LLB Full Form in Hindi – टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी, अवसर जानें सब यहां!

LLB Full Form in Hindi : आज के इस दौर में न्याय की हर तरफ होड़ मची हुई है। ऐसे में इस दुनिया में हर कोई न्यायपालिका का एक अहम हिस्सा होना चाहता है।

इसी वजह से आजकल के हमारे युवा LLB की तरफ बहुत आकर्षित हो रहे हैं। आज के जमाने में वकील को समाज में जो सम्मान मिलता है उसका एक अलग स्थान होता है, शायद इसी वजह से आज इस कोर्स की तरफ उनकी रुचि बढ़ती जा रही है।

बहुत सारे युवा स्कोर-स्कोर करना तो चाहते हैं लेकिन अधिक जानकारी ना होने के कारण असफल हो जाते हैं। तो आज हम आपको इस लेख में एलएलबी से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे LLB Ka Full Form, टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी इत्यादि शेयर करने वाले हैं। जिससे आप भी इस कोर्स को आसानी से कर सके और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।

What is LLB | एलएलबी क्या है?

LLB एक प्रकार की नाम स्नातक की डिग्री होती है जिसमें कानून से संबंधित हर प्रकार की जानकारियां प्रस्तुत की जाती है। जिस भी अभ्यर्थी को कानून से जुड़े क्षेत्र में जाना होता है, वह एलएलबी में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं।

LLB Full Form in Hindi
LLB Full Form in Hindi

एलएलबी कर लेने के बाद के जीवन के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं और उसे हर विभाग की जानकारियां हो जाती हैं। LLB एक बेहतरीन प्रोफेशनल कोर्स होने के वजह से आपको इसके कई प्रकार के फायदे दिख जाएंगे।

एलएलबी के अंदर आपको कई प्रकार के कैरियर विकल्प भी देख सकते हैं जिससे आपकी वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी। इस कोर्स में दाखिल होने के बाद मनुष्य के सोचने की क्षमता में वृद्धि हो जाती है इसके साथ आपको तर्क वितर्क में भी दक्षता हासिल हो जाएगी।

LLB Full Form in Hindi का संक्षिप्त विवरण

कोर्स का नामLLB
फुल फॉर्मLLB FULL FORM – BACHELOR OF LAW
कोर्स की अवधि3 वर्ष
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
लेख की श्रेणीफुल फॉर्म
लेख का नामLLB Full Form in Hindi – टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी जानें सब यहां जानने को मिलेगा
कोर्स का स्तरग्रेजुएट
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक का होना अनिवार्य
कोर्स की फीस₹50000-100000
औसत सैलरी₹4,00,000 से ₹5,00,000 सालाना

LLB Ka Full Form क्या होता है?

LLB Full Form in Law के टर्म में अंग्रेज़ी में Bachelor of Legislative Laws होता है। यह शब्द लेगम बैकालॉरियस (Legum Baccalaureus) से लिया गया है। यह एक ऐसा अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद ही करना पड़ता है। इसके पूरे कार्यकाल को होने में 3 वर्ष का समय लगता है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा जाता है। जो भी अभ्यार्थी अपने जीवन में वकील (Lawyer) बनने का लक्ष्य लेकर बड़ा होता है उसके लिए एलएलबी बहुत आवश्यक है।

LLB Eligibility : एलएलबी के लिए आवश्यक शैक्षिक-योग्यता व आयु-सीमा

बैचलर ऑफ़ लॉ कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है-

  • आप 10+2 पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आपको किसी भी स्ट्रीम से होने चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक का होना भी अनिवार्य होता है।
  • अगर आप 12वीं के तुरंत बाद लॉ की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 5 वर्ष के BA-LLB या BSC-LLB या BCOM-LLB जैसे किसी भी एक इंटीग्रेटेड कोर्स में अपना नामांकन कराना होगा।
  • ग्रेजुएशन के पश्चात एलएलबी में कोर्स करने के लिए किसी प्रकार की आयु में कोई लिमिट नहीं रखी गई है।
  • अगर आप 12वीं के बाद BA-LLB करना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष तक होनी चाहिए।

एलएलबी कोर्स का विवरण

जब भी कोई भी छात्र Bachelor of Law कोर्स में दाखिला लेता है तो उसका सपना वकील बनने का होता है। परंतु LLB का कोर्स पूरा होते ही आप स्वयं मुकदमा नहीं लड़ सकते हैं। इसके लिए आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।

इन सभी प्रक्रियाओं के होने के बाद ही आप किसी भी राज्य में वकील के रूप में आसानी से काम कर सकते हैं। एलएलबी के कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष है जिसे 6 सेमेस्टर में बांट दिया जाता है और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

आज के इस युग में वकील को एक प्रतिष्ठा और सम्मान जनक की नजरों से देखा जाता है जिसे हर दिन एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होता है। इसके अंदर मनुष्य की झूट तथा सच को पहचानने की काबिलियत निखर कर आ जाती है।

LLB करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

LLB एक पेशे वाली डिग्री है और इसमें कमाई व्यक्ति के हुनर पर काफ़ी हद तक टिकी होती है। कानून की दुनिया में ऐसे कई सारे वकील हैं जो हर रोज लाख से करोड़ रुपए तक की कमाई करते हैं। तो कहीं ना कहीं इससे यह पता चलता है एक वकील की कमाई उसके खुद के काबिलियत और क्षमता पर निर्भर करती है।

लेकिन अगर फिर भी उनके एवरेज सैलेरी की बात करें तो उन्हें ₹400000 से ₹500000 सालाना की आय आसानी से मिल जाती हैं। एलएलबी एक ऐसी डिग्री है जहां लोगों को पैसे उनके अनुभव के आधार पर दिए जाते हैं।

LLB COURSE SPECIALISATION : एलएलबी कोर्स में स्पेशलाइजेशन

LLB के कोर्स में ऐसे कई सारे स्पेशलाइजेशन है जिन्हें आप अपनी पसंद से चुन सकते हैं:-

  • साइबर लॉ
  • बिजनेस लॉ
  • मीडिया लॉ
  • लेजिस्लेशन
  • इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ
  • फैमिली लॉ
  • कॉन्ट्रैक्ट लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • इंटेलेक्चुअल लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ
  • कांस्टीट्यूशनल लॉ
  • सिविल लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ
  • टैक्सेशन लॉ इत्यादि।

TOP LLB ENTRANCE EXAM

भारत में ऐसे कई सारे सरकारी तथा बड़े-बड़े प्राइवेट कॉलेज है जिसमें एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन कराया जाता है । भारत में ऐसे बहुत सारे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जिनकी मदद से आप यहां के बड़े-बड़े टॉप लॉ कॉलेजेस को अप्रोच कर सकते हैं। कुछ प्रमुख लॉ एंट्रेंस एग्जाम यहां पर है:-

  • DU Entrance
  • MH CET Law
  • KLEE
  • CUSAT CAT Law
  • CLAT
  • LSAT
  • ILSAT
  • AILET
  • ILI CAT
  • AIBE इत्यादि।

LLB Top Law colleges in India

भारत में ऐसे कई सारे मशहूर लॉ कॉलेजेस हैं जहां पर आप दाखिला ले सकते हैं। नीचे इनमें कुछ की लिस्ट दी गई है –

  • National Law School of India University
  • National Law University
  • Nalsar University of Law
  • Indian Institute of Technology Kharagpur
  • National Law University
  • The West Bengal National University of Juridical Sciences
  • Gujarat National Law University
  • Symbiosis Law School
  • Jamia Millia Islamia
  • The Rajiv Gandhi National University of Law

LLB Full Form से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

एलएलबी के बाद कौन-कौन सी नौकरियां की जा सकती हैं?

एलएलबी के बाद वकील के रूप में आसानी से काम कर सकते हैं।

एलएलबी का वेतन क्या है?

एक वकील की एवरेज सैलेरी की बात करें तो उन्हें ₹4 से ₹5 लाख सालाना तक की आय आसानी से हो जाती हैं।

एल एल बी की फुल फॉर्म क्या है?

LLB KA FULL FORM अंग्रेज़ी में Bachelor of laws है।

एलएलबी कितने साल का होता है?

एलएलबी के कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष है जिसे 6 सेमेस्टर में बाँटा गया है।

कहां से भी एलएलबी कर सकते हैं?

भारत में ऐसे कई सारे मशहूर लॉ कॉलेजेस हैं जहां पर आप दाखिला ले सकते हैं जैसे National Law School of India University, National Law University, Nalsar University of Law इत्यादि।

क्या एलएलबी ग्रेजुएशन के बाद लॉ कोर्स है?

जी हां, इस 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स को आप ग्रेजुएशन यानी स्नातक के बाद कर सकते हैं। कक्षा 12वीं के बाद 5 वर्षीय एकीकृत लॉ प्रोग्राम भी आयोजित कराया जाता है।

एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है?

एलएलबी की 1 साल की फीस कॉलेज के आधार पर ₹70K से लेकर ₹100K तक हो सकती है।

एलएलबी से क्या बनते हैं?

एलएलबी करने के बाद यदि आप बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया में रजिस्ट्रेशन करा लेते है तो आप किसी भी अदालत में वकील के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा आप शिक्षा और वाणिज्य के क्षेत्र में भी आप कार्य कर सकते हैं।

वकील का कोर्स कितने साल का होता है?

वकील बनने के लिए लॉ का कोर्स करना होता है यदि आप स्नातक के बाद इसे करते हैं तो 3 वर्ष का और यदि 12वीं के बाद करते हैं तो 5 वर्ष का होता है।

क्या मैं 2 साल में एलएलबी पूरा कर सकता हूं?

जी नहीं, एलएलबी एक तीन वर्षीय डिग्री है इसे आप दो वर्ष में पूरा नहीं कर सकते हैं।

सबसे सस्ता लॉ कॉलेज कौन सा है?

भारत में सबसे कम फीस वाले लॉ कॉलेज की बात करें तो इसमें फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Faculty of Law, Banaras Hindu University) पहले स्थान पर है। इस कॉलेज की LLB की सालाना फीस मात्र 6,846 रुपए है। आपको बता दें कि फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में हुई थी।

आशा है कि मेरे द्वारा LLB Full Form in Hindi – टॉप एग्जाम, योग्यता, सैलरी, अवसर जानें सब यहां! के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment