Delhi Ration Card 2023 – राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन Check, पंजीकरण और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया

Delhi Ration Card – राशन कार्ड किसी भी नागरिक के लिए अति महत्वपूर्ण होता है यदि आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है और आप दिल्ली के नागरिक हैं तो दिल्ली सरकार ने दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है.

इस पोस्ट में Delhi ration card, nfs Delhi, ration card status Delhi, ration card Download Delhi, e ration card Delhi, Delhi ration card apply, ration card Delhi status check से जुडी साड़ी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से जानेगें।

अब बड़ी आसानी से इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण, स्टेटस चेक और डाउनलोड से जुड़ी प्रक्रिया को घर बैठे अथवा अपने नजदीक के किसी सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है.

Delhi Ration Card 2023 - राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन Check, पंजीकरण और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया

पूर्व काल में हो रही कालाबाजारी और फर्जीवाड़े को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल @nfs.delhi.gov.in के जरिए यह सुविधा दिल्ली के नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया है, जो लोग अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड मुख्य रुप से गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिसके जरिए उन्हें खाद्य विभाग द्वारा उनके परिवार की आय के अनुसार राशन और खाद्य पदार्थ मुफ्त में अथवा कम दामों पर दिया जाता है.

वैसे राशन कार्ड एपीएल, बीपीएल और एएवाय कैटेगरी के अनुसार अलग अलग होता है, जो अलग अलग नागरिकों के परिवार के मासिक आय के अनुसार उन्हें दिया जाता है, जिसमें वर्तमान समय में खाद्य पदार्थों के साथ मिट्टी का तेल, चीनी भी नागरिकों को मिल रहा है, यह सुविधा दिल्ली के लिए भी है.

Delhi Ration Card 2023 – संक्षिप्त विवरण

⦿ पोस्ट का नाम – राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन Check, पंजीकरण और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया
⦿ राज्य – दिल्ली
⦿ संबंधित विभाग – खाद्य आपूर्ति विभाग, दिल्ली
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – दिल्ली के नागरिक
⦿ उद्देश्य – कम कीमत अथवा मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाना
⦿ वर्ष – 2018
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – @nfs.delhigovt.nic.in
⦿ दिल्ली अस्थायी राशन कूपन प्राप्त करें – ration.jantasamvad.org/ration

nfs Delhi – राशन कार्ड दिल्ली

nfs Delhi दिल्ली सरकार का ऑफिशियल है जिसके जरिए दिल्ली के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं उसकी स्थिति की जांच कर सकते हैं अथवा ई राशन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

जिसका संचालन खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाता है दिल्ली सरकार ने इसके लिए आधिकारिक पोर्टल जारी किया है, इच्छुक राशन कार्ड उम्मीदवार जो दिल्ली के हैं.

खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरके आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं, पूर्व काल में इसके लिए लोगों को कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों खर्च होते थे.

इसमें कई सारे लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए अन्य राज्य सरकार की भांति nfs Delhi पोर्टल अब उन्हें राशन कार्ड से जुडी समस्त जानकरी इससे ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।

वर्तमान समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन वितरित करने का कदम उठाया था, कोरोना महामारी के दौरान उठाया था जिसके जरिए वहां के नागरिकों को मुफ्त में राशन सभी बीपीएल कार्ड धारक को दिया जा रहा था.

e ration card Delhi – लाभ

दिल्ली राशन कार्ड धारकों को प्राप्त होते हैं –

⦿ ऐसे व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें कई सारी गरीब सरकारी योजना का लाभ प्राप्त होता है.
⦿ राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. जिसे सरकारी कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं.
⦿ दिल्ली में बिजली कनेक्शन के लिए राशन कार्ड का होना जरुरी है.
⦿ राशन कार्ड धारक को सस्ते दामों पर राशन करवाना प्राप्त हो जाता है.
⦿ इसका लाभ लेने के लिए नागरिक को दिल्ली का होना होगा।
⦿ इसका उपयोग दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किया जाता है.

राशन कार्ड के कुल कितने प्रकार हैं –

वर्तमान समय में अन्य राज्य की तरह दिल्ली में भी राशन कार्ड तीन मुख्य अलग-अलग प्रकार के हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं –

⦿ एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card)
⦿ बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
⦿ एएवाय राशन कार्डरा (AAY Ration Cardara)

⦿ एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) – APL राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं और उनका वार्षिक आए ₹1,00,000 यह उससे अधिक है.

⦿ बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) – बीपीएल राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिको को प्रदान किया जाता है, यह उनके लिए होता है जिनकी वार्षिक कमाई 10,000 या उससे निचे हो.

⦿ एएवाय राशन कार्डरा (AAY Ration Card) -सरकार ने AAY Ration Card की सुविधा सिर्फ ऐसे परिवारों को दी है जिनके पास कोई भी आय का कोई भी संसाधन नहीं है सिर्फ वे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए इस कार्ड के हकदार हैं, इन्हें मुफ्त में राशन सरकार द्वारा प्राप्त होता है.

Delhi ration card – प्राप्त करने हेतु जरुरी दस्तावेज

ऐसे नागरिक जो दिल्ली के रहने वाले हैं वे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाते हैं तो उनके लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि कुछ इस प्रकार से है. क्योंकि इसकी आवश्यकता ऑनलाइन आवेदन के दौरान पड़ती है –

  • निवास प्रमाण पत्र दिल्ली का
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • खाता संख्या

Delhi ration card apply online – कैसे करें?

दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और चरण चरणबद्ध तरीके से फॉलो करें –

⦿ दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु सबसे पहले e – खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं – nfs.delhigovt.nic.in
⦿ आगे की प्रक्रिया में “नागरिक कोना” विकल्प को चुनें।
⦿ इसमें “खाद्य सुरक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिए” विकल्प को चुनें।
⦿ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे निचे “Register” विकल्प को चुने।
⦿ नया “Citizen registration form” पेज खुलेगा मांगे जा रहे विवरण जैसे
डॉक्यूमेंट टाइप, एंटर डॉक्यूमेंट नंबर को भरें और कैप्चा कोड को दर्ज करें और LOGIN बटन को चुने।
⦿ आगे की प्रक्रिया में एक नया पेज दोबारा से खुलेगा उसमें मांगी जा रही राशन कार्ड संबंधित सभी दस्तावेजों को अच्छे से अपलोड करें और जानकारियों को भरें तत्पश्चात चेक करने के बाद उसे सबमिट करें।

इस प्रकार आपकी ऑनलाइन माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया संपन्न हुई.

Delhi Ration Card Status चेक कैसे करें?

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन स्टेटस की जांच के लिए बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारी पोर्टल पर जाएं – @nfs.delhigovt.nic.in
⦿ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले “नागरिकों कोना” विकल्प को चुनें।
⦿ खाद्य सुरक्षा आवेदन लिंक को चुने।
⦿ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन नंबर, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर भरें और नीचे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।

कुछ समय प्रतीक्षा करें आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड की आवेदन स्थिति (ration card status Delhi) से जुड़े समस्त विवरण मौजूद हो जाएंगे, उसे ठीक प्रकार से जांच लें आप चाहे तो उसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

Ration card Download Delhi – दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

e ration card Delhi डाउनलोड करने के लिए बताए जाने वाली प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और सभी स्टाफ को बारी बारी से फॉलो करें –

⦿ ई राशन कार्ड दिल्ली डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ – @nfs.delhigovt.nic.in
⦿ आगे की प्रक्रिया में “नागरिकों कोना” विकल्प को चुने।
⦿ अब आगे “get e-ration card” विकल्प को भरें।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज थोड़ी समय में खुलेगा इसमें अपने राशन कार्ड का नंबर, मुखिया का नाम, एनएफएस आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर को भरें।
⦿ सभी भरे गए जानकारी को ठीक प्रकार से चेक करें और “submit” बटन को चुने।
⦿ इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर ई राशन कार्ड उपलब्ध हो जाएगा उसे डाउनलोड करने के लिए नीचे “डाउनलोड” विकल्प को चुने।

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें?

दिल्ली राशन कार्ड में नाम खोजने के लिए बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

⦿ सबसे पहले दिल्ली खाद आपूर्ति विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं –
आगे नागरिक कोण विकल्प को चुने।
⦿ आगे “FPS Wise Linkage of Ration Card” विकल्प को चुने।
⦿ अब आगे स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे अपना “एफपीएस लाइसेंस नंबर, नाम भरें और अपना सर्कल चुने।
⦿ नीचे सर्च विकल्प को चुने।

अतः अब कुछ समय प्रतीक्षा करें आपके स्क्रीन पर दिल्ली राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो जयेगी उसमे अपना विवरण ठीक तरह से जाँच लें.

राशन कार्ड दिल्ली – संबंधित प्रश्न

राशन कार्ड दिल्ली में कैसे बनाएं?

दिल्ली में राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र और खाता संख्या से संबंधित सभी विवरणों के साथ अपने नजदीक के सहज जन सेवा केंद्र पर जाएं वहां इसके लिए पंजीकरण करें कुछ दिनों के अंदर आपको तो हो जाएगा।

दिल्ली के राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?

यदि आप नई दिल्ली में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवा दिया है तो अवश्य दिल्ली के राशन कार्ड रजिस्टर हो गया होगा इससे संबंधित स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – @nfs.delhigovt.nic.in
⦿ अब “नागरिकों कोना” विकल्प को चुनें।
⦿ अब “खाद्य सुरक्षा आवेदन लिंक” को चुने।
⦿ अब अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन नंबर, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर भरें और नीचे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।

दिल्ली में राशन कार्ड कौन सा विभाग जारी करता है?

दिल्ली में राशन कार्ड से संबंधित समस्त विभागों को खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित किया जाता है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के दायरे में आता है.

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है?

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए पात्रता का विवरण इस प्रकार से है –
⦿ दिल्ली का नागरिक होना चाहिए
⦿ आधार कार्ड
⦿ पैन कार्ड
⦿ आय प्रमाण पत्र
⦿ बैंक अकाउंट का पासबुक
⦿ फोन नंबर
⦿ पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
तभी वह इसके लिए ऑनलाइन मैडम से आवेदन कर सकता है.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा Delhi Ration Card 2023 - राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन Check, पंजीकरण और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment