ePension UP Nic IN 2023 : यूपी ई-पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन व लॉगिन कैसे करें? [Step By Step]

ePension UP Nic IN 2023, यूपी ई-पेंशन पोर्टल, ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन व लॉगिन : उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशन उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन ई-पेंशन पोर्टल की शुरुआत की है।

जिसकी वजह से अब पेंशन योजनाओं से जुड़ा हर व्यक्ति बिना कहीं गए अपने मोबाइल के माध्यम से पेंशन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। सरकार के वित्त विभाग द्वारा UP E Pension Portal की शुरूआत की गई है। इसे संक्षिप्त में UPEPP के नाम से भी जाना जाता है। इसकी टैगलाइन योगक्षेम वहाम्यहम् है जबकि इसकी आधिकारिक वेबसाइट epension.up.nic.in है।

आज के इस लेख में हम आपको ई-पेंशन यूपी (e Pension UP) पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे Pensioner Login, Online Registration, एडमिन लॉगइन यूजर लॉगइन व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे। अतः आपसे अनुरोध है कि ePension UP Nic IN से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।

epension up nic in 2023
epension up nic in 2023

ePension UP Nic IN 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

  • पोर्टल का नाम – यूपी पेंशन पोर्टल
  • विभाग – वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश
  • सरकार – उत्तर प्रदेश सरकार
  • उद्देश्य – पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
  • पंजीकरण की प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • वर्ष – 2023
  • आधिकारिक साइट – https://epension.up.nic.in

UP e Pension / ई-पेंशन यूपी पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रम दिवस के अवसर पर इस बार यूपी पेंशन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी पेंशनधारी और सरकारी कर्मचारी इससे जुड़ी पूरी जानकारी अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकेंगे। ताजा आंकड़ों की बात करें तो इस पोर्टल के माध्यम से 12 लाख से अधिक पेंशनरों को लाभ प्राप्त होने वाला है।

इस पोर्टल को योगी जी द्वारा लोकसभा के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किया गया। यदि आप UP e Pension Portal के जरिए सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपनी रिटायरमेंट से 6 महीने पहले इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

जैसा आप जानते हैं कि सरकार अब धीरे-धीरे पेपर-लेस प्रक्रिया की तरफ अग्रसर हो रही है। इसी कड़ी में e Pension पोर्टल एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके जरिए आने वाले समय में सभी पेंशन उपभोक्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को सहूलियत हो जाएगी साथ ही साथ इसकी वजह से अब पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

यूपी पेंशन पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

यूपी पेंशन पोर्टल (e Pension UP) का मुख्य उद्देश्य पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना एक समय था। जब पेंशन उपभोक्ताओं को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और पेंशन पास होने में कई महीने कभी-कभी तो वर्ष तक लग जाते थे।

लेकिन अब इस पोर्टल के जरिए आप एक बार पंजीकरण करा लेते हैं तो आसानी से अपनी पेंशन से जुड़ी पूरी अपडेट, पेंशन का स्टेटस क्या है? पेंशन कब तक आपके खाते में आएगी? इत्यादि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अभी केवल उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले पेंशन लाभार्थियों को भी इस पर जोड़ा गया है। जल्द ही अन्य विभागों को भी इस पोर्टल के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा।

UP Pension पोर्टल पर पंजीकरण करने की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आपने अभी तक यूपी पेंशन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है तो आप इस पर सबसे पहले पंजीकरण कर लें। लेकिन पंजीकरण करने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक किसी सरकारी विभाग में कर्मचारी अधिकारी के पद पर होना चाहिए।

ePension up nic in पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अन्य विवरण होने चाहिए।

epension.up.nic.in पर पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले सभी पेंशनर्स को UP e Pension पर पंजीकरण करना होगा। बिना पंजीकरण के आप लॉगइन आईडी नहीं प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि सभी पेंशनर को DDO द्वारा पेंशनर लॉगइन आईडी प्रदान की जाएगी।

जब आपके लॉगिन आईडी सक्रिय हो जाएगी तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी। एक बार जब आपकी लॉगइन आईडी एक्टिवेट हो जाती है तो आप UP Pension पोर्टल पर Pensioner Login कर सकते हैं।

  • लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात कुछ दिशानिर्देश खुलकर आएंगे इन दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आगे बढ़े।
  • अब पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बेसिक इनफार्मेशन, सेवा से संबंधित विवरण इत्यादि को दर्ज करें।
  • इसके पश्चात नेक्स्ट को बटन पर क्लिक कर डाटा को सेव करें।
  • उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आपको सबमिट टू डीडीओ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उपरोक्त बटन पर क्लिक करने के बाद प्रिव्यू कर आप अपने पूरे फॉर्म की जांच कर लें।
  • सभी जानकारियों की जांच करने के बाद आप इसे सबमिट के विकल्प क्लिक कर कंफर्म कर दें।
  • इसके पश्चात चेक बॉक्स पर टिक कर अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार यूपी पोर्टल (UP E Pension) पर आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ई-पेंशन यूपी पोर्टल पर Pensioner Login कैसे करें?

यदि आप एक पेंशनर है और यूपी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश वित्त विभाग की आधिकारिक पेंशन पोर्टल पर जाएं।
  • अब साइड के होम पेज पर दिए गए पेन्शनर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
ePension UP Nic in Pensioner Login
  • अब आपके सामने पेन्शनर लॉगइन पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें डीडीओ द्वारा प्रदान की गई अपनी पेंशनर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके पश्चात जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप आसानी से पेन्शनर लॉगिन कर सकते हैं।

e Pension पोर्टल पर User Login कैसे करें?

  • यूजर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले ePension UP Nic IN पर जाएं।
  • अब साइड के होम पेज पर मीनू बार में दिए गए यूजर लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।
EPension User Login
  • अब आपके सामने यूजर लॉगइन पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें आप अपने यूज़र का प्रकार जैसे DDO, असिस्टेंट DDO, अकाउंटेंट इत्यादि में से किसी एक का चयन करें।
User Login Details
  • इसके पश्चात अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप UP Pension पोर्टल पर DDO या अन्य यूजर के रूप में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

UP Pension पोर्टल पर एडमिन लॉगिन कैसे करें?

  • एडमिन लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब साइट के होम पेज पर दिए गए मीनू बाद में एडमिन लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सेक्रेटरी लॉगइन का पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें आप अपना यूज़र का प्रकार जैसे स्पेशल सेक्रेट्री, फाइनेंस या एडीशनल चीफ सेक्रेट्री इनमें से किसी एक का चयन करें।
  • उपरोक्त विकल्प का चयन करने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके पश्चात लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप आसानी से ePension.UP.Nic.IN पोर्टल पर Admin Login कर सकते हैं।

यूपी पेंशन पोर्टल पर डिपार्टमेंट लॉगिन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सरकार के किसी विभाग में है तो आपको डिपार्टमेंट लॉगिन का विकल्प चुनना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले पेंशन पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए डिपार्टमेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर डिपार्टमेंट लॉगइन का पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट का नाम चुने जैसे आप राजस्व विभाग, नियुक्ति, संस्कृति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा इत्यादि में से अपने विभाग को चुने।
  • इसके पश्चात आप अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप आसानी से डिपार्टमेंट लॉगिन कर सकते हैं।

e Pension UP पर Pension Status कैसे चेक करें?

  • UP Pension Status Online चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब साइड के होम पेज पर दिए गए Case Status के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पेंशन केस स्टेटस पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें आप अपना एम्पलाई आईडी दर्ज करें और नीचे कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं।
  • सबमिट का बटन दबाते ही आपके सामने आपकी पेंशन की वर्तमान स्थिति क्या है? क्या उस पर अभी तक क्या कार्यवाही हुई है? यह सब आपके स्क्रीन पर जाएगा।

मोबाइल नंबर से पेंशन कैसे चेक करें?

पेंशन का स्थिति अपने मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अनुसरण करें:

ऑनलाइन पोर्टल: कुछ राज्यों और सरकारी पेंशन योजनाओं में, आप आधिकारिक पेंशन विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपने पेंशन की स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित कदम अनुसरण करें:

  • अपने विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोजें जहां पेंशन संबंधी सेवाएं उपलब्ध होती हैं। आप गूगल पर “अपने राज्य का नाम + पेंशन विभाग” लिखकर खोज सकते हैं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, “पेंशन स्थिति चेक करें” या “पेंशन लेने वाले का स्थान पता करें” जैसे ऑप्शन को चुनें।
  • आपसे पूछे गए विवरण जैसे आपका नाम, पेंशनर का नाम, आधार नंबर, या आपके पेंशन खाते का नंबर दर्ज करें।
  • उपयुक्त जानकारी देने के बाद, आपको आपके पेंशन की विवरण दिखाई देगी।

अधिकृत ऐप: कुछ सरकारी पेंशन योजनाओं के लिए आप अधिकृत मोबाइल ऐप्स का उपयोग करके भी पेंशन की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित कदम अनुसरण करें:

  • अपने विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अधिकृत मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • ऐप को खोलें और अपनी पंजीकृत जानकारी दर्ज करें, जैसे आधार नंबर, पेंशन खाते का नंबर आदि।
  • उपयुक्त जानकारी देने के बाद, आपको आपके पेंशन की विवरण दिखाई देगी।

टोल फ्री नंबर: कुछ पेंशन विभागों द्वारा एक टोल फ्री नंबर प्रदान किया जा सकता है, जिसे आप कॉल करके अपने पेंशन की स्थिति जान सकते हैं। आपके राज्य के पेंशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से टोल फ्री नंबर ढूंढें और उसे डायल करें। फिर आपसे पूछे गए जानकारी दें और पेंशन की स्थिति पता करें।

कृपया ध्यान दें कि पेंशन की स्थिति जानने के लिए आपके पास अपने पेंशन खाते या आधार कार्ड के साथ जुड़े जानकारी होनी चाहिए। आपके विभाग के निर्देशों का पालन करें और उचित विवरण प्रदान करें ताकि आप अपने पेंशन की स्थिति आसानी से जांच सकें।

e Pension IFMS UP Helpline Number | ई-पेंशन यूपी हेल्पलाइन नंबर

ePension UP पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इनके द्वारा दिये गये Helpline Number 📞 0522-228623 या 0522-2288849 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप 📧 pendir@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। नीचे इसका विस्तृत विवरण उपलब्ध है।

SUPPORT TEAM OF E-PENSION PORTAL

नामकांटैक्ट नंबरईमेल आईडी
Vijay Kumar Rathaur8887121707pendir@nic.in 
Anuj Shukla8887121711pendir@nic.in 
Pension Directorate0522-228623,0522-2288849pendir@nic.in 

नोट – कृपया 10.00 AM to 6.00 PM तक संपर्क करें

ePension UP Nic IN से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

e Pension यूपी की ऑफिसियल साईट क्या है?

ePension यूपी की ऑफिसियल साईट https://epension.up.nic.in/homePage है।

ई-पेंशन यूपी की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ePension यूपी की हेल्पलाइन नंबर ☎️ 0522-228623 या 0522-2288849 है।

यूपी पेंशन पोर्टल डायरेक्टोरेट का ईमेल आईडी क्या है?

यूपी पेंशन पोर्टल डायरेक्टोरेट का ईमेल आईडी 📧 pendir@nic.in है।

Pension Directorate UP DDO Code क्या है?

Pension Directorate UP DDO Code कैंप ऑफिस का 0532 है।

आशा है कि मेरे द्वारा ePension UP Nic IN 2023 : यूपी ई-पेंशन पोर्टल, ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन व लॉगिन के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment