Jhatpat Connection Yojana : झटपट पोर्टल पर नया कनेक्शन कैसे लें? [Step By Step]

Jhatpat Connection Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे या ऊपर जीवन यापन कर रहे लोगों को झटपट बिजली का कनेक्शन किफायती दरों पर प्रदान करने हेतु एक नयी योजना की शुरुआत की है जिसे झटपट बिजली कनेक्शन योजना के नाम से जाना जाता है। इसके लिए UPDESCO ने एक विशेष पोर्टल का निर्माण किया है। जिसे Jhatpat Portal कहा जा रहा है।

यदि आप भी यूपी के मूल निवासी हैं और अभी तक आपने अपने घर में नया बिजली का कनेक्शन नहीं किया है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आज के इस लेख में हम आपको UPPCL Jhatpat Connection, UPPCL New Connection, UPPCL New Connection status by name, Jhatpat Portal Registration / Login, हर घर बिजली इत्यादि का चरणबद्ध विवरण प्रदान करेंगे।

अतः jhatpat.uppcl.org पोर्टल का सटीक विवरण प्राप्त करने हेतु हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें और ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारा Sarkari Result पेज को बुकमार्क करें।

Jhatpat Connection Yojana 2023
Jhatpat Connection Yojana 2023

Jhatpat Connection Yojana 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामझटपट पोर्टल
प्रदेशउत्तर-प्रदेश
विभागउत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड
लाभार्थीप्रदेश का हर परिवार
पोर्टल का उद्देश्यसभी परिवारों को किफायती दर पर बिजली कनेक्शन प्रदान करना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामJhatpat Connection Yojana : झटपट पोर्टल पर नया कनेक्शन कैसे लें?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jhatpat.uppcl.org/

Jhatpat Portal क्या है?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने नए विद्युत संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सिंगल विंडो प्रणाली की शुरुआत की है। इसके लिए एक विशेष पोर्टल का निर्माण किया गया जिसे झटपट पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

इसका निर्माण यूपीडेस्को के माध्यम से ओमनी-नेट द्वारा किया गया है जबकि इसका रखरखाव व संरक्षण UPPCL द्वारा किया जाता है। इसकी अधिकारी वेबसाइट jhatpat.uppcl.org है।

झटपट योजना के अंतर्गत आप इस पोर्टल के जरिये नये विद्युत संयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, लॉगइन कर सकते हैं, परमानेंट डिस्कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं व से जुड़ी अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

UP Jhatpat Yojana का विवरण

क्रम संख्याविद्युत संयोजन का प्रकारन्यूनतम लोड (किलोवाट)अधिकतम लोड (किलोवाट) 
1.Domestic (BPL Card Holder)
घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)
0101
2.Domestic (Non-BPL)
घरेलू (गैर-बीपीएल)
011000
3.Commercial
व्यावसायिक 
0120
4.Industrial
औद्योगिक 
0120
5.Institutional
संस्थागत
0120
6.Temporary
अस्थायी
0120
7.Electric Vehicle Charging
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग
0120

उतर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है?

प्रदेश सरकार ने सभी BPL / APL परिवारों को रियायती दरों पर बिजली कनेक्शन प्रदान करने हेतु झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को नए विद्युत संयोजन हेतु ₹10 का शुल्क जबकि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करें परिवारों को 1 से 25 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन हेतु ₹100 का शुल्क देना होता है। Jhatpat Connection Yojana के तहत आपके आवेदन करने के 10 दिनों के अंदर आपके घर में नया विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया जाता है।

UPPCL Jhatpat Connection Yojana के लाभ

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के निम्नलिखित लाभ हैं :-

  • इसके अंतर्गत सभी बीपीएल व एपीएल श्रेणी के परिवार आवेदन कर सकते हैं।
  • एक समय था जब लोगों को बिजली का कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। इसमें लोगों का समय और पैसे दोनों की खर्च होते थे। लेकिन अब इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इससे लोगों के श्रम, समय और पैसे तीनों की बचत होगी।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए नया बिजली कनेक्शन लेने पर ₹10 का शुल्क देना होगा।
  • एपीएल परिवारों को 25 किलो वाट तक के कनेक्शन के लिए आवेदन शुल्क ₹100 जमा करना होगा।
  • इस पोर्टल के जरिए उत्तर प्रदेश में आप 1 किलोवाट से 1000 किलोवाट तक के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के उपरांत आवेदन शुल्क एवं प्रक्रिया शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।
  • अब ऑनलाइन माध्यम से ही स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
  • इस पोर्टल के जरिए आप आवेदन की स्थिति ट्रैक के साथ-साथ SMS अलर्ट की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।

