e District HP – ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल पर जाति/आय और निवास कैसे बनवायें? [Step By Step]

e District HP – हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जिला स्तरीय पर संचालित हो रहे काफी सारी सेवाओं को अब ऑनलाइन माध्यम ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल के जरिये संचालित कर रही है, जिससे कि नागरिकों को सामान्य दस्तावेजों जैसे कि बनवाने हेतु सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगानी की समस्या से मुक्ति मिल सके.

e District HP ई डिस्ट्रिक्ट @edistrict.hp.gov.in हिमाचल प्रदेश के जरिये जातिआय और निवास बनवाना हुआ आसान

हिमाचल प्रदेश ई डिस्टिक पोर्टल (e District HP, edistrict hp, edistrict Himachal Pradesh, edistrict Himachal, e district hp water bill payment) के जरिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे सामान्य दस्तावेजों को अब ऑनलाइन माध्यम से भी बनवाया जा सकता है.

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे इन सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से कैसे बनवाएं और इसके लिए जरूरी दस्तावेज प्रक्रिया क्या है? अतः इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ें –

e District HP – संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामedistrict hp – ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश
प्रदेशहिमाचल प्रदेश
विभागराजस्व विभाग हरियाणा
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश का नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यनागरिक सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामe District HP | ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश के जरिये जाति/आय और निवास बनवाना
वर्ष2015
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.hp.gov.in

E District HP पोर्टल क्या है?

ई डिस्ट्रिक्ट (edistrict hp) हिमाचल प्रदेश पोर्टल एक खास तरह का ऑनलाइन पोर्टल है जिसे जिला स्तर की सुविधओं को प्रदान करने के लिए लांच किया गया है.

जिसकी आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in है. इस पोर्टल माँ मुख्य उद्देश्य हिमांचल प्रदेश राज्य में ऑनलाइन माध्यम से संचालित CSC Portal तक सभी प्रमाण पत्र निर्माण सुविधा जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और CSC रजिस्ट्रेशन आदि से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाना है.

ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल के लाभ

edistrict Himachal Pradesh पोर्टल द्वारा हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को निम्न लाभ प्राप्त हो रहे हैं –

  • घर बैठे बिना सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए अब जाति आय निवास को पेंशन संबंधी सुविधाओं की जांच आनलाइन की जा सकती है.
  • किसी भी सहज जन सेवा केंद्र की मदद से बिना कहीं गए जाति आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के बनवाने का खर्च काफी हद तक कम हुआ है.
  • प्रमाण पत्र का सत्यापन और प्रमाण पत्र के आवेदन स्थिति की जांच ऑनलाइन संभव हुई है.
  • राजस्व विभाग से जुड़े सामान्य दस्तावेजों को हासिल करने में पूर्व काल में हो रही कालाबाजारी को काफी हद तक कम कर हो गई है.

edistrict himachal pradesh पोर्टल पर वर्तमान समय में उपलब्ध विभाग

01.नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla)
02.शिमला जल प्रबंधन निगम (Shimla Water Management Corporation)
03.ई-नगर पालिका सेवाएं (e-municipality services)
04.इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस सेवाएं (Ease of Doing Business Services)
05.परिवहन विभाग (transport Department)
06.एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक कार्य विभाग (SC, OBC, Minority Affairs Department)
07.राजस्व विभाग (Revenue Department)
08.पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department)
09.नगरीय विकास विभाग (urban development department)
10.महिला एवं बाल कल्याण विभाग (Women and Child Welfare Department)
11.श्रम और रोजगार विभाग (Labor and Employment Department)
12.जिला प्रशासन (district administration)
13.कृषि विभाग (agriculture department)
14.राज्य सरकार के विभाग की सेवा के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करें (Register a complaint regarding the service of a state)
15.ग्रामीण/शहरी विकास विभाग (government department)
16.खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग (Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department)

e district himachal pradesh पोर्टल द्वारा दी जाने वाली नागरिक सेवाएं

01.मृत्यु पंजीकरण और प्रमाण पत्र (Death Registration & Certificate)
02.विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र (Marriage Registration & Certificate)
03.अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (OBC Certificate)
04.जाति (एससी / एसटी) प्रमाण पत्र (Caste (SC/ST) Certificate)
05.कृषक प्रमाण पत्र (farmer certificate)
06.कानूनी वारिस प्रमाणपत्र (legal heir certificate)
07.सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन (Application for sewerage connection)
08.वजन और माप के लिए आवेदन (Applications for Weights and Measures)
09.बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट (Bonafide Himachali Certificate)
10.आय प्रमाण पत्र (income certificate)
11.चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate)
12.जन्म पंजीकरण और प्रमाण पत्र (Birth Registration and Certificate)
13.गैर-रोजगार प्रमाणपत्र (non-employment certificate)
14.भूमि जोत प्रमाण पत्र (land holding certificate)
15.परिवार रजिस्टर की कॉपी (Copy of family register)
16.बीपीएल प्रमाणपत्र (BPL certificate)
17.खोज जल विधेयक/एमसी शिमला (Khoj Water Bill/MC Shimla)
18.एमसी शिमला सेवाएं (MC Shimla Services)
19.ई-नगर पालिका सेवाएं (e-municipality services)
20.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सर्विसेज (Ease of Doing Business Services)
21.दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण (Registration of shops and commercial establishments)
22.व्यापार लाइसेंस (Business license)
23.शस्त्र लाइसेंस (arms license)
24.ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
25.विकलांगता आईडी कार्ड (Disability ID Card)
26.सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड (Senior Citizen ID Card)
27.मनरेगा के तहत पंजीकरण (Registration under MGNREGA)
28.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र (Economically Weaker Section Certificate)
29.बेटी है अनमोल योजना (Beti Hai Anmol Yojana)
30.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana)
31.मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना (Mother Teresa Ashray Matri Sambal Yojana)
32.विधवा पुनर्विवाह (widow remarriage)
33.जल कनेक्शन के लिए आवेदन (Application for water connection)

e District HP Citizen Login कैसे करें?

HPeDistrict पोर्टल पर Login करने के निम्न स्टेप को फॉलो करें –

यदि आपका पहले से इस पोर्टल पर खाता यानी रजिस्ट्रेशन है तो –

⦿ edistrict himachal pradesh पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएँ – @edistrict.hp.gov.in

⦿ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे होमपेज पर ऊपर “Citizen login” विकल्प को चुने।

⦿ अपना User ID और Password को दर्ज करें और निचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें और “SUBMIT” बटन को चुने।

इस प्रकार से आपका अकाउंट सफलता पूर्वक लॉगिन हो जायेगा। यदि आप पॉसवर्ड या User ID भूल गए हैं, तो उस दशा में Forgot Password विकल्प को चुने।

e District HP New Registration कैसे करें?

यदि आपका पहले से इस पोर्टल पर कोई खाता यानी रजिस्ट्रेशन (New Registration) है तो –

⦿ ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल पर New Registration के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएँ – @edistrict.hp.gov.in

⦿ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे होमपेज पर ऊपर “Citizen login” विकल्प को चुने।

⦿ अब निचे दिखाई दे रहे New Registration विकल्प को चुने।

⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उसमे मांगी जा रहे सभी आवश्यक जानकारी जैसे – Aadhaar No/Family Id/Applicant First Name/Father First Name/Address Detail/ Registration Detail को ध्यान पूर्वक भरें।

⦿ अपने द्वारा भरी गई साडी जानकरी को अच्छी प्रकार से जाँच लें और Register विकल्प को चुने।

इस प्रकार से आपका Registration सफलता पूर्वक e District HP पोर्टल पर हो जायेगा, उसके बाद आप अपना User ID और Password को अच्छे तरह से Note कर लें या सहेज लें, क्योकिं इसी की मदद से आप दुबारा लॉगिन कर पायेगें।

Bonafide Himachali Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए बनाते जा रहे स्टेप को फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले edistrict.hp.gov.in पोर्टल पर जाएँ.

⦿ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे यहां “IMPORTANT SERVICES LIST” अनुभाग को चुने।

⦿ अब Bonafide Himachali Certificate से सम्बंधित विकल्प को चुने।

⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, निचे सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और Login To Apply विकल्प को चुने।

इस प्रकार आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसमे Residence Proof और Letter or Certificate from Pradhan or any local body head से जुड़े दस्तावेज और मांगी जा रही अन्य जानकारी को भरकर Bonafide Himachali Certificate के लिए आवेदन कर लें.

e District HP पर आवेदन स्थिति की जाँच कैसे करें?

ई डिस्ट्रिक्ट HP पर ऑनलाइन माध्यम से किये गए आवेदन स्थिति की जाँच के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

e District HP पर आवेदन स्थिति की जाँच कैसे करें?

⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ – edistrict.hp.gov.in

⦿ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Track Application” विकल्प को चुने।

⦿ एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना प्रमाण पत्र का “आवेदन क्रमांक” से जुड़े विवरण को भरें और “Search” विकल्प को चुने, इस प्रकार से “ई जिला हिमाचल प्रदेश पर आवेदन की स्थिति की जांच” online कर पायेगें।

मोबाइल SMS के जरिये भी e District HP पर आवेदन स्थिति की जाँच की जा सकती है.

Himachal E-District Certificate Verify कैसे करें?

  • Certificate Verification के लिए सबसे पहले हिमाचल ऑनलाइन सेवा पोर्टल को अपने मोबाइल में खोलें।
  • अब होम पेज पर दिए गये Verify Certificate के लिंक पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आप अपनी सेवा का चयन करें।
  • फिर आवेदन / प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड़ भरकर सर्च का बटन दबाएँ।
  • अब आपका सर्टिफिकेट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे वेरीफाई करने हेतु Verify का बटन दबाएँ।

इस प्रकार आप e District hp certificate verify कर सकते हैं।

ई डिस्ट्रिक्ट के अन्य महत्वपूर्ण पोर्टल

ई डिस्ट्रिक्ट यूपीई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़
ई डिस्ट्रिक्ट हरियाणाई-डिस्ट्रिक्ट बिहारई-डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश
e district UKJharSewa (ई-डिस्ट्रिक्ट झारखंड)ई-डिस्ट्रिक्ट एचपी

e district hp Helpline Number – ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?

ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश पोर्टल पर शिकायत करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सर्कार द्वारा ऑफिसियल तौर पर जारी किये गए नंबर पर कॉल करें या emil सर्विस के जरिये अपनी शिकायत लिखित रूप से दर्ज करके helpdesk.edistrict.itl@gmail.com पर मेल करें।

Helpdesk Mobile Number : 18001808076
Helpdesk e-Mail : helpdesk.edistrict.itl@gmail.com

यह भी पढ़ें –

eDistrict HP – जरुरी सवाल

मैं हिमाचली प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

वास्तविक हिमाचली प्रमाण पत्र फॉर्म-जी में सक्षम राजस्व अधिकारी (क्षेत्र के तहसीलदार/अनुमंडल अधिकारी (नागरिक)) द्वारा जारी किया जाएगा। इसलिए, आप एसडीएम (एसडीओ-सिविल) या अपने क्षेत्र के तहसीलदार को आवेदन कर सकते हैं।
अथवा यह सुविधा वर्तमान समय में himachal online seva पोर्टल द्वारा भी संभव है, इसके लिए अपने नजदीक के सहज जन सेवा केंद जाएँ।

e District hp की अधिकारिक साइट क्या है?

इसकी अधिकारिक साइट https://edistrict.hp.gov.in/ है।

e District hp का टोल फ्री नंबर क्या है?

eDistrict hp का टोल फ्री नंबर ☎️ 1800-180-8076 है।

बोनाफाइड सर्टिफिकेट कब तक वैध होता है?

बोनाफाइड सर्टिफिकेट वैधता जारी होने के 3 महीने तक केवल होती है. यह आम तौर पर तीन महीने की अवधि के लिए वैध होता है और शैक्षणिक संस्थान या संस्थान के लेटरहेड पर विधिवत हस्ताक्षरित और आधिकारिक मुहर के साथ जारी किया जाता है।

अगर आपके पास बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं है तो क्या होगा?

यदि आपके पास “बोनाफाइड सर्टिफिकेट” नहीं है तो आप एक पत्र लिख सकते हैं अपने कालेज के प्रधानाचार्य या प्रबंधन को या एक प्रमाणित प्रमाणपत्र के लिए एक ई-मेल भेज सकते हैं। आपके अनुरोध पर वे आपको प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?

बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन वर्तमान समय में himachal online seva पोर्टल द्वारा भी संभव है, इसके लिए अपने नजदीक के सहज जन सेवा केंद जाएँ।

आशा है कि मेरे द्वारा e District HP | ई डिस्ट्रिक्ट (edistrict.hp.gov.in) हिमाचल प्रदेश के जरिये जाति/आय और निवास बनवाना हुआ आसान के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment