eDisha Haryana पोर्टल अर्थात ई-दिशा edisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन / लॉगिन करें अपने मोबाइल से, आसान तरीका? वर्तमान समय में e district haryana पोर्टल एक हरियाणा सरकार को आधिकारिक वेबसाइट है।
जिसके जरिए हरियाणा के नागरिक बड़ी आसानी से अपने राज्य से जुड़े जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से जुड़े दस्तावेजों को ई-दिशा edisha.gov.in के जरिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर बनवा सकते हैं,
इस पोर्टल के जरिए हरियाणा में नागरिक इन सभी मुख्य सेवाओं के माध्यम से बड़ी आसानी से ऑनलाइन मध्यांबसे आवेदन भी कर सकते हैं – वर्तमान समय पर इस पोर्टल पर मौजूद सुविधाओं कि सूची कुछ इस प्रकार से है – eDisha Registration Online, eDisha Apply Online, Download Haryana OBC/SC/ST/ Caste Certificate, Disha Application Status, आदि |
ई दिशा पोर्टल के जरिए किस प्रकार से इन सभी दस्तावेजों को बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए कौन से मुख्य आवश्यक दस्तावेज जरूरी होंगे, इस संबंध में हम पूरी प्रक्रिया को पूरे स्टेप बाय स्टेप साझा करेंगे अतः इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
eDisha Haryana पोर्टल – संक्षिप्त विवरण
- पोस्ट का नाम – eDisha -दिशा edisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन / लॉगिन करें अपने मोबाइल से, आसान तरीका?
- पोर्टल का नाम – ई-दिशा edisha.gov.in पोर्टल
- श्रेणी – हरियाणा नागरिकों के लिए प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी और पेंशन से जुड़ी जानकारी प्रदान करना
eDisha Haryana पोर्टल क्या है?
यह एक हरियाणा सरकार का एक आधिकारिक पोर्टल है जिसके जरिए हरियाणा के नागरिक बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल अथवा अपने करीब किसी भी सहज जन सेवा केंद्र की मदद से ऑनलाइन माध्यम से जाति, आय, निवास आदि प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकता है।
e-District Haryana पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
eDisha पोर्टल का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के नागरिकों को एक प्रभावी ऑनलाइन माध्यम से सेवाओं को उपलब्ध करवाना, और खरतौर से हो रहे इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर धांधली और कालेबाजारी को खत्म करना है।
इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों को जाति पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और पेंशन से जुड़ी जानकारियों को मुख्य रूप से उपलब्ध करवाना है।
edistrict haryana पर वर्तमान समय में मौजूद सुविधाएं की सूची कुछ इस प्रकार से है -ई-दिशा हेतु आनलाइन माध्यम से पंजीकरण, प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन, हरियाणा ओबीसी/एससी/एसटी/जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड संबंधित जानकारी, आवेदन की स्थिति से जुड़ी जानकारी।
- ऑनलाइन माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों की की जांच करना।
- ऑनलाइन माध्यम से इस किसी प्रमाण पत्र के स्टेटस की जांच करना।
- एक पोर्टल के माध्यम से मध्यम से बहुतायत और बड़े स्तर पर सेवाओं का संचालन करना।
- इस पोर्टल के जरिए बड़े स्तर पर कालाबाजारी को कम करना और सेवा शुल्क को कम करना।
- इसके माध्यम से इस क्षेत्र में लोगों के साथ पूर्व काले हो रहे भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को खत्म करने हेतु।
eDisha Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची –
वर्तमान समय में ई दिशा हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची –
- ई-दिशा हेतु आनलाइन माध्यम से पंजीकरण।
- प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन।
- हरियाणा ओबीसी/एससी/एसटी/जाति प्रमाण पत्र।
- डाउनलोड संबंधित जानकारी।
- आवेदन की स्थिति से जुड़ी जानकारी।
- ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आनलाइन आवेदन।
- वाहन का ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण।
eDisha Haryana पोर्टल पर किसी सेवा के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –
eDisha Haryana पोर्टल पर वर्तमान समय में उपलब्ध सेवाओं की सूची काफी है इसके बारे में अपने ऊपर विस्तृत रूप से जानकारी दी है. इन सभी सेवाओं के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार से हैं, आप इन्हीं दस्तावेजों की मदद से इन सभी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- व्यक्ति का राशन कार्ड
- व्यक्ति का आवश्यक आधार कार्ड
- व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
eDisha Status Check | ई दिशा के जरिये आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
हरियाणा के नागरिकों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा संचालित किया जाने वाला ई दिशा पोर्टल हरियाणा, के जरिए आवेदन की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए बताये जाने वाले स्टेप को बारी – बारी से फॉलो करें –
- सबसे पहले eDisha Status Check हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
- मोबाइल में इस प्रक्रिया को चेक करने के लिए ऊपर दिखाई दे रहे menu बटन को चुने।
- आगे के स्टेप में “Status Of Application” से जुड़े विकल्प को चुने।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा थोड़ी समय प्रतीक्षा करें।
- नए पेज में मांगी जा रहे सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें और नीचे दिखाई दे रहे सर्च बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने ई दिशा आवेदन की स्थिति संबंधित संपूर्ण विवरण जो आपके दस्तावेज से संबंधित होगा वह आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगा।
eDisha Haryana के जरिये ऑनलाइन प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें?
ई दिशा पोर्टल के जरिये प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से करने क लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाएँ – @edisha.gov.in
⦿ आगे आपके स्क्रीन पर Verification of Certificate विकल्प को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे Edisha Transaction Id, Enter CIDR ID or FamilyID से जुडी जानकरी को भरें और निचे “CLICK HERE” बटन पर क्लीक करें।
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन माध्यम से ई दिशा पोर्टल के जरिये प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य पूरी हो जायेगा।
Haryana Marriage Registration ऑनलाइन कैसे करें?
Haryana Marriage Registration प्रक्रिया – marriage certificate haryana प्राप्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल @shaadi.edisha.gov.in की मदद लें और इस सम्बन्ध में बताई जा रही प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
⦿ हरियाणा विवाह पंजीकरण (Haryana Marriage Registration) ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाएँ – @shaadi.edisha.gov.in
⦿ आगे आपके स्क्रीन पर मेनू में account से जुड़े विकल्प में register विकल्प को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे Username, password और mobile number दर्ज करें।
⦿ ऊपर बताये गए सभी जानकरी को भरने के बाद Send OTP बटन को चुने। आपके रिजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरकर SUMMIT करें।
इस प्रकार से आपका हरियाणा विवाह पंजीकरण से जुडी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, अपना registration संख्या को नोट कर लें.
Haryana marriage registration पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?
हरियाणा विवाह पंजीकरण के दौरान हो रहे सभी प्रकर की असुविधा के लिए आप पोर्टल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 के जरिये आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इसके लिए शिकायत दर्ज करने का निर्धारित समयावधि सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक है इसके बीच कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
- शिकायत करने का नंबर – 1800-2000-023
- निर्धारित समयावधि – 8:00 AM – 8:00 PM
- दिन – सोमवार से लेकर शनिवार
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 26 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Weekly Current Affairs in Hindi 19-26 November : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 25 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 23 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
ई दिशा हरियाणा राज्य सरकार द्वारा संचालित एक अधिकरी वेबसाइट है जिसके जरिये कोई भी नागरिक को हरियाणा का हो वह प्रमाणपत्र संबंधित सेवाएं के लिए ऑनलाइन मध्यान से आवेदन कर सकता है या इसके लिए अपने नजदीक के सहज जान सेवा केंद्र पर जा सकता है.
सबसे पहले Haryana Marriage Registration पोर्टल पर जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन करें, जिसमे अपना Username, password और mobile number बनाएं, फिर Username, password की मदद से इस पोर्टल के Account सेक्शन में sign बटन को चुने और मांगे जा रहे सभी जानकरी को ठीक प्रकार से दर कर लें.
विवाह प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए सबसे पहले ऑनलाइन मध्यम से shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें, फिर आपको marriage certificate haryana प्राप्त हो जायेगा।
आशा है कि मेरे द्वारा eDisha Haryana पोर्टल | अब ई-दिशा edisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन / लॉगिन करें अपने मोबाइल से, आसान तरीका? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।