Meebhoomi, adangal के जरिये मोबाइल से चेक करें, 1B, passbook, fmb, map और AP Land Records – मीभूमि आंध्र प्रदेश की एक अधिकारिक पोर्टल है जो मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के नागरिकों के लिए बनाया गया जिसके जरिए जमींन से जुड़े MEE BHOOMI adangal, 1B, passbook, fmb, map और AP Land Records जानकारियों को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के जरिए घर बैठे चेक कर सकते हैं, और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आज के इस पोस्ट में हम मीभूमि के जरिए मोबाइल अथवा कंप्यूटर से इन सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप आपके साथ साझा करेंगे, तो इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़े और बताए जाने वाले स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें, जिससे आप जानकारी को चेक करना चाहते हैं.
Meebhoomi – संक्षिप्त विवरण
- पोस्ट का नाम – मीभूमि, adangal के जरिये मोबाइल से चेक करें, 1B, passbook, fmb, map और AP Land Records
- पोर्टल का नाम – MEE BHOOMI ap gov in
- लाभार्थी का नाम – आंध्र प्रदेश नागरिक
- इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – मीभूमि adangal के जरिये 1B, passbook, fmb, map और AP Land Records चेक करें
- श्रेणी – राजस्व विभाग, आंध्र प्रदेश
- पोर्टल की शुरूआत, वर्ष – 2014
- आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन
- अधिकारिक वेबसाइट – meebhoomi.ap.gov.in
Meebhoomi क्या है?
मी-भूमि आंध्र प्रदेश सरकार ने आंध्र प्रदेश के नागरिकों के स्वामित्व से जुड़े सभी दस्तावेजों और सेवाओं को डिजिटलीकरण करके कंप्यूटर के माध्यम से इसे ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है.
इस पोर्टल को 2015 में meebhoomi app के नाम से लांच किया गया था. यह पोर्टल राज्य के सभी रियल स्टेट मालिकों, खरीदारों और विक्रेताओं के लिए भूमि रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेजों को बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करता है.
वर्तमान समय में यह meebhoomi passbook के साथ आता है, जो भूस्वामियों को उनकी संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों जैसे – कर भुगतान, राज्य की कोई राशि आदि की जांच करने की भी अनुमति देता है, वह भी बिना राजस्व विभाग के ऑफिस गए ऑनलाइन माध्यम से.
1b adangal पोर्टल का मुख्य उद्देश्य –
आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा संचालित पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पारदर्शिता के साथ जमीन से जुड़े दस्तावेजों पासबुक आदि की जानकारी प्रदान करना, वह भी ऑनलाइन माध्यम से.
अपने जमीन से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त करने हेतु लोगों को धोखाधड़ी और कालाबाजारी से बचाना जिससे कि दस्तावेजों की जांच के मामले में बड़े स्तर पर पारदर्शिता लाई जाए और पूर्व काल में हो रहे धोखाधड़ी और कालाबाजारी को खत्म किया जा सके.
इन्हीं सब चीजों का ध्यान में रखकर के आंध्र सरकार @meebhoomi.ap.gov.in ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जो दिन प्रतिदिन कई सारे और नई सुविधाओं को इस पोर्टल पर जोड़ रहा है,
जिससे कि वहां के नागरिक सभी विवरणों को बड़ी आसानी से बिना कहे गए प्राप्त कर सकें यही सब इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है.
meebhoomi 1b पोर्टल का मुख्य लाभ –
मीभूमि adangal पोर्टल के मुख्य लाभ निम्न हैं –
- ऑनलाइन मीभूमि adangal पोर्टल नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो सके.
- उपयोगकर्ता आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने गांव के नक्शे, मीभूमि fmb या फील्ड मैनेजमेंट बुक से जुड़ा पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं.
- इसके द्वारा एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट प्राप्ति और भूमि अभिलेखों के रखरखाव से जुड़े प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है.
- आंध्रप्रदेश का नागरिक जो किसी भूमि का मालिक हो इस पोर्टल के जरिए कहीं से कभी भी बड़ी भूमि से सम्बंधित जानकारी को कभी भी आसानी से प्राप्त कर सकता है.
- उपयोगकर्ता इस पोर्टल पर आंध्र प्रदेश भूमि से संबंधित शिकायत भी ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से दर्ज कर सकते हैं.
- मीभूमि adangal पोर्टल एक एसएमएस सेवा संचालित करता है जिससे पाटीदारों और पदाधिकारियों को अपडेट प्राप्त किया जाता है.
MEE BHOOMI पोर्टल के द्वारा संचालित सेवाएं –
meebhoomi adangal, AP पोर्टल वर्तमान समय में भ्रष्टाचार मुक्त और किफायती प्रशासन के लिए आंध्र प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया एक अधिकारिक पोर्टल है, जिसे राजस्व विभाग मैनेज करता है यह निम्न सेवाओं को संचालित करता है –
- एपी 1-बी भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी तक पहुंच
- सर्वे रेंज
- प्रांत का खतरा
- पट्टा नाम
- एक भूखंड से संबंधित दायित्व
- आधार कार्ड को भूमि अभिलेखों से जोड़ना
- पट्टा पासबुक
- गाँव के जमींदारों की सूची
- पट्टा बैंकबुक से जुड़े आंकड़े
- भूमि परिवर्तन विवरण
- व्यक्तिगत और गांव अदंगल रिकॉर्ड
- फसल विवरण
- किराये का घर
- मिट्टी और जल स्रोत का प्रकार
Adangal AP और इसका मुख्य कार्य –
Adangal AP जिसे mee bhoomi adangal भी कहते आंध्र प्रदेश की भौगोलिक सीमाओं के भीतर स्थित भूमि का एक विस्तृत विवरण है।
दस्तावेज़ का रखरखाव संबंधित गाँव के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जाता है। इसमें किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाली भूमि का प्रकार, किरायेदारी, मिट्टी की प्रकृति, मौजूदा ऋण आदि जैसे विवरण शामिल हैं।
स्थानीय लोग इसे ‘गांव संख्या 3’ या ‘बहानी’ के रूप में पहचानते हैं और आमतौर पर जमीन बेचते या खरीदते समय इसका इस्तेमाल करते हैं।
MeeBhoomi Adangal ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Mee bhoomi पोर्टल के जरिये Adangal ऑनलाइन चेक करने के लिए बताये जाने वाले स्टेप को बारी – बारी से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले दिए गए @meebhoomi.ap.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
⦿ ऊपर दिखाई दे रहे Menu बटन को चुने।
⦿ अब दिखाई दे रहे adangal विकल्प को चुने।
⦿ अब दिखाई दे रहे Your Dreamविकल्प को चुने।
⦿ अब अपने जमीन से जुड़े जिला, तहसील और गांव से जुड़ा विकल्प को चुने।
⦿ अपने मोबाइल में पॉपअप आइकॉन को allow करें।
⦿ अब आपके मोबाइल में Adangal से जुड़ा विवरण ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
⦿ इसे प्रिंट करने के लिए थोड़ा निचे स्क्रॉल करें। और प्रिंट विकल्प को चुने।
Meebhoomi पोर्टल के जरिये Adangal “Your Dream” ऑनलाइन कैसे चेक करें?
मी-भूमि पोर्टल आंध्र प्रदेश का एकाधिकार ई-पोर्टल है इसके जरिए Adangal “Your Dream” ऑनलाइन मोबाइल से चेक करने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –
⦿ पोर्टल के जरिये Adangal “Your Dream” ऑनलाइन मोबाइल से चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पार जाएँ – @meebhoomi.ap.gov.in
⦿ लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे मेन्यू बटन को चुने।
⦿ अब दिखाई दे रहे Adangal “Your Dream” विकल्प को चुनें।
⦿ अगले स्टेप में District name, Mandal name, village name, survey number और code को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में Pop Up विंडो को परमिशन दें, फिर क्लिक करें.
⦿ इस प्रकार से आपके जमीं से जुड़ा Adangal दस्तावेज आपके मोबाइल में खुलेगा, उसे चेक करें डाउनलोड करने के लिए उसी पर क्लिक करें।
Meebhoomi के जरिये 1B कैसे चेक करें?
Mee bhoomi पोर्टल के जरिये 1B आसानी से चेक किया जा सकता है बस इसके लिए बातये जाने वाले स्टेप को बारी – बारी से फॉलो करें –
⦿ Meebhoomi 1B चेक करने के लिए सबसे पहले @meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
⦿ लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे मेन्यू बटन को चुने।
⦿ अब आपको दो विकल्प Your 1-b और Village 1-b विकल्प में से जिसमे भी आप आते हैं उसमे से किसी एक को चुनें।
⦿ अगले स्टेप में District name, Mandal name, village name, survey number और code को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में Pop Up विंडो को परमिशन दें, फिर क्लिक करें.
⦿ इस प्रकार से आपके जमींन से जुड़ा Mee bhoomi 1B दस्तावेज आपके मोबाइल में खुलेगा, उसे चेक करें डाउनलोड करने के लिए उसी पर क्लिक करें।
Meebhoomi fmb कैसे चेक करें?
यह आंध्र प्रदेश का ऑफिशियल पोर्टल है जिसके जरिए आंध्रप्रदेश ने अपने नागरिकों के लिए जमीन से जुडी काफी सारे सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाया है.
जमीन से जुड़े इन सभी दस्तावेजों को चेक करने के लिए अब कहीं किसी भी ऑफिस जाने की अथवा चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, यह सारी प्रक्रिया है आप घर बैठे कर सकते हैं।
⦿ Meebhoomi fmb चेक करने के लिए सबसे पहले @meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
⦿ लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे मेन्यू बटन को चुने।
⦿ अब आपको F.M.B विकल्प दिखाई देगा, जिसे फील्ड मेजरमेंट बुक(Field Measurement Book) भी कहा जाता है. उसे चुने।
⦿ अगले स्टेप में District name, Mandal name, village name, survey number और code को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में Pop Up विंडो को परमिशन दें, फिर क्लिक करें.
⦿ इस प्रकार से आपके जमींन से जुड़ा F.M.B यानी फील्ड मेजरमेंट बुक (Field Measurement Book) दस्तावेज आपके मोबाइल स्क्रीन में खुलेगा, उसे चेक करें डाउनलोड करने के लिए उसी पर क्लिक करें।
Meebhoomi Passbook कैसे चेक करें?
Meebhoomi Passbook अर्थात जिसे Electronic Book Passbook भी कहते हैं, इसे ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से चेक किया जा सकता है, बस इसके लिए बताये जा रहे स्टेप को बारी – बारी से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले @meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
⦿ लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे मेन्यू बटन को चुने।
⦿ अब आपको Electronic Book Passbook विकल्प दिखाई देगा, उसे चुने।
⦿ आगे के स्टेप में Electronic Book Passbook चेक करने के दो विकल्प हैं जिसमे पहला आधार कार्ड के जरिये जबकि दूसरा Account Number के जरिये, जो भी आपके पास हो उसमे से किसी एक को चुने।
⦿ अगले स्टेप में District name, Mandal name, village name, survey number और code और अपना Mobile Number को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में Pop Up विंडो को परमिशन दें, फिर क्लिक करें.
⦿ इस प्रकार से आपके जमींन से जुड़ा Meebhoomi Passbook से जुड़ा दस्तावेज आपके मोबाइल स्क्रीन में खुलेगा, उसे चेक करें डाउनलोड करने के लिए उसी पर क्लिक करें।
Meebhoomi Map कैसे चेक करें?
Mee bhoomi पोर्टल के जरिये Map निकालने अथवा चेक करने के लिए बताये जाने वाले प्रोसेस को बारी – बारी से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले @meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
⦿ लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे मेन्यू बटन को चुने।
⦿ अब आपको Electronic Book Passbook विकल्प दिखाई देगा, उसे चुने।
⦿ आगे के स्टेप में Village Map से जुड़े विकल्प को चुने।
⦿ अगले स्टेप में District name, Mandal name, village name, survey number और code को भरें।
⦿ आगे के स्टेप में Pop Up विंडो को परमिशन दें, फिर क्लिक करें.
⦿ इस प्रकार से आपके जमींन से जुड़ा Meebhoomi Map से जुड़ा दस्तावेज आपके मोबाइल स्क्रीन में खुलेगा, उसे चेक करें डाउनलोड करने के लिए उसी पर क्लिक करें।
Meebhoomi पोर्टल पर आंध्र प्रदेश राज्य की जिलेवार सूचि –
वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश mee bhumi app पर भूमि से जुड़ा adangal, 1b, 1b adangal, passbook, fmb, अदि दस्तावेज निम्न जिले का उपलब्थ है –
- Anantapur
- Chittoor
- East Godavari
- Guntur
- YSR Kadapa
- Krishna
- Kurnool
- Nellore
- Prakasam
- Srikakulam
- Visakhapatnam
- Vizianagaram
- West Godavari
यह भी पढ़े –
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
Mee bhoomi – महत्वपूर्ण प्रश्न
यह राज्य के राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए भूमि अभिलेखों से निकाला गया है। 1B Adangal दस्तावेज़ संपत्ति का तहसीलदार रजिस्टर है। इसका उपयोग अदालती कार्यवाही, बैंक ऋण प्राप्त करने और विक्रेता की जानकारी की पुष्टि करने में किया जा सकता है।
⦿ सबसे पहले @meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल पर जाएं
⦿ दिए गए मेनू में ‘1b’ को चुने।
⦿ ड्रॉप डाउन बॉक्स से ‘1b’ को दुबारा चुने।
⦿ अब अपनी भूमि से सम्बंधित विवरण जैसे गाँव का नाम, मंडल का नाम, जिले का नाम, सर्वेक्षण संख्या आदि भरें।
⦿ अब आपको स्क्रीन पर 1b adangal ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगा।
Meebhoomi पोर्टल आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आंध्र प्रदेश नागरिकों के डॉक्यूमेंट और सर्विस को डिजिटल माध्यम से इंटरनेट के जरिए उपलब्ध करवाता है.
इसे 2015 में बनाया गया था, आंध्र प्रदेश Meebhoomi App भी संचालित करता है, जो राज्य में रियल स्टेट मालिक, जमीन से जुड़े मालिकों की जानकारी, खरीदार और विक्रेता संबंधित जानकारी ऑनलाइन और रिकॉर्ड चेक संबंधित जानकारी देता है.
1b Adangal के जरिये एक यांत्रिकी भौतिक सीमाओं के भीतर स्थित किसी भी जमीन के प्लाट से जुड़े जानकारी का विस्तृत विवरण ऑनलाइन चेक करने की अनुमति प्रदान करता है.
इसे संचालित और मैनेज करने का मुख्य कार्य प्रशासनिक अथॉरिटी आंध्र करता है, इसके जरिए किसी व्यक्ति के स्वामित्व में आने वाली भूमि, पट्टे दारी भूमि की प्रकृति जैसे विवरणों को चेक किया जा सकता है.
हमें आशा है कि मेरे द्वारा Meebhoomi, adangal से मोबाइल से चेक करें, 1B, passbook, fmb, map और AP Land Records के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।