M.Com Full Form in Hindi : अगर आपका बैकग्राउंड कॉमर्स से है और आप इसमें अपने लिए बेहतरीन रास्ता ढूंढना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स M Com हो सकता है। अगर आप एमकॉम को अपना करियर ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। लेकिन इससे पहले आपको B.Com करना होता हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एमकॉम कोर्स की पूरी जानकारी दी है। जैसे एमकॉम क्या है?, एमकॉम का फुल फॉर्म क्या है? (m com ka full form), एमकॉम करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? एमकॉम आप कौन-कौन से कॉलेज से कर सकते हैं इत्यादि। M.Com आज के युग का एक चर्चित कोर्स है जिसे करने के बाद आप अकाउंटेंट और फाइनेंस में आसानी से जा सकते हैं।
M.Com (एमकॉम) क्या है?
एमकॉम एक दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है। एमकॉम का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कॉमर्स होता है। यह उन छात्रों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक साबित होता है जिसने 11th और 12th में अकाउंट जैसे सब्जेक्ट चुन रखे हो। इनमें छात्रों को अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस और मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं। व्यापार की दुनिया में इसे एक कारीगर कोर्स माना जाता है क्योंकि इसके अंदर वह सभी सब्जेक्ट हैं जो एक फॉर्मल बिजनेसमैन को पता होना चाहिए।
M.Com Full Form in Hindi क्या है?
एमकॉम का फुल फार्म (MCOM Ka FULL FORM) मास्टर ऑफ़ कॉमर्स होता है। यह एक दो वर्षीय कोर्स है जिसको 4 सेमेस्टर में बांट दिया जाता है। इस कोर्स के अंदर आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल सब्जेक्ट भी देखने को मिल जाएंगे जैसे अकाउंटिंग और टैली।
देश विदेश में इस कोर्स की काफी अधिक डिमांड है क्योंकि वैश्वीकरण के कारण बिजनेस मॉडल पर हमारी ग्लोबल इकॉनमी सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। इन सभी बिजनेस को हैंडल करने के लिए एक ऐसे इंसान की आवश्यकता होती है जिसको कॉमर्स, बिजनेस मैनेजमेंट से रिलेटेड सारी जानकारियां पता हो। M.Com Full Form जानने के बाद आइए अब इसका संक्षिप्त विवरण देख लेते हैं।
M.Com Full Form in Hindi कोर्स का संक्षिप्त विवरण
कोर्स का नाम | M.COM |
फुल फॉर्म | मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (Master of Commerce) |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर |
लेख की श्रेणी | फुल फॉर्म |
लेख का नाम | M.Com Full Form क्या है? कैसे करें, टॉप कॉलेज, योग्यता, फीस की पूरी जानकारी |
कोर्स का स्तर | पोस्ट-ग्रेजुएट |
शैक्षिक योग्यता | 10+2, B.COM |
कोर्स की फीस | ₹10K -20K |
औसत सैलरी | 5 से 7 लाख वार्षिक |
एमकॉम करने की योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आप एमकॉम करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-
- सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर से पास होना पड़ेगा। ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि एमकॉम करने के लिए आपकी 12वीं कक्षा की स्ट्रीम कॉमर्स ही होनी चाहिए। आप यहां पर अपने मनपसंद की कोई भी कोर्स ले सकते हैं।
- 12वीं करने के बाद आपको किसी भी कॉलेज से बीकॉम करना होगा। लेकिन यह ध्यान रहे बीकॉम में आपके मार्क्स 43% से लेकर 55% के बीच में ही आने चाहिए। अगर आपके मार्क्स उससे कम है तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है। शायद आपको अपना पसंदीदा कॉलेज ना मिल पाए।
- बहुत सारी यूनिवर्सिटीज अपने यहां दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। अगर आप टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उनके द्वारा आयोजित की गई एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरना होगा और समय पर एंट्रेंस एग्जाम जाकर देना होगा।
- एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आपको बीकॉम के साथ ही शुरु कर देनी होती है । बहुत सारी यूनिवर्सिटीज अपना कट ऑफ लिस्ट जारी करती हैं अगर आपका नंबर उसका कटऑफ के बीच में आता है तो आप वहां आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।
एमकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
M.Com कोर्स के अंदर वही चीज़ पढ़ाई जाती हैं जो कमर्शियल नेचर की होती है। इसके अंदर वह सारे थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दिए जाते हैं जिससे कोई भी छात्र आसानी से मैनेजमेंट के अंदर उपयोग में ला सके। अभी हम यहां जानेंगे कि हम कौन-कौन से सब्जेक्ट एमकॉम के उन 4 सेमेस्टर के अंदर पढ़ते हैं।
- फाइनेंसियल सर्विसेज
- मार्केटिंग
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- जनरल मैनेजमेंट
- बिज़नेस कंसल्टिंग
M.Com कोर्स के अंदर आपको किसमें स्पेशलाइजेशन मिल सकती है?
एमकॉम कोर्स के अंदर आपको कई सारे फील्ड में स्पेशलाइजेशन मिल सकती है। आप अपनी रुचि के हिसाब से इनमें से किसी भी स्पेशलाइजेशन को सिलेक्ट कर सकते हैं। इन सभी के लिस्ट हमने यहां नीचे दे रखे हैं
- मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
- मास्टर डिग्री इन फाइनेंस
- मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन
- मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग
- मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स
- मास्टर डिग्री इन स्टेटिस्टिक्स
- मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग
एमकॉम करने के बाद आपको कैसे जॉब मिल सकते हैं?
वैसे तो M Com करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शंस होते हैं। लेकिन आजकल कुछ ऐसे जॉब्स भी हैं जहां सिर्फ एमकॉम स्टूडेंट की रिक्वायरमेंट होती है। इन जॉब्स में आपको सैलरी भी अच्छी मिल जाएगी। इन सभी के लिस्ट हमने आपको यहां दे रखे हैं
- ऑडिटर्स
- बुक कीपर्स
- बजट अनलिस्ट्स
- बिज़नेस कंसल्टेंट्स
- चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
- चीफ फाइनेंसियल अफसर
- फाइनेंस मैनेजर्स
- फाइनेंसियल एनालिस्ट
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
- मार्केटिंग मैनेजर
- स्टॉक ब्रॉकर्स
- टीचर/लेक्चर इत्यादि।
M.Com Fee Details | एमकॉम की फीस कितनी होती है?
अगर हम एमकॉम कोर्स की फीस की बात करें तो वह कॉलेज पर निर्भर होती है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एमकॉम करते हैं तो आपको मात्र 10k से ₹20k देने होंगे लेकिन वहीं पर अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस 40 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है।
Salary After M.Com | एमकॉम के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
एमकॉम के बाद आपकी सैलरी आपकी जॉब प्रोफाइल के अनुसार मिलती है।
अगर आप किसी अकाउंटेंट, फाइनेंसर या रिस्क मैनेजमेंट के अंदर काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी 5 लाख से लेकर 7 लाख सालाना हो सकती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, स्टॉक ब्रोकर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, बिजनेस कंसलटेंट जैसी जगह पर काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी 20 लाख से लेकर 30 लाख तक हो सकती है। इस कोर्स के अंदर सैलरी आपकी प्रतिभा पर डिपेंड होती है। आपके अंदर जितनी अच्छी मैनेजरियल स्किल होती है आप उतना अच्छा परफॉर्म कर पाते हैं और आपका पे-ग्रेड बढ़ते जाता है।
एमकॉम के लिए एंट्रेंस एग्जाम
भारत की कई सारी यूनिवर्सिटीज अपने यहां एमकॉम में एडमिशन देने के लिए कई सारे एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं। अगर आप भी किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से यहां अप्लाई कर सकते हैं। हमने यहां आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम दे रखे हैं
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा
- दिल्ली विश्वविद्यालय एमकॉम प्रवेश परीक्षा
- पंजाब विश्वविद्यालय स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा आदि कई एग्जाम है।
M.com Top Universities in India – भारत कि कुछ मशहूर M.com युनिवर्सिटी
- SRCC, University of Delhi.
- Christ College, Bengaluru.
- Hansraj College, University of Delhi.
- Stella Maris College, Chennai.
- Symbiosis College of Arts & Commerce, Pune.
- Narsee Monjee College of Commerce & Economics, Mumbai
M.Com Full Form से जुड़े FAQs
एमकॉम कोर्स को करने के लिए पहले आपको बीकॉम कंप्लीट करना पड़ेगा। बीकॉम में आपके कम से कम 45% से लेकर 55% तक मार्क्स होने चाहिए।
अगर आप M.COM सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको 10K से लेकर ₹20K तक फीस देनी पड़ सकती है वहीं पर अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको 50 हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक की फीस देनी पड़ सकती है।
भारत में एमकॉम करने के लिए आपको कई सारे सरकारी कॉलेज देख जाएंगे। हमने कॉलेजेस के लिस्ट यहां दे रखे हैं –
1- SRCC, University of Delhi.
2- Christ College, Bengaluru.
3- Hansraj College, University of Delhi.
4- Stella Maris College, Chennai.
एमकॉम करने के बाद आपको कई सारी जॉब आसानी से मिल सकती है जैसे
ऑडिटर्स, बुक कीपर्स, बजट अनलिस्ट्स, बिज़नेस कंसल्टेंट्स, चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंसियल अफसर आदि।
M.COM के अंदर ऐसे कई सारे ब्रांच है जहां पर आप आसानी से स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके लिए हमने आपको यहां दे रखे हैं;-
1- मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
2- मास्टर डिग्री इन फाइनेंस
3- मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन
4- मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग
5- मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स
आशा है कि मेरे द्वारा M.Com Full Form के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट जॉब अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क।