Epds Bihar – बिहार राशन कार्ड अप्लाई, लिस्ट और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया

Epds Bihar पोर्टल | Bihar Ration Card – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित इस पोर्टल पर बिहार के नागरिकों के लिए नए राशन कार्ड की सूची उपलब्ध करवाई जाती है।

ऑनलाइन माध्यम से इसकी जांच अपने मोबाइल अथवा किसी नजदीक के सहज जन सेवा केंद्र की मदद से कर बैठे अथवा कंप्यूटर सेंटर के जरिए कर सकते हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं को सूची किस प्रकार से देखना है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है.

Epds Bihar पोर्टल Bihar Ration Card - बिहार राशन कार्ड आवेदन, लिस्ट और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया
Epds Bihar पोर्टल

इस पोस्ट में हम e pds bihar पोर्टल के जरिए आप किस प्रकार राशन कार्ड बिहार सूची, आवेदन और डाउनलोड से जुड़ी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझ करके उसे फॉलो कर सकते हैं. इस संबंध में हम पूरा चरणबद्ध तरीके को जानेंगे कृपया आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Epds Bihar पोर्टल – संक्षिप्त विवरण

⦿ पोस्ट का नाम – Epds Bihar पोर्टल | Bihar Ration Card – बिहार राशन कार्ड आवेदन, लिस्ट और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया
⦿ राज्य – बिहार
⦿ संबंधित विभाग – बिहार राज्य सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – बिहार के नागरिक
⦿ उद्देश्य – खाद्यान्न वितरण/बिहार राशन कार्ड आवेदन, लिस्ट और डाउनलोड से जुडी प्रक्रिया
⦿ वर्ष – 2013
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in

Epds Bihar पोर्टल क्या है?

epds bihar पोर्टल खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार का ऑफिशियल साइट है जिसके जरिए बिहार के नागरिकों को राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली, जन वितरण अन्य से जुड़ी जानकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया डाउनलोड प्रक्रिया और सूची को उपलब्ध करवाया जाता है.

जिससे कि वह राशन कार्ड हेतु निर्धारित निश्चित मानकों को पूरा कर उसके लिए Epds Bihar Ration Card ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस पोर्टल को विकसित किया गया है इसके जरिए राशन कार्ड में किसी गड़बड़ी को सुधारा भी जा सकता है.

Epds Bihar Ration Card पोर्टल का उद्देश्य –

epds patna पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुछ निम्न प्रकार से है –

⦿ e pds bihar पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वितरण प्रणाली से जुड़े जुड़े सेवाओं का लाभ पहुंचाना।
⦿ उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को नागरिकों को सुव्यवस्थित तरीके से पहुंचना।
⦿ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को लागू कर बिहार के सभी नागरिकों के हितों की रक्षा करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।
⦿ बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए भंडारण क्षमता का निर्माण करना।
⦿ जरूरतमंद व योग्य नागरिकों को खाद्यान्न वितरण करना।

मुख्य लाभ –

e pds bihar पोर्टल के मुख्य लाभ कुछ निम्न हैं –

⦿ बिहार राज्य में निवास करने वाले नागरिकों के लिए राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से इस पोर्टल के जरिए बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
⦿ बिहार राशन कार्ड के आवेदन करने के पश्चात उसकी आवेदन स्थिति की जांच इस पोर्टल के जरिए की जा सकती है।
⦿ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड की सूची ईपीडीएस बिहार पोर्टल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से चेक की जा सकती है।
⦿ वर्तमान समय में खाद्य पदार्थ और राशन का सरकारी मूल्य बिहार में क्या है सरकारी मूल्य क्या है इसकी जानकारी इस पोर्टल से हम जान सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड के प्रकार –

वर्तमान समय में भारत के अन्य राज्य की तरह बिहार राज्य सरकार भी अपने नागरिकों को खाद्यान्न वितरण सुविधा का लाभ देने के लिए चार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड वितरित किया जो कुछ इस प्रकार से हैं.

  1. बीपीएल राशन कार्ड
  2. एपीएल राशन कार्ड
  3. एएवाई राशन कार्ड
  4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड

epds bihar portal पर Login कैसे करें?

e pds bihar पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और स्टेप वाइज उसे फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ होम पेज के नीचे दिखाई दे रहे Login बटन को चुने.

epds bihar portal पर Login कैसे करें

⦿ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा .
⦿ अब उसमें User id और Password दर्ज करें।
⦿ नीचे कैप्चा कोड दर्ज करें।

epds bihar portal पर Login कैसे करें

⦿ Login बटन को चुने।

इस प्रकार आप सफलतापूर्वक EPDS बिहार पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

Epds Bihar Ration Card List कैसे चेक करें?

EPDS बिहार पोर्टल के जरिए बिहार राशन कार्ड की सूची (Bihar Ration Card List) चेक करने के लिए पूरी प्रक्रिया को बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार मुख्य वेबसाइट पर जाएं –

⦿ आपके इस स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा उसमें “RCMS Report” विकल्प को चुनें।

Epds Bihar Ration Card List

⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना जिला का चयन करें और नीचे “SHOW” बटन पर क्लिक करें .

Epds Bihar Ration Card List

⦿ अब आपकी स्क्रीन पर “Rular” और “Urban” का दो विकल्प आएगा, अब जिमे भी आते हों उसे चुने।

⦿ हम यहां Rular को चुन रहे हैं.

⦿ अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने क्षेत्र का “ब्लॉक” को चुनना होगा।

⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए अपने “पंचायत” को चुने।

⦿ अतः आप स्क्रीन पर अब आगे की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अपने गांव के नाम को चुने।

इस प्रकार आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड (Bihar Ration Card List) की पूरी जो गांव की होगी वह उपलब्ध हो जाएगी उसमें अपना नाम खोज लें.
Epds Bihar Ration Card List

epds.bihar.gov.in ration card लिस्ट में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए बताये जाने वाले प्रक्रिया को फॉलो करें –

⦿ पहले बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –
⦿ अपने User ID और Password की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।

epds bihar portal पर Login कैसे करें

⦿ अब add new member विकल्प का चयन करें।
⦿ आप स्क्रीन पर एक नया फोन खुलेगा जिसमें मांगी जा रहे नए सदस्य के विवरण को दर्ज करें।
⦿ दस्तावेजों की आवश्यक soft copies को अपलोड करें।
⦿ Registration number प्राप्त करने के लिए फॉर्म जमा करें।

सत्यापन के पश्चात राशन कार्ड लिस्ट में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा 1 से 2 हफ्ते में पूर्ण रूप से अपडेट हो जाएगा।

Epds बिहार पोर्टल की मदद से BIHAR Bihar Ration Card List से नाम कैसे हटाएँ?

बिहार राशन कार्ड से किसी भी परिवार के सदस्य का नाम हटाने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले आप ही के पोर्टल पर जाएं –
⦿ नाम हटाने के लिए फॉर्म को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से डाउनलोड करें।
⦿ नाम हटाने हेतु फॉर्म में मांगी जा रहे सभी जानकारियों को ठीक से भरें।
राशन कार्ड से हटाए जाने वाले सदस्य के सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
⦿ मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
प्रपत्र पंचायत या ब्लॉक स्तर के क्षेत्र या निकटतम जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑफिस में जाएं और इस फॉर्म को जमा कर दें।

इसके लिए निर्धारित आवश्यक का भुगतान करें, तत्पश्चात कुछ सप्ताह में नए राशन कार्ड से व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से हट जाएगा।

Epds Bihar Challan कैसे डाउनलोड करें?

ईपीडीएस बिहार चालान डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

⦿ सबसे पहले खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट http://scm.bihar.gov.in/ पर जाएं।

⦿ होमपेज पर, शीर्ष मेनू से “Depot” लिंक पर क्लिक करें।

Epds Bihar Challan कैसे डाउनलोड करें

⦿ ड्रॉप-डाउन मेनू से, “Dealer Challan” चुनें।

Epds Bihar Challan कैसे डाउनलोड करें

⦿ अगले पेज पर, drop-down menu से जिला और ब्लॉक का चयन करें।

⦿ अब Month, Year, District, Depot, FPS (epos machine code), और SIO से सम्बंधित विकल्प को चुने।

Epds Bihar Challan कैसे डाउनलोड करें

⦿ “Generate Challan” बटन पर क्लिक करें।

⦿ चालान विवरण के साथ एक नया पेज खुलेगा। विवरण सत्यापित करें और पीडीएफ प्रारूप में चालान को बचाने के लिए “Download” बटन पर क्लिक करें।

⦿ इसके बाद आप Epds Bihar Challan का प्रिंटआउट ले सकते हैं और निर्दिष्ट बैंक में आवश्यक भुगतान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

epds patna – राशन कार्ड की जिलेवार सूची

अररियाकिशनगंज
अरवलमधुबनी
औरंगाबादमुंगेर
बाँकामुजफ्फरपुर
बेगूसरायनवादा
भागलपुरपटना
भोजपुरपूर्णिया
बक्सररोहतास
दरभंगासहरसा
पूर्वी चम्पारणसमस्तीपुर
गयासारन
गोपालगंजशेखपुरा
जमुईशिवहर
जहानाबादसीतामढ़ी
कैमूरसीवान
कटिहारवैशाली
खगड़ियापश्चिमी चम्पारण

epds Patna पोर्टल – खास प्रश्न

राशन कार्ड में अपना पता कैसे बदलें?

बिहार राशन कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से पता आसानी से बदला जा सकता है. बस इसके लिए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े –
⦿ इसके लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं –
⦿ इलेक्ट्रॉनिक कार्ड से संबंधित सेवा विकल्प का चयन करें।
⦿ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
⦿ उस पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
⦿ अब “पता बदलें” विकल्प को चुनें।
⦿ अब नए पते को भरे और दस्तावेज अपलोड करें।
पूरी प्रक्रिया को एक बार चेक करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार सत्यापन प्रक्रिया के पश्चात आपका राशन कार्ड में नया अपडेट हो जाएगा।

Epds Bihar Status कैसे देखें?

बिहारी Epds पोर्टल की मदद से राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए प्रक्रिया को अपनाएं –
⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ आपके स्क्रीन पर होम पेज पर ‘राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम’ विकल्प को चुने।
⦿ अब अपने “जिले” को चुने।
⦿ आगे अपने स्थान के मुताबिक शहरी या ग्रामीण क्षेत्र को चुने।
⦿ अपने ब्लॉक को चुने।
⦿ अब अपने पंचायत को चुने।
⦿ अपने गांव के दुकानदार को चुने।
इस प्रकार से पूरी राशन कार्ड सूची आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी , उसमे अपना नाम खोज लें.

राशन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है?

भारत के प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड जारी करने का मुख्य कर्तव्य राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का होता है, उनके द्वारा योग्य व मानकों को पूरा करने वाले नागरिकों के लिए वित्त खाद्यान्न वितरण प्रणाली का लाभ लेने हेतु राशन कार्ड दिया जाता है.

बिहार में एक व्यक्ति को कितना राशन मिलता है?

वर्तमान समय में बिहार में एक व्यक्ति को औसतन प्रतिमाह राशन 5 किलोग्राम सरकार द्वारा दिया जाता है जो कि उन्हें ₹3 प्रति किलोग्राम की कीमत से मिलता है.


क्या राशन कार्ड होना अनिवार्य है?

यह कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं है किंतु यदि आपको राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली खाद्य वितरण योजना का लाभ उठाना है तो राशन कार्ड होना अनिवार्य है तभी आप को प्रतिमाह राशन मिलेगा .

हमें आशा है कि मेरे द्वारा mahafood पोर्टल | maharashtra ration card - महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक से जुडी जानकारी के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment