जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करें ऑनलाइन – मोबाइल से (पूरी प्रक्रिया जानें) – वर्तमान समय में इस बढ़ते डिजिटलीकरण के वजह से ऑनलाइन माध्यम से काफी सारे दस्तावेज को सरकार ने उपलब्ध करवा दिया है, जिसके जरिए नागरिकों को राजस्व विभाग से संबंधित कई सारे कार्य और दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए किसी ऑफिस अथवा लेखपाल के यहां चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है.
बल्कि, यह सारा दस्तावेज और सामान्य प्रक्रिया को घर बैठे मोबाइल से अथवा कंप्यूटर के जरिए भी आसानी से चेक किया जा सकता है. तो आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें? इस पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप हम जानकारी देंगे।
अतः इस लेख को पूरा पढ़ें और बताए गए स्टेप को अपनाकर घर बैठे भूमि का पुराना रिकॉर्ड अपने मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करें ऑनलाइन – संक्षिप्त विवरण
- पोस्ट का नाम – जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करें ऑनलाइन – मोबाइल से (पूरी प्रक्रिया जानें)
- पोर्टल का नाम – bhumijankari.bihar.gov.in
- लाभार्थी का नाम – बिहार राज्य में रहने वाले नागरिक
- पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – भूमि से जुड़े पुराना दस्तावेज की ऑनलाइन जाँच
- श्रेणी – राजस्व विभाग, बिहार
- पोर्टल की शुरूआत, वर्ष – 2014
- आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन
- अधिकारिक वेबसाइट – bhumijankari.bihar.gov.in
जमीन का पुराना रिकॉर्ड क्या होता है?
वास्तव में भूमि से संबंधित पुराना रिकॉर्ड का संबंध पूर्व काल में उस जमीन से जुड़े दस्तावेजों से होता है अर्थात वर्तमान समय से 5 से 10 साल पहले उस भूमि पर किसका अधिकार था उसका क्षेत्रफल कितना है और उस भूमि से संबंधित कौन-कौन से कार्य किए गए हैं.
जैसे कि लोन आदि से संबंधित इन सभी की जानकारी भूमि के पूर्व रिकॉर्ड में दर्ज होती है जिसे मुख्य रूप से जमीन के खरीदने अथवा बेचने के दौरान जांच के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी से बच सके.
चेक करने से क्या लाभ हैं?
किसी भी भूमिका पूर्व रिकॉर्ड अथवा पुराना रिकॉर्ड चेक करने से निम्न लाभ होते हैं –
- जमीन से जुड़ी सारी पूर्व कालीन जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं.
- जमीन पर क्या-क्या गतिविधियां दस्तावेजों के तौर पर की गई हैं, इसकी जानकारी पता चलती है.
- पूर्व काल में जमीन को किस कीमत से बेचा अथवा खरीदा गया है इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है.
- पूर्व काल में जमीन का मालिकाना हक किसके पास था इसकी जानकारी होती है.
आवश्यक दस्तावेज
भूमि का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जिसकी जरूरत ऑनलाइन जांच के दौरान पड़ती है वे निम्न हैं –
- प्रॉपर्टी का लोकेशन
- तिथि
- सीरियल नंबर अथवा खाता नंबर
- जमीन किसके नाम पर रही है उसका नाम/उसके पिता का नाम
- मौजा संख्या
- सर्किल
Jameen Ka Purana Record online Check चेक करें?
ऑनलाइन माध्यम से जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के आसान तरीके को हम आपके साथ साझा कर रहे हैं. इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से ऑनलाइन माध्यम से पुराना रिकॉर्ड बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
सबसे पहले अपने राजस्व के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को पर जाएं। हालांकि, आज के इस पोस्ट में हम बिहार राज्य के पुराने जमीन के रिकॉर्ड को चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे किंतु यही प्रक्रिया भारत के सभी राज्यों के लिए लागू होती है.
⦿ अपने राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
⦿ वहां “View Registered Document” विकल्प को चुने।
⦿ आगे के स्टेप के लिए रिकॉर्ड का टाइम विकल्प को चुने।
वहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देगा जो इस प्रकार से हो सकता है –
- Online Registration (2016 To Till Date)
- Post Computerisation (2006 To 2015)
- Pre Computerisation (Before 2005)
अतः आप अपने पुराने जमीन का रिकॉर्ड जिस वर्ष में चेक करना चाहते हैं उसके अनुसार दिखाई दे रहे विकल्प को चुने।
⦿ पुराना रिकॉर्ड जो 2005 से पीछे का हो उसे चेक करने के लिए, Pre Computerisation (Before 2005) विकल्प को चुने और उसके साइड में दिखाई दे रहे Phase2 विकल्प को भी चुने।
⦿ आपके पूर्व जमीन से जुड़े मांगे जा रहे आवश्यक जानकारी जैसे – प्रॉपर्टी का लोकेशन, तिथि, सीरियल नंबर अथवा खाता नंबर, जमीन किसके नाम पर रही है उसका नाम/उसके पिता का नाम, मौजा संख्या और सर्किल से जुडी जानकारी को चुने।
⦿ नीचे दिखाई दे रहे सर्च विकल्प को चुने।
⦿ आगे के स्टेप में पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करें हेतु आवश्यक जानकरी को भरें जैसे – Registration Office, Property Location, Circle आदि.
⦿ इस प्रकार “Click Here to View Details” विकल्प को चुने।
⦿ कृपया थोड़ी समय प्रतीक्षा करें आपके स्क्रीन पर जमीन का पुराना रिकॉर्ड मौजूद हो जायेगा, उसे चेक कर लें.
⦿ जमीन का Deed Details से जुड़े विवरण चेक करने हेतु इस विकल्प को चुने।
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
हमें आशा है कि मेरे द्वारा जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करें ऑनलाइन - मोबाइल से (पूरी प्रक्रिया जानें) के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।