Bihar Bijli bill check Online – वर्तमान समय में बिजली काफी अहम् है इस बदलते इंटरनेट के युग में दिन प्रतिदिन बिजली का महत्व बढ़ रहा है. बिहार बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से किस प्रकार से चेक किया जा सकता है? इससे जुड़े प्रक्रिया को हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
इस पोस्ट में Bihar bijli bill check, bihar electricity bill, bihar bijli bill से जुड़ी जानकारी और प्रक्रिया अब बिहार सरकार के द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है अन्य राज्य की तरह बिहार में भी अब कोई भी उपभोक्ता अपना बिजली का बिल ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकता है और उसे पे कर सकता है.
पूर्व काल में बिजली बिल को लेकर लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसके लिए बार-बार अपने नजदीक के पावर हाउस के चक्कर लगाने पड़ते थे और कई सारे लोग इसमें धोखाधड़ी का भी शिकार होते थे और उनसे मनमाने ढंग से उन्हें बिजली का बिल वसूला जाता था.
इन सभी चीजों को देखते हुए बिहार सरकार है इसे सुधारने और पारदर्शिता लाने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत कि है जिससे इस पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है.
चलिए हम जाते हैं कि आप बिहार में बिजली का बिल किस प्रकार से चेक कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से –
Bihar Bijli Bill check – संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – Bihar electricity bill/Bihar bijli bill check Online – बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन चेक करें?
⦿ राज्य – बिहार
⦿ संबंधित विभाग –बिजली विभाग बिहार सरकार
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – बिहार के नागरिक
⦿ उद्देश्य – बिजली बिल से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
⦿ मुख्य फायदे – ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल चेक करना और पे करना
⦿ वर्ष – 2023
⦿ बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट नार्थ रीजन – nbpdcl.co.in
⦿ आधिकारिक वेबसाइट साउथ रीजन – sbpdcl.co.in
Bihar electricity Bill | बिहार बिजली बिल
बिहार राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर दो अलग-अलग कंपनियों के द्वारा विद्युत की आपूर्ति नागरिकों को की जाती है. बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के द्वारा वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने की प्रक्रिया और चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है,
जिससे उन्हें पूर्व काल में हो रही समस्याओं से छुटकारा मिल जाए इसके लिए उन्हें पहले बार-बार अपने नजदीक के बिजली कार्यालय में जाना पड़ता था और इसमें काफी सारे लोग धोखाधड़ी के शिकार भी हो जाते थे उनसे मनमाने ढंग से पैसे वसूल लिए जाते थे.
इन सभी चीजों को देखते हुए और कालाबाजारी धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए बिजली बिल को चेक करने और भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है.
बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति करने वाली कंपनियों को नार्थ जोन और साउथ जोन 2 अलग-अलग क्षेत्र में बांटा गया है.
बिहार बिजली बिल आपूर्ति कंपनी का नाम –
बिहार राज्य में नागरिकों के लिए बिजली आपूर्ति करने वाली सप्लायर कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं: पहली – North Bihar Power Distribution Company Ltd जिसे शार्ट में NBPDCL नाम से जानते हैं जबकि दूसरी – South Bihar Power Distribution Compan Ltd जिसे शार्ट में SBPDCL कहते हैं.
Bihar bijli bill check Online चेक कैसे करें?
बिहार बिजली बिल चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया दोनों अलग-अलग रीजन के लिए थोड़ी अलग अलग तरीके से है. हम दोनों रिजन का अलग-अलग तरीके से बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से किस प्रकार से चेक करना है.
उस पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से स्टेप बाय स्टेप जानेंगे अतः आप बिहार राज्य के जिस परिजन में आते हैं, उस रीजन को चयनित कर अपना बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते हैं और चेक भी कर सकते हैं –
- South Bihar electricity bill check
- North Bihar Bijli bill check
South Bihar electricity bill check – दक्षिण बिहार बिजली बिल चेक
साउथ बिहार में बिजली बिल सप्लायर कंपनी का नाम साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड है जिसे SBPDCL भी कहते हैं, यदि आप साउथ बिहार के नागरिक हैं तो आपको बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से किस प्रकार से चेक करना है इससे जुड़ी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से चलिए जानते हैं –
⦿ दक्षिण बिहार बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले SBPDCL के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – @sbpdcl.co.in
⦿ वहां होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है “
विद्युत विपत्र राशि / स्मार्ट मीटर बैलेंस देखने एवं भुगतान/रिचार्ज करने हेतु क्लिक करें। (Click here for Bharat Bill Pay)” विकल्प को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें कृपया “उपभोक्ता संख्या/electricity connection number” नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
⦿ अब submit बटन को चुने।
आपके बिजली का बिल कितना है उससे संबंधित विवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
North Bihar Bijli bill check – उत्तर बिहार बिजली बिल चेक
यदि आप बिहार के उत्तर क्षेत्र में आते हैं तो वहां पर बिजली की सप्लाई नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा की जाती है जिसे NBPDCL कहते हैं वहां के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –
⦿ सबसे पहले North Bihar Power Distribution Company Limited के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं –
⦿ होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है “Click here for Prepaid Meter Online Recharge” विकल्प को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें कृपया “उपभोक्ता संख्या/electricity connection number” नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
⦿ अब submit बटन को चुने।
इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर बिजली बिल अब तक कितना आया है उससे संबंधित विवरण उपलब्ध होगा उसे अच्छे से जांच लें.
बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें?
बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार के नागरिकों के लिए बिजली बिल को ऑनलाइन मोड से पे करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए बताए जाने वाले प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करें और ध्यानपूर्वक पढ़ें –
⦿ बिहार बिजली बिल एप्लीकेशन के जरिए भरने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और “Bihar Bijli Bill Pay App” को इंस्टॉल करें।
⦿ आगे की प्रक्रिया में इंस्टॉल हुए ऐप को ओपन करें।
⦿ होम पेज पर दिखाए रहे दे रहे “instant Bill Payment” विकल्प को चुनें।
⦿अब अपना Consumer Id को दर्ज करें, और PAY DETAILS विकल्प को चुनें।
⦿ इस प्रकार आपका बिजली का बिल कितना आया है? इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
नोट – यदि bihar bijli bill पे करना है तो वहीं बगल में दिखाई दे PAY BILL विकल्प को चुने और मांगी जा रही राशि को – Paytm/Credit card/Debit card के जरिए भुगतान करें।
इस प्रकार आपका बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन माध्यम से करने की प्रक्रिया पूरी हुई तत्पश्चात उसका एक रिकॉर्ड अपने पास रखें।
NBPDCL bill download – बिहार बिजली बिल Payment Receipt कैसे डाउनलोड करें?
बिजली बिल को ऑनलाइन पे करने के पश्चात उसके Payment Receipt को किस प्रकार से आपको डाउनलोड करना है, उस प्रक्रिया के बारे में हम जानेंगे –
(यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक खास प्रूफ है जिससे यह साबित होता है कि आपके द्वारा अपना बिजली बिल भर दिया गया है)
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बिहार में विद्युत आपूर्ति दो अलग-अलग कंपनियों के द्वारा की जाती है. इन दोनों कंपनियों हेतु उपभोक्ता को बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया बिल्कुल एक समान ही है.
किंतु, दोनों की ऑफिशियल वेबसाइट अलग-अलग है. इसी प्रकार bihar bijli bill – payment receipt को डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक समान है, किंतु इसे आप अलग-अलग दोनों रीजन के पोर्टल के माध्यम से करेंगे इसमें भी आप आते हो –
⦿ सबसे पहले अपने रीजन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
⦿ होम पेज पर दिखाई दे रहे “Instant Payment” विकल्प को चुनें।
⦿ उसमें आपको Print Receipt विकल्प को चुनना होगा।
⦿ एक नया पेज खुलेगा जिसमे Customer ID को दर्ज करें और निचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें, तत्पश्चात submit बटन को चुने।
इस प्रकार आपके द्वारा भरे गए बिजली बिल की पेमेंट रिसिप्ट (NBPDCL bill download) आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी जिस पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं.
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
Bihar bijli bill check – महत्वपूर्ण प्रश्न
⦿ सबसे पहले अपने रीजन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
⦿ वहां स्क्रीन पर दिखाई देने वाले Instant Payment विकल्प को चुनें।
⦿ नीचे दिखाई दे रहे हैं View/Pay Bill बिकल्प को चुने।
⦿ आगे एक नए पेज में अपना connection Number भरें और SUMMIT बटन को चुने।
⦿ आपका बिल ऑनलाइन मोड से पे करने के लिए Bill amount विकल्प को चुने और Paytm/Credit card/Debit card के जरिए भुगतान करें।
बिहार बिजली बिल में सीए नंबर जिसे कस्टमर नंबर या कनेक्शन नंबर भी कहा जा सकता है. जब कोई व्यक्ति बिजली कनेक्शन करवाता है तो उसे खास कनेक्शन नंबर प्राप्त होता है, जिसके जरिए उसके रिकॉर्ड को कंपनियां अपने डेटाबेस में रखते हैं इसी के माध्यम से वह बिजली बिल का भुगतान कर सकता है अपने।
यह नंबर को खोजना बहुत ही आसान है यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिजली का कनेक्शन करवा रहे हैं तो यह ऑनलाइन रिसिप्ट में आपको प्राप्त हो जाएगा जो मुख्य रूप से रिसिप्ट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है. उसके अतिरिक्त जब भी आप बिजली का कनेक्शन ऑफलाइन माध्यम से करवाते हैं तो आपको एक खास रिसिप्ट दी जाती है जिस पर या छपा होता है.
बिहार बिजली बिल मोबाइल से चेक करने की पूरी प्रक्रिया निम्न है –
➡ सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाएँ।
➡ अब होम पेज पर दिए गये Check Bijli Bill Link पर जाएँ।
➡ इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
➡ अंत में View Bill पर क्लिक करें।
➡ अब आपकी स्क्रीन पर आपकी बिजली बिल का विवरण दिख जाएगा।
आशा है कि मेरे द्वारा Bihar bijli bill check Online - बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन चेक & भरें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।