर क्लिक करें।

झारखंड भू-नक्शा कैसे चेक करें -

⦿ मोबाइल में झारखंड भू-नक्शा (Bhu Naksha Jharkhand) सेव अथवा डाउनलोड करने के लिए करने के लिए स्क्रीन पर लांग प्रेस करें, स्क्रीन पर डाउनलोड ऑप्शन आएगा, क्लिक करके इस नक्शे को डाउनलोड करें।

से जुड़ी किसी अन्य प्रकार की सहायता के लिए हमें मैसेज करें इस सम्बन्ध में हम आपकी मदद 24 घंटे के अंदर अवश्य करेगें।

Bhu Naksha Jharkhand – जिले के अनुसार सूचि का विवरण

  1. गढवा – Garhwa
  2. सिमडेगा – Simdega
  3. पलामू – Palamu
  4. राँची – Ranchi
  5. लातेहार – Latehar
  6. खुटी – Khunti
  7. चतरा – Chatra
  8. पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
  9. हजारीबाग – Hazaribagh
  10. सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
  11. कोडरमा – Koderma
  12. पश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
  13. गिरीडीह – Giridih
  14. जामताड़ा – Jamtara
  15. रामगढ़ – Ramgarh
  16. देवघर – Deoghar
  17. बोकारो – Bokaro
  18. दुमका – Dumka
  19. धनबाद – Dhanbad
  20. पाकुड़ – Pakur
  21. गुमला – Gumla
  22. गोड्डा – Godda
  23. लोहरदग्गा – Lohardaga
  24. साहिबगंज – Sahebganj

यह भी पढ़े –

Bhu Naksha Jharkhand – महत्वपूर्ण प्रश्न

झारखंड अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

झारखंड अपने गांव के जमीन का नक्शा देखने के लिए आप jharbhunaksha.jharkhand.gov.in पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं अपने जमीन से जुड़े कुछ खास जानकारियों को दर्ज करके उसके नक्शे को प्राप्त कर सकते हैं.

मैं झारखंड में अपने भूमि का विवरण देखना चाहता हूं कैसे देख सकता हूं?

झारखंड में अपनी भूमि का विवरण देखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें – क्लिक करें

क्या जमीन का नक्शा मोबाइल पर देखना संभव है?

सामान्य रूप से जमीन से जुड़ा नक्शे को मोबाइल पर देखना कुछ राज्य के सरकार के पोर्टल पर संभव नहीं है. किंतु, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के नागरिकों को अपने भूमि का नक्शा मोबाइल के जरिए देखने की सुविधा उपलब्ध है.

खेत का नक्शा कैसे निकाला जाता है?

खेत का नक्शा निकालने के लिए अपने राज्य के ऑफिशियल सरकारी भू नक्शा पोर्टल का इस्तेमाल करें, उसके जरिए इसे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बिना कहीं गए प्राप्त किया जा सकता है.

किसी भी गांव का नक्शा कैसे निकाले?

किसी भी गांव का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का पता लगाएं उसके जरिए नक्शा निकाल सकते हैं.

नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

नक्शा डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें. वहां, उस जमीन के खसरा संख्या और कुछ सामान्य विवरण को भरकर इसे देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

अपना घर का नक्शा कैसे देखें?

अपने गांव का नक्शा निकालने के लिए – स्टेप को फॉलो करें –
⦿ सरकार की वेबसाइट @upbhunaksha.gov.in का इस्तेमाल करें, अपने जिला का चयन करें।
⦿ तहसील का चयन करें
⦿ अपने गांव को चुने
⦿ उसके प्रकार को चयन करें।
आपके सामने अब आपके गांव का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

कैसे पता करें की खेत किसके नाम पर है?

खेत किसके नाम पर है, इसकी जानकारी के लिए राज्य, जिला, तहसील, जमीन का खसरा संख्या को पता करें, और उस राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन सभी जानकारियों को भरे,फिर आपके सामने वर्तमान समय में उस जमीन एक मलिका कौन से इससे जिउदी जनकती आपके मिबिले स्क्रीन पर मौजूद हो जाएगी।

झारखंड में खसरा नंबर क्या है कैसे जानें?

झारखंड में खसरा संख्या किसी भी जमीन का पता करने के लिए आपके पास कुछ खास प्लाट से जुड़ी जानकारियों का होना आवश्यक है. वैसे इसके लिए आप झारखंड भू नक्शा पोर्टल (Bhu Naksha Jharkhand) @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अम्बनध में विस्तार से जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हमें आशा है कि मेरे द्वारा Bhu Naksha Jharkhand | झारखंड भू-नक्शा देखें @jharbhunaksha.jharkhand.gov.in के जरिये, मोबाइल से, आसान तरीका के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment