Gmail full form क्या है? फीचर, फ्री स्टोरेजसे जुड़े रोचक तथ्य

Gmail full form | Gmail का फुल फॉर्म क्या है? Gmail गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा है, इसके अंतर्गत कोई भी यूजर ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क बिना पैसे दिए किसी को भी संदेश भेज सकता है.

आज के इस पोस्ट में हम खासतौर से Gmail full form | Gmail का फुल फॉर्म क्या है? यह कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे हैं?, gmail का सही इस्तेमाल कैसे करें। आदि के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानेगें, तो बने रहें Career Banao के साथ –

Gmail full form
Gmail full form

Gmail full form

Gmail को ईमेल नाम से भी जाना जाता है, गूगल ने जीमेल को 1 अप्रैल 2004 को लांच किया था, वर्तमान समय में जीमेल को लांच हुए तकरीबन 18 वर्ष पूरे हो चुके हैं. जीमेल का फुल फॉर्म “गूगल मेल” होता है.

Gmail full form

  • G – Google (गूगल)
  • MAIL – Mail (मेल)

Gmail का फुल फॉर्म – संक्षित्प विवरण

Video –
जीमेल कब लांच हुआApril 1, 2004
जीमेल कितने भाषा में उपलब्ध है105
जीमेल का मालिक कौन हैGoogle (गूगल)
जीमेल को किसने बनायाPaul Buchheit
जीमेल का URL क्या होता हैwww.gmail.com
क्या जीमेल कमर्शियल हैहाँ
क्या जीमेल उपयोग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हैहाँ
जीमेल किस भाषा में लिखा गया हैJava, C++ (back-end), JavaScript (UI)

Gmail कैसे काम करता है?

जीमेल जब किसी भी यूजर के द्वारा किसी वेब ब्राउज़र अथवा मोबाइल में इंस्टॉल किए गए आधिकारिक ऐप के जरिए उपयोग में लाया जाता है, तो यह Google POP और IMAP प्रोटोकॉल के माध्यम से किसी दूसरे ईमेल क्लाइंट के साथ जुड़ता है,

और उसके माध्यम से वे दोनों आपस में डाटा का लेनदेन आसानी से कर पाते हैं चाहे वह मैसेज के फॉर्म में हो, वीडियो के फॉर्म में हो अथवा इमेज के फॉर्म में हो.

Gmail in Hindi | google mail में यूजर को कितना स्टोरेज मिलता है?

2004 में लांच हुए गूगल के इस ऑनलाइन मैसेजिंग सर्विस हेतु गूगल ने अपने उपयोगकर्ता के लिए 1 GB स्टोरेज आवंटित किया था, जिसके अंतर्गत उपयोगकर्ता जीमेल के द्वारा प्रदान किए गए 1GB स्टोरेज में अपने खास डाटा को संग्रहित करके रख सकता था.

यह भी पढ़े – 👇

किन्तु समय बितान एक के साथ Gmail यानी Google -mail अपने और खास सुविधाओं को बढ़ाने और यूजर के लिए चीजों को आसान बनाने के लिए Storage को बढ़ाकर 15 GB यानी गीगाबाइट कर दिया है.

यूजर बड़ी फाइल साइज को भेजने के लिए Gmail – Google mail के सहायता से गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकता है, और वह अपने डाटा को उसके माध्यम से Google Drive के माध्यम से किसी दूसरे अपने फ्रेंड के पास भेज सकता है, अथवा गूगल ड्राइव में अपने महत्वपूर्ण डाटा को स्टोरेज करके रख सकता है.

वर्तमान समय में Gmail यानी Google-mail के फीचर –

  • स्वचालित ईमेल फ़िल्टर
  • अलग – अलग केटेगरी
  • ईमेल में स्मार्ट कंपोज़ और स्मार्ट रिप्लाई की सुविधा
  • उच्च प्राथमिकता नोटिस।
  • Gmail में अपनी यात्राएं ढूंढें और प्रबंधित करने की सुविधा।
  • कैलेंडर का उपयोग अपने खास ईवेंट को याद रखने के लिए।
  • लेखन और खोज के सुझाव की सुविधा।

Gmail full form in Hindi – कुछ खास और रोचक प्रश्न

Gmail का फुल फॉर्म क्या है?

Gmail का फुल फॉर्म – Google Mail

Gmail का पिता किसे कहते हैं?

जीमेल का पिता Paul Buchheit हैं, जिन्होंने इसे बनाया है.

जीमेल का कब लांच हुआ?

जीमेल 1 April 2004 को लांच हुआ?

Google mail के 2023 में कितने यूजर हैं?

वर्तमान समय में जीमेल के यूजर 1.5 बिलियन हैं, पूरे विश्व भर में, जिनके स्मार्टफोन में Google- mail का ऑफिशियल App इंस्टॉल्ड है.

आशा है कि मेरे द्वारा Gmail full form | Gmail का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट जॉब अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क

2 thoughts on “Gmail full form क्या है? फीचर, फ्री स्टोरेजसे जुड़े रोचक तथ्य”

Leave a Comment