BJMC Full Form in Hindi: जैसा हम सभी जानते हैं कि जर्नलिज्म या पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। आजकल जर्नलिज्म का डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज हम जिस कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं वह आपके लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इस कोर्स का नाम है BJMC जिसे हम बैचलर ऑ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन भी कहते हैं। जर्नलिज्म करने के बाद छात्र मास मीडिया, न्यूज वेबसाइट, रेडियो और मार्केटिंग आदि में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं।
Career Banao पोर्टल के आज इस लेख में हम जानेंगे कि BJMC Course Details in Hindi क्या है? BJMC Ka Full Form in Hindi क्या है? बीजेएमसी कैसे करें? बीजेएमसी करने के लिए कौन-कौन से योग्यता आवश्यक होती है? इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं? इत्यादि।
BJMC Course क्या होता है?
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसकी वजह से BJMC की भूमिका यहां देखने को मिल जाती है। इसका का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन होता है। यह जर्नलिज्म के क्षेत्र में 3 साल की अंडरग्रैजुएट डिग्री है जिसको 6 सेमेस्टर में बांट दिया जाता है। पत्रकारिता से जुड़े इस कोर्स को कर रहे छात्रों को समाचार को इकट्ठा, ट्रांसमिशन और उसको प्रसार करने के बारे में सिखाया जाता है।
इसके साथ ही साथ इसमें में टेलीविजन, रेडियो, वेब, सोशल मीडिया, एडवरटाइजिंग, और अन्य मीडिया संबंधित कार्यों के प्रति ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। यह कोर्स मीडिया इंडस्ट्री में करियर के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान करता है और समाचार प्रसारण, पत्रकारिता, और मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करता है।
BJMC Full Form क्या होता है?
BJMC Ka Full Form हिंदी में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journalism and Mass Communication) होता है। आजकल भारत में इसका ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ चुका है, क्योंकि आजकल ऐसे जॉब प्रोफाइल में आपको बड़े अच्छे वेतन देखने को मिलेंगे। इस कोर्स के अंदर आपको एक पब्लिक फिगर के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की दुनिया में बहुत रुचि रखते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बेहतरीन साबित हो सकता है।
BJMC Full Form in Hindi का संक्षिप्त विवरण
कोर्स का नाम | BJMC |
BJMC का फुल फॉर्म | Bachelor of Journalism and Mass Communication |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर |
लेख की श्रेणी | फुल फॉर्म |
लेख का नाम | BJMC Full Form क्या है? कोर्स, अवधि, फीस, टॉप कॉलेज, सैलरी जानें? |
कोर्स का स्तर | ग्रेजुएट |
शैक्षिक योग्यता | 12वीं पास |
कोर्स की फीस | 50K – 1 लाख प्रति-वर्ष |
औसत सैलरी | 3 लाख – 6 लाख प्रति-वर्ष |
BJMC करने के लिए योग्यता
अगर आप बीजेएमसी कोर्स चुनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी योग्यता जानना बेहद जरूरी है। हमने नीचे आपके यहां कुछ लिस्ट दे रखे हैं-
- अगर कोई भी आवेदक बीजेएमसी कोर्स करना चाहता है, तो उसे किसी भी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से 10 + 2 में कोई भी चुनना होगा। इस कोर्स के अंदर कोई भी बात नहीं होता है कि वह किसी स्पेसिफिक विषय को ही चुने।
- 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आपको कई सारे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। भारत में कई सारे यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी खुद की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। आपको इन सभी प्रवेश परीक्षाओं का फॉर्म फिल करने के बाद, उनकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
- अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आईलेट्स, टाफेल जैसे अंग्रेजी भाषा के स्कोर की आवश्यकता पड़ने वाली है।
बीजेएमसी का कोर्स कितने साल का होता है?
जैसा हम ऊपर चर्चा कर चुके हैं कि BJMC अर्थात् Bachelor of Journalism and Mass Communication एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है जो कि जरूरी तौर पर तीन साल का होता है। यह कोर्स भारत में मिडिया और जर्नलिज्म के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बहुत ही पॉपुलर है।
इस कोर्स के दौरान, छात्रों को जर्नलिज्म, टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल मीडिया, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन्स, और मीडिया कम्युनिकेशन के अलग-अलग पहलुओं का गहरा ज्ञान प्राप्त होता है। इसके साथ ही, वे मीडिया के विभिन्न आयामों को समझते हैं और उन्हें अपने कैरियर के रूप में अपना सकते हैं।
यह कोर्स बीते कुछ वर्षों में ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है और छात्रों के बीच मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के रूप में एक अच्छा विकल्प है।
BJMC कोर्स में प्रवेश कैसे लें?
Bachelor of Journalism and Mass Communication में प्रवेश लेने की चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले छात्र को 12वीं एजुकेशन पूरी करनी होगी। 12वीं की शिक्षा व किसी भी विषय से पास कर सकता है।
- बीजेएमसी करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। भारत में प्रवेश परीक्षा कई सारे स्तर पर कराए जाते हैं। आपको उन सभी प्रवेश परीक्षा में एक अच्छी मेरिट हासिल करनी होगी।
- छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉड भी देने की अनुभूति होती है।
- प्रवेश परीक्षा के होने के बाद छात्रों के लिए एक मेरिट लिस्ट बनाया गया होता है। सारे शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है
- कुछ कॉलेज काउंसलिंग कराने के बाद ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन प्रदान करते हैं।
बीजेएमसी के टॉप एग्जाम
बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में कई सारी यूनिवर्सिटीज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं। भारत में कई सारे राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के भी परीक्षाएं कराई जाती है। यहां पर कुछ परीक्षाओं के नाम हमने आपको यहां दे रखे हैं जैसे
- Symbiosis Institute of Journalism and Mass Communication (SIJMC) Entrance Exam
- Andhra University Common Entrance Test
- Indian Institute of Journalism and Mass Communication Entrance Exam
- Xavier Institute of Mass Communication Entrance Exam
- Jamia Milia Common Entrance Test इत्यादि।
TOP HIRING COMPANIES OF BJMC
जैसे ही आप बीजेएमसी को करते हैं वैसे ही दुनिया के बेस्ट मीडिया चैनल ग्रेजुएट को हायर कर लेते हैं। जीएमसी करने के बाद आपके पास कई सारे बेहतरीन करें इसको देखने को मिल जाते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चैनल का नाम दे रहे हैं जो ग्रैजुएट्स को फ्रैशली कॉलेज से हायर करते हैं-
- CNN News
- BBC News
- Fox News
- Sky News
- Al Jazeera
- MSNBC News
- HT Media
- ABP News
- Jagran Prakashan Group
- Star India
- Doordarshan
- Outlook
- The Hindu
- Indian Express
- Zee News
- Times of India
- India Today
- The Pioneer
- News 18
बीजेएमसी की सैलरी कितनी है?
भारत में बीजेएमसी करने के बाद आपको यह बड़ी-बड़ी कंपनियां अलग-अलग रेंज की सैलरी ऑफर करती है। सैलरी कई बार इस बात पर आधारित होती है कि आपको कौन से पोस्ट के लिए चुना गया है। भारत में बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन करने के बाद करीबन 5 लाख -7 लाख तक की सैलरी आसानी से मिल जाती है।
Bjmc कोर्स की फीस कितनी है?
अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स को करने के लिए कितना फीस लगता है, तो हम आपके यहां बता देना चाहते हैं कि बीजेएमसी की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको एक औसत फीस की जानकारी दे देना चाहते हैं।
अगर हम BJMC की फीस की बात करें तो ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 प्रतिवर्ष हो सकती है। अगर आप किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराना चाहते हैं तो एडमिशन करने से पहले आप इसकी जानकारी जरूर लें।
BJMC Course करने के बाद करियर ऑप्शन
अगर आप इस बात की तलाश में है कि बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन करने के बाद आपको कौन-से जॉब ऑप्शन मिलेंगे तो हम आपको यह सुनिश्चित करना कर देना चाहते हैं की इसके बाद आपको कई प्रकार के करियर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे-
- फिल्म प्रोडक्शन में कैमरामैन एक्सपर्ट
- वीडियोग्राफर
- कंटेंट राइटर
- फोटोग्राफर
- रिपोर्टर
- एडिटर
- मैगजीन पत्रकार
- टीवी एंकर
- टीवी संवाददाता
- अखबार के पत्रकार
- रेडियो जॉकी
- पब्लिक रिलेशन मैनेजर
BJMC कोर्स के लिए टॉप कॉलेज
अगर आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन करना चाहते हैं तो आपको भारत के टॉप यूनिवर्सिटीज का सिलेक्शन ही करना होगा। भारत के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज का नाम हमने आपको इस लिस्ट में दे रखा है-
- माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी (भोपाल)
- गुरुकुल कांगिनी यूनिवर्सिटी (हरिद्वार)
- सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
- सेंट जेवियर कॉलेज (मुंबई)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- पत्रकारिता और संचार के जिंदल स्कूल (सोनीपत)
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी (बेंगलुरू)
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी)
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
बीजेएमसी को करियर के रूप में क्यों चुनें?
BJMC यानी Bachelor of Journalism and Mass Communication को करियर के रूप में चुनने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ कारणों को हमने नीचे दे रखा है-
- मीडिया इंडस्ट्री में रोजगार: इस कोर्स की पढ़ाई करने से आप मीडिया और जर्नलिज्म इंडस्ट्री में रोजगार के अच्छे अवसर पा सकते हैं, जैसे कि न्यूज़ रिपोर्टिंग, टेलीविजन न्यूज़ कास्टिंग, रेडियो जॉकी, डिज़ाइनिंग, और अन्य मीडिया संबंधित काम।
- समाचार और जनसंचार में रुचि: यदि आपकी समाचार, समाचार प्रसारण, और जनसंचार में रुचि है, तो बीजेएमसी आपको इस डोमेन में गहरा ज्ञान प्राप्त करने का मौका देता है।
- सामाजिक प्रभाव: इसे करने के बाद आपको मीडिया के माध्यम से समाज में परिवर्तन करने का मौका मिलता है। इसके माध्यम से आप अपनी आवश्यकताओं और समाज की समस्याओं को उच्च विचार के साथ उजागर करने का माध्यम बन सकते हैं।
- स्वतंत्रता: मीडिया इंडस्ट्री में काम करते समय, आपको आपके काम के रूप में स्वतंत्रता और स्वाधीनता की अधिक स्थिति मिलती है, जिससे आप अपने विचारों को आवश्यकता के रूप में व्यक्त कर सकते हैं।
- स्थिरता और समर्थन: मीडिया इंडस्ट्री में कई अच्छे करियर और स्थिरता के अवसर हो सकते हैं, जो आपके जीवन को सामर्थ्य और सुरक्षित बना सकते हैं।
इन कारणों के आधार पर, कई लोग BJMC Course Details in Hindi को अपने करियर के रूप में चुनते हैं। यह उन्हें मीडिया और संचार क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त करने का मौका प्रदान कर सकता है।
BJMC Course Full Form से जुड़े प्रश्न
इसको जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम कहते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र टीवी मीडिया न्यूज सिनेमा आदि के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं।
BJMC Full Form बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन होता है।
बीजेएमसी कोर्स की फीस अलग-अलग यूनिवर्सिटीज पर अलग-अलग आधारित होती है। इसकी औसत फीस की बात करें तो ₹1,00,000 तक की पहुंच सकती है।
इस अंडर-ग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।
इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं जैसे आप किसी भी अच्छे भारत के टॉप न्यूज चैनल में जॉब कर सकते हैं और आपको दुनिया भर को एक्सप्लोर करने का मौका मिल सकता है।
Bachelor of Journalism and Mass Communication कोर्स एक मीडिया और जर्नलिज़्म क्षेत्र के अध्ययन के लिए एक प्रमुख विकल्प है। इस कोर्स के साथ आप मीडिया, संचार, पत्रकारिता, डिज़ाइनिंग, और डिजिटल मीडिया के कई पहलुओं के साथ वाकिफ हो सकते हैं। भविष्य में, मीडिया और जर्नलिज़्म क्षेत्र में करियर के अवसर हो सकते हैं, जैसे कि पत्रकार, डिज़ाइनर, वीडियो संपादक, डिजिटल मीडिया प्रबंधक, और सामाजिक मीडिया प्रबंधक।
हालांकि, यह कई कारणों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपके नौकरी की तैयारी, नौकरी की मांग, और आपके पैसे संघटने की क्षमता पर। मीडिया इंडस्ट्री डिजिटल मीडिया की ओर बढ़ रही है, इसलिए डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
कृपया ध्यान दें कि भविष्य के अवसर स्थानांतरण कर सकते हैं और आपकी नौकरी की सफलता प्रशिक्षण, नौकरी की जरूरतों के आधार पर निर्भर करेगी।
नहीं, यह तीन वर्ष का कोर्स है।
हां, आप 12वीं के बाद बैचलर ऑफ जर्नलिज्म और मैस कम्युनिकेशन कोर्स कर सकते हैं। BJMC एक प्रमुख मासिक पत्रिका, डिजिटल मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, और जर्नलिज्म क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक अच्छा कोर्स है। आपको अपने क्षेत्र में अच्छी प्रशासनिक, लेखनिक, और कम्युनिकेशन कौशल प्राप्त होते हैं।
हां, आप दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्यूनिकेशन कर सकते हैं, यदि कोई विशेष विश्वविद्यालय या संस्थान इसकी पेशेवरी प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन प्रदान करता है। आपको उपयुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर उनके दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और आवश्यकता के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
आशा है कि मेरे द्वारा BJMC Full Form क्या है? कोर्स, अवधि, फीस, टॉप कॉलेज, सैलरी जानें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।