MP Rojgar Panjiyan – MP के एक खास योजना के बारे में हम बात करने जा रहे हैं इसका नाम MP रोजगार पंजीयन है इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है.
mp rojgar portal सरकार द्वारा संचालित उन युवा और युवतियों के लिए है जो रोजगार की तलाश में शिक्षा पूर्ण करने के बाद भटक रहे हैं बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्तमान समय में युवाओं के लिए बेरोजगारी एक सबसे आम और बड़ी समस्या है.
आमतौर पर प्रत्येक घर में कुछ युवा बेरोजगार आपको अवश्य मिल जाएंगे यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की कोई भी दिक्कत नहीं है.
मध्यप्रदेश राज्य सरकार लेकर के आया है एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल जिस पर रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ ले सकते हैं. इस लेख में हम mp rojgar panjiyan, mp rojgar portal, mp rojgar login, mp rojgar registration, mp rojgar panjiyan number, इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानेंगे, अतः इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें –
MP Rojgar Panjiyan 2023 – संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – एमपी रोजगार पोर्टल के जरिये रोज़गार लॉगिन, पंजीकरण से जुडी पूरी प्रक्रिया
⦿ राज्य – मध्य प्रदेश
⦿ संबंधित विभाग – मध्य प्रदेश राज्य सरकार, रोजगार मंत्रालय
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – मध्य प्रदेश के नागरिक
⦿ उद्देश्य – मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना
⦿ वर्ष – 2018
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – mprojgar.gov.in
mp rojgar portal क्या है?
एमपी रोजगार पोर्टल मध्यप्रदेश राज्य रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे कुछ साल पहले राज्य के बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर को उपलब्ध करवाने के लिए लांच किया गया है.
यह एक ऑनलाइन माध्यम से कार्य करने वाला एक आधिकारिक पोर्टल है जिसका लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होता है.
इस पोर्टल पर पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है घर बैठे इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ कोई भी बड़ी आसानी से आवेदन कर सकता है.
उसे उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जो भी रोजगार उपलब्ध होंगे वह उसे प्राप्त हो सकते हैं अथवा उसमें उसे शामिल होने का मौका मिल सकता है जिसमें उचित इंटरव्यू अथवा लिखित परीक्षा के बाद चयनित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
mp rojgar portal के मुख्य उद्देश्य
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल के शुरुआत के पीछे सरकार का कुछ मुख्य उद्देश रहा है जो इस प्रकार से है –
mp rojgar panjiyan पोर्टल के जरिए नौकरी की तलाश में घूम रहे बेसहारा को आर्थिक रुप से कमजोर युवाओं के लिए नौकरी ढूंढने में अपनी प्रतिभा के अनुसार सहायता मिलती है.
वर्तमान समय में कम होती सरकारी नौकरी के पीछे करोड़ों युवा बेरोजगार बेरोजगार बैठे हैं युवाओं की मुख्य समस्या यह है कि उनके पास ना तो कारोबार शुरू करने के लिए फंड है और ना ही लंबे समय तक तैयारी करने के लिए पैसे।
ऐसे में उसे बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल को शुरू कर के मध्य प्रदेश राज्य सरकार अपने बेरोजगार युवाओं के लिए थोड़ी राहत देने के प्रयास में है.
देश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है जिससे कई सारे युवा गलत रास्ते का चुनाव कर अपने आपको और अपने परिवार को नुकसान पहुंचा देते हैं.
कई सारे युवा फ्रस्टेट होकरके आत्महत्या भी कर लेते हैं मध्य प्रदेश राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार पोर्टल शुरुआत करने के पीछे यह है कि समय-समय पर युवाओं के लिए जो अच्छे शैक्षणिक योग्यता धारक हैं.
रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार पाने का मौका मिलेगा इसके लिए वह अपनी योग्यता के अनुसार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर देगें।
रोजगार मेला कब होने वाला है इसकी जानकारी उसे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किए गए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा, जिससे कि वह बड़ी आसानी से रोजगार मेला का हिस्सा बन पाए और नौकरियों को हासिल करें।
रोजगार पंजीयन पंजीयन पोर्टल के मुख्य लाभ –
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल के मुख्य लाभ कुछ इस प्रकार से हैं –
⦿ एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण करना बिल्कुल ही मुफ्त है.
⦿ इसके जरिए युवा रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं.
⦿ इस पोर्टल के लांच होने से बेरोजगारी दर में सुधार होगा।
⦿ रोजगार मेले का हिस्सा बनने और रोजगार पाने के बाद मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का असर कम हो सकता है.
⦿ रोजगार पंजीयन पोर्टल पर आवेदन करना बड़ी ही आसान है.
⦿ इसके जरिए युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कार्य प्राप्त होता है।
⦿ आवेदन कर्ता अपनी पसंद की नौकरी, फील्ड व स्थान का चुनाव करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता है.
⦿ इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह घर बैठे अपने मोबाइल से भी किया जा सकता है.
⦿ एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर अपने शिक्षा का अनुभव अपने शैक्षणिक योगिता को दर्ज कर अपनी मनपसंद क्षेत्र में नौकरी का चयन किया जा सकता है.
⦿ इस पोर्टल के जरिए मध्यप्रदेश का युवा बड़ी आसानी से नौकरी से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Mp Rojgar registration के लिए जरुरी दस्तावेज
एमपी रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने के लिए मध्य प्रदेश के युवाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है –
⦿ आधार कार्ड
⦿ पैन कार्ड
⦿ पासपोर्ट साइज फोटो
⦿ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
⦿ मोबाइल नंबर
⦿ ईमेल आईडी
⦿ मध्य प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य
⦿ संबंधित निवास प्रमाण पत्र
mp rojgar registration ऑनलाइन कैसे करें?
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से कैसे करना है, बताएं जाने वाली पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप उसे फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले मध्य प्रदेश पंजीयन के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ आपके स्क्रीन पर एमपी रोजगार पोर्टल का ऑफिशियल वेबसाइट खुलेगा जिसमें “आवेदक के पंजीकरण” के विकल्प को चुनें।
⦿ अब आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी जा रही सभी जानकारी जैसे – अपना नाम, अपने पिता का नाम, जिला, तहसील, गांव मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड आदि से संबंधित जानकारी को ठीक प्रकार से भरें।
⦿ नीचे जॉब अलर्ट के लिए सब्सक्राइब करें बॉक्स को चेक करें और प्रोसीड विकल्प को चुनें।
अब आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी आपको खास USER ID और PASSWORD जिसे आपने पंजीकरण के दौरान भरा था उसे याद रखें।
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म MP कैसे भरें?
Rojgar Panjiyan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म MP भरने के लिए बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक बारी-बारी से पूरा करें –
⦿ सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
⦿ अब “आवेदक के लिए पंजीकरण” विकल्प को चुने।
⦿ नीचे दिखाई दे रहे LOGIN विकल्प को चुनें।
⦿ अपना User Id और Password दर्ज करें। (जो आपको एमपी रोजगार रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त हुआ था)
⦿ इस प्रकार आपके स्क्रीन पर नया पेज “रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुलेगा उसे मांगी जा रही सभी जानकारियों को ठीक से भरें।
⦿ अब आवेदक फॉर्म में पूछे गए सारे दस्तावेजों को अपलोड करें।
⦿ इसे ठीक प्रकार से उसे जांच करें और “submit” बटन को चुने।
इस प्रकार “रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन” से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हुई। उसे सेव करके रखें अथवा उसका प्रिंट निकालने हैं.
ध्यान दें – आपको बता दें, कि आपके द्वारा mp rojgar panjiyan पर किये गए पंजीकरण की वैधता 3 वर्षों के लिए है 3 वर्षों के फल स्वरुप दोबारा से उतरी रिन्यू रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके लिए पूर्व काल में इस्तेमाल हुए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से इसे किया जा सकता है।
MP Rojgar.gov.in login कैसे करें?
mp rojgar.gov.in login करने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है बस बताए गए स्टेप को अपनाएं –
⦿ mp rojgar login प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –
⦿ होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
⦿ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे login के बटन को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज दोबारा खुलेगा जिसमें अपना USER ID आईडी और PASSWORD डालें, कैप्चा कोड भरे और login के बटन को चुने।
इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
मप्र रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कैसे करे?
रोजगार पंजीयन नवीनीकरण MP प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बताए जाने वाले सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बारी-बारी से इसे फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं –
⦿ ऊपर होम पेज पर दिखाई दे रहे नवीनीकरण विकल्प को चुनें।
⦿ अब आपको स्क्रीन पर LOGIN और REGISTER OF CITIZEN दो ऑप्शन प्राप्त होंगे।
⦿ जिसमें LOGIN विकल्प को चुनें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और नीचे पासवर्ड भरें अब समिट बटन को चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक “रोजगार पंजीयन नवीनीकरण MP” का नया पेज खुल जायेगा जिसमे मांगी जा रहे जानकारी को भरें को समिट कर दें।
इस प्रकार आपका रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण मध्य प्रदेश जुड़ी प्रक्रिया पूरी हुई आपका पंजीकरण की वैधता आगे के 3 वर्षों के लिए बढ़ा दी जाएगी।
mp rojgar panjiyan portal पर नौकरी कैसे खोजें?
मध्य प्रदेश के ऐसे युवा नागरिक जो मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यमिक पंजीकरण कर चुके हैं, mp rojgar panjiyan पोर्टल के जरिए नौकरी कैसे खोजें इसके लिए बताए जाने वाले प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले रोजगार पंजीयन के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ वेबसाइट का होम पेज का लिंक आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
⦿ आगे जॉब सर्च करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि क्वालिफिकेशन, लोकेशन आदि को भरें और नीचे SEARCH विकल्प को चुने.
⦿ कुछ समय में आपके स्क्रीन पर आपकी योग्यता के मुताबिक कौन सी नौकरी उपलब्ध है उसका विवरण प्रदर्शित होगा।
Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan कैसे चेक करें?
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल के जारी “रोजगार पंजीयन कैसे खोजे”
⦿ सबसे पहले अधिकारी पोर्टल पर जाएँ –
⦿ होम पेज स्क्रीन पर दिखाई देने वाले “SEARCH REGISTRATION” विकल्प को चुने।
⦿ आगे आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे दो विकल्प पंजीयन नंबर द्वारा सर्च करें और नाम, आवेदक/आवेदिका के पिता/पति के नाम एवं जन्म तिथि द्वारा सर्च करें दो विकल्प मिलेंगे।
⦿ आपके पास जो दस्तावेज हो उसे चुने। हम पंजीकरण नंबर द्वार सर्च कैसे करें, इसके बारे में जानेगें, अतः इसे चुने।
⦿ अब अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और निचे नील रंग के सर्च बॉक्स को चुने।
अतः अब आपके द्वार पंजीकरण से जुड़ें समस्त जानकारी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 26 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Weekly Current Affairs in Hindi 19-26 November : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 25 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
MP Rojgar Panjiyan – खास प्रश्न
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य सरकार का एक ऑफिशल पोर्टल है जो वहां के बेरोजगार युवाओं को नौकरी नौकरी प्रदान करने की दिशा में कार्य करता है. इस पर रजिस्ट्रेशन कर आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले में शामिल होकर अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी युवा जो मध्य प्रदेश का रहने वाला हो नौकरी हासिल कर सकता है.
⦿ मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ –
⦿ अब होम स्क्रीन पर “आवेदक के पंजीकरण” विकल्प को चुनें।
⦿ मांगी जा रही सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से भरें और सबमिट बटन को चुने।
⦿ इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा प्राप्त होने वाले User ID और Password को ध्यानपूर्वक सहेज कर रखें, इसी की मदद से आप दोबारा कर पाएंगे।
मध्यप्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन कब होगा इसकी जानकारी के लिए मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट@mprojgar.gov.in को विजिट करें।
यदि आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण किए हैं तो आपकी इसकी जानकारी आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से भी प्राप्त होगी।
हमें आशा है कि मेरे द्वारा MP Rojgar Panjiyan | mp rojgar portal - के जरिये रोज़गार लॉगिन, पंजीकरण से जुडी पूरी प्रक्रिया के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।