Ews Certificate Apply Online – ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र एक खास तरीके का प्रमाण पत्र है जिसे आर्थिक रूप से कमजोर व अवसाद ग्रस्त वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, जो उन्हें कम आय वाले परिवार के लिए आवास हेतु आरक्षित करता है.
2019 में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजन करने की प्रक्रिया को भारत सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए जारी किया।
भारत में केंद्र सरकार निम्न आय वर्ग के लोगों को अच्छी शिक्षा, वित्तीय सहायता व नौकरी के अवसर आदि प्रदान करने के लिए उन्हें इसकी मदद से कवर देने का प्रयास करती है.
इस पोस्ट में जानेंगे कि ews certificate apply online, validity, documents, download से जुडी साड़ी प्रक्रिया को जानेगें, अतः आइए ध्यान पूर्वक पढ़ें –
EWS Certificate – संक्षिप्त विवरण
⦿ शुरू किया गया – भारत की केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया
⦿ पोस्ट का नाम – ews certificate ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
⦿ आरक्षण श्रेणी – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)
⦿ प्रमाणपत्र का नाम – ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
⦿ आरक्षण का उद्देश्य – नौकरियों, संस्थानों में 10% का आरक्षण
⦿ आवेदन – ऑनलाइन/ऑफलाइन
⦿ ews certificate validity – एक वर्ष के बाद
⦿ ऑफिसियल पोर्टल – @services.india.gov.in
EWS Certificate क्या होता है?
1950 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जैसे समाज के कमजोर वर्ग के तहत जीविका निर्वहन करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय संविधान में आरक्षण मानदंड जोड़ा।
जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग जैसे कम्युनिटी के लोगों को एक खास तरीके का आरक्षण दिया जाता था. किन्तु भारत के राष्ट्रपति ने 12 जनवरी 2019 को ईडब्ल्यूएस कानून को मंजूरी दिया गया, जिसके तहत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सामान्य कैटेगरी को आरक्षण देने के लिए इस कानून का प्रावधान लाया गया, जिसे सबसे पहले मंजूरी गुजरात में 14 जनवरी दिया गया.
ews certificate up को प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 10% का खास रिजर्वेशन किसी भी सरकारी नौकरी में अथवा उच्च शिक्षा प्रवेश हेतु विद्यालय में दिया जाता है, जिसकी कोई निश्चित वैधता नहीं है.
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र का उद्देश्य –
भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य की बात करें तो यह उन गरीब स्टूडेंस्ट को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु 10% का विशेष आरक्षण देता है.
⦿ EWS का मिशन देश के सबसे गरीब नागरिकों को हर मामले में लाभ प्रदान करना है।
⦿ इस देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जो किसी भी अनुसूचित जाति से संबंध नहीं रखते हैं, फिर भी जिनकी आर्थिक स्थिति उतनी ही दयनीय है।
⦿ ऐसे लोग जो किसी खास तरह के व्यापक समूह से आते हैं जिनकी वित्तीय और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनके पास मूलभूत सुविधाएं नहीं है. जिनकी वजह से वे कोई अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, वे 10% आरक्षण लाभ प्राप्त करने के पात्र होते हैं.
⦿ ऐसे उम्मीदवार केवल ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए पात्र है जो इसके मानकों को पूरा करते हैं.
⦿ इस प्रमाण पत्र की वैधता रोजगार सरकारी रोजगार शिक्षा व अन्य कई सारे सरकारी कार्यक्रम में किया जा सकता है.
EWS Certificate UP प्राप्त करने हेतु योग्यता
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के हकदार केवल सामान्य वर्ग के नागरिक हैं.
- ऐसे भारतीय नागरिक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, या अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत नहीं आते हैं और जिनका सकल घरेलू वार्षिक आय ₹8,00,000 प्रति वर्ष से कम है, सिर्फ वही इसके लिए पात्र होंगे।
- इस प्रमाण पत्र के लिए केवल सामान्य श्रेणी के लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
- कृषि भूमि के अंतर्गत ऐसे नागरिक जिनका इनकी कृषि भूमि 5 एकड़ से कम है सिर्फ वे ही इसके लिए पात्र होंगे।
- एक आवासीय तल जो 1000 वर्ग फुट से कम होता है, वे इसके लिए आवेदन दे सकते हैं.
- एक आवासीय प्लाट जिसका क्षेत्रफल 1 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
EWS प्रमाणपत्र के मुख्य फायदें –
हमने ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण लाभों की एक सूची तैयार की है, जो आवेदकों को UP EWS Certificate के लिए आवेदन जमा करने के बाद प्राप्त होंगे।
- आवेदकों के पास विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित अपने अधिकारों के बारे में पूछताछ करने की क्षमता है।
- जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उन्हें भी शेष राशि से मदद मिलेगी।
- यूजीसी के अधिकार क्षेत्र के तहत सभी केंद्रीय संस्थानों को EWS आरक्षण का पालन करना चाहिए और EWS श्रेणी में छात्रों को सीटों की पेशकश करनी चाहिए।
- इसके अलावा, आवेदक स्थानीय आबादी के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं के लिए सब्सिडी की एक निश्चित राशि के लिए पात्र हो सकता है।
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
EWS प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, किंतु इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए होगा? इसकी सूची हम पेश कर रहे हैं –
- कैंडिडेट का आधार कार्ड वोटर
- सामान्य शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे मार्कशीट और उच्च प्रणाम प्रमाण पत्र
- दो अलग-अलग राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- 1551 और आयकर रिटर्न भुगतान
- उम्मीदवार का फोटो
- राशन CARD
- आवासीय प्रमाण पत्र
- विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ ₹2 का कोर्ट स्टाम्प
- सरकारी आदेश के अनुसार ज्ञात न्यायिक दस्तावेज को शुल्क ₹10/- प्रति
EWS Certificate Apply Online / Offline कैसे बनवाएं?
वैसे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए प्रत्येक राज्य का अपना अलग – अलग प्रक्रिया है, कुछ राज्य में इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया केवल ऑफलाइन है, इसके लिए क्या इस प्रक्रिया को किस प्रकार से आपको पूरा करना है बताए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल से UP EWS Certificate का खास प्रारूप डाउनलोड करें लें।
⦿ सर्टिफिकेट का खास प्रारूप डाउनलोड करने के बाद दिए गए सभी विवरण को ठीक प्रकार से चेक करके भरें।
⦿ आवेदन फॉर्म पर ऊपर दिखाई देने वाले फोटो बॉक्स में अपनी फोटो को चिपकाएं।
⦿ पूर्व काल में बताए गए सभी दस्तावेजों का फोटो कॉपी साथ में संलग्न करें।
⦿ अपने तहसील/ब्लॉक अधिकारी को भरे हुए सर्टिफिकेट का खास प्रारूप के साथ जोड़े गए सभी दस्तावेजों जमा करें।
⦿ एक अथवा 2 सप्ताह के अंदर आपका EWS सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा।
EWS Certificate Validity कब तक होती है?
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता अलग अलग राज्य के अनुसार अलग अलग होती है. किंतु उत्तर प्रदेश ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैधता 1 साल के लिए है, यदि प्रमाण पत्र की वैधता खत्म हो जाती है तो उसके बाद इसे नवीनीकरण करवाना होगा।
ews certificate download कैसे करें?
EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
EWS सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम है कुछ खास राज्य जो उम्मीदवारों को इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करते हैं. किंतु उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में यह सुविधा केवल ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज –
⦿ वोटर आईडी कार्ड
⦿ शैक्षणिक संबंधित प्रमाण पत्र
⦿ आयकर रिटर्न
⦿ फोटो
⦿ राशन कार्ड
⦿ आवासीय प्रमाण पत्र
⦿ अन्य सरकारी दस्तावेजों के साथ इसके लिए तहसील/ब्लॉक अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है.
राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले EWS प्रमाण पत्र की वैधता 1 वर्ष तक होती है तत्पश्चात इसे रिन्यू करवाना चाहिए।
आधिकारिक रूप से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ₹50 लगते हैं.
भारत में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता को जो कैंडिडेट पूरा करेगा वही इसके लिए योग्य होगा, किंतु यह सबसे अहम है कि उम्मीदवार सामान्य श्रेणी का होना चाहिए।
ईडब्ल्यूएस का तालुकात किसी जाति विशेष से नहीं है किंतु यह एक खास तरह का प्रमाण पत्र है जिसको प्राप्त करने के हकदार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार होते हैं, जो इसके लिए निर्धारित मानक योगिता को पूरा करते हैं.
EWS प्रमाण पत्र भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है। यह प्रमाण पत्र निम्नलिखित वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोग बनवा सकते हैं –
1- जो आय 8 लाख रुपए से कम हो।
2- जो आवास निजी नहीं हो।
3- जो अन्य श्रेणियों से समान आरक्षण के तहत स्कूल या कॉलेज में दाखिला पाना चाहते हों।
4- जो सरकारी नौकरी या सब्सिडीज़ योजनाओं का लाभ लेना चाहते हों।
EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने जिले के जनपद कार्यालय, जिला उपायुक्त कार्यालय या टीएसओ कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आपको अपनी आय के संबंध में सभी दस्तावेजों की जाँच करनी चाहिए।
आशा है कि मेरे द्वारा eDistrict : ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश, e District UP आय/जाति/निवास के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।