Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023: ऑनलाइन अप्लाई, लास्ट डेट, मेरिट लिस्ट कैसे देखें?

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 : आज का हमारा लेख मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में होने वाला है। जल्दी ही इस स्कीम को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चालू किया गया है जिसमें लाभार्थियों की संख्या 15,000 से बढ़कर 30,000 कर दी गई है। इस योजना के तहत पहले इसका लाभ सिर्फ 15,000 विद्यार्थियों को मिलता था लेकिन अब से इसे 30,000 विद्यार्थियों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सारे प्रोफेशनल कोर्सेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की राशि दी जाती है। यानी राजस्थान के रहने वाले वह सभी बच्चे जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और अपनी कोचिंग का फीस नहीं भर सकते हैं वह इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

यदि आप भी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपना ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा करना होगा। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है? इसके अंदर कौन-कौन से लोग आते हैं? मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना apply online कैसे करें, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना documents क्या है? इसके अंदर कितनी सहायता की जाती है? आदि। तो चलिए शुरू करते हैं बिना देर के..

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana क्या है?

Anuprati Coaching Yojana राजस्थान सरकार के द्वारा लाई गई स्कीम है जिसके अंदर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अपने पसंदीदा प्रोफेशनल कोर्सेज और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी कर सकते हैं। इन सभी कोर्सेज का खर्चा राजस्थान सरकार स्वयं उठाएगी। वर्ष 2023-24 के राज्य बजट के अंदर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 30,000 कर दी गई है। राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना सन 2021 में लाई गई थी ताकि राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भारत के एक उच्च पैमाने पर आ सके।

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ भारत के अंदर होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग एग्जाम, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल परीक्षा मेडिकल प्रवेश परीक्षा आदि के लिए मिलेगा। इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए से भी कम है और ऐसे सभी लोग जिनके माता-पिता लेवल 11 मैट्रिक्स तक का वेतन ले रहे हैं वह सभी लोग इसके अंदर आवेदन करने के लिए योग्य है

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य क्या है?

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के अंतर्गत वह सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना है जिससे राजस्थान सरकार अपने राज्य को केंद्र लेवल पर बढ़ावा दे सके। कई सारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे राजस्थान सिविल सेवा, भारतीय सिविल सेवा, आईआईटी ,आईआईएम, सीपीएमटी और इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन की तैयारी के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जो बच्चे पैसे की कमी के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं वह अब बिना किसी भय के आसानी से पढ़ सके।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

CM Anuprati Coaching Yojana का संक्षिप्त विवरण

देशराजस्थान सरकार
योजना का नाममुख्यमंत्री अनुप्रति योजना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यमेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नाममुख्यमंत्री अनुप्रति योजना -क्या है?,कैसे करें?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sje.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं?

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2023 की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार रखी गई है

  • जो भी इस स्कीम के अंदर आवेदन कर रहा है वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • वह सभी विद्यार्थी जो इसके अंदर आवेदन करना चाहते हैं उनका वार्षिक आय ₹800000 से भी कम होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के अंदर कार्य कर रहे हैं और मैट्रिक्स 11 तक का वेतन मिल रहा है वह भी इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य भी होना चाहिए।
  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana में सभी विद्यार्थियों का चयन उनके 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त किए गए नंबर से होगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

मुख्यमंत्री कोचिंग योजना के अंतर्गत आपको कई सारे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। अगर आपके पास इनमें से कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप उसे जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश करें तभी आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
  • अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट या प्रमाण पत्र की प्रति।
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की प्रति।
  • शपथ पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

सभी योग्य अभ्यर्थी राजस्थान Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक साइट पर जाकर 10 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं। अनुप्रति योजना की लास्ट डेट 15 अगस्त है। फिलहाल इसकी आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है।

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

अगर आप मुख्यमंत्री कोचिंग योजना (sje.rajasthan.gov.in online apply) के अंतर्गत अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऊपर दिए गए सारे डॉक्यूमेंट आपको तैयार रखने पड़ेंगे। आपको यहां पर आवेदन करते वक्त इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है। तो आइए हम देखते हैं कि स्टेप वाइज आप किस तरीके से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं-

  • इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान अधिकारिता मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए e-Sevices के सेक्शन में जाकर आपको SJMS Portal का विकल्प चुनना होगा।
  • जैसे ही आप SJMS पोर्टल पर क्लिक करते हैं उसके तुरंत बाद आप राजस्थान SSO ID की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और वहां पर आपका एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसके अंतर्गत आपको अपनी SSO ID की सारी डिटेल्स फिल करनी होगी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। यदि आप पहली बार यहां पर आ रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी एसएसओ आईडी बना ले।
  • आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुला नजर आएगा और यहां पर आपको राजस्थान सरकार की सारी योजनाओं के लिए मिल जाएगी जिसमें से आप एसजेएमएस विकल्प का चुनाव करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने अनुप्रति योजना का आवेदन फार्म (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online Form) खुलकर आएगा।
  • अनुप्रति योजना के आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी आपको पूरी करनी होगी। इसके साथ-साथ आपको अपने प्रवेश परीक्षा की भी जानकारी भी डालनी होगी और इसके साथ आपको अपना इनकम सर्टिफिकेट / एफिडेविट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको टर्म एवं कंडीशंस को क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा जैसे ही आपका यह आवेदन पूरा हो जाएगा आपको एडमिशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

इस प्रकार आप आसनी से SJE Scholarship Portal पर जाकर CM Anuprati Coaching Yojana Online Apply कर सकते हैं।

अनुप्रति कोचिंग के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि

जो भी उम्मीदवार अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत परीक्षाओं को पास करता है तो उसको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है जिसकी जानकारी हमने यहां आपको दे रखी है-

एग्जाम स्टेजऑल इंडिया परीक्षा के लिए प्रोत्‍साहन राशिराजस्‍थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए प्रोत्‍साहन राशि
प्री परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹65,000₹25,000
मुख्‍य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹30,000₹20,000
इंटरव्यू परीक्षा पास होने पर / ₹5,000₹5,000
कुल1,00,00050,000

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

नीचे हमने आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर और उसकी ईमेल आईडी दे रखी है। अगर आपको इस स्कीम से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई सवाल है तो आप आसानी से यहां कॉल करके या ईमेल करके पूछ सकते हैं। आपको इस हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी से कई सारी सहायता मिल जाएगी|

  • टोल फ्री / हेल्पलाइन नंबर- ☎️ 1800-180-6127
  • हेल्पलाइन ईमेल आईडी- 📧 raj.sje@rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana से जुड़े FAQs

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana क्या है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्कीम है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक सहायता पाते हैं। इस कोचिंग को राजस्थान सरकार ने इसी उद्देश्य से खोला है ताकि जो बच्चे आर्थिक रूप से नहीं पढ़ पाते हैं वह आसानी से पढ़ सके।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के फॉर्म 10 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य क्या है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य राजस्थान के अंदर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहां वह दूसरे राज्य के बच्चों के साथ कंपटीशन कर सके। राजस्थान सरकार चाहती है कि राजस्थान के बच्चे कभी भी आर्थिक कमी के कारण पीछे ना रह जाए।

अनुप्रति कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अनुप्रति कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 है। जहां आप कॉल करके अपनी किसी भी समस्याओं का समाधान ले सकते हैं।

Anuprati Coaching Yojana Official Website क्या है?

अनुप्रति कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in है। जहां से जाकर आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ कौन-कौन से लोग ले सकते हैं?

अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ वह सभी लोग ले सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है। समाज के अंदर वह सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है वह भी इस योजना के अंतर्गत आता है।

अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग की फीस के लिए प्रदान की जाती है। अब यह उस कोचिंग के फीस पर निर्भर करता है कि राजस्थान सरकार उसमें कितना सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को कौन से राज्य में शुरू किया गया है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किया गया है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब कितने विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कुल 30000 विद्यार्थियों को लाभ मिलने वाला है जो आगे चलकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं।

अनुप्रति योजना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत आपको कई सारी डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी जिसकी लिस्ट हमने आपको यहां दे रखे हैं-
अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।
शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट या प्रमाण पत्र की प्रति।
प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की प्रति।
शपथ पत्र।
मोबाइल नंबर।
पासपोर्ट साइज फोटो।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पैसे दिए जाते हैं?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत ऐसे कई सारे एग्जाम है जिसकी तैयारी के लिए राजस्थान सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करने को तैयार होती है। इनकी लिस्ट निम्नलिखित है-
1- राजस्थान सिविल सेवा
2- भारतीय सिविल सेवा
3- आईआईटी
4- आईआईएम
5- सीपीएमटी और इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन प्रवेश परीक्षा इत्यादि।

अनुप्रति योजना 2023 की लास्ट डेट क्या है?

इसकी लास्ट डेट 15 अगस्त 2023 है।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 फॉर्म फीस कितनी है?

यह फॉर्म पूरी तरह से निःशुल्क है।

राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम के लिए आवेदन आप इसकी ऑफिसियल साइट sje.rajasthan.gov.in पर जाकर इस लेख में ऊपर बताये गये तरीक़े से कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत 5 जून 2021 को हुई थी।

अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट 21 अगस्त 2023 को जारी की जा चुकी है।

Leave a Comment