CCC full form क्या है? सिलेबस, आवेदन कैसे करें? फायदा क्या है?

CCC full form – ट्रिपल सी कंप्यूटर के क्षेत्र से संबंध रखने वाला ट्रिपल सी एक खास तरीके का कोर्स है. इसका फुल फॉर्म “कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स” होता है यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है.

वर्तमान समय में आम छात्रों के लिए ट्रिपल कोर्स को लागू किया गया है. इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़े साक्षरता को बढ़ाना और उनमें प्रोग्रामिंग कौशल को विकसित करना है।

CCC full form सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है

इस प्रोग्राम को खत्म करने के बाद कंप्यूटर के विभिन्न उद्देश्य से पत्र टाइपिंग करना, ईमेल भेजना, समाचार पढ़ना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख लेता है, यदि वह ट्रिपल सी कोर्स को कंप्लीट कर लेता है.

इस लेख में CCC full form, ccc ka full form, ccc full form in Hindi, triple c ka full form जुड़े सारे जानकारियों को हम जानेंगे –

CCC full form : संक्षिप्त विवरण

  • नाम हिंदी में – कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम
  • नाम अंग्रेज़ी में – Course on Computer Concepts
  • संक्षिप्त नाम – CCC
  • लेख का नाम – सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है?
  • सम्बंध – शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित
  • योग्यता – 12th Pass

ccc ka full form – सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है?

कंप्यूटर के क्षेत्र से संबंधित CCC को हिंदी का पूरा नाम हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम” होता है, जबकि अंग्रेजी में इसे “Course on Computer Concepts” के नाम से जानते हैं.

CCC ka full form –

CCourse
CComputer
CConcepts

वर्तमान समय में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा संचालित यह एक विशेष कोर्स है, जिसके अंतर्गत लोगों में सामान्य कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कौशल को विकसित करना है.

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान जैसे कि टाइपिंग करना, ईमेल भेजना, समाचार पढ़ना ऑनलाइन माध्यम से, ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग करना, सोशल मीडिया का प्रयोग करना, आदि क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों को ठीक प्रकार से बताया और सिखाया जाता है।

क्योंकि वर्तमान समय में दिन-प्रतिदिन इंटरनेट के इस बदलते युग में सरकार द्वारा संचालित सेवाओं को भी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऑपरेट किया जा रहा है.

ऐसे में सभी के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना अति आवश्यक है क्योंकि दिन प्रतिदिन इस क्षेत्र का काफी तीव्र गति से विकास हो रहा है जहां कंप्यूटर के जरिए बैंकिंग सेवाएं, रेलवे सेवाएं, वायुयान सेवाएं, भारत सरकार के बड़े क्षेत्र से जुड़े सेवाएं भी नागरिकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑपरेट हो रहीं हैं, ताकि इसके जरिये नागरिकों को बेहतर से बेहतर तरीके से लाभ प्राप्त हो सके और आवागमन आसान रहे।

CCC के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ जरूरी बातें –

  • CCC कोर्स के लिए आवेदन करने करते समय आपको ऑनलाइन फॉर्म में सभी जानकारियों को सटीकता के साथ एक प्रकार से भरना चाहिए।
  • CCC ऑनलाइन फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी होने पर उसे सुधारा नहीं जा सकता है।
  • CCC ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के पश्चात शुल्क वापसी किसी भी तरीके से संभव नहीं है.
  • CCC ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन कक्षा 12वीं पास के पश्चात कर सकते हैं.
  • CCC कोर्स की समय अवधि 3 महीने की होती है.
  • ऑनलाइन आवेदन के 3 महीने के पश्चात परीक्षा में शामिल होना पड़ता है.

CCC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

CCC के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः इस संबंध में बताए जाने वाले सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
⦿ CCC कोर्स का चुनाव करें .
⦿ दिए गए मैनुअल इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें।
⦿ अब एप्लीकेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
⦿ अपना सिग्नेचर अपलोड करें, थम इंप्रेशन और फोटोग्राफ अपलोड करें।
⦿ सभी जानकारियों को ठीक से चेक करें।
⦿ “सबमिट” बटन को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर यूनीक रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी उसे सेव कर ले.
⦿ अब फीस पेमेंट करें।

इस प्रकार CCC के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पूरी प्रक्रिया कंप्लीट हुई।

CCC परीक्षा का फॉर्मेट कैसा होता है?

CCC के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के 3 महीने के पश्चात इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं और परीक्षा करवाई जाती है.

जिसके अंतर्गत परीक्षार्थी से MCQ बेस्ट क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिसमें 100 क्वेश्चन शामिल होते हैं प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 1 Marks दिए जाते हैं.

CCC परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य है. इसमें कोई भी नेगेटिव मार्केट नहीं होती है. परीक्षा का समय अवधि 60 मिनट की होती है.

  • आवेदन के 3 महीने के पश्चात परीक्षा करवाई जाती है.
  • परीक्षा में MCQ ऑब्जेक्टिव पूछे जाते हैं.
  • CCC परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होती है.
  • CCC परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है.
  • परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

CCC परीक्षा का सिलेबस क्या है?

CCC परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर उसमें कंप्यूटर कॉन्सेप्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम, वार्ड, स्प्रेडशीट, इंट्रोडक्शन ऑफ इंटरनेट, वेब ब्राउज़र, कम्युनिकेशन, कोलैबोरेशन, एप्लीकेशन प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन आफ डिजिटल फाइनेंस सर्विस से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है.

⦿ कंप्यूटर अवधारणाओं का परिचय अध्याय
⦿ ऑपरेटिंग सिस्टम अध्याय का परिचय
⦿ Word Chapter के बारे में बुनियादी अवधारणाएँ
⦿ स्प्रेडशीट अध्याय की प्राथमिक अवधारणाएँ
⦿ इंटरनेट, वेब ब्राउज़र और WWWCअध्याय का परिचय
⦿ संचार और सहयोग अध्याय
⦿ प्रस्तुति अध्याय का आवेदन
⦿ डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग

CCC कोर्स से क्या फायदा है?

वर्तमान समय में ट्रिपल सी कोर्स के कई सारे फायदे हैं. कई सारे गवर्नमेंट JOB क्षेत्र जैसे – लेखपाल, ऑपरेटर, लिपिक, तकनीशियन आदि. जिसमें कंप्यूटर कोर्स के रुप में CCC की मांग की जाती है क्योंकि इसके पश्चात उम्मीदवार को कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है.

ccc course full form – महत्वपूर्ण प्रश्न

सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है?

सीसीसी का फुल फॉर्म हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम” जबकि इंग्लिश में “Course on Computer Concepts” होता है.

सीसीसी का मतलब क्या होता है?

सीसीसी का मतलब computer 🖥 के क्षेत्र में Course on Computer Concepts है एक खास कोर्स होता है जिसे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा CCC full form | सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment