Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Check : गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जानें? [Step By Step]

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online : दोस्तों मेरी ही तरह आपके भी मन में भी यह सवाल अवश्य आया होगा कि क्या हम केवल वाहन के नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम व पता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं? तो इस संदर्भ में आपको मैं यह कहना चाहूंगा कि जी हां, यह बिल्कुल संभव है। अब आप मात्र किसी भी दुपहिया या चार पहिया वाहन के नंबर से ही उस गाड़ी के महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस, मालिक का नाम इत्यादि अपने मोबाइल के जरिए पता कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम व पता जानने के संदर्भ में तीन मुख्य तरीकों के बारे में विस्तार से उल्लेख करेंगे। जिनमें पहला तरीका आप सारथी परिवहन (Sarthi Parivahan) की ऑनलाइन वेबसाइट, दूसरा मोबाइल ऐप और तीसरा SMS के माध्यम से आप Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam/Pata जान सकते हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन चेक (gadi no se malik name) करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझने के लिए हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तथा ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए Careerbanao.Net को बुकमार्क करें लें।

Gadi Number Se Malik ka naam online
Gadi Number Se Malik ka naam online

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online | गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले?

दोस्तों अब आइए देखते हैं कि पहला तरीका कौन-सा है? जिसके माध्यम से आप गाड़ी नंबर सर्च नाम Online के बारे में जान सकते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को चरणबद्ध ढंग से अपनाएं।

  • बाइक नंबर से मालिक का नाम Online देखने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र में परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in खोलें।
  • अब इसके होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करके जाएंगे तो यहां पर RC Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप आपकी स्क्रीन पर Vahan.Nic.in का नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आप बॉक्स में गाड़ी का नंबर भरें।
  • इसके पश्चात अंत में कैप्चा कोड डालकर वाहन सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर गाड़ी के मालिक के नाम के साथ ही साथ उसका पता व अन्य विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।

इस तरह से ऊपर दिए गए कुछ आसान स्टेप्स का पालन कर आप Gadi Number Se Malik Ka Naam पता कर सकते हैं।

mParivahan App के जरिए Gadi Number से मालिक का नाम कैसे पता करें?

अब हम दूसरे तरीके के बारे में भी जान लेते हैं कि गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले? दोस्तों एमपरिवहन मोबाइल ऐप के जरिए भी आप मात्र गाड़ी के नंबर प्लेट से मालिक का नाम सर्च कर (gadi no se malik ka address) सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए।
  • यहां पर सर्च बार में mParivahan लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने कई इससे जुड़े ऐप दिखेंगे।
  • इसमें सबसे ऊपरी ऐप को इंस्टॉल करें।
  • ऐप के डाउनलोड होने के बाद इसे खोलें और यहां पर दिए गए आरसी स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको उस गाड़ी का नाम दर्ज करना होगा जिसके मालिक का नाम पता करना चाहते हैं।
  • इसके पश्चात सर्च का बटन दबाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर उस वाहन से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

SMS के जरिए Gadi No से मालिक का नाम कैसे पता करें?

अब हम आपको तीसरा और अंतिम तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप gadi no se malik ka naam पता कर सकते हैं। यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है तो आप उपरोक्त पहले और दूसरे तरीके का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप एसएमएस के जरिए भी नंबर प्लेट से मालिक का नाम जान सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में SMS बॉक्स को खोलें और यहां पर टाइप करें VAHAN’ Gadi Ka Number और इसे 07738299899 पर भेज दें। यह मैसेज भेजने के 15 से 20 सेकंड के अंदर आपके मोबाइल पर परिवहन विभाग की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें उस विशेष गाड़ी नंबर से जुड़े हुए सभी विवरण जैसे मालिक का नाम, पता व अन्य जानकारियां लिखी होंगी। हालांकि इस प्रक्रिया में आपको ₹1.50 का एसएमएस चार्ज भी देना होगा।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Online से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

दोपहिया या चार पहिया वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम कैसे पता करें?

अब आप किसी भी दुपहिया या चार पहिया वाहन के नंबर प्लेट के जरिए उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात इस लेख में ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आप यह कार्य कर सकते हैं। Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam देखें

एसएमएस के माध्यम से वाहन के बारे में पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें?

SMS के माध्यम से Vahan से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में Gadi Number भरकर 07738299899 नंबर पर भेजना होगा। इसके पश्चात आपको मैसेज के माध्यम से उसे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। Sarthi Parivahan

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है।

किस ऐप की मदद से हम गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम जान सकते हैं?

आप गूगल प्ले स्टोर से एमपरिवहन एप डाउनलोड कर आसानी से मात्र नंबर प्लेट के जरिए उसके मालिक का नाम व पता जान सकते हैं।

आशा है कि मेरे द्वारा Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Check : गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जानें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment