Mahafood Maharashtra ration card – महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक करें?

Mahafood पोर्टल | Maharashtra Ration card – भारत के सभी राज्य की तरह महाराष्ट्र राज्य सरकार भी अपने नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को अब ऑनलाइन Maharashtra ration card website के जरिए उपलब्ध करवा दिया है.

इससे नागरिकों को पहले हो रही समस्या का सामना ना करना पड़े अब वह इंटरनेट के जरिए महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, उसकी स्थिति का जांच, और महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट को भी चेक कर सकते हैं.

mahafood पोर्टल maharashtra ration card - महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक से जुडी जानकारी
mahafood पोर्टल | Maharashtra ration card

इस पूरी प्रक्रिया को हम यहां पर चरणबद्ध तरीके से स्टेप बाय स्टेप जानेगें।अतः यहां आप mahafood rc details, maharashtra ration card, list, online check से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को सहज और आसान तरीके से जान सकते हैं, इसलिए ध्यान से लेक को पूरा पढ़ें –

Mahafood पोर्टल – संक्षिप्त विवरण

⦿ पोस्ट का नाम – Maharashtra ration card – महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक से जुडी जानकारी
⦿ राज्य – महाराष्ट्र
⦿ संबंधित विभाग – महाराष्ट्र राज्य सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – महाराष्ट्र के नागरिक
⦿ उद्देश्य – खाद्यान्न वितरण/महाराष्ट्र राशन कार्ड आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक से जुडी जानकारी
⦿ वर्ष – 2013
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – @rcms.mahafood.gov.in

Mahafood पोर्टल क्या है?

mahafood पोर्टल महाराष्ट्र सरकार का एक आधिकारिक पोर्टल है जिसके जरिए वह महाराष्ट्र के नागरिकों को राशन कार्ड से (maharashtra ration card) से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध करवाता है.

इस पोर्टल का संचालन महाराष्ट्र राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किया जाता है. इससे बड़ी ही आसानी से महाराष्ट्र के नागरिकों को वर्तमान समय में राशन की सरकारी कीमत और खाद्य से जुडी जानकारियां बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाती हैं.

महाराष्ट्र खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का गठन मार्च, 1965 में किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुद्धीकरण करना और नागरिकों को राशन और खाद्य वितरण से जुड़े जानकारियों को ठीक ढंग से पहुंचाना है.

इसके संचालन में मुख्य रूप से महाराष्ट्र खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नियंत्रक राशन कार्ड मुंबई निदेशक नागरिक आपूर्ति मुंबई जैसे अन्य कार्यालय और विभाग मिलकर एक साथ कार्य करते हैं.

maharashtra ration card का मुख्य उद्देश्य –

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग महाराष्ट्र द्वारा संचालित rcms mahafood gov in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य –

⦿ सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्षित रूप से स्वीकार करना।
⦿ उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को नागरिकों को सुव्यवस्थित ढंग से वितरित करना।
⦿ आवश्यक वस्तुओं को आसान तरीके से पहुंचाना।
⦿ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए भंडारण क्षमता का निर्माण करना।
⦿ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को लागू करके महाराष्ट्र के सभी नागरिकों को के हितों की रक्षा करना और उन्हें प्रोत्साहित करना.

मुख्य लाभ –

महाराष्ट्र राज्य में निवास करने वाले नागरिकों के लिए इस पोर्टल से क्या लाभ प्राप्त होता है –

⦿ इस पोर्टल के जरिए बड़ी कम समय में आसान तरीके से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अथवा किसी कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
⦿ राशन कार्ड के आवेदन के पश्चात उसकी स्थिति की जांच ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है.
⦿ आसानी से अपने गांव के राशन दुकानदार के बारे में जानकारी इस पोर्टल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
⦿ वर्तमान समय में खाद्य पदार्थ और राशन का क्या मूल्य है इसकी जानकारी इस पोर्टल से चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र राशन कार्ड हेतु आवश्यक पात्रता

यदि आप महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आपको निम्न पात्रता को पूरा करना होगा तभी आपके लिए नया राशन कार्ड जारी किया जा सकता है –

⦿ व्यक्ति को स्थाई रूप से महाराष्ट्र राज्य का नागरिक होना जरूरी है.
⦿ महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़ा राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकता है.
⦿ परिवार में यदि कोई नया शिशु का जन्म होता है तो उसका नाम राशन कार्ड में जोड़ा जा सकता है.
⦿ उम्मीदवार के पास पहले से कोई भी राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
⦿ आवेदक परिवार के पास कोई भी चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
⦿ उम्मीदवार को पेशेवर कर, जीएसटी या कोई अतिरिक्त आयकर भुगतान करने वाला नहीं होना चाहिए।
⦿ आवेदक महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित आय आवश्यकता को पूरा करना चाहिए।
⦿ आवेदक के परिवार के सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, डॉक्टर या आर्किटेक्ट नहीं होना चाहिए।

mahafood ration card list महाराष्ट्र – आवश्यक दस्तावेज

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची में शामिल होने अथवा आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास निर्णय दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है –

01.महाराष्ट्र वोटर आईडी
02.महाराष्ट्र ड्राइविंग लाइसेंस
03.महाराष्ट्र आधार कार्ड
04.महाराष्ट्र आय प्रमाण पत्र
05.व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र
06.परिवार का आय प्रमाण पत्र
07.आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
08.आवेदक का मोबाइल नंबर
09.आवेदक का ईमेल आईडी
10.पिछला बिजली बिल
11.आवेदक का बैंक पासबुक
12.गैस कनेक्शन का विवरण, महाराष्ट्र
13.प्रधान द्वारा जारी घोषणा प्रमाण पत्र
14.मैरिज सर्टिफिकेट, महाराष्ट्र
15.वधू का आधार कार्ड
16.पति का मूल राशन कार्ड, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में राशन कार्ड के प्रकार

वर्तमान समय में महाराष्ट्र खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नागरिकों के लिए 3 खास प्रकार के राशन कार्ड जारी किए गए हैं जिसमें पीला राशन कार्ड, भगवा रंग का राशन कार्ड और सफेद राशन कार्ड शामिल है, तीनों की अलग-अलग खूबियां कुछ इस प्रकार से हैं.

राशन कार्ड के प्रकार खूबियां
पीला राशन कार्डयह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल के अंतर्गत आते हैं.
भगवा राशन कार्डयह इन परिवारों के लिए है जिनकी वार्षिक आय ₹15000 से अधिक किंतु ₹100,000 से कम है.
सफेद राशन कार्डयह उन परिवारों के लिए हैं जिसकी वार्षिक आय ₹1,00,000 से अधिक है.

maharashtra ration card Apply online – कैसे करें?

ration card online Maharashtra माध्यम से आवेदन करने के लिए बताए जाने वाले सभी इस टीम को चरणबद्ध तरीके से बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले महाराष्ट्र खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिस के पोर्टल पर जाएं –
⦿ होम पेज आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
⦿ इसमें बाएं साइड में “Download” विकल्प को चुने।
⦿ अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए “Form 1 : Application for new ration card” विकल्प को चुनें।
⦿ अब “महाराष्ट्र में राशन कार्ड फॉर्म” आपके डिवाइस में खुल जायेगा उसके “डाउनलोड” करें।
⦿ आगे उसमें मांगे गए सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से दर्ज करें।
⦿ तत्पश्चात उसके सारे आवश्यक दस्तावेजों (जिसकी चर्चा हमने ऊपर की है) की फोटोकॉपी को संलग्न करें।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए ₹2 का स्टांप लगाएं।
⦿ तत्पश्चात उसे अपने तहसील के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिस में जमा करें।

वहां मौजूद ऑफिसर के द्वारा उसे सत्यापित किया जाएगा यदि आपके द्वारा भरी गई जानकारियां ठीक पाई गई, तो आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और इसे आपके ग्राम प्रधान के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा।

Mahafood Ration card list ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले rcms mahafood gov in पोर्टल पर जाएं।
⦿ कैप्चा कोड को भरें और verify बटन को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना जिला, गांव और तिथि से जुडी जानकारी को भरें और “View Report” विकल्प को चुने।
⦿ अब अपना “DFSO” चुने।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए अपना “TFSO” चुने।
⦿ अब अपने गांव के राशन दुकान के नाम को चुने।
इस प्रकार आपके स्क्रीन पर “महाराष्ट्र राशन कार्ड की सूची” उपलब्ध हो जाएगी जिसमें दी गई जानकारी को जांच लें।

Ration Card Maharashtra online check, status – कैसे करें?

महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन स्थिति की जांच ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति और संरक्षण विभाग महाराष्ट्र के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं –
⦿ बाई तरफ “Transparency Portal” विकल्प को चुनें।
⦿ आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें “Allocation Generation Status” विकल्प चुने।
⦿ अब आगे की प्रक्रिया के लिए राशन कार्ड से जुड़े विवरण को दर्ज करें जो मांगा जा रहा है.
⦿ Proceed बटन को चुने।

इस प्रकार आप के स्क्रीन पर महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन स्थिति (Ration Card Maharashtra online check) क्या है वह उपलब्ध हो जाएगा।

राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र आधार लिंक कैसे करें?

राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले खाद्य आपूर्ति और खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता राज्य के महाराष्ट्र के पीडीएस पोर्टल पर जाएं –

⦿ एक्टिव कार्ड के साथ “आधार लिंक” विकल्प को चुनें।
⦿ अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए “आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर” को भरें “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
⦿ इस प्रकार एक खास OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा उसे दर्जे करें और “अनुरोध” विकल्प को चुनें।

इस प्रकार कुछ समय में “राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र आधार लिंक” हो जाएगा।

महाराष्ट्र राज्य के राशन कार्ड की जिलेवार सूची –

अहमदनगरनागपुर
अकोलानांदेड़
अमरावतीनंदुरबार
औरंगाबादनासिक
भंडाराउस्मानाबाद
बोलीपालघर
बुलढाणापरभानी
चंद्रपुरपुणे
धुलेरायगढ़
गढ़चिरौलीरत्नागिरि
गोंदियासांगली
हिंगोलीसतारा
जलगांवसिंधुदुर्ग
जलनासोलापुर
कोल्हापुरठाणे
लातूरवर्धा
मुंबई शहरवाशिम
मुंबई उपनगरीययवतमाल

Mahafood, maharashtra ration card – खास प्रश्न

राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें महाराष्ट्र?

राशन कार्ड में महाराष्ट्र राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए –
⦿ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – rcms mahafood gov in
⦿ कैप्चा कोड को भरें वेरीफाई बटन को चुने।
⦿ अब अपना गांव, जिला, तिथि से जुड़ी जानकारी को दर्ज करें और बगल में “View Report” को चुने।
⦿ इस प्रकार आगे DFSO चुने।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए “TFSO” चुने।
⦿ अब अपने गांव के राशन दुकानदार के नाम को चुने।
⦿ आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी कृपया उसे ठीक प्रकार से जांच लें.

महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति राशन कितना है?

महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले तीन अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड हैं जिसमें अलग-अलग मानकों को निर्धारित किया गया है वैसे वहां प्रति व्यक्ति 5kg राशन प्रतिमा खाद्य एवं संरक्षण विभाग द्वारा दिया जाता है.

महाराष्ट्र में कितने बीपीएल कार्ड धारक हैं?

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल डाटा के मुताबिक वर्तमान समय में वहां बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या तकरीबन 15.45 लाख के करीब है जिन्हे प्रतिमाह 4634 क्विंटल गेहूं और 3528 क्विंटल चावल दिए जाते हैं.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा mahafood पोर्टल | maharashtra ration card - महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवदेन, स्टेटस और लिस्ट चेक से जुडी जानकारी के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment