e – sewa Punjab पोर्टल – ई सेवा पंजाब पोर्टल की शुरुआत पंजाब राज्य सरकार के द्वारा राज्य में निवास करने वाले नागरिकों के लिए खास तौर से किया गया है इसकी सहायता से status track, seva kendra appointment booking, download certificate, token management, e seva punjab track status जैसे तमाम अन्य सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं वह भी पूर्ण रूप से निशुल्क।
कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM और तमाम सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।
e-sewa Punjab पोर्टल – संक्षिप्त विवरण
- पोर्टल का नाम – esewa punjab
- संचालन – पंजाब, राज्य सरकार
- मुख्य उद्देश्य – नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से status track, seva kendra appointment booking, download certificate से जुडी जानकरी उपलब्ध करवाना
- लेख का नाम – e – sewa Punjab पोर्टल – Track Status, Kendra online Status और Birth Certificate चेक से जुडी पूरी प्रक्रिया
- श्रेणी – सरकारी योजना
- शुरू होने की तिथि – 2020
- सम्बंधित विभाग – पंजाब एंटरप्राइज आर्किटेक्चर विभाग
- आधिकारिक वेबसाइट – https://esewa.punjab.gov.in/
esewa punjab पोर्टल क्या है?
पंजाब सरकार ने अन्य राज्य सरकार की भांति ही लोगों को ऑनलाइन डिजिटल सेवा को बढ़ावा देने के लिए ई सेवा पंजाब पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल की मदद से लोग ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट बुकिंग, सर्टिफिकेट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया और जानकारी, दस्तावेज वेरीफिकेशन, ऑनलाइन स्टेटस ट्रैकिंग, सेवा केंद्र अप्वाइंटमेंट बुकिंग जैसी कई सारी सर्विसेस का लाभ ले सकते हैं।
इंटरनेट के इस डिजिटलीकरण की विकास में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया इस पोर्टल का एक अहम योगदान है। क्योंकि पूर्वकाल में इन सारी सेवाओं के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे,
जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी, ऐसे में काफी सारे लोग ठगी का भी शिकार हो जाते थे, अतः इस आधिकारिक पोर्टल के जरिए कालाबाजारी को खत्म कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ जानकारी को उपलब्ध करवाना है।
- Rajeduboard rajasthan gov in 2023 – RBSE Result, Model Papers और REET से जुडी सभी जानकरी
- Online FIR UP Police कैसे दर्ज करें? [Step By Step]
- Poshan Tracker App – Login, इस्तेमाल और डाउनलोड से जुडी सभी जानकरी (स्टेप बाय स्टेप)
e – sewa Punjab पोर्टल का उद्देश्य और सेवाएं
ई सेवा पंजाब पोर्टल पंजाब राज्य सरकार की एंटरप्राइज आर्किटेक्चर विभाग द्वारा संचालित एक ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल है। इस पोर्टल का खास उद्देश्य राज्य में निवास करने वाले लोगों के लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड, सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन, सर्टिफिकेट की ऑनलाइन ट्रैकिंग, अपने नजदीक के सेवा केंद्र की स्थिति की जांच, सेवा केंद्र के साथ अप्वाइंटमेंट बुकिंग से जुड़ी जानकारी जैसी तमाम अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाना है. यह सभी प्रकार की सेवाएं या राज्य में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त में इस पोर्टल के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।
- सर्टिफिकेट डाउनलोड
- ऑनलाइन ट्रैकिंग
- नजदीक के सेवा केंद्र की स्थिति की जांच
- सेवा केंद्र के साथ अप्वाइंटमेंट बुकिंग
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
DIRECT LINK
Appointment Booking | Get Here |
Status check | Click Here |
Certificate verification | Get Here |
Official Website | Click Here |
e – sewa Punjab Registration कैसे करें?
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए गए निम्न स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
- सर्वप्रथम ई सेवा पंजाब पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं – https://esewa.punjab.gov.in/#
- Portal के होम पेज पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में CITIZEN LOGIN विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर डिजिटल पंजाब के नाम से एक नया portal खुलेगा.
- अब स्क्रीन पर मेनू सेक्शन के ऊपर LOGIN/REGISTER विकल्प को चुनें.
- स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज प्राप्त होगा .
- सबसे नीचे स्क्रॉल करें और LOGIN के नीचे दिखाई दे रहा है REGISTER NOW विकल्प को चुनें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज प्राप्त होगा .
- रजिस्ट्रेशन हेतु अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर जैसे तमाम अन्य जानकारियों को दर्ज करें .
- भरे गए सभी जानकारियों को एक बार पुनः चेक करें.
- नीचे दिए गए टर्म्स और कंडीशन को पढ़ ले और नीचे एक बॉक्स को check करें.
- सबसे नीचे दिखाई दे रहा है REGISTER विकल्प को चुनें .
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सफलतापूर्वक हो जाएगा.
- आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा.
- इस प्रकार रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किए गए पासवर्ड और ईमेल आईडी/फोन नंबर को संभाल करके रखें.
e – sewa Punjab Login कैसे करें?
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर Login प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए गए निम्न स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
- सर्वप्रथम ई सेवा पंजाब पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं -https://esewa.punjab.gov.in/#
- Portal के होम पेज पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में CITIZEN LOGIN विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर डिजिटल पंजाब के नाम से एक नया portal खुलेगा.
- अब स्क्रीन पर मेनू सेक्शन के ऊपर LOGIN/REGISTER विकल्प को चुनें.
- अब रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए ईमेल आईडी/फोन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें.
- नीचे लॉगइन बटन को चुने .
- आप सफलतापूर्वक ई सेवा पंजाब पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.
E Sewa Punjab Track Status कैसे करें?
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर Track Status प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए गए निम्न स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
- ई सेवा पंजाब पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं -https://esewa.punjab.gov.in/#
- होम पेज पर TRACK STATUS विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर एप्लीकेशन TRACK के लिए एक नया पेज प्राप्त होगा.
- अब अपना एप्लीकेशन आईडी दर्ज करें .
- कैप्चा कोड को दर्ज करें .
- सबमिट बटन को चुने.
- आपके सर्टिफिकेट का वर्तमान स्टेटस क्या है इसका पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगा.
Esewa Punjab Preview Certificate कैसे करें?
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर Preview Certificate प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए गए निम्न स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
- ई सेवा पंजाब पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं -https://esewa.punjab.gov.in/#
- होम पेज पर Preview Certificate विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर एप्लीकेशन Preview के लिए एक नया पेज प्राप्त होगा.
- अब अपना Document Serial Number दर्ज करें .
- कैप्चा कोड को दर्ज करें .
- सबमिट बटन को चुने.
- आपके सर्टिफिकेट का वर्तमान Preview का पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगा.
Esewa Punjab Certificate Download कैसे करें?
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर Certificate Download प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए गए निम्न स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
- ई सेवा पंजाब पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं -https://esewa.punjab.gov.in/#
- होम पेज पर Preview Certificate विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर Certificate Download के लिए एक नया पेज प्राप्त होगा.
- अब अपना APPLICATION NO दर्ज करें और सामने दिखाई दे रहे SEND OTP विकल्प को चुनें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक खास तरीके का ओटीपी प्राप्त होगा।
- प्राप्त ओटीपी को नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
- अब नीचे डाउनलोड विकल्प को चुनें।
- इस प्रकार सफलतापूर्वक आप अपने सर्टिफिकेट को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर पाएंगे।
ध्यान दें – एप्लीकेशन को डाउनलोड करते समय आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाला ओटीपी की वैधता सिर्फ 15 मिनट के लिए होगी, कृपया इसे अपने पास संभाल कर के रख दिया दूसरे से साझा ना करें।
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- Sambal Portal 2023 : Sambal Card Online आवेदन व डाउनलोड कैसे करें?
e – sewa Punjab पोर्टल : FAQ
जी हां ई सेवा पंजाब पोर्टल के जरिए अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करके सर्टिफिकेट के वर्तमान स्टेटस को चेक किया जा सकता है यह बिल्कुल सटीक जानकारी देता है।
ई सेवा पंजाब पोर्टल पर लॉगिन और पासवर्ड भूल जाने पर पेज पर दिए गए फॉर्मेट पासवर्ड विकल्प का चयन करें > स्क्रीन पर नया पेज प्राप्त होगा > अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किया था > उस पर एक खास ओटीपी भेजा जाएगा उसे दर्ज करें > पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ई सेवा पंजाब पोर्टल के जरिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और एप्लीकेंट आईडी को दर्ज करके प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेटस ट्रैक के लिए सबसे पहले e-sewa punjab.gov.in पर जाएं > स्टेटस ट्रैक विकल्प का चयन करें > अपने एप्लीकेंट आईडी को दर्ज करें > कैप्चा कोड को दर्ज करें > सबमिट बटन को चुने > वर्तमान स्टेटस सर्टिफिकेट का स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आशा है कि मेरे द्वारा e - sewa Punjab पोर्टल - Track Status, Kendra online Status और Birth Certificate चेक से जुडी पूरी प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।