Jhatpat Connection के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप झटपट विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन के दौरान आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

झटपट पोर्टल पर लॉगिन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • झटपट पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए सबसे पहले नए उपभोक्ताओं को पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है।
  • पंजीकरण करने के उपरांत लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप लॉगिन हो सकते हैं।
  • पहली बार नए उपभोक्ताओं को लोगिन करने पर आपको पासवर्ड बदलें के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जहां पर आपको अपना नया पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
  • Jhatpat Portal पर लॉगिन आप अपने लॉगिन आईडी तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर में से किसी भी एक जरिए कर सकते हैं।
  • प्रथम बार लोगिन करने पर सभी आवेदकों को न्यूनतम 8 अक्षरों का पासवर्ड बनाना होगा जिसमें एक अक्षर अपरकेस में, एक लोअरकेस में, एक न्यूमैरिक और एक स्पेशल करैक्टर होना चाहिए।

Jhatpat.uppcl.org Registration कैसे करें?

किसी भी उपभोक्ता को UP New Connection के लिए आवेदन करने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकृत करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं।

  • Jhatpat Connection Registration हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल में इसकी आधिकारिक साइट को खोलें।
  • अब होम पेज पर दिए गए नए पंजीकरण हेतु लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल पर पंजीकरण हेतु निर्देश का एक पेज खुल जाएगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • यहां पर आपको पंजीकरण फॉर्म में आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्टर का बटन दबाएं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज कर इसे वेरीफाई करने हेतु ओटीपी सत्यापित करें का बटन दबाएं।
  • ओटीपी सत्यापित होने के पश्चात आपके पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर आपके लॉगिन आईडी का पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे।
नोट :- सभी आवेदकों को या भली-भांति समझ लेना होगा कि पोर्टल पर एक बार पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी के जरिए आप दोबारा पंजीकरण नहीं कर सकते। आप जिस मोबाइल नंबर से या ईमेल आईडी के माध्यम से पोर्टल पर पहली बार पंजीकरण करते हैं। उसी के माध्यम से आप इससे जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। लॉगिन करने के उपरांत आवेदक अपना पंजीकृत ईमेल आईडी बदल सकता है।

Jhatpat Login कैसे करें?

जब कोई भी Jhatpat Connection हेतु पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करा लेता है तो उसको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाते हैं। इसके जरिये इस पर आप लॉगिन कर सकते हैं।

  • झटपट पोर्टल लॉगइन के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एप्लीकेंट लॉगइन का पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर लॉगिन का बटन दबाएं।

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए तो Forgot Password लिंक पर क्लिक कर अपना पासवर्ड बना सकते हैं और दोबारा से पोर्टल लॉगिन हो सकते हैं।

झटपट पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

झटपट योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?

झटपट योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए आप इसकी अधिकारिक साइट Jhatpat.uppcl.org से कर सकते हैं।

झटपट पोर्टल का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?

नये विद्युत संयोजन से संबंधित किसी भी सहायता/शिकायत हेतु कृपया हेल्पलाइन नंबर 📞 1912 पर संपर्क करें।

झटपट योजना क्या है?

झटपट योजना के अंतर्गत, कोई भी राज्य का आवेदक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से नया वद्यतु कनेक्शन ले सकता है। आवेदक को नए वद्यतु कनेक्शन हेतु आवेदन करने की सुविधा के लिए UPPCL की अधिकारिक वेबसाइट पर झटपट कनेक्शन पोटर्ल उपलब्ध कराया गया है।

झटपट योजना के क्या लाभ हैं?

Jhatpat Connection योजना के तहत, आवेदक आसानी से एवं कम समय में नया विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। इसके लाभ निम्न हैं :-

1- इसके लिए आवेदक को विद्युत कायार्लय पर जाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि इससे जुड़ी सभी प्रक्रिया जैसे आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना, शुल्क भुगतान को आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
2- आवेदक इस पोटर्ल के माध्यम से साइट निरीक्षण एवं मीटर स्थापना के लिए अपनी पसंद की तीन तिथियाँ प्रदान कर सकता है। विभागीय कर्मचारी आवेदक द्वारा चयनित तिथि में से किसी एक पर आवेदक के पते का दौरा करे सकता है।
3- आवेदक इस पोटर्ल के माध्यम से प्रत्येक चरण में अपने आवेदन की स्तिथि देख सकता है।
4- प्रत्येक चरण के की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात, आवेदक के मोबाइल नंबर/ईमेल आईo डीo पर एसo एमo
एसo/ईमेल भेजा जाएगा।

आशा है कि मेरे द्वारा Jhatpat Connection Yojana : झटपट पोर्टल पर नया कनेक्शन कैसे लें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment