Har Ghar Bijli Yojana 2023 : नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार इस समय भारत का सबसे गरीब राज्य बिहार है। इसकी मुख्य वजह यहां पर अभी भी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली आम लोगों की पहुंच से बाहर है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के हर नागरिक तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य हर घर बिजली योजना की शुरुआत की है।
अब बिहार का कोई भी परिवार बिजली के लिए नहीं तरसेगा। आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं शुरू हो गई। आज के इस लेख में हम आपको Har Ghar Bijli Yojana से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, har ghar bijli complaint number इत्यादि के बारे में चरणबद्ध ढंग से विस्तार में चर्चा करने वाले हैं।
अतः यदि आप भी har ghar bijli app का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के..
Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2023 का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | BSPHCL |
प्रदेश | बिहार |
विभाग | बिजली विभाग बिहार |
लाभार्थी | प्रदेश का हर नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | सभी पात्र परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन देना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लेख का नाम | हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें? |
वर्ष | 2023 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ |
Bihar Har Ghar Bijli Yojana क्या है?
आगे बढ़ने से पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है कि आखिरकार बिहार हर घर बिजली योजना क्या है? जैसा शब्द से ही पता चलता है कि यह एक मुफ्त बिजली से जुड़ी हुई योजना है जिसका उद्देश्य राज्य की सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाए। आपको बता दें कि शुरुआती चरण में इसके अंतर्गत राज्य के करीब 50 लाख से अधिक घरों तक मुफ्त में बिजली पहुंचाई जाएगी।
इसका लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में रहने वाले नागरिक उठा सकेंगे। इस योजना के लिए आवेदन व अन्य प्रक्रियाएं आप आधिकारिक पोर्टल http://hargharbijli.bsphcl.co.in के जरिए कर सकेंगे। इस पोर्टल पर आप har ghar bijli.bsphcl.co.in status, New Bijli Connection Status Bihar, Har Ghar Bijli login इत्यादि की पूरी जानकारी ऑनलाइन मोबाइल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार हर घर बिजली योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बिहार राज्य के पिछड़े व मुख्यधारा से अलग परिवारों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को पहुंचा कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। इससे जहां एक तरफ लोगों को आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बिजली का कनेक्शन मिल सकेगा वहीं दूसरी तरफ राज्य के विकास में भी एक अहम योगदान मिलेगा।
योजना का लाभ
बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर बिजली योजना के निम्नलिखित लाभ होंगे :-
- इस योजना के माध्यम से राज्य के 5000000 परिवारों को नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
- योजना केवल ग्रामीण तक ही सीमित नहीं है बल्कि शहरी क्षेत्र के परिवार भी इसका लाभ ले सकेंगे।
- इसके अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत जो सम्मिलित परिवार नहीं है उनको भी शामिल किया जाएगा।
- इससे राज्य के गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगों को विकसित होने का मौका मिलेगा।
हर घर बिजली योजना के पंजीकरण के लिए जरूरी पात्रता
- हर घर बिजली योजना के अंतर्गत यदि आप पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपका बिहार राज्य का मूल नागरिक होना अति आवश्यक है।
- आवेदक के पास पहले से कोई बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- यदि आप पहले से ही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत सम्मिलित है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत जुड़कर नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे ले?
Har Ghar Bijli Yojana के अंतर्गत यदि आप ऑनलाइन कनेक्शन घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से अपनाएं।
- ऑनलाइन कनेक्शन हेतु सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब साइड के होम पेज पर बाई तरफ दिए दिए गए कंजूमर सुविधा एक्टिविटीज पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें दिए गए नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें कि लिंक पर जाएं।
- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने पर आपको निम्नलिखित दो विकल्प दिखेंगे:-
- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए आवेदन
- नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए आवेदन
- उपरोक्त विकल्पों में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और जिले का चुनाव करें।
- इसके पश्चात जेनरेट ओटीपी का बटन दबाएं।
- अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करें और आगे बढ़े।
- इसके पश्चात आपके सामने विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- इसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही सही दर्ज करें।
- उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें और अंत में सबमिट कर दें।
इस प्रकार से आप घर बैठे मोबाइल के जरिए हर घर बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Har Ghar bijli.bsphcl.co.in status कैसे चेक करें?
जब एक बार आप नए विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर देते हैं तो आप New Bijli Connection Status Bihar को अपने स्मार्टफोन के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में इसकी अधिकारी वेबसाइट खोलें।
- अब होम पेज पर दिए गए कंज्यूमर सुविधा एक्टिविटी को चुने।
- इसके पश्चात आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे।
- इसमें नए विद्युत संबंधित आवेदन की स्थिति जाने (LT/HT) में से किसी एक का अपने अनुसार चुनाव करें।
- अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
- इसमें आप ऑनलाइन कनेक्शन करने के पश्चात प्राप्त हुए रिक्वेस्ट नंबर को दर्ज करें और स्टेटस चेक का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने आपके आवेदन पत्र की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
हर घर बिजली योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
यदि आपके पास अभी तक कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है तो आप इस योजना के अंतर्गत इसके आधिकारिक वेबसाइट http://hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाकर इस लेख में बताए गए तरीके से नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी आवेदन करें
इसकी अधिकारिक साइट hargharbijli.bsphcl.co.in है।
1- सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में इसकी अधिकारी वेबसाइट खोलें।
2- अब होम पेज पर दिए गए कंज्यूमर सुविधा एक्टिविटी विकल्प पर जाएँ।
3- अब नए विद्युत संबंधित आवेदन की स्थिति जाने (LT/HT) में से किसी एक का अपने अनुसार चुनाव करें।
4- अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
5- इसमें आप रिक्वेस्ट नंबर को दर्ज करें और स्टेटस चेक का बटन दबाएं।
6- अब आपके सामने आपके आवेदन पत्र की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित होगी।
आशा है कि मेरे द्वारा Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2023 : हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।