eShram Gov IN 2023 : ई-श्रम कार्ड कैसे बनवायें?

eShram Gov IN 2023, ई-श्रम पोर्टल, e Shram Card, Self Registration व login : भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों के हितों की रक्षा हेतु एक विशेष पोर्टल की शुरूआत की है जिसे ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) के नाम से भी जाना जाता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in है।

eSharam पोर्टल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों को सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने e Shram Card जारी किया है जिसके माध्यम से वे अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और सरकार द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय आर्थिक सहायता को प्राप्त कर सकते हैं।

यदि अभी तक आपने e Shramik Card नहीं बनवाया है तो इसमें चिंता की कोई विषय नहीं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ई-श्रम पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे जैसे eSram कार्ड कैसे बनवाएं? E Sharam Card लिए रजिस्ट्रेशन व पोर्टल पर e Shram Login की प्रक्रिया क्या है? इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा करने वाले हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि e Shram Gov in पोर्टल से जुड़ा हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के..

eshram gov in self registration login
eshram gov in self registration login

eShram Gov IN 2023 पोर्टल से जुड़ा संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

  • पोर्टल का नाम – ई-श्रम पोर्टल
  • वर्ष – 2023
  • उद्देश्य – श्रमिक कार्ड प्रदान करना
  • मंत्रालय – श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • सरकार – भारत सरकार
  • पंजीकरण की प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • लेख का नाम – eShram Gov IN 2023 : ई-श्रम पोर्टल, कार्ड, Self Registration व login से जुड़ी जानकारी
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://eshram.gov.in/

E Shram Card Latest Update 2023 – श्रम कार्ड से जुड़ी ताजा खबर

सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में ₹1000 और दूसरी किस्त ₹500 खाते में भेजी जा रही है। ऐसे में यदि अभी तक अपने श्रम कार्ड योजना की एक भी किस्त नहीं प्राप्त की है तो आपको सबसे पहले E Shram Card EKYC Update की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बिना ई-केवाईसी किए आप श्रम कार्ड का पैसा नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त यदि आपके श्रम कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो, पते में संशोधन जैसी प्रक्रियाएं भी आप अपने मोबाइल के जरिए पूरा कर सकेंगे। यदि आपका ई श्रम कार्ड गलत है तो इसे तत्काल प्रभाव से संशोधित करा लें। तभी आपके खाते में अगली किस्त का पैसा भेजा जाएगा। Shram Card Update की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में नीचे बतायी है उसका अनुपालन कर आप तत्काल प्रभाव से इसमें सुधार कराने और ई-केवाईसी पूरा करा लें।

E Shram Card Update Online (Name, Date of Birth, Address, Profile Photo) कैसे करें?

यदि आपके श्रम कार्ड में कोई गड़बड़ी है जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो इत्यादि तो इसे आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या खुद अपने मोबाइल के जरिए सही कर सकेंगे। मोबाइल के जरिए श्रम कार्ड अपडेट ऑनलाइन हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से अपनाएं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इसके आधिकारिक वेबसाइट https://register.eshram.gov.in को ओपन करें।
  • अब आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी तो साइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर मीनू बाद में दिए गए Already Registered पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात dropdown-menu में से अपडेट प्रोफाइल का विकल्प चुने।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर सेंड ओटीपी का बटन दबाएं।
  • अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड को दर्ज कर सबमिट करें और आगे बढ़े।
  • फिर आपके सामने ई-केवाईसी से जुड़े निम्न तीन विकल्प दिखेंगे-
  1. Fingerprint Device
  2. Iris Device
  3. OTP
  • यदि आधार से मोबाइल नंबर लिंक है OTP विकल्प चुनें अन्यथा की स्तिथि में आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा।
  • अब OTP दर्ज कर वैलिडेट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने आपका पोर्टल ओपन होगा। इसमें नीचे की तरफ निम्न दो विकल्प दिखेंगे-
  1. Profile Update
  2. Download UAN Card
  • इसमें आपको Update/Correction In Labor Card के लिए Update Profile को चुनना होगा।
  • इसके बाद अपडेट हेतु निम्न विकल्प दिखेंगे-
  1. Update Personal Information (Name, Date of Birth, Gender, Profile Photo, Father Name etc.)
  2. Address Update In e shram or Labor Card
  3. Education And Income Update
  4. Occupation & Skill
  5. Bank Account Details Update In eShram Card
  6. Profile Update इत्यादि।

उपरोक्त में से अपने अनुसार आपको जो भी अपडेट करना हो उसे चुने और इडिट कर सेव कर दें।

eShram Gov In Portal क्या है?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भारत में विभिन्न संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में लगे मजदूरों व कामगारों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य e Shram Portal की शुरूआत की है। वर्तमान समय में इस पोर्टल पर 28 करोड़ से भी ज्यादा पंजीकरण कराए जा चुके हैं। इस पोर्टल के जरिए सरकार लोगों को ऑनलाइन e Shram Card जारी कर रही है जिस पर वह विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के अंतर्गत ₹3000 प्रतिमाह की पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं। अब हर नागरिक Shramik Card उमंग ऐप के जरिए भी बनवा सकता है। इस पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते हैं वह श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हम आगे इस लेख में आपको बताने वाले हैं।

इस पोर्टल के जरिए यदि आप ओला उबर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल के लिए भी काम करते हैं तो भी आप इस पर पंजीकरण कर सकते हैं और इसके माध्यम से विभिन्न ट्रेनिंग, अपरेंटिस, पेंशन और नौकरियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

E Shram Card | ई-श्रम कार्ड क्या है?

ई-श्रम पोर्टल द्वारा विभिन्न निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक इत्यादि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार मुहैया कराने हेतु श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) ने डिजिटल Labour Card जारी किया है। इसे eShram Card भी कहा जाता हैं। इसमें आधार कार्ड नंबर जैसा 12 अंकों वाला एक UAN Number (Universal Account No) होता है।

इस कार्ड के माध्यम से सभी आवेदक और लाभार्थी भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कौशल योजनाओं में अपनी प्रतिभा के अनुसार नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ प्रतिमाह पेंशन, भत्ता और अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए पात्रता

श्रम कार्ड योजना (Shram Card Yojana) का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता इसके लिए एक निश्चित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। इसके लिए जो सबसे जरूरी पात्रता रखी गई है वह यह है कि आवेदक का भारत का मूल नागरिक होना चाहिए तथा उसकी आयु सीमा 16 से 59 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। साथ ही व विभिन्न संगठित व असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहा हों।

e Shram Card Benefits | ई-श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 |

यदि आप भी श्रमिक कार्ड (Shramik Card) के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा लेते हैं तो सरकार कई फायदे उपलब्ध करा रही है। श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभों की सूची निम्नलिखित है:-

  • प्रतिमाह ₹3000 श्रमिक भत्ता
  • ₹200000 का दुर्घटना बीमा
  • भविष्य में विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ
  • स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता
  • गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा
  • मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि उपलब्ध कराना
  • बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • भारत सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ इत्यादि।

ई श्रम पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप e Shram Portal पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • आयु 16 से 59 वर्ष तक (10/12/1962 से 09/12/2006)

eShram.Gov.In Self Registration Online कैसे करें?

यदि आप ई-श्रम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इस पर पंजीकरण के दो तरीक़े हैं एक तो आप आपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) या फिर आप स्वयं अपने मोबाइल से भी eShram Card Self Registration online कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले eShram पोर्टल के ऑफिसियल साइट https://eshram.gov.in/ पर जाएँ।
  • अब साइट के होम पेज पर Register on EShram के लिंक पर क्लिक करें।
eShram Card Self Registration online
  • अब आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा।
  • अब आवेदक को इसमें अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और EPFO और ESIC के विकल्प को अपने अनुसार चुनें। यदि आप कोई सरकारी नौकरी नहीं करते तो इसे No करें,
  • अंत में Send OTP का बटन दबाएँ।

e-shram card Online Correction | ई-श्रम कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

यदि आपके श्रम कार्ड में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो आप इसमें ऑनलाइन सुधार घर बैठे कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले EShram Gov in पोर्टल पर जाएँ।
  • अब साइट के होम पेज पर Already Registered – Update के विकल्प पर क्लिक करें।
e-shram card Online Correction
  • अब आपके सामने E Shram Correction Portal खुल जाएगा।
  • इसमें पंजीकरण के दौरान मिली UAN Number और जन्मतिथि को दर्ज करें।
  • अंत me कैप्चा कोड भरकर Generate OTP का बटन दबाएँ।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज कर सबमिट करें।

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड में सुधार कर सकते हैं।

e Shram Gon IN पोर्टल पर उपलब्ध Employment Schems

ई-श्रम पोर्टल पर कई सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजनाएं (Employment Scheme) उपलब्ध हैं जिनका विस्तृत विवरण निम्नलिखित है:-

प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना (PM-SYM)

  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं।
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है।
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है और केंद्र सरकार द्वारा इसमें बराबर का योगदान दिया जाता है।

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • असंगठित कामगार (फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, चमड़ा उद्योग में काम करने वाले, हथकरघा, मिड-डे मील, रिक्शा या ऑटो व्हीलर, कूड़ा बीनने वाले, बढ़ई, मछुआरे आदि के रूप में काम करने वाले कामगार आदि)।
  • 18-40 वर्ष का आयु वर्ग।
  • मासिक आय 15,000/- रुपये से कम हो और EPFO/ESIC/NPS(सरकारी वित्त पोषित) स्कीम का सदस्य नहीं है।

लाभ

  • 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3,000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं।
  • लाभार्थी की मृत्यु पर, पति या पत्नी 50% मासिक पेंशन के लिए पात्र हैं।
  • यदि पति और पत्नी, दोनों इस योजना में शामिल होते हैं, तो वे 6000/- रुपये संयुक्त रूप से मासिक पेंशन के पात्र होंगे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग का हो।
  • आधार के साथ जनधन या बचत बैंक खाता हो।
  • बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति।
  • 436/- रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रीमियम

लाभ

  • किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये
  • नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)

पात्रता

  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष के आयु वर्ग के भीतर कोई वयस्क/पुरुष कमाऊ सदस्य नहीं है।
  • कच्ची दीवारों और छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष की आयु के भीतर कोई सदस्य नहीं है।
  • एक परिवार जिसमे कोई स्वस्थ वयस्क सदस्य न हो और एक विकलांग सदस्य हो।
  • मैला ढोने वाले परिवार।
  • भूमिहीन परिवार जो अपने परिवार की आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से कमाते हैं।

लाभ

  • द्वितीयक और तृतीयक देखभाल हेतु अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज।

e shram toll free number | ई-श्रम हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको eShram card से सम्बंधित कोई समस्या आ रही हो तो आप इसकी हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। e shram toll free number टोल फ्री नंबर ☎️ 14434 है जिसपर आप सोमवार से शनिवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक तथा रविवार को सुबह 9:30 से 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह पोर्टल हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तेलुगु और असमिया भाषाओं में कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराता है। इसकी ईमेल आईडी निम्नलिखित है:-

ईमेल : 📧 eshramcare-mole@gov.in

eShram Gov In से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

ई-श्रम पोर्टल की ऑफिसियल साइट क्या है?

E-Shram पोर्टल अधिकारिक साईट https://eshram.gov.in/ है जबकि हिंदी में ये https://eshram.gov.in/hi/ है।

eShram Card के लिए पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

e-Shram card के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन की फिर प्रक्रिया हमने अपने इस लेख में ऊपर बतायी है। जिसका अनुपालन कर आप यह कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं।

UAN Number क्या होता है?

जब आप eShram.gov.in पर पहली बार पंजीकरण कराते हैं तो आपको 12 अंकों वाला एक नंबर मिलता है जिसे UAN Number कहा जाता है।

UAN का फुल फॉर्म क्या होता है?

UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है?

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

अब आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

1- सबसे पहले PFMS की अधिकारिक साइट pfms.nic.in पर जाएँ।
2- अब साइट के होम पेज पर Know Your Payments के लिंक पर जाएँ।
3- अब आपके सामने PFMS पेमेंट चेक पोर्टल खुल जाएगा।
4- इसके बाद आप अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर दर्ज करें।
5- अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP का बटन दबाएँ।
6- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें।
7- अब आपके सामने आपके खाते का विवरण खुल जाएगा, जिसमें आप अपना ई-श्रम कार्ड का पैसा देख सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन अपने ई श्रम कार्ड का पैसा (e-shram card ka paisa check) चेक कर सकते हैं.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा eShram Gov IN 2023 : ई-श्रम पोर्टल, कार्ड, Self Registration व login के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment