MP Online Portal : एमपी ऑनलाइन Kiosk Registration, Login कैसे करें?

MP Online : मध्य प्रदेश सरकार बीते कुछ समय से ई-गवर्नेंस पर काफी ध्यान दे रही है। इसी के उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं को सीधे आम नागरिकों तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंचाने हेतु एक विशेष डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है जिसे MPOnline के नाम से जाना जाता है।

इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in है। इस पोर्टल के आ जाने से अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि विभिन्न विभागों की सेवाएं आपको अपने मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएंगी।

आज के इस लेख में हम आपको एमपी ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP Online Citizen Registration), MPOnline Login, नागरिक सेवाओं के लिए आवेदन, mp online kiosk registration, Peb MpOnline के हेतु आवेदन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि MP Online Gov in से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें तथा Careerbanao.Net को ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए बुकमार्क जरूर करें।

mp online 2023
mp online 2023

MP Online 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामएमपी ऑनलाइन पोर्टल
प्रदेशमध्य-प्रदेश
विभागमध्य-प्रदेश शासन
लाभार्थीराज्य का नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यसरकारी विभागों की सेवाओं को सीधे आम नागरिकों तक पहुँचाना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामMP Online Portal : एमपी ऑनलाइन सिटीजन/Kiosk Registration, Login
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mponline.gov.in/

MP Online Portal | एमपी ऑनलाइन क्या होता है?

MP Online एक डिजिटल सॉफ्टवेयर है। यह मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ई-गवर्नेंस पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यतः यह पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड का एक संयुक्त प्रयास है।

यह मध्य प्रदेश सरकार का ऑफिशल पोर्टल है जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं विकसित कर नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से मुहैया कराई जाती है। इस पोर्टल का गठन जुलाई 2006 में हुआ था। तब से लेकर आज तक यह प्रदेश के सभी आम नागरिकों को अपनी सेवाएं बखूबी प्रदान कर रहा है।

MPOnline की पहुंच और सेवाएं

एमपी ऑनलाइन पोर्टल मध्य प्रदेश के सभी 51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में 28000 से अधिक Kiosk/जन सेवा केंद्र सीएससी (CSC) के माध्यम से अपनी सेवाएं आम नागरिकों तक पहुंचा रहा है। एमपी ऑनलाइन पर विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं जिनकी सूची निम्नलिखित है:-

  • मध्य प्रदेश मप्र माशिमं
  • विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया
  • धार्मिक संस्थाओं के लिए दान
  • मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  • बिल भुगतान सुविधा
  • विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन
  • ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया
  • ऑनलाइन काउंसलिंग
  • प्रमाण पत्र
  • ई-विज्ञापन
  • आरक्षण इत्यादि।

Mponline.Gov.in Citizen Registration | एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले हर नागरिक को पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप निम्नलिखित है:-

  • ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएँ।
  • अब साइट के होम पेज पर मीनू बार में दिए गए किओस्क/नागरिक हेतु के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक ड्राप-डाउन मेनू खुल जाएगा।
  • इसमें नागरिक हेतु पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने New Registration Form खुल जाएगा।
  • इसमें आवेदक को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को वेरीफाई करें और अंतिम में सबमिट करें।

सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के पश्चात आपको अकाउंट नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है।

MP online login कैसे करें?

MPonline login करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ पर जाएं।
  • अब साइज के होम पेज पर सबसे ऊपर दाहिने किनारे पर दिए गए लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एमपी ऑनलाइन लॉगइन पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें आप उपयोगकर्ता का प्रकार का चयन करें जैसे आप नागरिक/कर्मचारी G2G/Kiosk इनमें से जिस भी रुप में लॉगिन करना चाहता हैं, उसका चुनाव करें।
  • उसके पश्चात पंजीकरण के दौरान बनाए गए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
  • अंत में वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट का बटन दबाएं।
  • इस प्रकार से आसानी से कुछ टिप्स का पालन कर आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।

MP Online Kiosk Online Apply कैसे करें?

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और किओस्क सेंटर (Kiosk) खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण कराना होगा। उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया (MPOnline Kiosk Online Apply) निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज एमपी mponline.gov.in पर जाए।
  • अब साइड के होम पेज पर दिए गए किओस्क/नागरिक हेतु क्लिक करें।
  • फिर ड्राप-डाउन मेनू से कीओस्क हेतु आवेदन पर जाएँ।
  • इसके पश्चात आपके सामने किओस्क एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और अंत में सबमिट करें।

इस प्रकार से आप सफलतापूर्वक कियोस्क हेतु आवेदन कर सकते हैं।

MpOnline Kiosk Registration Fee Payment कैसे करें?

जब आप एक बार कियोस्क के लिए पंजीकरण करते हैं तो आपको इसके लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होता है अन्यथा की स्तिथि में आपका Kiosk Application Reject हो जाएगा। शुल्क भुगतान की ऑनलाइन प्रकिया निम्नलिखित है:-

  • mp online kiosk registration fees के लिए सबसे पहले ऑफिसियल साइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर दिए गए किओस्क/नागरिक हेतु क्लिक करें।
  • इसमें से कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें।
  • अंत में Get Status का बटन दबाएँ।

आप स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्तिथि प्रदर्शित हो जाएगी और इसमें दिये गये भुगतान लिंक से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

MP Online पोर्टल पर आवेदन को प्रिंट आउट कैसे करें?

मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट करने के लिए नीचे दी की प्रक्रिया को चरणबद्ध ढंग से अपनाएं।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in को खोलें।
  • अब साइड के होम पेज पर मीनू बाद कियोस्क/नागरिक हेतु के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब ड्राप डाउन मेनू से आवेदन को प्रिंट करें का चुनाव करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको अपने आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबाएं।
  • अब आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे प्रिंट आउट करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

इस प्रकार से उपरोक्त चरणों को अपनाकर आप आसानी से आवेदन पत्र को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं ।

MP online Payment status कैसे चेक करें?

कियोस्क व अन्य सेवाओं के लिए किए गए भुगतान की स्थिति की जांच करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं।

  • एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल के जरिए भुगतान की स्थिति की जाँच करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होमपेज पर कियोस्क/नागरिक हेतु के अंतर्गत भुगतान की स्थिति विकल्प का चयन करें।
  • आपके सामने वेरीफाई पेमेंट का पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको भुगतान के दौरान प्राप्त ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करनी होगी।
  • ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज करने के बाद सर्च का बटन दबाएं।
  • अब आप के भुगतान की वर्तमान स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

mponline.gov.in पर बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

यदि आप मध्य-प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको अक्सर बिजली बिल जमा करना होता होगा। अब आप नीचे बताये गये तरीक़े से घर बैठे अपना mp online electricity bill payment कर सकते हैं।

  • Electricity Bill Payment करने हेतु सर्वप्रथम अपने मोबाइल में MP Online Portal खोलें।
  • अब मेनू बार में दिये गये नागरिक सेवाओं के अंर्तगत बिल भुगतान को चुनें।
  • फिर आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें निम्न जानकारी प्रदर्शित होगी-
  1. बीएमसी
  2. बिजली बिल
  3. एचडीएफसी लाइफ
  4. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
  • इनमें बिजली बिल को चुनें।
  • अब आपके सामने विद्युत विवरण लिमिटेड का पेज खुलेगा।
  1. मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
  2. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
  3. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
  • उपरोक्त में से अपने वितरण क्षेत्र को चुनें।
  • इसके पश्चात आप अपने Identifier को चुनें।
  • फिर अपना सर्विस नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट कर दें।
  • अब आपको सम्मुख बिजली बिल भुगतान का पेज खुलेगा।
  • इसमें आवश्यक जानकारी भरकर आप आसानी से अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

एमपी ऑनलाइन पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

एमपी ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

एमपी ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in है।

मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको मध्य-प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ी कोई समस्या है तो कस्टमर केयर नंबर ☎️ 0755-672 0200 पर आप 8:30 बजे सुबह से लेकर 7:30 बजे शाम तक कॉल कर सकते हैं।
1- एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक :
☎️ 0755-6720222
2- कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु
☎️ 0755-6644830-832

मध्य-प्रदेश ऑनलाइन लिमिटेड का मूल पता क्या है?

मध्य-प्रदेश ऑनलाइन लिमिटेड का मूल पता- कार्यालय ब्लॉक ओ बी -14 से 17, 4th मंजिल, डीबी सिटी कारपोरेट पार्क अरेरा हिल्स, अपोज़िट जोन 1, एमपी नगर, भोपाल एम.पी. – 462011 है।

एमपीऑनलाइन लिमिटेड के डेवलपमेंट कार्यालय का पता क्या है?

एमपीऑनलाइन लिमिटेड के डेवलपमेंट कार्यालय का पता 3rd फ्लोर, स्टेट आईटी पार्क, अब्बास नगर नियर आरजीपीवी गांधी नगर, भोपाल 462033 दूरभाष : 0755 6720222, फैक्स : 0755 4019000 है।

आधिकारिक वेबसाइट मध्य प्रदेश क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट मध्य प्रदेश की mp.gov.in है.

CSC में क्या क्या काम कर सकते हैं?

सीएससी के जरिए ऑनलाइन माध्यम से किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फॉर्म, पेंशन आवेदन, ITR, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन अथवा एयरलाइन का टिकट और सरकारी योजनाओं के लिए पंजीकरण बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है. सीएससी संचालकों को प्रत्येक बैक ट्रांजैक्शन पर भारत सरकार के द्वारा ₹11 प्रदान किए जाते हैं.

एमपी ऑनलाइन का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

अगर आप “एमपी ऑनलाइन” से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे हैं, तो आपको मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको वहां पर उपलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करना होगा।

मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, आपको ऑनलाइन सेवाओं की एक सूची मिलेगी। उस सूची में से आपको चुनाव करके आपकी रुचि के अनुसार सेवा का चयन करना होगा। फिर, आपको अपनी पहचान जैसे कि नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों को दर्ज करना होगा। आपको अपनी सेवा के लिए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना भी हो सकता है।

इसके बाद, आपको पंजीकरण या खाता बनाने के लिए आवश्यक जानकारी की पुष्टि करने के लिए एक पुष्टिकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यह आमतौर पर एक यूजरनेम और पासवर्ड का चयन करके होता है, जिसे आपको आपके खाते में प्रवेश करने के लिए उपयोग करना होगा। इसके बाद, आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आप उस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

आशा है कि मेरे द्वारा MP Online Portal : एमपी ऑनलाइन सिटीजन/Kiosk Registration, Login [MPOnline] के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

7 thoughts on “MP Online Portal : एमपी ऑनलाइन Kiosk Registration, Login कैसे करें?”

  1. You could certainly see your skills within the work you write. The arena hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to mention how they believe. All the time go after your heart.

    Reply
  2. Everyone loves what you guys tend to be up too. This type of clever work and reporting! Keep up the great works guys I’ve added you guys to my blogroll.

    Reply

Leave a Comment