Full Form | Full फुल फॉर्म, आसान इस्तेमाल होने वाले {2023}

Full Form – आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ खास ज्यादातर इस्तेमाल किए जाने वाले संक्षिप्त शब्द जिसके फुल फॉर्म के बारे में और किस प्रकार से हमारे रोजमर्रा के जिंदगी में आए दिन इस्तेमाल होते रहते हैं इन आसान शब्दों का पूरा मतलब क्या है और यह किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं –

Full Form Full फुल फॉर्म, आसान इस्तेमाल होने वाले {2023}

Full Form | फुल फॉर्म, ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले {2023} –

Full Form – फुल फॉर्म अंतर्गर आने वाले ऐसे शब्द जिन्हे हम अंग्रेजी वर्ड A से सुरु करते हैं, उनकी सूचि कुछ इस प्रकार से है –

WordFull Form
ATM Automated teller machine (स्वचालित टेलर मशीन)
AC Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा)
AC Air Conditioner (वातानुकूलन)
AI Artificial intelligence( कृत्रिम बुद्धि)
AIDS acquired immunodeficiency syndrome(एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम)
ACP Assistant Commissioner of Police(सहायक पुलिस आयुक्त)
AAIAirports Authority of India (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण)
AIIMS All India Institute Of Medical Science (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)
ASR Automated speech recognition (स्वचालित भाषण मान्यता)
Auto Automobile (स्वचालित)
APIPA Automatic Private IP Addressing (स्वचालित निजी आईपी पता)
ATA Advanced Technology Attachment (उन्नत प्रौद्योगिकी अनुलग्नक)
ATS Anti-Terror Squad (आतंकवाद-रोधी दस्ते)
APPLE Ariane Passenger PayLoad Experiment (एरियान पैसेंजर पेलोड एक्सपेरिमेंट)
AEO Assistant Educational Officer (सहायक शैक्षिक अधिकारी)
ARD Accelerated Rehabilative Disposition (त्वरित पुनर्वास स्वभाव)
ABP Ananda Bazar Patrika (आनंद बाज़ार पत्रिका)
ABG arterial blood gas (धमनी रक्त गैस)
ACC Associated Cement Companies (एसोसिएटेड सीमेंट कंपनियाँ)
ACCA Association of Certified Chartered Accountants (एसोसिएशन ऑफ़ सर्टिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट्स)
ACD Automatic Call Distributor (स्वचालित कॉल वितरक)
ACF Asian Football Confederation (एशियाई फुटबॉल परिसंघ)

Full Forms – विज्ञान से जुड़े कुछ खास इस्तेमाल होने वाले फुल फॉर्म

साइंस एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है इसमें काफी सारे ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल विज्ञान के अलग-अलग शाखाओं में किया जाता रहा है, कुछ ऐसे खास शब्द जिनका इस्तेमाल हम सामान्य रूप से काफी ज्यादा करते हैं वे निम्न है, उनका फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार से होगा –

यह भी पढ़े –

ISRO Full Form in Hindi

ISRO जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा ISRO को हम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (Indian Space Research Organisation) के नाम से जानते हैं. यह भारत की एक महत्वपूर्ण स्पेस एजेंसी है, स्पेस मुख्य तौर से अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों को संभालती है. के ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है.

  • I – Indian
  • S – Space
  • R – Research
  • O – Organization

इसकी स्थापना 15 अगस्त 1969 में विक्रम साराभाई के द्वारा की गई थी विक्रम साराभाई भारत के महान भौतिक शास्त्रियों में से एक हैं, अहमदाबाद में 12 अगस्त 1919 को जन्मे विक्रम साराभाई की रूचि मुख्य रूप से स्पेस रिसर्च, astronomer और भौतिकी में रही है, उन्होंने इसरो को स्थापित किया।

AIDS Full Form in Hindi

AIDS का फुल फॉर्म क्या है? AIDS विज्ञान से संबंध रखने वाला एक महत्वपूर्ण बीमारी है, जिसका फुल फॉर्म acquired immunodeficiency syndrome(एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम) होता है.

  • A – acquired
  • I- immuno
  • D – deficiency
  • S – syndrome

यह एक मानव जनित रोग है जो मुख्य तौर से एचआईवी (HIV) वायरस के वजह से पनपता है, यह मुख्य रूप से मानव शरीर के इम्यून सिस्टम को धीरे-धीरे कमजोर बना देता है, जिसके वजह से मनुष्य शरीर में किसी रोग से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जाती है. और विस्तार से जाने

AIIMS Ka Full Form

AIIMS का फुल फॉर्म क्या है? विज्ञान के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े ऐम्स को हम All India Institute Of Medical Science (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के नाम से जानते हैं. यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो दिल्ली में स्थित है, दिल्ली भारतवर्ष की राजधानी है. यह एक मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी है और हॉस्पिटल भी उसी में स्थापित है.

  • A – All
  • I – India
  • M – Medical
  • S – Science

एम्स को 1956 में मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के द्वारा स्थापित किया गया है, यह एक बड़े स्तर की जानी-मानी विश्वविद्यालय और चिकित्सा हॉस्पिटल है, जिसमें मनुष्य मानव जनित काफी सारे बड़े रोगों का इलाज किया जाता है AIIMS एक सरकारी संस्था है.

NASA Full Form

नासा (NASA)जिसे नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) के नाम से जाना जाता है यह यूनाइटेड स्टेट की एक गवर्नमेंट एजेंसी है, जिसे 29 जुलाई 1958 में अमेरिका के द्वारा बनाया गया था जिसके फाउंडर Dwight D. Eisenhower हैं।

  • N – National
  • A – Aeronautics
  • S – Space
  • A – Administration

नासा के शुरुआत के बाद इसने मानव अंतरिक्ष यान का एक कार्यक्रम शुरू किया जिसके जरिए मरकरी, जैमिनी और अपोलो कार्यक्रमों के द्वारा नासा को अंतरिक्ष में उड़ने के बारे में सीखने में मदद की,

जिसके परिणामस्वरूप 1969 में चंद्रमा पर पहली बार मानव उतर सका वर्तमान समय में नासा के पास अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने और काम करने वाले काबिल और कुशल अंतरिक्ष यात्री हैं.

DNA Full Form

DNA साइंस का एक महत्वपूर्ण टर्म है जिसे खासतौर से विज्ञान में इस्तेमाल किया जाता है इसका इंग्लिश में फुल फॉर्म Deoxyribonucleic Acid होता है. जबकि इसे हिंदी में डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड नाम से जाना जाता है.

  • D -Deoxyribo
  • N – Nucleic
  • A – Acid

डीएनए या डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड एक खास प्रकार के अणुओं का समूह होता है जो प्रत्येक जिव धारियों के शरीर के मुलभुत इसके के रूप में शरीर में मौजूद होता है. यह मूल रूप से जीव के मूल वंशानुगत गुणों को उनके सन्तानो में पहुंचने का कार्य करता है. इसमें मौजूद जानकारी जोजीव के माता पिता में होती है वह उनके संतान में पहुँचती है.

PH Ka full form

pH का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Potential of Hydrogen” जबकि इसे हिंदी “हाइड्रोजन की क्षमता” कहते हैं. pH जो H+ आयन सांद्रता का ऋणात्मक लघुगणक कहा जाता है।

  • P – Potential
  • H – Hydrogen

इसलिए pH नाम का अर्थ हाइड्रोजन की शक्ति या हाइड्रोजन की शक्ति के रूप में व्याख्या किया जाता है। पीएच एक समाधान में हाइड्रोजन आयनों की एकाग्रता का वर्णन करता है, जो समाधान की अम्लता या बुनियादीता का सूचक है।

  • पीएच स्केल पर पीएच मान 0 से 14 तक भिन्न होता है।
  • पीएच पैमाने पर 0 से <7 तक भिन्न पीएच मान वाले समाधान अम्लीय समाधान कहलाते हैं।
  • 7 से 14 के बीच पीएच मान वाले विलयनों को क्षारीय विलयन कहा जाता है।
  • पीएच पैमाने पर, हाइड्रोजन क्षमता वाले समाधान या 7 के बराबर पीएच मान को तटस्थ समाधान कहा जाता है।

Full Form – खेल से जुड़े कुछ खास इस्तेमाल होने वाले फुल फॉर्म

अब हम खेल से जुड़े कुछ खास फुल फॉर्म के बारे में जिक्र करेंगे और जानेंगे इसे किस-किस टर्म में इन्हे अलग-अलग इस्तेमाल किया जाता है यह सारे संक्षिप्त शब्द खेल के क्षेत्र से जुड़े होंगे।

IPL Full Form

IPL का फुल फॉर्म भारतीय अथवा इंडियन प्रीमियर लीग है जिसे इंग्लिश में (Indian Premier League) होता है. यह 2008 में क्रिकेट के नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा शुरू किया गया ट्वेंटी -20 क्रिकेट मैच है। पहला सीज़न 18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला मैच जीता।

  • I – Indian
  • P – Premier
  • L – League

सिर्फ आईपीएल भारतीय क्रिकेटरों के लिए नहीं। आईपीएल का रूप विदेशी खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है। भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी भारत के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

प्रत्येक टीम एक -दूसरे के खिलाफ दो बार खेलती है, और प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेंगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। अंकों और नेट रन दर के आधार पर, चार टीमें सेमीफाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करती हैं।

KYC Full Form

KYC का फुल फॉर्म “Know Your Customer” होता है जबकि हिंदी में इसे “अपने ग्राहक को जानें” कहते हैं. KYC का इस्तेमाल ग्राहक को जानें के टर्म में भी इस्तेमाल किया जाता है.

इसे जांच खाता खोलते समय और समय-समय पर ग्राहक की करने और सत्यापित करने की एक अनिवार्य प्रक्रिया है। दूसरे शब्दों में, बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ग्राहक वास्तव में वही हैं जो वे कहते हैं कि वे हैं।

आशा है कि मेरे द्वारा Full Form | फुल फॉर्म, ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले शब्दों का मतलब {2023} के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

163 thoughts on “Full Form | Full फुल फॉर्म, आसान इस्तेमाल होने वाले {2023}”

Leave a Comment