CTET Full Form in Hindi – इस आर्टिकल में हम CTET/सीटेट से जुड़े सभी जानकारियां जैसे कि इस का फुल फॉर्म क्या है? यह, क्या होता है? इसे करने से क्या फायदा होगा? CTET में बेहतर स्कोर करने के लिए Tips 2023-24.
कि बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करेंगे Careerbanao.Net के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, चलिए इसके संबंध में स्टेप बाय स्टेप पूरा विस्तार से जानते हैं –
CTET Full Form – सीटीईटी फुल फॉर्म क्या है?
CTET Full Form in Hindi – सीटेट/CTET का फुल फॉर्म सेंटर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है सीटेट एग्जामिनेशन को सीबीएसई यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तरफ से आयोजित करवाया जाता है.
इसके लिए प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है. सीटीईटी क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट को दो पेपर को पास करना होता है. सीटेट/CTET Paper 1 प्राइमरी टीचर के लिए,
जबकि सीटेट/CTET Paper 2 सेकेंडरी टीचर के लिए होता है, यदि कैंडिडेट सीटेट पेपर 1 को पास कर लेता है तो वह प्राइमरी टीचर पद के संबंध में आने वाली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन दे सकता है.
जबकि सीटेट पेपर 2 को पास करने के पश्चात कैंडिडेट सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली सेकेंडरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन दे सकता है. सीटेट को नेशनल National Council for Teacher Education (NCTE) के तरफ से नियम में लाया गया है.
CTET Full Form in Hindi से जुडी संक्षिप्त जानकारी
- परीक्षा का नाम – सीटीईटी
- CTET फुल फॉर्म – सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट
- संचालन प्राधिकरण – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
- परीक्षा का तरीका – ऑनलाइन
- न्यूनतम पात्रता मानदंड – पेपर I: D.El.Ed या JBT के साथ सीनियर सेकेंडरी/पेपर- II: B.El.Ed या B.Ed के साथ स्नातक
- परीक्षा की आवृत्ति – वर्ष में दो बार
- Official Website – https://ctet.nic.in/
CTET आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है?
CTET एग्जामिनेशन में 2 पेपर होते हैं पेपर 1 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION (D.El.Ed.) अथवा Junior Basic Training (JBT) की डिग्री होनी चाहिए जबकि पेपर 2 हेतु कैंडिडेट के पास Graduation और B.El.Ed के साथ, अथवा B.Ed होना चाहिए।
प्राइमरी स्टेज (पेपर I) के लिए –
- कक्षा 12वीं – 45% अंक
- 2- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा
- अथवा
- कक्षा 12वीं – 50%
- 4- वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.EI.Ed)।
- अथवा
- स्नातक – 50%
- शिक्षा स्नातक (बी.एड.)
प्राइमरी स्टेज (पेपर II) के लिए –
- स्नातक
- 2 वर्षीय डिप्लोमा
- अथवा
- स्थातक – 45%
- एक वर्षीय शिक्षा स्नातक (बी.एड) में शामिल होने वाले/उत्तीर्ण।
- अथवा
- 12वीं -50%
- 4 वर्षीय स्नातक (बी.ईआई.एड)
- अथवा
- स्थातक – 50%
- 1 वर्षीय बी.एड. (खास शिक्षा)।
CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कर सकते हैं?
सीटेट नेशनल लेवल का एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है जो खासतौर से टीचर बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट के लिए पास होना जरूरी होता है.
सीटेट के लिए एप्लीकेशन साल में दो बार ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है पहले चरण के लिए संभवत जून या जुलाई में कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जबकि सीटेट दूसरे चरण के लिए एप्लीकेशन नवंबर या दिसंबर में जारी किया जाता है एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लगभग 1 से 2 महीने के बाद परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है.
उक्त परीक्षा पास करने के पश्चात कैंडिडेट को एक CTET certificate प्राप्त होता है जिसकी जरूरत प्राइमरी व सेकेंडरी टीचर हेतु निष्काषित भर्ती हेतु आवेदन करने के दौरान पड़ती है.
CTET पेपर I में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
सीटेट पेपर 1 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी यानी कि 12वीं पास होने चाहिए, उसके अतिरिक्त कैंडिडेट के पास एक पेशेवर डिग्री है जैसे B.Ed or D.Ed या B.El.Ed degree होनी चाहिए। कैंडिडेट ने यदि 2 वर्ष डिप्लोमा कोर्स पूरा किया है तो वह प्राथमिक टीचर बनने के लिए सीटेट पेपर 1 में शामिल हो सकता है.
CTET पेपर 2 में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
CTET पेपर 2 में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता के तौर पर कैंडिडेट के पास 50% अंकों के साथ 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री और b.ed का होना अति अनिवार्य है तभी वह पेपर 2 यानी कि क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक के टीचर बनने योग्य होगा।
CTET Full Form in Hindi से जुड़े कुछ खास प्रश्न – 2022-23
CTET का फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Teacher Eligibility Test) होता है। सीटेट को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई के द्वारा एडमिनिस्ट्रेट किया जाता है.
सीटीईटी की परीक्षा वर्ष में 2 बार एक जुलाई में जबकि दूसरा दिसंबर में होती है।
CTET login कैसे करें?
CTET के लिए login करने का पूरा प्रोसेस हम आपके साथ साझा कर रहे हैं आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इन निम्न स्टेट को फॉलो करके आसानी से CTET के लिए login कर सकते हैं –
पहला चरण – सबसे पहले https://rb.gy/dkwgfp लिंक पर क्लिक करें।
दूसरा चरण – अपना Application Number और Password को इंटर करें और नीचे दिखाई दे रहे हैं Security Pin को इंटर करे। और Sign in button बटन पर क्लिक करें।
आशा है कि मेरे द्वारा CTET Full Form in Hindi के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।