My Scheme Portal- लाभ, रजिस्ट्रेशन व योजनाओं के लिये आवेदन कैसे करें?

My Scheme Portal | myscheme.gov.in के जरिये ऐसे खोजे योजनाओं की सूची, आवेदन करें केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही वर्तमान समय में योजनाओं की जानकारी कोई भी उम्मीदवार बहुत ही आसानी से @myscheme.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्राप्त कर सकता है.

संचालित हो रही केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं को विस्तार से जान सकता है और उससे जुड़े लाभ भी प्राप्त कर सकता है. भारत सरकार के My Scheme Portal पोर्टल पर वर्तमान समय में संचालित हो रहे योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया है.

My Scheme Portal @myscheme.gov.in के जरिये ऐसे खोजे योजनाओं की सूची, आवेदन करें - फॉलो करें स्टेप
My Scheme portal

ताकि कोई भी भारतीय नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए अपना आवेदन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकता है. यदि आपको भारत सरकार के द्वारा संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से जानना है, ताकि आप इस पोर्टल के मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं,

तो कैरियर बनाओ के इस पोर्टल पर बने, इस संबंध में स्टेप बाय स्टेप बिल्कुल ही चरणबद्ध तरीके से जानेंगे, और इस पर आप कैसे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस सम्बन्ध में भी जानेगें –

My Scheme Portal 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामMy Scheme Portal के जरिये ऐसे खोजे योजनाओं की सूची, आवेदन करें
पोर्टल का उद्देश्यभारत सरकार द्वारा योजना का संचालन
इस पोर्टल को संचालित कर्ताभारत सरकार
जारी किये जाने की तिथि2002
आवेदन करने का माध्यमकेवल ऑनलाइन
कौन लाभ ले सकता हैआवेदक
केटेगरीयोजना का संचालन
कैसे लाभ लेंऑनलाइन आवेदन करके
myScheme क्या है?सरकारी योजना का संचालन करने वाला पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटmyscheme.gov.in

माई स्कीम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य –

myscheme.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा संचालित My Scheme पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – भारत के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से प्राप्त हो सके, इस मिशन के जरिये नागरिको को सरकारी योजनाओं को खोजने और उसका लाभ उठाने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े, वह आसानी से इस पोर्टल के जरिए संचालित हो रहे योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से उठा सकें।

My Scheme Portal द्वारा संचालित योजनाओं की सूची –

माई स्कीम एक ऑनलाइन संचालित किया जाने वाला e-Marketplace है जिसमें बहुत सारे सरकारी योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया है। कैटेगरी के अनुसार, वर्तमान समय में इस पोर्टल पर संचालित हो जाए होने वाली योजनाओं की संख्या लगभग 317 है.

इसके पोर्टल द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का के जरिए भारतीय नागरिक कृषि-ग्रामीण और पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विज्ञान आईटी और संचार, यात्रा व परिवहन उपयोगिता और स्वास्थ्य आदि अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित की जाने वाली केंद्र सरकार द्वारा समस्त योजनाओं को जान सकते हैं.

उसका विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ लेने हेतु ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर उसका लाभ उठा सकते हैं. इसलिए भारत सरकार ने इस पोर्टल के जरिए समस्त योजनाओं को सूचीबद्ध तरीके से संचालित करने हेतु एक हब प्रदान किया है.

जिसे भारत सरकार संचलित कर रही है. जो अलग-अलग श्रेणियों से संबंधित है इसकी सूची कुछ इस प्रकार से है –

List of schemes operated by My Scheme portal -
My Scheme portal
पोर्टल द्वारा संचालित योजना की केटेगरीसंचालित योजनाओं की संख्या
कृषि, ग्रामीण और पर्यावरण से जुडी योजना11
बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा से जुडी योजना42
व्यापार और उद्यमिता से जुडी योजना10
शिक्षा से जुडी योजना71
स्वास्थ्य और कल्याण से जुडी योजना22
आवास और आश्रय से जुडी योजना10
सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और न्याय से जुडी योजना02
विज्ञान, आईटी और संचार से जुडी योजना06
कौशल और रोजगार से जुडी योजना22
समाज कल्याण और अधिकारिता से जुडी योजना78
खेल और संस्कृति से जुडी योजना12
परिवहन बुनियादी सुविधाओं से जुडी योजना05
यात्रा पर्यटन से जुडी योजना02
उपयोगिता और स्वच्छता से जुडी योजना16

MyScheme पर योजना का लाभ लेने हेतु जरुरी पात्रता मानदंड –

myscheme.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा संचालित My Scheme Portal के माध्यम से भारत का प्रत्येक नागरिक ऊपर चरणबद्ध तरीके से बताए गए कैटेगरी के अनुसार संचालित हो रहे योजनाओं के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दे सकता है.

My Scheme Portal पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता मानदंड क्या है, उसके बारे में विस्तार से बात करेंगे, क्योंकि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए कैंडिडेट के पास इन निम्न डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है लाभ लेने हेतु अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रामाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. बैंक खाता, इत्यादि।

MyScheme.Gov.In पोर्टल के मुख्य लाभ क्या हैं?

My Scheme पोर्टल के मुख्य लाभ की बात करें, तो वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रहे हैं, वाली 317 योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंडिडेट को अलग किसी अन्य पोर्टल पर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है.

इन सभी योजनाओं को जो 14 अलग-अलग श्रेणी से संबंध रखती हैं, जिसे My Scheme पोर्टल के जरिए सूचीबद्ध कर दिया गया है. अतः इस पोर्टल के जरिए कैंडिडेट अपनी योग्यता के अनुसार संचालित हो रही योजनाओं को चयन कर निश्चित पात्रता मानदंड के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दे उसका लाभ उठा सकता है.

My Scheme के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया – स्टेप को फॉलो करें

MyScheme Gov in पोर्टल के माध्यम से संचालित हो रही 317 सरकारी योजना में से किसी भी योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए बताए गए स्टेट को अपनाएं –

Process to register online through My Scheme portal
My Scheme portal

स्टेप 01 – सबसे पहले @myscheme.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज My Scheme पर जाएँ।

स्टेप 02 – 13 अलग – अलग श्रेणी में से किसी एक योजना जो आपके अनुसार फिट हो उसे चुनें।

स्टेप 03 – आप जिस कैटेगरी की योजना हेतु आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।

स्टेप 04 – क्लिक करने के पश्चात आपके सामने उस कैटेगरी से सम्बंधित योजना का पेज खुल जाएगा।

स्टेप 05 – अब आप जिस योजना हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन देना चाहते हैं उसे चुने।

स्टेप 06 – उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

जिसपर आपको उक्त योजना से जुडी सभी संबंधित जानकारी प्राप्त होगी, और उस पेज पर आपको आवेदन करने का हेतु विकल्प भी प्राप्त होगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 07 – योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया हेतु जरुरी जानकारी को पढ़े हुए जरुरी दस्तावेज के साथ उक्त योजना हेतु आवेदन करें।

My Scheme पोर्टल पर कैसे योजना खोजें? (स्टेप को फॉलो करें)

अपने अनुसार केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही योजना को My Scheme पोर्टल के जरिए खोजने के लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें, यह सारा प्रोसेस अब अपने स्मार्टफोन से भी कर पाएंगे –

स्टेप 01 – सबसे पहले @myscheme.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

स्टेप 02 – होम पेज के थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और हरे रंग के Find Scheme For You ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to find scheme on My Scheme Portal
My Scheme portal

स्टेप 02 – आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे दिए गए BOX में अपना लिंग (महिला/पुरुष) को चुने और अपनी उम्र दर्ज करें।

How to find scheme on My Scheme Portal

स्टेप 03 – अपने राज्य का चुनाव करें और अपने चुनाव क्षेत्र को चुने।

How to find scheme on My Scheme Portal

स्टेप 04 – आगे के ऑप्शन में दिए गए BOX में अपना जाति को चुने ।

स्टेप 05 – आगे के ऑप्शन में क्या आप विकलांग हैं और मोनोरिटी हैं उससे जुड़े विकल्प चुने ।

How to find scheme on My Scheme Portal

स्टेप 06 – आगे के ऑप्शन में क्या आप स्टूडेंट हैं और अपने कार्य से जुड़े विकल्प चुने ।

स्टेप 07 – आगे के ऑप्शन में अपने पेशे, BPL कार्ड धारक और अन्य जानकारी से जुड़े विकल्प चुने ।

स्टेप 08 – आपके द्वारा भरे गए विवरण और चुने गए ऑप्शन के अनुसार आपके क्षेत्र में संचालित होने वाली योजना आपके स्क्रीन पर खुल जायेगें। उसे चुने और उसका विस्तृत विवरण जानें।

इस प्रकार आप आसानी से My Scheme portal के जरिये आप अपने क्षेत्र में संचालित योजनाओ को खोज पायेगें, इससे जुड़े किसी समस्या के लिए COMMENTS करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं.

My Scheme portal से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

MyScheme Portal क्या है?

My Scheme पोर्टल मुख्य रूप से 300 से भी ज्यादा केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं को एक मंच है जिसपर सभी योजनाए श्रेणी बध्य हैं.

माई स्कीम के जरिये योजनाओं को कैसे खोजे?

MyScheme.Gov.in Portal के जरिये योजनाओं को खोजने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें, और स्टेप बाय अनुशरण करें।

MyScheme पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

My Scheme पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट @myscheme.gov.in है.

हमें आशा है कि मेरे द्वारा My Scheme Portal | @myscheme.gov.in के जरिये ऐसे खोजे योजनाओं की सूची, आवेदन करें - फॉलो करें स्टेप के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment