EMRS Recruitment 2023: टीचिंग के 35000+ पदों पर भर्ती जल्द [TGT, PGT]

EMRS Recruitment 2023 Notification- नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स की तरफ से EMRS यानी Eklavya Model Residential School में कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए 38480 पदों को निष्कासित किया गया था। अब जल्द ही फिर से इस विभाग में 35000+ पदों पर भर्ती जारी हो सकती है। कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, इस लेख में आवेदन तिथि, भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, सैलरी संबंधित संपूर्ण विवरण को चरणबद्ध तरीके से जान सकते हैं।

EMRS Recruitment 2023
EMRS Recruitment 2023

कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।

EMRS Recruitment 2023 in Hindi -संक्षिप्त विवरण

  • संस्था का नाम : National Education Society
  •  पदों की संख्या : 38800
  •  पद का नाम : Teaching, Non teaching posts 
  •  मैट्रिक्स पे : 8
  •  पे स्केल : level 8 (Rs.47600-151100)
  •  आवश्यक योग्यता : B.Ed अथवा equivalent degree और CTET
  •  आयु-सीमा : 21 से 45 वर्ष / पदों के अनुसार अलग – अलग
  •  आवेदन की अंतिम तिथि : उपलब्ध नहीं है
  •  प्रवेशपत्र : उपलब्ध नहीं है
  •  लिखित परीक्षा : उपलब्ध नहीं है

नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स के लिए ऑफिशियल रूप से नोटिफिकेशन टीचर भर्ती हेतु जारी किया गया है 38800 के करीब टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक एवं आखिर तिथि का अभी निर्धारण नहीं किया गया है, आगामी कुछ दिनों में इसके लिए आवेदन तिथि जारी कर दी।

Emrs Recruitment 2023 Notification Apply Date

EMRS रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हुआ है। कैंडिडेट जो इस पद के लिए निर्धारित योग्यता को रखते हैं वह आसानी से अधिकारी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगे। ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि अधिकारिक रूप से अभी जारी नहीं की गई है।

Emrs recruitment 2023 Notification
Notification 2 June 2023
Apply Dateअभी जारी नही है
Last Dateअभी जारी नही है

Post Details : पदों की संख्या

ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक जारी किए गए टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों की कुल संख्या 38800 के करीब है. जिसमें प्रिंसिपल के 740 पद, वाइस प्रिंसिपल के 740 पद पीजीटी के 8140 पोस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कंप्यूटर साइंस के 740 पोस्ट टीजीटी के 8880 पोस्ट आर्ट टीचर के 740 पोस्ट आदि कई सारे पोस्ट शामिल है जिसका विस्तृत विवरण कुछ इस प्रकार से है.

  • प्रधानाचार्य: 740 पद
  • वाइस प्रिंसिपल: 740 पद
  • पीजीटी: 8140 पद
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस): 740 पद
  • टीजीटी: 8880 पद
  • कला शिक्षक: 740 पद
  • संगीत शिक्षक: 740 पद
  • शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 1480 पद
  • लाइब्रेरियन: 740 पद
  • स्टाफ नर्स: 740 पद
  • छात्रावास वार्डन: 1480 पद
  • लेखाकार: 740 पद
  • कैटरिंग असिस्‍टेंट: 740 पद
  • चौकीदार: 1480 पद
  • कुक : 740 पद
  • काउंसलर: 740 पद
  • ड्राइवर: 740 पद
  • इलेक्ट्रीशियन-कम-प्लम्बर: 740 पद
  • माली: 740 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 1480 पद
  • लैब अटेंडेंट: 740 पद
  • मेस हेल्पर: 1480 पद
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 740 पद
  • स्वीपर : 2220 पद

Emrs Vacancy 2023 qualification : योग्यता

ईएमआरएस टीचर भर्ती के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार टीचर और अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कैंडिडेट की अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिस का विस्तृत विवरण कुछ इस प्रकार से है.

Principal पद – ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2030 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के पास मास्टर डिग्री/b.ed/सीटेट/10 वर्ष का एक्सपीरियंस/अन्य विवरण

Vice Principal -वाइस प्रिंसिपल बनने के लिए कैंडिडेट के पास b.Ed की डिग्री/2 वर्ष का एक्सपीरियंस/पीजीटी होना आवश्यक है

PGT पद – पीजीटी पद के लिए आवेदन करने हेतु जारी किए गए 8140 पद के लिए कैंडिडेट के पास आवश्यक योग्यता के तौर पर 2 वर्ष का अनुभव किसी रीजनल कॉलेज में/मास्टर डिग्री/विषयों के अनुसार अलग-अलग/व अन्य आवश्यक विवरण

TGT पद – टीजीटी पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री अलग-अलग विषय के अनुसार/b.Ed/सीटेट का होना जरूरी है

नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए 38000 से भी ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के लिए निर्धारित अलग-अलग पदों के लिए योग्यता का विस्तृत विवरण जाने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Emrs Bharti 2023 Apply online

ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए बताए गए निम्न प्रक्रिया का पालन करें –

  • सबसे पहले nt1a आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
  • अब अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • आपकी ईमेल आईडी पर एक खास रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड की सहायता से NTA पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब आवेदन हेतु पदों का चयन करें जिस भी पद के लिए आप योग्य हों।
  • मांगे जा रहे आवश्यक जानकारियों को ठीक प्रकार से दर्ज करें।
  • पदों के अनुसार मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जैसे – फोटो/सिग्नेचर/डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि को जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड प्रक्रिया को पूरा करें।
  • आगे भरे गए सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से चेक करें।
  • फाइनल सबमिट प्रक्रिया को पूरा करें।
  • भरे गए फॉर्म का फाइनल प्रिंट अपने पास पीडीएफ के रूप में प्राप्त करें।
  • अपने रजिस्ट्रेशन संख्या को संभाल करके रखें।

EMRS Recruitment 2023 – FAQ

ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 qualification क्या है?

एमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए 38800 पदों को शामिल किया गया जिसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद शामिल हैं। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण अलग-अलग है इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें।

Emrs recruitment 2023 official website pdf कैसे प्राप्त करें?

ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन का पीडीएफ प्राप्त करने के लिए Click करें।

आशा है कि मेरे द्वारा EMRS Recruitment 2023: EMRS भर्ती 38800 टीचर हेतु नोटिफिकेशन जारी, आवेदन तिथि, सैलरी, योग्यता से जुड़े विवरण यहां चेक करें के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net

Leave a Comment