Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?

Jan Soochna Portal : राजस्थान सरकार के द्वारा सभी योजनाओं को डिजिटलीकरण करने के लिए जन सूचना पोर्टल को लांच किया गया है। यह पोर्टल 13 सितम्बर 2019 को लांच किया गया था। राजस्थान सरकार के द्वारा जन सूचना पोर्टल इसलिए लॉन्च किया गया ताकि इस पोर्टल के जरिए घर बैठे सभी योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त किया जा सके। इस पोर्टल में लगभग 75 विभाग और 184 योजनाओं को रखा गया है। Jan Suchna Portal Rajasthan सूचना के अधिकार के नियम 2005 की धारा 4 (2) को क्रियान्वित करता है।

राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिकों को इस पोर्टल के आ जाने से बहुत ही सुविधा हो गया है वह अपने घर बैठे ही किसी भी योजना के बारे में बिना सरकारी दफ्तर जाए और समय को बिना खर्च किए ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको जन सूचना पोर्टल राजस्थान (Jan Suchana) के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं लेकिन पोर्टल के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Soochana Portal Rajasthan

Jan Soochna Portal राजस्थान क्या है?

जन सूचना पोर्टल पर जितनी भी योजनाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी वह राजस्थान सरकार के द्वारा ही दी जाएगी। इस पोर्टल के पहले किसी भी योजनाओं को जानने के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन फिर भी जानकारी नहीं मिल पाती थी। अब इस पोर्टल के आ जाने से घर बैठे समय को बिना खर्च किए ही किसी भी योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Jan Soochna Portal के माध्यम से आप राजस्थान में किसी भी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं एवं किसी भी सरकारी योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक 75 विभागों की 184 स्कीमों से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए पोर्टल में अभी 443 स्कीमों के विवरण को उपलब्ध किया गया है।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2023 का संक्षिप्त विवरण

  • पोर्टल का नाम : जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2022
  • संबंधित राज्य : राजस्थान
  • किसके द्वारा घोषणा की गयी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
  • पोर्टल लांच की तारीख : 13 सितम्बर 2019
  • श्रेणी : राजस्थान सरकार
  • विभाग : प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • आधिकारिक वेबसाइट : jansoochna.rajasthan.gov.in

Jan Suchna Portal के लाभ

राजस्थान के मूल निवासियों को राजस्थान जन सूचना पोर्टल के द्वारा अनेकों लाभ मिल सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको Jan Soochna पोर्टल के लाभ के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं राजस्थान जन सूचना पोर्टल के कौन कौन से लाभ हैं।

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से किसी भी योजनाओं की जानकारी के लिए अब आपको सरकारी दफ्तर जाने की कोई जरूरत नहीं है।
  • जन सूचना पोर्टल राजस्थान के माध्यम से आप घर बैठे किसी भी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Jan Soochna Portal Rajasthan के द्वारा सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता आएगी।
  • जन सेवा पोर्टल का लाभ राजस्थान के समस्त नागरिक उठा सकते हैं।
  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल के आ जाने से व्यक्तियों के समय की बचत होगी।
  • यह राजस्थान के मूल निवासियों को किसी भी योजना को लांच होने के बाद उन को सूचित करने का एक ऑनलाइन मंच है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 75 योजनाओं की सूची

Jan Soochna Portal पर कुल 75 योजनाओं की सूची दी गई है मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में इन योजनाओं में से कुछ योजनाओं को आपके सामने रखा गया है नीचे पढ़कर आप इन योजनाओं के बारे में समझ सकते हैं। यह सभी योजनाएं राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

  • गौशाला पंजीकरण
  • विभागीय योजनाएं
  • कृषि विपणन
  • उद्यान विभाग
  • आबकारी विभाग
  • राजस्व मंडल
  • सिटीजन चार्टर
  • रोजगार
  • जन आधार
  • संपर्क
  • ई-मित्र
  • ई-मित्र प्लस
  • ई- वे बिल
  • जीएसटी
  • जयपुर मेट्रो
  • पशुपालन
  • जल संसाधन विभाग की संसाधन योजना
  • पालनहार योजना एवं लाभार्थी
  • सामाजिक सुरक्षा छात्रवृति
  • श्रमिक कार्ड धारक
  • खनन और डीएम एफटी
  • राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली
  • नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
  • प्रशाशनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
  • सोसायटी रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन
  • कारीगर पंजीकरण आवेदन की सुचना
  • गिरदावरी की नकल
  • फारेस्ट राइट ACT
  • बिजली के उपभोक्ता
  • विद्युत निरिक्षक
  • संसदीय कार्य
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानो को किसानो से खरीद एवं भुगतान
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी (Social Security Pension Beneficiary)
  • महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक ( MGNREGA Worker )
  • एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) SBM (Sanitation Beneficiaries)
  • ई-पंचायत मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (MNDY/MNJY)
  • आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बिमा
  • पीएम सम्मान किसान सम्मान निधि योजना
  • जमाबंदी की नकल
  • राजस्व भू नक्शा
  • सूचना का अधिकार
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी
  • अल्पकालीन फसली ऋण
  • स्कूल शिक्षा विभाग
  • राजस्थान पुलिस
  • भाषा और पुस्तकालय
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • विशेष योग्यजनों की जानकारी
  • सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति

Jan Suchna Portal को कैसे प्रयोग करें?

यदि आप राजस्थान के नागरिक हैं और आप Jan Soochna Portal पर प्रकाशित की गई किसी भी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं और इसे प्रयोग करना चाहते हैं तो मैं आपको अपने इस पोस्ट में राजस्थान जन सूचना पोर्टल को कैसे यूज किया जाता है उसके बारे में बताऊंगा। तो आइए जानते हैं राजस्थान जन सूचना पोर्टल को कैसे यूज करते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद अब के होम स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे -योजनाओं की जानकारी,योजनाओं की पात्रता, योजना के लाभार्थी और योजना की पहुंच।
  • अब आप जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको विभाग और योजना का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने संबंधित जानकारी का विवरण आ जायेगा।

Jan Soochna Portal Online Complain Registration करने का तरीका

यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और जन सूचना पोर्टल पर शिकायत ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करना चाहते हैं। तो मेरे द्वारा नीचे दिए गए कुछ स्टेप दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपना ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करवा सकते हैं।

Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Soochna Portal Rajasthan
  • इसके बाद आपके मोबाइल में इसका होमपेज खुलकर सामने आएगा उसके बाद आपको शिकायत पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जैसे ही आप रिसेप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ दिशानिर्देश आएंगे जिनको आपको पढ़ना होगा।
  • और रजिस्टर Grivance पर क्लिक कर दें।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं-
  • इसके बाद आपके होम स्क्रीन पर इसका आवेदन फॉर्म खोल कर आएगा जिसको कि आपको भली-भांति भरना होगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिस पर की ओटीपी जाएगा।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Suchna Portal Rajasthan
  • ओटीपी को डालकर आपको इसको वेरीफाई करना होगा।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • इसके बाद आपको जिस भी योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करनी होगी उस से रिलेटेड डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • और अंतिम में सबमिट कर दें इस प्रकार आपका शिकायत पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से सबमिट हो जाएगा।

Jan Soochna Rajasthan Complain Status कैसे चेक करें?

जो भी राजस्थान के नागरिक अपनी शिकायत के लिए पंजीकरण किया था उसकी स्थिति को जानने के लिए मेरे द्वारा इस लेख में निम्नलिखित स्टेप बताए गए हैं जिनका अनुसरण करके आप अपना शिकायत पंजीकरण का स्थिति चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सेवा पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने शिकायत की स्थिति की जांच करें का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Soochna Portal Rajasthan
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको इस फॉर्म में अपना GRIVANCE आईडी या शिकायत दर्ज करते समय जो आपने मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसे दर्ज करे और नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करे।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • इसके बाद आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आप अपनी शिकायत की जांच कर सकते हैं।

Rajasthan Jan Soochna Portal पर योजनाओं की सूची

राजस्थान जन सूचना पोर्टल सभी सेवाओं, योजनाओं की सूची

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल सभी सेवाओं, योजनाओं की सूची
  • कोविड-19 अनुग्रह राशि योजना
  • आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY)
  • एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) SBM (Sanitation Beneficiaries)
  • ई-पंचायत (e-Panchayat)
  • महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक जानकारी (MGNREGA Worker Information)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (Mukhyamantri Nishulk
  • Dawa & Janch Yojna)
  • राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan
  • Waiver Scheme)
  • सूचना का अधिकार (Right To Information – RTI)
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) (Public Distribution System
  • Ration card)
  • विशेष योग्यजनों की जानकारी (Specially-abled Person Information)
  • अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना
  • (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP)
  • शाला दर्पण (Shala Darpan)
  • छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी(Social Security
  • Pension Beneficiary Information)
  • पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana
  • and Beneficiaries Information)
  • ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)
  • श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)
  • खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT)
  • State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)
  • Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights
  • गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)
  • संपर्क (Sampark)
  • बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information
  • about Electricity Users)
  • स्कूल शिक्षा विभाग
  • Department of School Education
  • जन-आधार
  • Jan-Aadhaar
  • सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति
  • Social Security Scholarship
  • राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan
  • Waiver Scheme)
  • विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान
  • (Electrical Inspectorate Department)(EID)
  • राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department
  • (Digital Sign Jamabandi)
  • Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)
  • नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
  • (Urban Development & Housing Department)
  • पी एम किसान सम्मान निधि योजना
  • (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
  • रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment
  • allowance status)
  • राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court
  • Management System)
  • राजस्थान पुलिस
  • प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms
  • and Coordination Department)

Jan Suchna Portal List 2023

राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना

  • पशुपालन
  • राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • स्वायत शासन विभाग
  • उद्यान विभाग
  • कृषि विभाग
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • गोपालन विभाग
  • राजस्थान कर बोर्ड
  • राज्य बीमा और प्रावधायी निधि
  • उच्च और तकनीकी शिक्षा
  • राज्य राज्य सूचना निदेशालय
  • आयुर्वेद निदेशालय
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
  • ई उपापन
  • देवस्थान विभाग
  • सीएडी बीकानेर की विभागीय जानकारी
  • कोष एवं लेखा विभाग
  • आबकारी विभाग
  • गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली
  • प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग
  • लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र
  • जैव ईंधन की विभागीय जानकारी
  • केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए
  • वन नीति की विभागीय जानकारी
  • आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय जानकारी
  • अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की विभागीय जानकारी
  • मत्स्य पालन विभागीय जानकारी
  • होमगार्ड्स विभाग की विभागीय योजना
  • भूजल की विभागीय जानकारी

जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग

  • कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना
  • बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना
  • विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना
  • रीको पानी कनेक्शन के आवेदन की सूचना
  • सड़क काटने की अनुमति आवेदन
  • पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन के आवेदन की सूचना
  • पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना
  • ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन
  • साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन
  • ई-मित्र प्लस
  • एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना
  • सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट
  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
  • समेकित बाल विकास सेवाएँ
  • निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ
  • ई-वे बिल
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन Society Registration Application
  • Co-operative

Jan Soochna App Download कैसे करें?

Jan Soochna Portal App Download करने के लिए आपको इस लेख में मेरे द्वारा बताए जाएगा। निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आप जन सूचना पोर्टल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार के पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है।
  • इसके बाद अपने मोबाइल के इंटरनेट डाटा को ऑन कर लें।
  • उसके बाद मोबाइल में प्ले स्टोर में जाएं।
  • वहां पर सर्च बार मैं जन सूचना पोर्टल लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Jan Suchan App खुल जाती है।
  • अब आपको इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके मोबाइल में जन सूचना राजस्थान एप्प डाउनलोड हो जाती है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि राजस्थान के आम नागरिकों को राजस्थान सरकार के द्वारा कोई भी सरकारी योजना यदि लांच की गई हो तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना है।

Jan Soochna portal पर फीडबैक कैसे दर्ज करें?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर यदि आपको फीडबैक दर्ज करना है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आप अपना फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Soochna Portal Feedback
  • फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां जाने के बाद आपके होम स्क्रीन पर फीडबैक का एक ऑप्शन दिखेगा
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खोल कर आएगा
  • जिससे कि आपको भरना होगा
  • इसे पूरा भर कर इसे सबमिट कर दें
  • इस प्रकार आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों की जानकारी

यहां मैं आपको योजना से जुड़े लाभार्थियों की जानकारी बताने वाले हैं यदि आप किसी योजना का लाभ ले रहे हैं।

Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
Jan Soochna Portal Rajasthan

और आप इसे किस प्रकार चेक कर सकते हैं यह जानकारी नहीं है तो मैं इस पोस्ट में यह बताने वाला हूं कि योजना से जुड़े लाभार्थी किस प्रकार से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • होम पेज पर क्लिक हियर फॉर स्कीम के लिंक पर क्लिक करें।
Jan Soochana Portal Rajasthan 2022
  • लिंक खोलने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है।
  • खुले हुए पेज में आप योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी चेक कर सकते हैं।

Jan Suchana Rajasthan से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

Jan Soochna Portal से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से संबंधित किसी भी योजनाओं से संबंधित शिकायत को दर्ज करने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर – 18001806127 पर कॉल करना होगा।

क्या हम नोडल ऑफिसर लिस्ट देख सकते हैं ?

हाँ, आप नोडल ऑफिसर लिस्ट देख सकते हैं ?

Jan Soochna Portal पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य क्या है?

पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य लोगो तक आसानी से योजना की जानकारी पहुंचाना है ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सके।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 में शिकायत पंजीकरण कैसे करें ?

इसके लिए मेरे इस पोस्ट में ऊपर बताया गया है उसे फॉलो करें।

Jan Soochna Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Jan Soochna Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट- jansoochna.rajasthan.gov.in है।

हमें आशा है कि मेरे द्वारा Jan Soochana Portal Rajasthan 2022 के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment