MD Full Form क्या है? कोर्स, अवधि, फीस, टॉप कॉलेज, सैलरी जानें?

MD Course Full Form in Hindi: जब भी अपने किसी अस्पताल का दौरा किया होगा तो आपने वहां पर कई सारे डिपार्टमेंट देखे होंगे जैसे एमडी गैस्ट्रोलॉजी, एमडी कार्डियोलॉजी, एमडी नेफ्रोलॉजी तो आपने वहां सोचा होगा कि, आखिर इस MD का मतलब क्या होता है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एमडी का मतलब क्या होता है?

कई बार हमें अपने जीवन में ऐसे कई सारे फुल फॉर्म का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में हमें बेसिक नॉलेज नहीं होती है। तो आज हम अपने लेख में यह जानेंगे कि MD Full Form in Hindi क्या होता है? MD Course Details in Hindi क्या है? एमडी कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है? और अगर आप इस एमडी कोर्स को करना चाहते हैं तो आप इसे कैसे कर सकते हैं? इत्यादि।

MD Course Details in Hindi क्या है?

एमडी एक प्रकार का ऐसा शब्द है जिसका अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग फुल फॉर्म निकलकर सामने आता है। भारत में मुख्य रूप से MD का फुल फॉर्म मेडिकल की दुनिया में ज्यादा सुना जाता है। एमडी स्नानकोत्तर चिकित्सा का एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसको पोस्टग्रेजुएट मेडिसिन कोर्स कहा जाता है। इस कोर्स का उद्देश्य मेडिकल और सर्जरी के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करना है। यह एक प्रकार की ऐसी डिग्री होती है जो मुख्य रूप से प्रैक्टिकल एंड रिसर्च पर बेस्ड होती है।

MD Full Form क्या होता है?

MD Ka Full Form in medical डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (Doctor of Medicine) होता है। जबकि MD का फुल फॉर्म हिंदी में दवा का डॉक्टर होता है। लैटिन भाषा से एमडी शब्द की उत्पत्ति हुई है जिसका अर्थ होता है दवा का शिक्षक चिकित्सा का डॉक्टर।

MD Course Full Form in Hindi
MD Course Full Form in Hindi

MD Full Form in Hindi का संक्षिप्त विवरण

कोर्स का नामएमडी
फुल फॉर्मDoctor of Medicine
कोर्स की अवधि2-3 वर्ष
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
लेख की श्रेणीफुल फॉर्म
लेख का नामMD Full Form क्या है? कोर्स, अवधि, फीस, टॉप कॉलेज, सैलरी जानें?
कोर्स का स्तरपोस्ट-ग्रेजुएट
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएट
कोर्स की फीस50K – 10 लाख प्रति-वर्ष
औसत सैलरी5 लाख – 6 लाख प्रति-वर्ष

एमडी कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए होती है?

एमडी मेडिकल के क्षेत्र में सबसे एक्सपर्ट डिग्री मानी जाती है तो इसे करने के लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरे करने होंगे जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • 12वीं कक्षा में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ-साथ इंग्लिश सब्जेक्ट में 55 से 60% का नंबर होना जरूरी है। 12वीं में आप किसी भी फील्ड से होने के बाद एमडी कोर्स को नहीं कर सकते हैं। एमडी कोर्स का चयन सिर्फ वही विद्यार्थी कर सकते हैं जो साइंस के छात्र रहे हैं।
  • दसवीं कक्षा में आपके 50 से 60% मार्क्स होने अनिवार्य होते हैं।
  • इस कोर्स में अपने आप को रजिस्टर करने के लिए आपका एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस में से किसी भी अंडरग्रैजुएट डिग्री में पास होना जरूरी है। जिस क्षेत्र से अपने अंडरग्रैजुएट की डिग्री ली होगी उस क्षेत्र में आप Doctor of Medicine करने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

एमडी कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप एमडी का कोर्स भारत में रहकर या विदेश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार रखे होंगे। आपको इन सभी दस्तावेजों को लेकर अपने एडमिशन के टाइम पर प्रस्तुत रहना होगा। अगर इनमें से आपके पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है तो उसे जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश करें।

  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL

एमडी के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम

एचडी में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ेगा। अर्थात प्रवेश परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग कॉलेज के अपने अलग-अलग रूल्स और रेगुलेशंस होते हैं। भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज नीट, पीजी एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बच्चों को कॉलेज में दाखिला देती है। भारत में ऐसी कई सारी यूनिवर्सिटीज है जो अपने एग्जाम खुद कंडक्ट करती है और उसके आधार पर वह अपने यहां एडमिशन लेती है।

  • NEET PG
  • AIIMS PG
  • JIPMER PG
  • PGIMER PG

एमडी कोर्स में मौजूद स्पेशलाइजेशन

जैसे ही आप एमडी कोर्स के अंदर अपना दाखिला लेते हैं वैसे ही आपके पास स्पेशलाइजेशन चुनने का ऑप्शन होता है। आप उस स्पेशलाइजेशन को चुन सकते हैं जिस फील्ड में आप विशेषज्ञ बनना चाहते हैं। अगर आप एक बार इस कोर्स का चुनाव करते हैं तो आप आगे चलकर इसे बदल नहीं पाते हैं। इसी वजह से आपको इसका चुनाव करते वक्त काफी ध्यान देना होगा।

स्पेशलाइजेशन चुनने के बाद पूरे कोर्स के अवधि तक आपको सिर्फ उसी स्पेशलाइजेशन कोर्स के बारे में पढ़ाया जाता है। तो चलिए हम आपको कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्सेज के बारे में बताते हैं जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं:-

  • Biochemistry
  • Nuclear medicine
  • Immunohematology and Blood transfusion
  • Biophysics
  • Pediatrics: इसमें बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी चिकित्सा के मामले शामिल होते हैं।
  • Infectious Diseases
  • गाइनेकोलॉजी: यह महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ जुड़े मुद्दों पर केंद्रित है, जैसे कि गर्भावस्था, प्रजनन चिकित्सा, और महिला स्वास्थ्य के अन्य पहलु।
  • Community medicine
  • Palliative Medicine
  • Tropical Medicine
  • Dermatology, Venereology & Leprosy
  • Pathology
  • Hospital Administration
  • Radio diagnosis
  • Geriatrics
  • General Medicine
  • Physiology
  • Pulmonary medicine
  • Aerospace Medicine
  • Marine Medicine
  • Radiotherapy
  • Anatomy
  • Medical Genetics
  • Respiratory Medicine
  • Anesthesiology/ Anesthesia
  • Microbiology
  • Sports Medicine
  • Family Medicine
  • Gastroenterology 
  • Psychiatry
  • Health Administration
  • Forensic Medicine
  • Physical Medicine & Rehabilitation

MD करने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप एमडी कोर्स भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज से करना चाहते हैं तो हमने इन सभी के लिस्ट आपके यहां नीचे दे रखे हैं:-

  • जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • छत्रपति शाहजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
  • राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS), रांची 
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), लुधियाना
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS),नई दिल्ली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
  • सेठ गोर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज एंड किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल, मुंबई

एमडी करने के बाद करियर ऑप्शन

अगर आप अपना एमडी कोर्स पूरा करते हैं तो आपको करियर को देखने को मिल जाते हैं और आप कई सारे क्षेत्र में जा सकते हैं जैसे

  • निजी अस्पताल
  • अनाथालय और वृद्धाश्रम
  • यूनिवर्सिटी
  • मेडिकल सेंटर और रिसर्च प्रयोगशालाएं
  • सरकारी विभाग
  • क्लिनिक
  • अस्पताल
  • स्कूलो
  • स्वास्थ्य विभाग

MD डॉक्टर का क्या काम होता है?

M.D. अर्थात् Doctor of Medicine चिकित्सा के क्षेत्र में एक उच्चतम स्तर की डिग्री होती है और यह चिकित्सकों को विशेषज्ञता दिलाने के लिए उपयोग की जाती है। एमडी डॉक्टर विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि एंड्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, चिकित्सा, विशेष बाल चिकित्सा, और बहुत कुछ। उनका काम रोगों की जांच, निदान, और उपचार करना होता है, ताकि रोगियों को स्वस्थ और बेहतर बनाया जा सके।

MD Course Full Form से जुड़े प्रश्न

डॉक्टरों की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है?

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री एमडी कहलाती है जिसे आमतौर पर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कहा जाता है। यह एक प्रकार की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है जो 2 साल या 3 साल के अंदर पूरी की जा सकती है।

डॉक्टर में MD किसे कहते हैं?

डॉक्टर में एमडी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन को कहते हैं और यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स हैं। यह एक ऐसे ग्रेजुएट होते हैं जो अपने कोर्सेज में स्पेशलाइज्ड होते हैं।

क्या भारत में MD सर्जरी कर सकता है

भारत में MD सर्जरी कर सकता है।

भारत में MD करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन-कौन से हैं?

वैसे तो भारत में MD करने के लिए कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज है हमने उनमें से उसे कुछ नाम दे रखे हैं

1) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
2) मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली
3) वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
4) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS),नई दिल्ली

एमडी कितने साल का होता है?

अगर देखा जाए तो एमबीबीएस के बाद छात्रों की सबसे पसंदीदा डिग्री MD होती है और यह कोर्स मुख्यतः 2 साल से लेकर 3 साल तक होता है।

एमडी कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है?

एमडी कोर्स करने के लिए छात्र के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ-साथ इंग्लिश सब्जेक्ट में 55 से 60% अंक लाना अनिवार्य है।

MD Full Form क्या होता है?

MD Full Form हिंदी में डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन Doctor of Medicine होता है।

भारत में MD करने के लिए SPECIALISATION कौन-कौन से हैं?

Biochemistry
Nuclear medicine
Immunohematology and Blood transfusion
Biophysics
Pediatrics
Infectious Diseases
Community medicine
Palliative Medicine
Tropical Medicine
Dermatology, Venereology & Leprosy
Pathology इत्यादि।

आशा है कि मेरे द्वारा MD Full Form क्या है? कोर्स, अवधि, फीस, टॉप कॉलेज, सैलरी के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment