Civics in Hindi | नागरिक शास्त्र – Career Banao

Civics in Hindi – Civics जिसे हिंदी भाषा में नागरिक शास्त्र कहा जाता है. काफी सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता है. उन्हें नहीं पता है कि अंग्रेजी भाषा Civics का हिंदी मतलब क्या होता है.

आज के इस पोस्ट में हम Civics यानी नागरिक का पूरा विवरण, और नागरिक शास्त्र के बारे में विस्तार से स्टेप वाइज जानेंगे हमारे साथ बने रहिए, चलिए करते हैं –

Civics in Hindi | नागरिक शास्त्र

सिविक्स हिंदी भाषा में नागरिक शास्त्र कहा जाता है, इसके अंतर्गत तकनीकी तौर पर नागरिकता के बारे में अध्ययन किया जाता है. वही इसके संबंध में स्टूडेंट्स सैद्धांतिक, राजनैतिक एवं व्यवहारिक पक्षों का अध्ययन करते हैं, जो नागरिकता से संबंध रखता है.

Civics in Hindi नागरिक शास्त्र

नागरिक शास्त्र के अंतर्गत नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का भी अध्ययन किया जाता है, मुख्य रूप से कर्तव्य के अंतर्गत किसी राजनैतिक संस्था के सदस्य के रूप में एक नागरिक का मुख्य कर्तव्य क्या होगा? सरकार के प्रति, अपने प्रति और एक दूसरे के प्रति, इसके बारे में विस्तृत रूप से करवाया जाता है.

Civics in Hindi – नागरिक शास्त्र का मुख्य महत्त्व

नागरिक शास्त्र का महत्व अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग होता है इसका महत्व एक सामाजिक पक्ष और एक राजनैतिक पक्ष दोनों में एक खास मायने रखता है.

एक अच्छे सामाजिक जीवन व्यतीत करने के लिए हर एक नागरिक को अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहना चाहिए। यही मुख्य वजह है कि इसका अध्ययन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है.

ताकि वह अपने कर्तव्य को और जिम्मेदारियों को समझ सके, तभी वह एक चेतनयुक्त और समझदार मानव बनेंगे और किसी चीज का जरूरत के अनुसार उपयोग करेंगे उसे फालतू बर्बाद नहीं करेंगे।

Civics in Hindi – नागरिक शास्त्र अध्ययन प्रजातंत्र की सफलता के लिए आवश्यक क्यों है

किसी भी प्रजातंत्र की सफलता में सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण योगदान प्रत्येक नागरिकों का होता है, इसलिए नागरिकों को नागरिक शास्त्र से के संबंध में जानकारी होना आवश्यक है.

इसका अध्ययन हमे प्रारंभिक स्तर पर करना, इससे हमें एक आदर्श नागरिकता से युक्त जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेणणा मिलती है.

इसके अध्ययन से हम अपने आसपास के लोगों, ग्राम, नगर, राज्य व राष्ट्र आदि के बारे में विस्तार से जानने लगते हैं, और उसके प्रति हमारी रुचि बढ़ती है.

और उसमें हमारा क्या योगदान हो सकता है उस जिम्मेदारी को भी हम समझने लगते हैं. एक जिम्मेदार नागरिक के नाते हमारा फर्ज है, कि हमें नागरिक शास्त्र एक अधिकार व कर्तव्य क्या है, उसके बारे में पता होना चाहिए, तभी हम एक बेहतर उत्कृष्ट समाज बनाएं बनाने में अपना योगदान दे पाएंगे।

नागरिक शास्त्र एक नागरिक को क्या बोध करता है

यदि इस पर दृष्टि डालने की नागरिक शास्त्र एक नागरिक को क्या बोध कराता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि नागरिक शास्त्र मुख्य रूप से समाज में रहने वाले व्यक्ति को प्रेम, त्याग, सहानुभूति, करुणा, परोपकार, सेवा ,दया आदि.

गुणों को अच्छे से विकसित करने समझने इसका इस्तेमाल कहां करना चाहिए उन सभी के बारे में बताता है.

नागरिक शास्त्र किताब

नागरिक शास्त्र के अध्ययन के लिए आप हमारे द्वारा दिए जा रहे इन पुस्तकों को पढ़ सकते हैं, उसके अतिरिक्त आजकल E-BOOK का जमाना है.

PDF के फॉर्मेट में आपको काफी सारे E-BOOK मिल जाएंगे जो नागरिक शास्त्र के बारे में टॉपिक वाइज जानकारी प्रदान करते हैं, उसे भी आप चाहे तो पढ़ सकते हैं.

  • विश्व-संघ की ओर
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • श्रद्धांजलि
  • नागरिक शास्त्र
  • सर्वोदय अर्थशास्त्र की पुकार
  • संगीत शास्त्र [भाग 2 ]
  • पुराने और नये धर्म्म नियम
  • अर्थ शास्त्र की रूप रेखा
  • गार्हस्थ्य शास्त्र
  • मुद्रा – शास्त्र

Civics in Hindi | नागरिक शास्त्र के उद्देश्य

नागरिक शास्त्र का मुख्य उद्देश पृथ्वी पर रह रहे मनुष्यों को एक बेहतर नागरिक बनाने हेतु अपने जिम्मेदारियों का बोध कराना और उन्हें प्रेम, सहानुभूति, करुणा, परोपकार आदि, के बारे में जानकारी प्रदान करना है.

इसके अतिरिक्त इसके जरिए हम अपने गांव शहर जिला वह उससे जुड़े हर एक चीजों को अच्छे से समझ सकते हैं और जान सकते हैं.

इतिहास नागरिक शास्त्र

नागरिक शास्त्र के इतिहास पर गौर किया जाए तो हिस्टोरिया से लिया गया है. जिसका अर्थ है पूछताछ करना। इसका संबंध जांच के द्वारा प्राप्त ज्ञान से है. अंग्रेजी भाषा में इसे कहा जाता है Civics, Civics शब्द एक लैटिन शब्द है जो सिविकस से उत्पन्न हुआ है,

जिसका अर्थ होता है नागरिक से संबंधित। व इतिहास की पूर्व काल के घटनाओं के अध्ययन से संबंध रखता है. इसके अंतर्गत किसी इतिहासकारों के द्वारा पूर्व काल में हुई घटनाओं का विश्लेषण किया जाता है.

Civics के प्रकार –

Civics जिसे नागरिक शास्त्र के नाम से जाना जाता है, नागरिक शिक्षा शब्द का एक नया प्रारूप प्रस्तुत करता है, इसमें चार मुख्य पहलुओं को शामिल किया गया है, अर्थात सिविक्स के मुख्य चार प्रकार होते हैं जो निम्न है –

  1. राजनीतिक ज्ञान (Political Knowledge)
  2. सामान्य मूल्य (General Values)
  3. व्यक्तिवादी नागरिक व्यवहार (individualistic civic behavior)
  4. सांप्रदायिक नागरिक व्यवहार ( Communal Civil Behavior)

नागरिक शास्त्र से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्न

सिविक्स का पिता कौन है?

सिविक्स (नागरिक शास्त्र) का पिता बेंजामिन फ्रैंकलिन है।

Civics को हिंदी में क्या कहते हैं?

Civics को हिंदी में नागरिक शास्त्र कहते हैं।

एक नागरिक शास्त्र सरल परिभाषा क्या है?

इसके अंतर्गत तकनीकी तौर पर नागरिकता के बारे में अध्ययन किया जाता है. वही इसके संबंध में स्टूडेंट्स सैद्धांतिक, राजनैतिक एवं व्यवहारिक पक्षों का अध्ययन करते हैं, जो नागरिकता से संबंध रखता है.

आशा है कि मेरे द्वारा Civics in Hindi | नागरिक शास्त्र के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट जॉब अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क

Leave a Comment