NCVT ITI CBT EXAM 2023: प्रैक्टिकल, CBT एग्जाम तथा सिलेबस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

NCVT ITI CBT EXAM 2023 नेशनल कौंसिल ऑन वोकेशनल ट्रेनिंग(एनसीवीटी) द्वारा आयोजित आईटीआई की प्रैक्टिकल तथा CBT एग्जाम की डेट घोषित कर दी गई है। जो भी कैंडिडेट एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई कर रहा है उसको इस लेख के माध्यम से प्रैक्टिकल एग्जाम तथा सीबीटी एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी जिससे कि वह परीक्षा में अधिक अंक आ सके।

एनसीवीटी द्वारा आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षा, सीबीटी परीक्षा किस तारीख को होगी तथा सिलेबस से संबंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी । इसके लेख के माध्यम से आपको आईटीआई से संबंधित सामान्य जानकारी प्राप्त होगी।

ITI(NCVT) EXAM 2023

कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।

ITI फुल फॉर्म क्या होता है,

नेशनल कौंसिल ऑन वोकेशनल ट्रेनिंग(एनसीवीटी) के द्वारा आईटीआई के परीक्षा का आयोजन किया जाता है आईटीआई का फुल फॉर्म (Industrial Training Institute) होता है। आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी में (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होता है जिसका मूल उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देना होता है।

(ITI) करने के लिए योग्यता

एनसीवीटी द्वारा आयोजित आईटीआई कोर्स करने के लिए कैंडिडेट की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए तथा वह मैट्रिकुलेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो,तो वह आईटीआई से संबंधित किसी भी ट्रेड से संबंधित कोर्स को कर सकता है

NCVT ITI PRACTICAL EXAM 2023: आईटीआई प्रैक्टिकल एग्जाम डेट

एनसीवीटी द्वारा आयोजित आईटीआई की परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई एवं अगस्त में किया गया है। आईटीआई में प्रथम वर्ष के छात्रों का प्रैक्टिकल पेपर 3 जुलाई से 4 जुलाई के बीच होने वाला है। तथा द्वितीय वर्ष के छात्रों का प्रैक्टिकल का पेपर 6 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य होगा। अतः कैंडिडेट समय से उपस्थित होकर प्रैक्टिकल को अवश्य दें ।

NCVT ITI CBT EXAM 2023: आईटीआई सीबीटी एक्जाम डेट

एनसीवीटी द्वारा आयोजित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पर आधारित होगी। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। आईटीआई सीबीटी एग्जाम की परीक्षा 10 जुलाई से लेकर 4 अगस्त बीच होगी। इस परीक्षा में कुल 75 प्रश्न आते हैं। और प्रत्येक प्रश्न दो 2 अंकों का होता है।

ITI EXAM NEW SYLLABUS PATTERN 2023: न्यू सिलेबस पैटर्न

एनसीवीटी द्वारा आयोजित परीक्षा पहले सेमेस्टर वाइज होती थी लेकिन 2020 से यह परीक्षा वार्षिक हो गई है आईटीआई की परीक्षा वार्षिक होने के कारण सिलेबस पूरी तरह से चेंज हो गया है। कैंडिडेट को सिलेबस चेंज होने के के अनुरूप अपनी तैयारी को करनी चाहिए जिससे कि उचित अंक लाया जा सके

ITI EXAM NEW SYLLABUS PATTERN 2023: न्यू सिलेबस सारणी

  • प्रैक्टिकल एग्जाम(Practical)- 250 अंक
  • रचनात्मक आकलन(Formative Assessment)_200 अंक
  • ट्रेड थ्योरी (TradeTheory)- 100 अंक
  • रोजगार कौशल (employment skill)-50 अंक

आईटीआई एग्जाम में प्रैक्टिकल एग्जाम तथा रचनात्मक आकलन का नंबर संस्थान के माध्यम से दिया जाता है तथा एनसीवीटी द्वारा सीबीटी एगम कराया जाता है। उसमें आपको ट्रेड थ्योरी तथा रोजगार कौशल से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

NCVT ITI CBT EXAM 2023 : ट्रेड थ्योरी पासिंग मार्क

एनसीवीटी द्वारा आईटीआई एग्जाम में ट्रेड थ्योरी तथा प्रैक्टिकल का महत्व बहुत अधिक होता है। प्रैक्टिकल का नंबर तो कॉलेज के माध्यम से दिया जाता है। लेकिन एनसीवीटी द्वारा ट्रेड थ्योरी का एग्जाम CBT माध्यम से कराया जाता है। जिसमें ट्रेड थ्योरी से 38 क्वेश्चन आते हैं, इन क्वेश्चनो में आपको कम से कम 17 क्वेश्चन को सही करना होता है। अन्यथा आप ट्रेड थ्योरी में फेल हो जाएंगे।

आईटीआई द्वारा आयोजित आयोजित सीबीटी एग्जाम में ट्रेड थ्योरी में आप फेल हो जाते हैं तो आपको बैक पेपर देना होता है। इसमें रोजगार कौशल से 25 क्वेश्चन आते हैं जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

ITI (NCVT) EXAM 2023: ट्रेड थ्योरी से संबंधित विषय

सीबीटी में ट्रेड थ्योरी से संबंधित 50 प्रश्न आते हैं। जिसमें केवल ट्रेड थ्योरी से 38 क्वेश्चन आते हैं तथा इसी में इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा वर्कशॉप कैलकुलेशन से 6-6 प्रश्न आते हैं इस प्रकार कुल 50 क्वेश्चन आते हैं । और प्रत्येक प्रश्न 2-2 अंकों का होता है। ऐसे में सीबीटी एग्जाम में ट्रेड थ्योरी से संबंधित कुल 100 अंक होते हैं

NCVT ITI CBT EXAM 2023 – FAQ

आईटीआई परीक्षा सेमेस्टर होती है या एनुअल

आपको बताते हैं कि पहले यह परीक्षा सेमेस्टर वाइज होती थी लेकिन सन् 2020 से यह परीक्षा एनुअल हो गई है। जिसमें आईटीआई से संबंधित सिलेबस में भी चेंजिंग आ गया है।

एम्पलोयाबिलिटी स्किल्स से कितने प्रश्न आते हैं

सीबीटी एग्जाम परीक्षा में एम्पलोयाबिलिटी स्किल्स से संबंधित कुल 25 प्रश्न आते हैं। जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो 2 अंकों का होता है। इस प्रकार कुल अंकों की संख्या 50 होती है।

आशा है कि मेरे द्वारा NCVT ITI CBT EXAM 2023: प्रैक्टिकल, CBT एग्जाम तथा सिलेबस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment