Bhulekh Himachal Pradesh कैसे चेक करें? bhulekh hp के जरिये राजस्व विभाग- जमाबंदी/शजरा नस्ब की प्रति देखें – हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राजस्व विभाग के तरफ से वहां के भूमि अभिलेख, भू अभिलेख, जमाबंदी, सजरा, नस्ब, मैप आदि का डिजिटलीकरण होने के पश्चात समस्त दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है.
अन्य राज्य की तरह हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार भी अपने नागरिकों को यह सुविधा ऑनलाइन पोर्टल @himbhoomilmk.nic.in के जरिए प्रदान कर रही है,
जिससे कि वहां के नागरिकों को अपने भूमि से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए बार-बार राजस्व कार्यालय के ऑफिस ना जाना पड़े और पूर्व काल में हो रहे कालाबाजारी और धोखाधड़ी से उन्हें आसानी से बचाया जा सके।
इन सभी चीजों को मद्दे नजर रखते हुए himbhoomilmk.nic.in पोर्टल के माध्यम से भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश बड़ी ही आसानी से घर बैठे कंप्यूटर अथवा मोबाइल के जरिए किया जा सकता है. आज के इस पोस्ट हम Himbhoomi से जुड़ी हम सारी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे कृपया इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े –
Bhulekh Himachal Pradesh – संक्षिप्त विवरण
- पोस्ट का नाम – Bhulekh Himachal Pradesh | भूलेख हिमाचल प्रदेश के जरिये जमाबंदी/शजरा कैसे चेक करें?
- लाभार्थी – हिमाचल प्रदेश के नागरिक
- संचालन – भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश
- मुख्य उद्देश्य – भूमि से सम्बंधित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्थ करवाना।
- श्रेणी – योजना
- पोर्टल की शुरुआत – 2016
- आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट – @himbhoomilmk.nic.in
bhulekh hp | भूलेख हिमाचल प्रदेश क्या है?
भूलेख हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा संचालित एक ऑनलाइन डिजिटल आधिकारिक पोर्टल है, जिसके जरिए भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग- अपनी जमाबंदी/शजरा नस्ब की प्रति देखें, दस्तावेज प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक तौर पर इजाजत देता है.
Himbhoomilmk Nic in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य –
- इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है जमीन से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाना है.
- यह पोर्टल 24 घंटे कार्य करने में तत्पर है.
- इस पोर्टल के जरिए हिमाचल प्रदेश के नागरिक अपने जमीन की जमाबंदी बड़े ही आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
- himbhoomilmk.nic.in पोर्टल भूअभिलेख चेक करने प्राप्त करने की इजाजत देता है.
- हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा संचालित होने वाला यह पोर्टल अपने गांव के डिजिटलीकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है.
- जमीन से जुड़े दस्तावेजों व रिकॉर्ड को देखने के लिए हिमाचल प्रदेश द्वारा लांच “एम हिमभूमि” ऐप का उपयोग किया जा सकता है.
- इसे इस्तेमाल करना काफी आसान और सरल है.
- इसका नेविगेशन सिस्टम बहुत ही सहज है, जो किसी भी व्यक्ति को आसानी से समझने में मदद करता है.
Bhulekh Himachal Pradesh चेक करने हेतु जरुरी दस्तावेज –
हिमाचल प्रदेश का भू-अभिलेख से संबंधित कोई भी दस्तावेज जैसे जमाबंदी शजरा, नस्ब आदि को ऑनलाइन चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार से है –
- जिला
- गांव
- तहसील
- जमाबंदी वर्ष
- खतौनी
Bhulekh Himachal Pradesh Jamabandi check | भूलेख हिमाचल प्रदेश जमाबंदी कैसे चेक करें?
bhulekh hp जमाबंदी चेक करने के लिए, बताए जा रहे इन सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें और बारी-बारी से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – @himbhoomilmk.nic.in
⦿ अपने जमीन से जुड़े विवरण जिसे अपना जिला, गांव, तहसील, जमाबंदी वर्ष, खतौनी से सम्बंधित विवरण को दर्ज करें।
⦿ नकल जमाबंदी हिमाचल प्रदेश से जुड़े विकल्प को चुनें और OK करें।
⦿ जमाबंदी नकल डाउनलोड अथवा प्रिंट करने के लिए निचे स्क्रोल करें और “SAVE AS PDF” बटन को चुने।
⦿ अतः इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन माध्यम से भूलेख हिमाचल प्रदेश जमाबंदी से सम्बंधित विवरण उपलब्ध हो जायेगा।
Himbhoomi पर खसरा खतौनी हिमाचल प्रदेश कैसे देखें?
⦿ सबसे पहले भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – @himbhoomilmk.nic.in
⦿ अपने जमीन से जुड़े विवरण जिसे अपना जिला, गांव, तहसील, जमाबंदी वर्ष, खतौनी से सम्बंधित विवरण को दर्ज करें।
⦿ नकल जमाबंदी की जगह खसरा विकल्प को चुने और खसरा नंबर को दर्ज करें, फिर OK करें।
⦿ जमाबंदी नकल डाउनलोड अथवा प्रिंट करने के लिए निचे स्क्रोल करें और “SAVE AS PDF” बटन को चुने।
⦿ अतः इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन माध्यम से खसरा खतौनी हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित विवरण उपलब्ध हो जायेगा।
Bhulekh Hp शजरा नस्ब कैसे चेक करें?
⦿ सबसे पहले हिमांचल प्रदेश के Revenue Department की ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ।
⦿ आगे के स्टेप में भू – अभिलेख से जुड़े विवरण जैसे – जिला, तहसील और गांव से जुड़ा विवरण दर्ज करें।
⦿ अब आगे के प्रक्रिया में भूमि की प्रति की किस्म विकल्प में शजरा नस्ब विकल्प को चुने और फिर अपना नाम खोजें।
⦿ फिर कोड भरें और “SUMMIT” बटन को चुने।
⦿ फिर आपके स्क्रीन पर शजरा नस्ब हिमाचल प्रदेश का विवरण आपके स्क्रीन पाए लोड हो जायेगा, उसे अच्छे प्रकार से जाँच लें.
⦿ शजरा नस्ब की प्रति डाउनलोड/प्रिंट करने के लिए स्क्रीन पर थड़ा नीचे स्क्रॉल करें Save as PDF का विकल्प को चुने। इस प्रकार से आपके पास
हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध हो जायेगा।
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- Sambal Portal 2023 : Sambal Card Online आवेदन व डाउनलोड कैसे करें?
Bhulekh Himachal Pradesh – अति महत्वपूर्ण प्रश्न
हिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखें?
⦿ सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के ऑफिसियल @himbhoomilmk.nic.in पर जाएं।
⦿ वहां ‘View Land Record’ से जुड़े विकल्प को चुने।
⦿ आगे अपने जमीन से सम्बंधित विवरण जैसे – जिला, गांव, तहसील और खसरा संख्या को भरें और SUMMIT बटन को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर अब हिमाचल में अपनी जमीन से सम्बंधित विवरण मौजूद हो जायेगा।
यदि आप हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदना चाहते हैं तो काश्तकारी एवं सुधार नियमावली 1975 के नियम 381 के मुताबिक धारा धारा 118(2)(एच) के अंतर्गत इसके लिए पहले राजस्व विभाग में आवेदन करना होगा और खरीदे गए जमीन को 2 अथवा 3 साल के अंदर उपयोग में लाया जाना अनिवार्य है.
कोई भी व्यक्ति जो हिमाचल प्रदेश राज्य के भीतर स्थायी भूमि पट्टे के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके पास अपने संबंधित तालुक कार्यालय से प्राप्त अनुमति होनी चाहिए
आप सभी को बता दें, कि जमीन का सर्कल रेट समय के अनुसार परिवर्तित होता रहता है और इसके अतिरिक्त जमीन किस जगह पर है उसके अनुसार उसकी कीमत में समय के अनुसार बदलाव होता रहता है. किंतु, अमूमन वर्तमान समय में निजी जमीन का सर्किल रेट छोटा शिमला के आसपास इलाके में तकरीबन 36.60 लाख प्रति बीघा है.
आशा है कि मेरे द्वारा Bhulekh Himachal Pradesh | भूलेख हिमाचल प्रदेश जमाबंदी/शजरा कैसे चेक करें? {पूरी प्रक्रिया} के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।