E Challan : ऑनलाइन eChallan Status कैसे देखें व Payment करें? [Step By Step]

E Challan Parivahan, ऑनलाइन eChallan Status कैसे देखें व Online Payment करें? : आज के समय में डिजिटल तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि अब आप के लिए जहां एक तरफ सहूलियत हो गई है वहीं दूसरी तरफ नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। ऐसे में हमारे यातायात विभाग ने भी लोगों की चाल पर लगाम लगाने व यातायात से जुड़े नियमों को सख्ती से जमीन पर अनुपालन कराने के लिए कई तकनीकों का मदद ले रही है। इनमें Traffic e Challan भी एक ऐसी ही तकनीक है।

इसके अंतर्गत बड़े-बड़े शहरों में चौराहों पर और सड़कों पर जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जैसे ही आप यातायात के किसी नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं इन कैमरों के माध्यम से आप पकड़ लिए जाते हैं और आपका जुर्माना कट जाता है। पहले ट्रैफिक पुलिस को इस काम में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी तब जाकर लोगों के चालान कट पाते थे लेकिन अब जगह-जगह पर लगे हुए कैमरे ही यह कार्य कर दे रहे हैं और eChallan आपके मोबाइल पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हो जाता है।

आज के इस लेख में हम आपको e-Challan Parivahan से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे ऑनलाइन ई चालान पेमेंट कैसे करें?, ई चालान Status कैसे देखें? ई चालान यूपी, TS E Challan इत्यादि से जुड़ी पूरी विस्तृत जानकारी सरल और स्पष्टभाषा में प्रदान करेंगे।

अत eChallan Parivahan Gov IN से जुड़ी पूरी जानकारी अपने मोबाइल के जरिए प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तथा Careerbanao.Net को ऐसी ही अन्य मजेदार जानकारी के लिए बुकमार्क करना न भूलें।

e challan status
e challan status

E Challan Parivahan 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामई-चालान पोर्टल
देशभारत
E-Challan Full FormElectronic Challan (इलेक्ट्रॉनिक चालान)
लाभार्थीदेश का हर नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यचालान से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामE Challan : ऑनलाइन eChallan Status कैसे देखें व Payment करें?
वर्ष2023
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://echallan.parivahan.gov.in/

E Challan क्या है?

आगे बढ़ने से पहले यह समझ लेना बहुत आवश्यक है कि आखिरकार Vahan Challan क्या होता है? ई चालान का फुल फॉर्म Electronic Challan होता है। यह एक तरीके से चालान की डिजिटल कॉपी होती है जिसमें आप के ऊपर लगायी गई जुर्माना राशि का पूरा विवरण जैसे गाड़ी नंबर (Gadi Number), चालान की वजह, चालान की तारीख, समय व अन्य जानकारियां दर्ज होती हैं।

इसके अंतर्गत हमारे यातायात पुलिस जवानों के पास एक स्वाइप मशीन होती है जिसके माध्यम से वह किसी व्यक्ति विशेष का चालान मौके पर ही काट सकते हैं और यह पूरी तरह से ऑनलाइन पुलिस विभाग के सर्वर से जुड़ी होती है और इसका पूरा डाटा यहां पर भी स्टोर होता रहता है।

पहले समय में यातायात पुलिस मुद्रित कागज की पर्चियों पर कार्बन कॉपी लगाकर लोगों का चालान काटती थी। ऐसे में काफी हेरफेर भी होता था और कई बार तो लोग रिश्वत देकर बच जाते थे लेकिन अभी e-Challan के आ जाने की वजह से इस पर काफी लगाम लगेगी।

echallan parivahan gov in पोर्टल

भारत के परिवहन विभाग ने डिजिटल यातायात और परिवहन प्रवर्तन समाधान के उद्देश्य एक विशेष की डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया है। इसके लिए विभाग ने एक विशिष्ट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन विकसित किया है जो एंड्राइड मोबाइल और वेब दोनों इंटरफेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। eChallan App की ऑफिशल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in है।

ई चालान के लाभ

ई चालान पद्धति के निम्नलिखित विशिष्ट लाभ हैं:-

  • यह एक बेहद ही आसान कुशल और व्यापक यातायात प्रवर्तन प्रणाली प्रदान करता है जिससे एक बेहतर यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा में वृद्धि होगी।
  • इसके माध्यम से मौजूदा परिवहन विभाग की चुनौतियां जैसे यातायात चालान जारी करने, रिकॉर्ड, बैंक एंड ऑपरेशन का प्रबंधन, अपराध इतिहास, भुगतान रिपोर्ट इत्यादि से जुड़ी जानकारियों को डिजिटल उपलब्ध कराना है।
  • ई चालान की धनराशि को सीधे सरकार के खातों में पहुंचाना।
  • राजस्व हानि को कम करना और पारदर्शिता बढ़ाना।
  • सड़क सुरक्षा नीति व यातायात नियमों के कार्यान्वयन की केंद्रीय निगरानी करना।
  • कोई डुप्लीकेट या नकली चालान पर रोक लगाना।
  • इसके माध्यम से कोई भी नागरिक Online eChallan Payment कहीं से भी और कभी भी कर सकता है।
  • संबंधित वाहन या लाइसेंस पर कोई भी ई चालान का लेनदेन लंबित होने के मामले में आरटीओ पर इसका पूरा डाटा प्रदर्शित हो जाएगा।

E Challan Status कैसे देखें?

अब देश का कोई भी ना गई घर बैठे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से अपने दुपहिया या चार पहिया वाहन पर e challan check online कर सकता है। वहीं इसकी कॉपी डाउनलोड कर सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • ई चालान स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएँ।
  • अब साइड के होमपेज से आपको मीनू बार में चेक चालान के विकल्प पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • यहां पर आप अपने चालान का विवरण चालान नंबर, वाहन नंबर, डीएल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं। इनमें से अपने अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन करें। नीचे हम एक-एक करके तीनों तरीकों के माध्यम से आपको ई चालान स्टेटस देखने की प्रक्रिया बताएंगे।

चालान नंबर से ई चालान स्टेटस कैसे निकाले?

  • Challan Number से अपने ई-चालान की वर्तमान स्थिति की जांच करने हेतु आपको उपरोक्त विकल्प में से चालान नंबर को चुनना होगा। चालानChallan Number से अपने ई की वर्तमान स्थिति की जांच करने हेतु आपको उपरोक्त विकल्प में से चालान नंबर को चुनना होगा।
  • अब चुने हुए विकल्प के अनुसार अपना चालान नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल्स का बटन दबाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आप के चालान का पूरा विवरण प्रकाशित हो जाएगा।

E challan check by vehicle number | गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें?

गाड़ी के नंबर प्लेट से भी आपकी चालान स्टेटस को देख सकते हैं। इसके लिए उपरोक्त तीन विकल्प में से व्हीकल नंबर के विकल्प का चयन करें। अब आपको अपनी गाड़ी का नंबर, चेचिस नंबर या इंजन नंबर (अंतिम 5 करैक्टर) में से कोई एक दर्ज करना होगा। इसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल्स का बटन दबाते ही आपकी स्क्रीन पर आपके ई challan का status प्रदर्शित हो जाएगा।

डीएल नंबर से ई-चालान स्टेटस कैसे देखें?

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के जरिए ई चालान का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले डीएल नंबर वाले विकल्प का चयन करें। अब आप अपने चुने हुए विकल्प के अनुसार अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर अंकित करें। फिर कैप्चा कोड डालकर के गेट डिटेल्स का बटन दबाएं।

इस प्रकार से उपरोक्त तीनों माध्यम से आप अपने Bike challan status check कर सकते हैं व E-Challan download भी कर सकते हैं।

Online e Challan Payment कैसे करें?

अब देश का कोई भी नागरिक अपने कटे हुए ई चालान की राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी कर सकता है। इसका पूरा प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप निम्नलिखित है:-

  • e-Challan Online Payment के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर बाई तरफ दिए गए चेक ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें।
  • यहां पर dropdown-menu से चेक चालान स्टेटस के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप चालान नंबर/वाहन नंबर/डीएल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन कर उसे दर्ज करें व कैप्चा कोड भरकर गेट डिटेल्स का बटन दबाएं।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर आपके चालान की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस पर दिए गए अभी भुगतान करें का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने ई-चालान पेमेंट पेज खुल जाएगा।
  • इसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई में से किसी भी एक माध्यम से सफलतापूर्वक करें।

भुगतान सफल होने पर आपको इसकी रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। इस प्रकार से आप ऑनलाइन e challan pending payment का भुगतान कर सकते हैं।

eChallan Payment offline कैसे करें?

यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है या फिर ऑनलाइन चालान का भुगतान आप नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए दूसरा भी तरीका है। आप ऑफलाइन माध्यम से भी इसका आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

eChallan Payment offline करने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जाना होगा। वहां पर आपको अपने चालान का विवरण प्राप्त करना होगा और उसके लिए निर्धारित धनराशि को जमा कर उसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

ई चालान पोर्टल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

ई चालान भुगतान या स्थिति चेक करने से संबंधित या कोई भी तकनीकी समस्या होने पर आप परिवहन विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ☎️ 0120-492-5505 पर प्रातः 6:00 बजे से रात 10:00 के बीच में कॉल कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इनके द्वारा दिये गए ईमेल आईडी 📧 helpdesk-echallan@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 और जुर्माना

भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने 2019 मे पुराने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर इसे दोबारा लागू किया गया है। अब नया मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019, 1 सितंबर 2019 से पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू हो गया है। इसके अनुसार आप यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो आपको अपने अपराध के अनुसार निम्नलिखित जुर्माने की राशि का भुगतान करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नियमानुसार अन्य दंड भी देय होंगे।

अपराध की श्रेणीपहली बार अपराध पर जुर्मानादूसरी बार अपराध पर जुर्माना 
बिना लाइसेंस के वाहन चलाना 5000 रुपये5000 रुपये
सामान्य अपराध 500 रुपये1500 रुपये
तेज गति से वाहन चलाने पर 1000 रुपये2000 रुपये
बिना लाइसेंस के अवैध वाहन चलाना 5000 रुपये5000रुपये
दुर्घटना सम्बन्धी दंड 6 महीने का कारावास और 5000 रुपये जुर्माना1 साल का कारावास और 
10,000 रुपये जुर्माना
बिना सीट बेल्ट लगाए चलाने पर 1000 रुपये1000 रुपये
इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देना 6 महीने की जेल और 10000 रुपये का जुर्माना 6 महीने की जेल और 10000 रुपये का जुर्माना
रैश ड्राइविंग चालानपुलिस कस्टीडी 6 महीने से एक साल तक या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का जुर्माना पुलिस कस्टीडी 6 महीने से एक साल तक 
या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का जुर्माना
बिना हेलमेट पहने वहां चलाना 1000 रुपये1000 रुपये
नशे में गाडी चलाना पुलिस कस्टीडी 6 महीने तक और 10000 रुपये का जुर्माना 2 साल की जेल और 15000 रुपये जुर्माना 
बिना परमिट के गाडी चलाना 5000 रुपये10000 रुपये
बिना बिमा के ड्राइविंग पुलिस हिरासत 3 महीने तक और 2000 रुपये का जुर्माना 3 महीने की जेल और 2000 रुपये का जुर्माना
ओवर लोडिंग 2000 रुपये जुर्माना 2000 रुपये जुर्माना
नाबालिक द्वारा गाडी चलाये जाने पर 25000 रुपये और 3 साल की सजा, मालिक 
तथा नाबालिक के अविभावक दोनों दोषी माने 
जाएंगे, वाहन का रजिस्ट्रशन रद्द और नाबालिक को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस बनवाने की अनुमति नहीं मिल सकती है।
खतरनाक ड्राइविंग करने पर 1000 रुपये5000 रुपये 
दो पहिया वाहन पर ओवर लोडिंग 100 रुपये2000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द 

ई-चालान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

ई-चालान का भुगतान न करने पर क्या होगा?

यदि आप का चालान कट गया है और आप इसका समय से भुगतान नहीं करते हैं तो यातायात विभाग न्यायालय के माध्यम से आपको इसके संबंध में समन भेजेगा और आपको फिर न्यायालय में पेश होना होगा और नियमानुसार आपको दंड भी दिया जाएगा। अभी भुगतान करें

ई चालान क्या है?

eChallan का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक चालान यह एक तरीके का डिजिटल चालान होता है जिस पर संपूर्ण विवरण अंकित होते हैं। पूरा पढ़ें

e-challan का भुगतान कितने दिनों के अंदर करना होगा?

जब एक बार आपका ई-चालान जारी हो जाता है तो इसके जारी होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर आपको इसका भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करना होगा।

ई चालान भुगतान करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन करने की अधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in है।

E challan check by vehicle number की प्रक्रिया क्या है?

वाहन नंबर के द्वारा ई-चालान की जांच कैसे करें, इसका स्टेप बाई स्टेप विवरण निम्नलिखित है:

1- पहले, आपको इंटरनेट ब्राउज़र खोलना होगा और अपनी वर्तमान लोकेशन के हिसाब से आपके राज्य के आधिकृत वाहन नियामक प्राधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे कि, अगर आप महाराष्ट्र में हैं, तो “महाराष्ट्र राज्य पोलीस” की वेबसाइट पर जाएँ।
2- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको “ई-चालान” या “ट्रैफिक चालान” के लिए एक विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
3- वहां पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको वाहन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। आपको अपने वाहन का नंबर पता होना चाहिए।
4- वाहन नंबर दर्ज करने के बाद, आपको “जांचें” या “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा।
5- आपके द्वारा दिए गए वाहन नंबर के आधार पर, वेबसाइट आपको उस वाहन के संबंधित सभी ई-चालानों की जानकारी प्रदान करेगी। यह शायद चालान की तिथि, स्थिति, और राशि को शामिल करेगा।
6- आप विशिष्ट चालान की विवरण प्राप्त करने के लिए उस चालान के नंबर पर क्लिक करके अधिक जानकारी देख सकते हैं, जैसे कि चालान की पूरी रिपोर्ट।

ध्यान दें कि यह प्रक्रिया राज्य के आधिकृत वेबसाइट पर आधारित होती है और यह विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर उनकी निर्देशों का पालन करना होगा।

आशा है कि मेरे द्वारा E Challan : ऑनलाइन eChallan Status कैसे देखें व Payment करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment