CoWIN Portal – Vaccine Registration, Download & Verify Vaccination Certificate

Cowin Gov IN : कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भारत सरकार के द्वारा संचालित ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल अथवा Cowin.gov.in पर बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है, इसके संबंध में पूरी प्रक्रिया को हम आपके साथ साझा करेंगे। अब आप बिना कही गये घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से Cowin Registration संपन्न कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा देश में कोरोना जैसे भयानक महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने के लिए कोविन पोर्टल की शुरुआत की है। इसके जरिए अब कोई भी नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण cowin. gov. in बड़ी आसानी से कर सकता है, जिससे कि ऑफलाइन माध्यम से लोगों को इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए समय और भीड़भाड़ को कम किया जा सके.

Cowin Registration 2023 मोबाइल से Cowin.gov.in पोर्टल पर करें, रजिस्ट्रेशनलॉगिन, वैक्सीन लगवाने हेतू

टीकाकरण अभियान शुरुआत में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए प्रारंभ किया गया था, किंतु समय के साथ इसे और बेहतर करके अब इसे 18 वर्ष से कम आयु सीमा वाले लोगों के लिए भी पंजीकरण (Cowin Registration for 18+) की सुविधा को इस पोर्टल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

अतः कोविड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को वर्तमान समय में 18 वर्ष से कम आयुसीमा के लोगों के लिए भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ आप अपना Cowin Certificate Download भी कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको cowin.gov.in login व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी विस्तार से बतायेंगे तो चलिए शुरू करते हैं..

Cowin gov in 2023 पोर्टल – संक्षिप्त विवरण

  • पोर्टल का नाम – कोविन
  • संचालन – भारत सरकार
  • मुख्य उद्देश्य – कोरोना वैक्सीन के लिए नागरिकों का रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • लेख का नाम – Cowin Registration 2023 | मोबाइल से कोविन पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन/लॉगिन, वैक्सीन लगवाने हेतू
  • श्रेणी – सरकारी योजना
  • वैक्सीन का नाम – कोवैक्सिन और कोविशिल्ड 💉
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://www.cowin.gov.in/

Cowin Portal Registration कैसे करें?

कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के नागरिक कोविन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अपने किसी भी नजदीक के हॉस्पिटल से डोज लगवा सकते हैं. इस लेख में हम आपको पूरी प्रक्रिया मोबाइल से किस प्रकार से संपन्न करना है उसके बारे में विस्तार से बताएंगे अतः इसे पूरा पढ़ें –

⦿ सबसे पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।

⦿ अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें।

⦿ मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें।

⦿ कोई व्यक्ति एक मोबाइल नंबर से अपने परिवार के सिर्फ 4 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

⦿ इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक खास फोटो आईडी प्राप्त होगी।

⦿ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद के सरकारी हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन संख्या और निर्धारित तिथि के अनुसार व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन करवा सकता है.

कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा संचालित कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है, इसमें से कोई भी एक दस्तावेज के जरिए आप बड़ी ही आसानी से रजिस्ट्रेशन अथवा पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं –

  • बैंक पासबुक
  • डाकघर द्वारा जारी पासबुक
  • पासपोर्ट
  • पेंशन से संबंधित दस्तावेज
  • राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार या किसी लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी कर्मचारियों का पहचान पत्र
  • वोटर आईडी
  • विधायक अथवा सांसद के द्वारा जारीअधिकारिक पहचान पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड

कोविन पोर्टल से जुड़े नया अपडेट –

नए अपडेट के मुताबिक ऐसे लोग जो कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहते हैं उन्हें दोबारा से कोई Covin gov.in पोर्टल पर फिर से रजिस्ट्रेशन करने की कोई भी जरूरत नहीं है, वह अपने पुराने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके लिए ‘एहतियात डोज’ हेतु अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं.

आरोग्य सेतु एप के जरिए Cowin Registration करने की प्रक्रिया –

यदि आप को आरोग्य सेतु एप के जरिए Co-win Registration करना चाहते हैं तो इसके लिए बताए जाने वाले इन सभी स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें – इस संबंध में हम पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप आपके साथ साझा करेंगे।

⦿ सबसे पहले Aarogya Setu (आरोग्य सेतु) को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
⦿ आगे के प्रक्रिया के लिए Co-Win से जुड़े विकल्प को चुने।
⦿ टीकाकरण पंजीकरण’ से जुड़े विकल्प को चुनें।
⦿ आगे के स्टेप में अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें।
⦿ आपके के मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरें।
⦿ आगे के स्टेप में आपके स्क्रीन पर सत्यापन से जुड़ा विकल्प प्राप्त होगा उसे चुने।
⦿ आगे के स्टेप में एक नया रजिस्ट्रेशन पेज पर खुलेगा उसमे मांगे जाने वाले सभी आवश्य जानकरी को भरें।
⦿ अतः सभी आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात समिट करें, इस प्रकार से आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा और उससे सम्बंधित विवरण आपके स्क्रीन पर प्राप्त होगा।

सम्बंधित विवरण में आपके टीकाकरण हेतु निश्चित डेट, अपॉइंटमेंट के दिन, अपॉइंटमेंट स्लिप और फोटो आईडी प्राप्त हो जायेगें, जिसके लिए आप अपने नजदीक के वैक्सिनेशन केंद्र जाकर डोज लगवा सकते हैं.

मोबाइल से WhatsApp के जरिये वैक्सीन स्लॉट बुक करने की विधि

कोरोना के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सुविधाओं को और भी ज्यादा आसान और सरल कर दिया है, इसके लिए टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए भी की जा सकती है.

वास्तव में स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के ताजे फैसले के अनुसार व्हाट्सएप पर अब भी कोरोनावायरस हेल्प डेस्क हेतु उपयोगकर्ताओं को अपने नजदीक के टीकाकरण केंद्र की जानकारी और स्लॉट बुक करने की अनुमति देने लगा है.

व्हाट्सएप पर आप किस प्रकार से अपने मोबाइल फोन के जरिए स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं, इस संबंध में हम पूरी प्रक्रिया को हम स्टेप बाय स्टेप जानेगें, अतः इसे पूरा पढ़ें –

⦿ सबसे पहले अपने मोबाइल में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर को सेव करें – 9013151515
⦿ आगे के प्रक्रिया के लिए अपने मोबाइल में WhatsApp को खोलें और रिफ्रेश करें।
⦿ अब WhatsApp में सेव किये गए मोबाइल नंबर को सर्च करें।
⦿ आगे के स्टेप में WhatsApp में दर्ज नंबर पर Book Slot लिखकर भेजें।
⦿ आपके के मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरें।
⦿ आगे के स्टेप में आपके स्क्रीन पर अपने समय के अनुसार तिथि और अपना एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, पिन कोड और वैक्सीन उसे चुने विकल्प को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में इन सभी भरे गए जानकारी हेतु पुस्टि करें।
⦿ अतः सम्बंधित विवरण में आपके टीकाकरण के लिए जारी तिथि पर अपने नजदीक के वैक्सिनेशन केंद्र जाकर डोज लगवा सकते हैं.

CoWIN certificate Download by mobile number | कोविन सर्टिफिकेट मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?

Cowin certificate Download by mobile number – मोबाइल के जरिए कोविन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बेहद आसान है, इसके बारे में हम पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानेंगे –

⦿ सबसे पहले अपने मोबाइल से https://selfregistration.cowin.gov.in/ खोलें।
⦿ आगे के प्रक्रिया के लिए अपने मोबाइल नंबर और OTP मदद से लॉगिन करें।
⦿ अब आपके स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे वैक्सिनेशन से जड़ी सभी प्रकार का विवरण दर्ज होगा।
⦿ आगे के स्टेप में अपने मोबाइल से Certificate से जुड़े विकल्प को चुने।
⦿ अब आपके फ़ोन में Co-Win certificate PDF से जुड़े डाउनलोड हो जायेगा।

DigiLocker App के जरिए Cowin Certificate Download करने की प्रक्रिया

कोविन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से DigiLocker App के जरिए भी की जा सकती है. सबसे पहले अपने मोबाइल में DigiLocker App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और बताए जा रहे प्रक्रिया को बारी-बारी से फॉलो करें, फिर आप बड़ी ही आसानी से DigiLocker के जरिए Covid 19 Certificate Download कर पायेगें।

⦿ सबसे पहले अपने मोबाइल में DigiLocker App को डाउनलोड करें और खोलें।
⦿ आगे के प्रक्रिया के लिए अपने मोबाइल में Cowin Vaccination Certificate विकल्प को चुने।
⦿ अब आपके क्रीन पर एक ने पेज खुल जायेगा। उसमे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर से जुड़े जानकरी को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में आपको “कोविन Beneficiary ID” मांगी जाएगी जिसके लिए Cowin gov in पर लॉगिन करें हुए उसे वहां से प्राप्त करें।
⦿ कोविन बेनेफिसिअरी आईडी को अब डिजिलॉकर app में दर्ज करें और इसके बाद सबमिट करें अब आपके स्क्रीन पर आपका कोविन सर्टिफिकेट दिखाई देगा। उसे आसानी से डाउनलोड कर लें.

vaccine certificate पर New mobile number कैसे अपडेट करें?

⦿ सबसे पहले Eka Care App अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
⦿ अब आगे Eka Care App ओपन करें।
⦿ अब अपना Cowin vaccine डाउनलोड सर्टिफिकेट करें।
⦿ अब अपना New मोबाइल नंबर दर्ज करें।
⦿ आपके new मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, कृपया उसे दर्ज करें।
⦿ अब Cowin vaccine सर्टिफिकेट को आपके New मोबाइल नंबर से LINK सम्बंधित विकल्प को चुने।

इस प्रकार से आपका Cowin vaccine सर्टिफिकेट पर New मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

Cowin certificate download by Aadhaar number

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आधार नंबर से डाउनलोड करें –

कोविन सर्टिफिकेट को आधार कार्ड के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है, इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।

इसको प्राप्त करना आधार कार्ड की अपेक्षा मोबाइल नंबर से बड़ी ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपके आधार से जुड़ा हो उसे दर्ज करें।

उसपर भेजे गए खास ओटीपी को वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करें, तत्पश्चात आपको आपका Covid vaccine certificate स्क्रीन पर दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

www.cowin gov.in certificate download free

कोरोना वैक्सीन लगवाने के पश्चात ऑफिशियल तौर पर भारत सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके माध्यम से रूप होता है कि व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है,

उस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए वैक्सीनेशन होने के पश्चात अधिकारी www cowin gov in पोर्टल पर सबसे पहले जाएं>वहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें,

जो आधार कार्ड से लिंक हो >कुछ समय तक इंतजार करें आपके मोबाइल नंबर पर खास OTP प्राप्त होगा उसको दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें>आपकी स्क्रीन पर मुफ्त में बिना एक भी पैसा खर्च किए आपका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाई देगा> उस पर क्लिक करके उसे मोबाइल में डाउनलोड भी किया जा सकता है.

कोविन पोर्टल से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्न

Co-WIN vaccine registration कैसे करें?

कोविन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कई अलग-अलग माध्यम से उपलब्ध है, इसे आप Digilocker की मदद से कर सकते हैं, MyGov portal के जरिये कर सकते हैं, अथवा इसे Cowin.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है. इस सम्बन्ध में हमने पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है विस्तार से जाने के लिए – अभी क्लिक करें

कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

कोविड-19 के पश्चात प्राप्त सर्टिफिकेट को अपने फोन से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, इसे डाउनलोड करने के लिए आप DigiLocker App की मदद भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं, इस संबंध में हमने पूरी प्रक्रिया को बताया है – क्लिक करके अभी जाने

COVID प्रमाण पत्र की जांच कैसे करें?

यदि आप सेवा NSW एप्लिकेशन में किसी ग्राहक के कोविड-19 डिजिटल क्रेडेंशियल को सत्यापित करना चाहते हैं, तो आप ‘लाइसेंस या क्रेडेंशियल सत्यापित करें’ टूल का उपयोग कर सकते हैं। ग्राहक प्रमाण पत्र पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है और इसे सत्यापित कर सकता है।

क्या कोरोना संक्रमित व्यक्ति को टीका लगाया जा सकता है?

यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और उसका टीकाकरण करवाना चाहिए या नहीं, इसके बारे में अच्छे प्रकार से सुनिश्चित करने के लिए आपको एक अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए बिना परामर्श के कोई भी टीकाकरण संक्रमण के दौरान करना उचित नहीं है.

कोरोना टीकाकरण आवश्यक क्यों?

कोरोना टीकाकरण करवाना आवश्यक इसलिए है, क्योंकि जब भी आप इससे ग्रसित होते हैं तो आपके शरीर में मौजूद, एंटीबॉडीज जोकि आपके शरीर में मौजूद रहती है, वह वॉयरस से लड़ककर शरीर को सुरक्षा पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होती है.

cowin website क्या है?

भरता सर्कार द्वारा संचालित cowin की आधिकारिक वेबसाइट @cowin.gov.in जिसपर मौजूद डाटा के मुताबिक अभी तक भरता में 200 CRORE VACCINATIONS मुफ्त में सरकार द्वारा दिया जा चूका है.

आशा है कि मेरे द्वारा Cowin Gov IN : वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment