ITI Ka Full Form क्या है? प्रवेश-प्रक्रिया, कोर्स, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

ITI Ka Full Form : यदि आप दसवीं के बाद नौकरी पाना चाहते हैं तो आईटीआई करना एक शानदार विकल्प होता है। ज्यादातर वह लोग जिनके पास पढ़ाई-लिखाई के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते हैं, वे आईटीआई कर एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। आजकल यह काफी प्रचलित कोर्स में से एक बन चुका है।

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI Ka Full Form) शायद ना पता हो। तो दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको आईटीआई से संबंधित पूरी जानकारी जैसे आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI Full Form in Hindi), आईटीआई क्या होता है? एवं इसकी प्रवेश-प्रक्रिया क्या है? इत्यादि साझा करने वाले हैं तो पूरा लिख अंत तक जरूर पढ़ें।

ITI Ka Full Form
ITI Ka Full Form

ITI Ka Full Form : संक्षिप्त विवरण

  • कोर्स का नाम हिंदी में – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • कोर्स का नाम अंग्रेज़ी में – Industrial Training Institute
  • संक्षिप्त नाम – आईटीआई
  • लेख का नाम – ITI Full Form in Hindi
  • योग्यता – 10वीं पास
  • वेतन – ₹15000-20000
  • मुख्य कार्य – बिजली, जल विभाग इत्यादि।

ITI Full Form in Hindi : आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई फुल फॉर्म (ITI Ka Full Form) की बात की जाए तो अंग्रेजी में इसका पूरा नाम Industrial Training Institute जबकि हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसको संक्षिप्त रूप से आईटीआई के नाम से ही जानते हैं। वह युवा जो दसवीं के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं। वह इस सरकारी प्रशिक्षण संस्थान से उद्योग जगत से जुड़ी शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी नौकरी पा सकते हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीआईजी), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हुनरमंद और विशेष कौशल प्रदान करना है जिससे वे नौकरी के लिए दर-दर भटकने की बजाए अपना खुद का उद्यम चला सके। नीचे टेबल के माध्यम से भी आप ITI Ka Full Form in Hindi समझ सकते हैं:-

ITI Ka Full Form in Hindi
I ForIndustrial (औद्योगिक)
T ForTraining (प्रशिक्षण)
I ForInstitute (संस्थान)

ITI क्या है?

जिस तरह से डिप्लोमा या बीटेक कोर्स होता है उसी तरह से आईटीआई भी एक कोर्स होता है जिसमें युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ड्राफ्ट्समैन इत्यादि कोर्स होते हैं।

वे युवा जो उच्च शिक्षा के बजाय अपने तकनीकी और कौशल ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं। उनके लिए आईटीआई एक बेहतरीन विकल्प है। इसके माध्यम से कम पढ़ाई कर आप नौकरी पा सकते हैं।

ITI पाठ्यक्रम की अवधि

मुख्यतः आईटीआई में अलग-अलग पाठ्यक्रम और कार्यक्रम होते हैं। सामान्य रूप से एक आईटीआई पाठ्यक्रम की अवधि 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक की होती है। यह ट्रेड विशेष पर भी निर्भर करती है।

आईटीआई करने के लिए योग्यता

कोई भी युवा जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश पाना चाहते हैं। उसको इसके लिए जरूरी योग्यता से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है। यदि आप भी आईटीआई करने की इच्छुक है तो आप दसवीं पास के बाद इसके लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा देकर सरकारी संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

ज्यादातर आईटीआई कॉलेज में प्रवेश मेरिट के आधार पर भी होता है जिसमें आपके द्वारा पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कोर्स या सीट मिलती है। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच में होने चाहिए।

आईटीआई कोर्स के प्रकार

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित कोर्सों को दो भागों में बांटा गया है इनका विवरण निम्नलिखित है:-

इंजीनियरिंग कोर्स

इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत मुख्य रूप से इलेक्ट्रीशियन, फिटर और अन्य कोर्स आते हैं जिसमें मुख्यता तकनीकी, कौशल और फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित इत्यादि का अध्ययन करना होता है।

गैर-तकनीकी कोर्स

इंजीनियरिंग के अलावा संचालित अन्य कोर्सो को गैर-तकनीकी कोर्स भी कहा जाता है। इनमें ड्रेस मेकिंग, प्रेज़र्वेशन ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल, फोटोग्राफर जैसे कोर्स सम्मिलित होते हैं।

आईटीआई में प्रवेश कैसे ले सकते हैं?

हर वर्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

सभी अभ्यर्थी जो आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होते हैं वह काउंसलिंग कराकर सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। आजकल तो हजारों की संख्या में प्राइवेट आईटीआई कॉलेज भी है जो बिना प्रवेश परीक्षा के भी सीधे एडमिशन दे देते हैं।

Top ITI Trades in India : भारत में प्रचलित मुख्य आईटीआई कोर्स

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने जा रहे युवाओं के सामने ट्रेड चुनने को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है। ऐसे में नीचे कुछ सबसे लोकप्रिय आईटीआई ट्रेड के नाम दिए हैं जिनसे संबंधित ज्यादा सरकारी नौकरियां निकलती है या जिनकी ज्यादा मांग है।

  1. Electrician
  2. Fitter
  3. Mechanical
  4. Surveyor
  5. Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
  6. Draughtsman (Civil) Engineering
  7. Turner Engineering
  8. Firemen
  9. IT ( Information technology)
  10. Wireman
  11. Pump Operator
  12. Cabin or Room Attendant
  13. Computer-Aided Embroidery And Designing
  14. Corporate House Keeping
  15. Counselling Skills
  16. Front Office Assistant
  17. Draughtsman (Mechanical) Engineering
  18. Diesel Mechanic Engineering
  19. Hospital Management
  20. Photographer
  21. Cutting and Sewing
  22. Desktop Publishing Operator
  23. Machinist Engineering
  24. Craftsman Food Production (General)
  25. Refrigeration Engineering
  26. Fruit & Vegetable Processing
  27. Craftsman Food Production (Vegetarian)
  28. Hair & Skin Care

ITI Full Form Hindi – आईटीआई करने के बाद क्या करें?

यदि आपके पास आगे पढ़ने के संसाधन मौजूद है तो आईटीआई के बाद आप डिप्लोमा कर सकते हैं। लेकिन यदि संसाधनों की कमी है तो आईटीआई के बाद सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के कई रास्ते खुल जाते हैं।

आईटीआई पास युवाओं के लिए रेलवे में और बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गेल, भेल, सेल इत्यादि में समय-समय पर बंपर भर्तियां निकलती रहती हैं। जिनमें आवेदन कर आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

आईटीआई के बाद कितना वेतन मिलता है?

आईटीआई सर्टिफिकेट मिलने के बाद यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹10000 से ₹15000 का वेतन शुरुआती रूप में मिल सकता है। इसके साथ-साथ अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। वहीं यदि आईटीआई के बाद आप 1 साल का अपरेंटिस कर लेते हैं। उसके बाद किसी कंपनी में जाते हैं तो आपको ₹20000 प्रतिमाह तक की सैलरी मिल सकती है।

प्राइवेट कंपनी में जाने के बजाय यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और रेलवे या बिजली विभाग, जल विभाग, परिवहन विभाग इत्यादि में नौकरी पा जाते हैं तो आपको एक अच्छा खासा वेतनमान देय होता है।

यदि आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई करते हैं तो आपके लिए यूपीपीसीएल या यूपीआरवीयूएनएल में TG-2 के पद पर नौकरी पाने की संभावना बन सकती है। जहां पर आप को प्रतिमाह ₹25500 से लेकर ₹81000 तक का वेतनमान मिलता है।

आईटीआई डिग्री किसे कहते हैं?

आईटीआई, इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत स्टूडेंट्स के लिए तकनीकी पाठ्यक्रम में 10वीं के बाद पूरा करने हेतु कई सारे बेहतरीन कोर्स होते हैं,

VDO FULL FORMCDS FULL FORM
SSC FULL FORMBSC FULL FORM
IAS FULL FORMCPU FULL FORM
BDC FULL FORMB.Ed full form
ITI FULL FORMUPI FUL FORM
DM FULL FORMICU FULL FORM
ED FULL FORMGMAIL FULL FORM
MBBS FULL FORMUNESCO FULL FORM
UPSC FULL FORMMSME FULL FORM
RIP FULL FORMMLC FULL FORM

जिनके अंतर्गत कम समय में स्टूडेंट को प्रोफेशनल टेक्निकल कोर्स की डिग्री मिल जाती है, वह अपने मन मुताबिक कोर्स का चयन कर सकते हैं.

वैसे कुछ खास कोर्स जिनका प्रचलन काफी ज्यादा है, जिसे काफी सारे स्टूडेंट 10वीं के बाद करते हैं, उनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकला और सर्वेयर आदि है.

ITI Ka Full Form से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

ITI का फुल फॉर्म क्या होता है?

ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। हिंदी में उसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

आईटीआई करने के लिए न्यूनतम योग्यता कितनी होनी चाहिए?

आईटीआई करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास की होनी चाहिए।

ITI को हिंदी में क्या बोलते हैं?

ITI को हिंदी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

आईटीआई से क्या बनते हैं?

आईटीआई में इस समय कई अलग-अलग ट्रेड मौजूद हैं जैसे – कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग, वायर मैन, पम्प ऑपरेटर इत्यादि। इनमें से किसी भी ट्रेड में यदि आप आईटीआई पूरा कर लेते हैं तो आप भारत के कई सरकारी विभागों व प्राइवेट कंपनियों में सुपरवाइजर के नीचे सहायक के पद पर कार्य कर सकते हैं। बिजली विभाग में TG-2 के पदों पर भर्ती में मुख्य रूप से आईटीआई योग्यता माँगीं जाती है।

क्या मैं 12वीं के बाद आईटीआई कर सकता हूं?

जी, हाँ आप 12वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं। वैसे इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास की माँगी जाती है।

दोस्तों आज के इस लेख में हमने ITI Ka Full Form से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर की, उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment