Mera Naam Kya Hai Google: गूगल मेरा नाम क्या है? दोस्तों मुझे आशा है कि आपने भी जरूर गूगल से प्रश्न किया होगा कि Google Mera Naam Kya Hai? लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती होगी।
तकनीकी के इस बढ़ते युग में आजकल लोग अपने ज्ञान के लिए पूरी तरह से गूगल बाबा पर निर्भर हो गए हैं। सुबह उठने से शाम को सोने तक दिन भर लोग गूगल पर तरह-तरह की सी चीजें सर्च करते रहते हैं और जबसे गूगल असिस्टेंट नाम का फीचर आ गया है तबसे इसका प्रचलन और बढ़ गया है।
आजकल तो लोग Google Assistant के जरिए बोल कर भी अपने सवालों का जवाब ढूंढ ले रहे हैं। ऐसे में अक्सर आपने भी Mera Naam Kya Hai Google जैसा प्रश्न तो पूछा ही होगा। लेकिन ज्यादातर परिस्थितियों में यह आपको सही उत्तर नहीं देता है। यदि आप गूगल के इस फीचर से अभी तक अनजान है तो बिल्कुल भी चिंता मत करिए क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको गूगल मेरा नाम क्या है? जैसे आसान प्रश्नों का जवाब ढूंढने में हम आपकी मदद करेंगे।
Mera Naam Kya Hai Google | गूगल मेरा नाम क्या है?
Google Mera Naam Kya Hai? जैसे आसान सवाल का जवाब आप इतनी आसानी से नहीं प्राप्त कर सकते। इसके लिए आपको इसके पीछे काम करने वाले फीचर तक पहुंचना होगा। यदि आप भी गूगल मेरा नाम क्या है जैसे प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो आपको इससे पहले गूगल असिस्टेंट के बारे में समझना पड़ेगा। क्योंकि गूगल असिस्टेंट ही वह फीचर है जिसकी मदद से आप अपने इस प्रश्न और अनेकों प्रश्नों का जवाब गूगल से पूछ सकते हैं।
यकीन मानिए दोस्तों गूगल अब बोलकर आपके सारे प्रश्नों का समाधान कर सकता है तो चलिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट के बारे में समझते हैं। लेकिन उससे पहले एक प्रश्न आपके मन में और उठ रहा होगा कि आखिरकार गूगल आपका नाम कैसे जान सकता है तो चलिए पहले इसका समाधान करते हैं।
मेरा नाम क्या है – गूगल को कैसे पता
दोस्तों जब भी आप गूगल का कोई भी प्रोडक्ट जैसे क्रोम ब्राउजर या सर्च इंजन इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे सामान्य रूप में Gmail के नाम से भी जाना जाता है। आप अपना गूगल अकाउंट बनाते समय अपना नाम, फोन नंबर, लिंग इत्यादि मूलभूत जानकारियां इसमें भरते हैं।
आप द्वारा भरी गई इन्हीं जानकारियों को गूगल सेव करके रखता है और इन्हीं के आधार पर आपके प्रश्न Google Mera Naam Kya Hai का जवाब देता है चलिए अब हम जानते हैं कि आखिरकार गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट क्या है?
जैसा आप जानते हैं कि गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है। यह समय-समय पर अपने सारे प्रोडक्ट को अपडेट करती रहती है और यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रोडक्ट लॉंच करती रहती है। गूगल असिस्टेंट भी इसी का एक नया प्रोडक्ट है।
जो पूरी तरह आपके आवाज के आधार पर कार्य करता है। गूगल असिस्टेंट के जरिए आपको गूगल के सर्च बार में बिना कुछ सर्च किए या टाइप किए अपने आवाज के माध्यम से कमांड देकर अपने प्रश्नों का जवाब आप पा सकते हैं।
यही वह तरीका है जिसके माध्यम से आप Mera Naam Kya Hai जैसे प्रश्न का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। अब चलिए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट को आप कैसे सेट-अप कर सकते हैं?
गूगल असिस्टेंट से पूछे जाने वाले कुछ आम प्रश्न
दरअसल गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर काम करता है। इसका प्रचलन भारत में काफी हद तक बढ़ चुका है। आजकल लोग अपनी हर समस्या को गूगल असिस्टेंट के माध्यम से गूगल पर सर्च कर रहे हैं। नीचे आजकल पूछे जाने वाले कुछ आम प्रश्न है:-
- मेरा नाम क्या है फोन का
- गूगल आपका नाम क्या है
- मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट
- मेरा पूरा नाम क्या है
- मेरा नाम क्या है भाई
- मैं कौन हूं मेरा नाम क्या है बताइए
- मेरे पापा का नाम क्या है
- आपका नाम क्या है in English
- मेरा नाम सेट करो
- हमको नाम क्या है
- गूगल मेरा नाम बदलो
- गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे सेट करें
Google Assistant को सेट-अप कैसे करें? या गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?
यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में Google Assistant का सेट-अप करना चाहते हैं तो नीचे हमने इसके लिए आसान स्टेप्स बताए हैं जिन्हें फॉलो कर आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
1- सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाए।
2- आप अपने प्ले स्टोर के सर्च बाद में Google Assistant सर्च करें और इसके आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
3- इसके पश्चात अपने फोन में इस एप्लीकेशन को ओपन करें और सबसे नीचे दिए गए Get Started वाले बटन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगता है जैसे वॉइस, कांटेक्ट, एक्सेस इत्यादि आप सभी को इसे Turn On कर Allow करना होगा।
अब आपका गूगल असिस्टेंट पूरी तरह से आपकी आवाज सुनने के लिए तैयार है। अब इसके वॉइस वाले विकल्प पर क्लिक कर आप इससे अपना प्रश्न Google Assistant Mera Naam Kya Hai पूछ सकते हैं और आसानी से अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट को हिंदी में कैसे सेट करें
जब गूगल असिस्टेंट को आप पहली बार अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो यह बाय डिफ़ॉल्ट अंग्रेजी भाषा में सेट रहता है। नीचे हमने कुछ आसान स्टेप्स में बताया है कि आप किस तरह से गूगल असिस्टेंट को हिंदी में सेट कर सकते हैं:-
1- सबसे पहले गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करें।
2- अब उसमें सबसे ऊपर प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।
3- यहां पर आपको भाषा का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आपको कई सारी भाषाएं दिखाई जाएंगी इसमें से हिंदी का चुनाव करें।
5- यह सेटिंग करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट से हिंदी में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे Mera Naam Kya Hai Google यह भी।
Mera Naam Kya Hai Google – कैसे पूछें
Google Mera Naam Kya Hai? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के होम बटन को कुछ देर के लिए होल्ड करके रखिए इसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट तैयार हो जाएगा।
अब आप इससे यह प्रश्न कर सकते हैं जैसे ही अब आप गूगल से पूछते हैं कि मेरा नाम क्या है? वह फट से आपके प्रश्न का जवाब दे देगा।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्न
गूगल पर आजकल लोग अक्सर यह प्रश्न पूछते हुए देखे जा रहे हैं कि Mera Naam Kya Hai। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करना है या आप अपने स्मार्टफोन के होम बटन को कुछ देर के लिए होल्ड कर रखिए। अब आपका गूगल असिस्टेंट तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे पूछ सकते हैं – मेरा नाम क्या है?
जब आप गूगल से यह सवाल पूछते हैं तो यह बताता है कि मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है।
विकिपीडिया के अनुसार अमेरिका की रहने वाली किकी बेसेल की आवाज का इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट में फ़िलहाल किया जा रहा है। इससे पहले किकी गूगल के वॉइसमेल सिस्टम में भी अपनी आवाज़ दे चुकी हैं।
फोन में गूगल से बात करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें अब आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा। इसके बाद अब बोलें “Ok Google” फिर आपका गूगल आपकी बात सुनने के लिए तैयार है।
पूरे विश्व की सबसे मशहूर इंटरनेट सर्च इंजन गूगल में बतौर गूगल असिस्टेंट के रूप में वॉइस देने वाली अमेरिकन फीमेल किकी बेसेल हैं जिन्होंने से गूगल वौइस् वॉयसमेल सिस्टम की भी आवाज़ रह चुकी है। बेसिल है जो 2010 में गूगल वॉइस के लिए भी अपनी वौइस् दी थी. इन्हीं की आवाजों को लोग गूगल असिस्टेंट के रूप में सुनते हैं.
गूगल का दूसरा नाम BackRub जो की इसे पूर्व समय में दिया गया था, किन्तु इस नाम को काफी अब कम लोग जानते हैं, वर्तमान समय में यही SEARCH ENGINES, GOOGLE के रूप माँ मशहूर हो गया है, जिसका एंड्राइड मार्केट में भी अच्छा कब्ज़ा है.
आशा है कि मेरे द्वारा Mera Naam Kya Hai Google के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।