Dakhil Kharij Online: दाखिल ख़ारिज एक जमीन से जुड़ी एक खास प्रक्रिया है जिसे ख़रीदे अथवा रजिस्ट्री करवाए गए जमीन के फलस्वरूप करवाना पड़ता है. तभी जमीन का मालिकाना हक खरीदने वाले व्यक्ति के पास स्थानांतरित होता है उसके पूर्व मालिक से. अतः इसे पूरा करवाना आती महत्वपूर्ण है.
दाखिल खारिज का वास्तविक अर्थ होता है किसी जमीन को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर दर्ज करना आधिकारिक रूप से इसे अंग्रेजी में म्यूटेशन कहते हैं. इस प्रक्रिया को रजिस्ट्री करवाए गए जमीन के कुछ दिनों के पश्चात करवाना पड़ता है तभी जमीन का मालिकाना हक खरीदे गए व्यक्ति के पास स्थानांतरित होता है.
आज के इस पोस्ट में हम Dakhil Kharij Online Apply, Dakhil Kharij Registration और Dakhil Kharij login से जुडी पूरी प्रकारिया को चरण बद्ध तरीके से आसान तरीके से जानेगें, अतः हमारे साथ बने रहे –
दाखिल खारिज का संक्षिप्त विवरण
- पोस्ट का नाम – दाखिल ख़ारिज (Dakhil Kharij) कैसे करें?
- लाभार्थी – भारत के नागरिक
- संचालन – भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
- मुख्य उद्देश्य – दाखिल ख़ारिज करना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना, स्टेटस चेक करना।
- श्रेणी – योजना
- पोर्टल की शुरुआत – 2016
- आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट – @biharbhumi.bihar.gov.in
दाखिल खारिज क्या है?
मुख्य रूप से दाखिल खारिज का मतलब किसी भी भूमि का मालिकाना हक उसके पूर्व मालिक से नए मालिक को स्थानांतरित करना होता है. अर्थात यदि कोई व्यक्ति किसी जमीन को खरीदता है अथवा रजिस्ट्री करवाता है,
तो उसके लगभग 15 से 20 दिन के पश्चात उस जमीन का दाखिल खारिज होता है, अब इसे ऑनलाइन माध्यम से भी करवाया जा सकता है जिसके फलस्वरूप, यह साफ तौर पर साबित हो जाता है,
कि जो व्यक्ति जमीन खरीदा है उसको उस जमीन का पूर्ण रूप से मालिकाना हक प्राप्त हो गया है, अब वह चाहे तो किसी को जमीन बेच सकता है अथवा उस पर कुछ भी निर्माण कर सकता है कानूनी रूप से.
Dakhil Kharij Online Apply कैसे करें?
Dakhil Kharij Online Apply करने के पूरे प्रक्रिया को बारी-बारी से फॉलो करें इसे बड़ी ही आसानी से घर बैठे किया जा सकता है – आज के इस पोस्ट में हम बिहार के नागरिकों के लिए दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके के बारे में जानेंगे इसी तरीके को अन्य राज्यों के लिए भी अपनाया जा सकता है.
⦿ सबसे पहले बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाएं।
⦿ मोबाइल में इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके सामने एक मैन्यू का बटन होगा उस पर क्लिक करें।
⦿ ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें, विकल्प को चुनें।
⦿ आपके मोबाइल स्क्रीन के दाहिने अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करके साइन इन कर लें।
⦿ आगे के स्टेप में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना जिला चुने और नया दाखिल आवेदन करें विकल्प को चुनें।
⦿ आगे के स्टेप में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम आवेदक और अभिभावक के बीच संबंध, आवेदक के अभिभावक का नाम, दाखिल खारिज का पता, मोबाइल नंबर, अपना स्थाई पता से संबंधित विवरण को दर्ज करें और “Save & Next” बटन पर क्लिक करें।
⦿ आगे की प्रक्रिया में Document Details से संबंधित विवरण जैसे document type, document number, date amount, Court name/ Issuing authority, district से जुड़े विवरण भरें, फिर आप “Save As Draft And Next” पर क्लिक करें।
⦿ अब आगे की प्रक्रिया में जमीन की Buyer Details को भरें जैसे Buyer का नाम, लिंग, जाति, मोबाइल नंबर। यदि एक से अधिक खरीदार है तो Add More बटन पर क्लिक करें, उनके विवरण को भरें नहीं होने पर ना करें।
⦿ आगे के स्टेप में “Save As Draft And Next” विकल्प को चुने।
⦿ अब आगे Seller Details से जुड़े विवरण को दर्ज करें, यहाँ पर name, Guardian name, relation, caste, gender, mobile, address से जुड़े विवरण दर्ज करें, यदि जमीन बेचने वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरें। न होने पर न करें।
⦿ आगे Save As Draft And Next पर क्लिक करें।
⦿ आगे की प्रक्रिया में अपने जमीन अर्थात प्लाट डिटेल्स भरें और अपना हल्का मौजा और थाना से जुड़े विवरण को चुने।
⦿ अब अपने जमीन का khata number, खसरा number, transacted area 1, transacted area 2, chauhaddi south, chauhaddi east, chauhaddi north, chauhaddi west विवरण को दर्ज करें और आगे “save as draft and next” बटन पर क्लिक करें।
⦿ दाखिल खारिज ऑनलाइन करने की प्रक्रिया लगभग 90% पूरी हो चुकी है आगे बच्ची 10% को पूरा करने के लिए आप अपलोड डॉक्यूमेंट विकल्प को चुनें, और अपनी जमीन के सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
⦿ इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें फिर चेक बटन पर क्लिक करें और अपलोड किए गए सारे डॉक्यूमेंट को अच्छे प्रकार से चेक करें।
⦿ आगे की स्टेप में “Save” बटन पर क्लिक करें, प्रक्रिया पूरी हुई बस अपना पंजीकरण संख्या नोट कर लें और अपने स्मार्टफोन से उसका स्क्रीनशॉट लें इस प्रकार आप दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, घर बैठे।
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
दाखिल ख़ारिज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
किसी भी जमीन का दाखिल खारिज होने में न्यूनतम 15 दिन और अधिकतम 20 दिन का समय लगता है उसके बाद जमीन का मालिकाना हक नए ओनर को स्थानांतरित हो जाता है.
दाखिल खारिज एक कानूनी प्रक्रिया है जो किसी भी जमीन की रजिस्ट्री के 15 से 20 दिनों के बाद पूरी हो जाती है, यदि कोई व्यक्ति किसी की जमीन को रजिस्ट्री करवाता है तो उसे उसका मालिकाना हक करवाए गए रजिस्ट्री के 15 से 20 दिनों के पश्चात ही क़ानूनी रूप से मिलता है.
किसी खरीदे गए जमीन की रजिस्ट्री के फल स्वरुप दाखिल खारिज 15 से 20 दिनों के पश्चात हो जाता है. इस प्रक्रिया की जांच के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दो माध्यम है.
ऑनलाइन जांच करने के लिए घर बैठे आप @lrc.bih.nic.in पोर्टल पर जाएं वहां दाखिल खारिज विकल्प को चुनें और अपनी जमीन से जुड़े विवरण को दर्ज करें, फिर आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिए आप घर बैठे दाखिल खारिज हुआ है कि नहीं इसे चेक कर पाएंगे।
Dakhil Kharij UP fees – दाखिल खारिज का फीस हर राज्यों के जमीन के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. यदि कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन का दाखिल खारिज करवाता है तो उसके लिए फीस ₹5000 से लेकर के ₹2 लाख के बीच हो सकती है, अस्वीकृत आवेदकों के लिए या ₹200 से ₹25000 तक होता है.
किसी भी जमीन का दाखिल खारिज होने के पश्चात उसका मालिकाना हक नए मालिक को स्थानांतरित हो जाता है उसके फलस्वरूप कानूनी रूप से वह जमीन उसी की हो जाती है फिर वह उसे चाहे तो किसी को बेच सकता है अथवा उस पर बैंक से संबंधित लोन भी ले सकता है.
आशा है कि मेरे द्वारा Dakhil Kharij Online | दाखिल ख़ारिज कैसे करें, पूरी प्रक्रिया? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।