GNM full form – GNM का पूरा मतलब General Nursing and Midwifery होता है यह मेडिकल क्षेत्र में एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत खासतौर से लोगों को एडवांस स्तर के नर्सिंग सर्विस के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
यह कोर्स 3 वर्ष का होता है इसमें स्टूडेंट्स को शैक्षणिक कार्य और प्रशिक्षण दोनों से गुजरना पड़ता है खासतौर से 6 महीना की प्रशिक्षण इन्हें अतिरिक्त दिया जाता है.
ताकि, किसी भी हॉस्पिटल में कार्य करने हेतु अपने अंदर कौशल को विकसित कर सके वर्तमान समय में भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के पश्चात इसकी जीएनएम की डिमांड काफी तीव्र गति से बढ़ रही है.
सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में आज जीएनएम की काफी ज्यादा मांग है इसके लिए समय-समय पर सभी राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में इनके नियुक्त करने हेतु रिक्तियां निष्कासित करती है.
इस लेख में GNM full form क्या है? योग्यता, प्रवेश से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। यदि आप जीएनएम कोर्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आपको इस लेख को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए –
GNM Full Form in Hindi : संक्षिप्त विवरण
- नाम हिंदी में – जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
- नाम अंग्रेज़ी में – General Nursing and Midwifery
- संक्षिप्त नाम – जीएनएम
- लेख का नाम – GNM फुल फॉर्म, योग्यता, दाख़िला व फीस से जुड़ी पूरी जानकारी
- योग्यता – 10+2 पास
- वेतन – INR 10,000/- से 15,000/-
- मुख्य कार्य – चिकित्सा सेवा
GNM FULL FORM क्या है?
जीएनएम फुल फॉर्म हिंदी में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है जिसे अंग्रेजी में “General Nursing and Midwifery” कहा जाता है यह एक खास तरीके का डिप्लोमा कोर्स है जिसकी समय अवधि 3 वर्ष की होती है इसके लिए अभ्यर्थी के पास 12 वीं पास होना आवश्यक है वह भी विज्ञान वर्ग से जिसमें जीव विज्ञान होना आवश्यक है।
G | General |
N | Nursing |
M | Midwifery |
इस समय अवधि के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले छात्रों को खासतौर से एडवांस अस्तर के नर्सिंग सर्विस के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. कॉलेजके दौरान पठन-पाठन कार्य और प्रशिक्षण कार्य तीसरे वर्ष में सुचारू रूप से लगातार चलते हैं।
कोर्स पूरा होने के पश्चात पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को 6 महीने की अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाता है. उस दौरान इन्हें इसी जिला स्तर के चिकित्सालय अथवा किसी निजी अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलता है. ताकि, वे अपने अंदर एडवांस की स्किल को पैदा कर सके और अपने आप को मेडिकल सेवाओं के लिए तैयार कर सकें।
GNM FULL FORM अलग-अलग संदर्भ में
- GNM: General Nursing and Midwifery
- GNM: Great Northern Mountains
- GNM: Global Network of Ministries
- GNM: Global Network of Women
- GNM: Global Navigation Menu
- GNM: German National Library of Medicine
जीएनएम के लिए आवश्यक योग्यता
जीएनएम के लिए आवश्यक योग्यताएं हैं:
- उम्मीदवार ने न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 पूरा किया हो।
- उम्मीदवार ने 10+2 विषयों में से एक के रूप में अंग्रेजी का अध्ययन किया हो।
- प्रवेश के समय उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट और किसी भी शारीरिक अक्षमता से मुक्त होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास अच्छा संचार कौशल होना चाहिए, सहानुभूति होनी चाहिए और देखभाल करने वाला स्वभाव होना चाहिए।
जीएनएम में प्रवेश कैसे लें?
जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए चरणों को फॉलो करें –
योग्यता मानदंड जांचें: जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड मुख्य तौर से उम्मीदवारों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान संबंधित विषयों से न्यूनतम 40 से 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरूरी है.
एक मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय खोजें: अपने नजदीक एक मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय की खोज आप गूगल की मदद कर सकते हैं, वैसे वर्तमान समय में काफी सारे प्राइवेट कॉलेज हैं जो जीएनएम कोर्स को करवाते हैं एडमिशन लेने से पहले उनके मान्यता के बारे में खोजबीन करें।
प्रवेश प्रक्रिया की जाँच करें: एक बार आप जब किसी संस्थान तलाश कर लेते हैं तो वहां जाकर के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अच्छे से पूछताछ कर लें और आवेदन पत्र भरे।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें (यदि आवश्यक हो): सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंकों को हासिल करना आवश्यक होता है. किंतु न्यूनतम अंक पर भी कई सारे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है.
काउंसलिंग सत्र में भाग लें: कुछ संस्थान प्रवेश परामर्श सत्र का आयोजन कर सकते हैं जहां आपको पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें: एक बार जब आप किसी विद्यालय में प्रवेश लेने के चुन लिए जाते हैं तो वहां अपना आवश्यक दस्तावेज जमा करें और आवश्यक शुल्क को भरें। इस प्रकार आपका प्रवेश प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
जीएनएम करने से लाभ
खास प्रकार के लाभ जो एक जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी को प्राप्त होते हैं जब वह 3 वर्ष की डिप्लोमा कोर्स को पूरा करती है –
नौकरी के अवसर: वर्तमान समय में जीएनएम करने के पश्चात सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी पाने की काफी बड़े स्तर की संभावनाएं विकसित हो रही है. दिन प्रतिदिन देश में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं और भारत सरकार भी इसके लिए आवश्यक कदम उठा रही है और दिन प्रतिदिन जितना हो सके मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है.
व्यावहारिक अनुभव: पाठ्यक्रम नर्सिंग देखभाल और दाई का काम करने में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त होता है जो छात्रों को नर्स या दाई के रूप में काम करने के लिए उनके जमीनी स्तर पर कौशल और विशेषज्ञता को विकसित करने में बेहतर साबित होता है.
विकास के अवसर: जीएनएम स्नातक नर्सिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करते कोई भी अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकता है वह आगे बैचलर आफ साइंस इन नर्सिंग (BSN) या मास्टर आफ साइंस इन नर्सिंग (MSN) जैसे आगे की शैक्षणिक योग्यता को भी हासिल कर सकते हैं अपने स्तर स्किल और काबिलियत के दम पर।
समाज की सेवा: नर्सिंग एक महान पेशा है इसमें रोगियों की देखभाल करना उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना शामिल है. डिप्लोमा स्नातकों के पास अपने समुदायों की सेवा करने और लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने की सबसे अहम अवसर प्राप्त होते हैं।
प्रतिस्पर्धी वेतन: जीएनएम कोर्स को करने के पश्चात अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर एक अच्छा सैलरी हासिल करने का मौका प्राप्त होता है.
- IPL full form | आईपीएल फुल फॉर्म?
- CBSE full form | सीबीएसई का मतलब क्या होता है?
- KGF Full Form : केजीएफ का फुल फॉर्म व KGF फिल्म की सच्चाई जानिए
- DNA full form | डीएनए (DNA ka full form) का फुल फॉर्म और महत्वपूर्ण तथ्य 2023
- DIG Full Form | डीआईजी फुल फॉर्म, योग्यता, आयु-सीमा, सैलरी से जुड़ी जानकारी
GNM Full Form Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न
GNM FULL FORM “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है.
जीएनएम डिप्लोमा स्तर का मेडिकल प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को एडवांस लेवल के नर्सिंग सर्विस के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में ₹10000 प्रति वर्ष निर्धारित है अर्थात इस पूरे कोर्स को कंप्लीट करने में 3 वर्ष का समय लगता है जिसके अंतर्गत सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को ₹30000 देना पड़ता है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस ₹3 लाख पूरे कोर्स के लिए है.
जीएनएम की सैलरी उसके कार्य और चयन के अनुसार अलग-अलग निर्भर करती है. आपको बता दें, कि इन्हें आवश्यक सैलरी ₹10,000 से लेकर के ₹15,000 प्रतिमाह दिया जाता है इसके अतिरिक्त यदि इनकी तैनाती ऑपरेशन थिएटर में आए तो इसके लिए इन्हें अधिकतम ₹25,000 प्रतिमाह दिया जाता है.
दोस्तों आज के इस लेख में हमने GNM full form | GNM फुल फॉर्म, योग्यता, दाख़िला व फीस से जुड़ी पूरी जानकारी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर की, उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।