Neet nta nic in पोर्टल एक भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला एक अधिकारी पोर्टल है जो भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यशील है.
प्रतिवर्ष नीट अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता इस पोर्टल द्वारा किया जाता है. जिसमें शामिल हो करके लाखों की संख्या में स्टूडेंस्ट अच्छे स्कोर और रैंक को हासिल कर अपने सपनों को साकार कर मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने हेतु प्रवेश पाते हैं.
NEET जिसे The National Eligibility cum Entrance Test पूरा नाम से जाना जाता है, यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत शामिल होने वाले प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट का एडमिशन भारत के जाने-माने टॉप ग्रेड के मेडिकल कॉलेज में होता है.
अंडर ग्रैजुएट कोर्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा ही करवाया जाता है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी कहते हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), जिसे अब शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार (GOI) के रूप में जाना जाता है, ने एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रमुख परीक्षण संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की स्थापना की है।
प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानक परीक्षण आयोजित करने के लिए। यहां पर हम Neet nta nic in पोर्टल – Neet UG रजिस्ट्रेशन, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज को विस्तार से जानेंग, अतः इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़े –
Neet nta nic in पोर्टल का संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – Neet nta nic in पोर्टल – Neet UG रजिस्ट्रेशन, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
⦿ संबंधित विभाग – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – भारत के नागरिक
⦿ उद्देश्य – राष्ट्रीय पात्रता सब प्रवेश परीक्षा अंडरग्रैजुएट, हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाना
⦿ वर्ष – 2004
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – @neet.nta.nic.in
Neet nta nic in पोर्टल क्या है?
नीट पोर्टल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अधिकारी पोर्टल है, जो राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा से जुड़े जानकारियों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाता है.
इसके अंतर्गत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Test Agency) कार्य करती है, जो राष्ट्रीय आयुर्वेदिक आयोग में प्रवेश परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रतिवर्ष एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कर भारत के जाने-माने चर्चित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों का चयन करती है और उन्हें बेहतरीन इसको के अनुसार कालेज को चयन करने का मौका मिलता है.
NEET Full Form – नीट का फुल फॉर्म क्या है?
नीट का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है यह एक देश का पहला एकल स्तरीय परीक्षा है जिसे मेडिकल उम्मीदवारों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित करवाया जाता है.
N | National |
E | Eligibility |
E | Entrance |
T | Test |
इसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा में अच्छे स्कोर और अच्छी रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट को भारत के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 4 वर्षीय अंडरग्रैजुएट कोर्स करने का मौका मिलता है.
NEET (UG) 2023 परीक्षा तिथि कब है?
NEET UG 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा NTA द्वारा 7 मई 2023 दिन रविवार को आयोजित किया गया है. इसके लिए तिथि को आधिकारिक पोर्टल https://neet.nta.nic.in/ के माध्यम से जारी कर दिया गया है.
इस परीक्षा को 13 अलग-अलग भाषाओं में देश के विभिन्न सभी राज्यों में NTA द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए है, इस परीक्षा में शामिल होकर ऐसे अभ्यर्थी जो अच्छे अंक के साथ उच्चतम मार्क्स को हासिल करेंगे उन्हें भारत के जाने-माने चर्चित टॉप मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा,
जिसमे वह अपने 4 वर्षीय पढ़ाई को पूरा कर अपने कैरियर को मेडिकल क्षेत्र में बना सकते हैं और अपने आपको एक बड़े स्तर का डॉक्टर के रूप में साबित कर सकते हैं.
नीट आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
⦿ नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट की आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए .
⦿ कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं
⦿ जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ 12 या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. तभी वह इसके लिए आवेदन दे सकता है.
⦿ वैसे इसके संबंध में और भी विस्तृत जानकारी के लिए आपको NEET पोर्टल पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
Documents required for NEET 2023 application form
नीट UG प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के दौरान कैंडिडेट के पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार का सिग्नेचर
- आधार कार्ड
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- उम्मीदवार का कक्षा 10 का पासिंग सर्टिफिकेट
- उम्मीदवार का कक्षा 12 का पासिंग सर्टिफिकेट
- कैंडिडेट का कैटेगरी सर्टिफिकेट
- उम्मीदवार का लेफ्ट और राइट हैंड का थंब इंप्रेशन
- सिटीजनशिप सर्टिफिकेट अथवा नागरिकता प्रमाण पत्र जिससे जाहिर होता है कि उम्मीदवार भारत का नागरिक है
NEET NTA nic in 2023 syllabus
नीट UG प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों से कक्षा 11 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से निम्न टॉपिक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं –
Physics Class 11 Physics –
- world And measurement
- Kinetics
- law of motion
- Work, energy and power
- Motion of System of Particles and Rigid Body
- Gravitation
- Properties of bulk matter
- Thermodynamics
- Behavior Perfect Gas and Kinetic Theory
- Oscillations and Waves
11th Chemistry –
- Some basic concept of chemistry
- Structure of atom
- Classification of elements and periodicity in properties
- Chemical bonding and molecular structure
- States of matter gases and liquids
- Thermodynamics
- Equilibrium
- Redox reaction
- Hydrogen
- S block element by alkali and alkaline
- Earth metals
- Some p block elements
- Organic chemistry
- Some basic principles and techniques
- Hydrocarbons
- Environmental Chemistry
Class 11th biology –
- Diversity in living world
- Structural Organisation in animals and plants
- Cell structure and function
- Plant physiology
- Human Physiology
NEET NTA nic in 2023 syllabus – 12TH Class
नीट अंडर ग्रेजुएट 4 वर्षीय मेडिकल कोर्स प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट से कक्षा 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो निम्न टॉपिक से संबंधित हो सकते हैं –
Physics syllabus Class 12th –
- Electrostatics
- Current electricity
- Magnetic effect of current and Magnetism
- Electro magnetic induction and alternating currents Electromagnetic waves
- Optics
- Dual nature of matter and radiation
- Atoms and nuclei
- Electronic devices
Chemistry class 12th –
- Solid solutions
- Electro chemistry
- Chemical kinetics
- Surface chemistry
- General principle and process of isolation of elements
- P block elements
- D and f block elements c
- Coordination compounds
- Hailoalkanes and halogens
- Alcohol, phenol and Ether
- Aldehydes, ketones and carboxylic acid
- Organic compound
- Containing nitrogen
- Biomolecules
- Polymers
- Chemistry in everyday life
Biology class 12th
- Reproduction
- Genetics and evolution
- Biology and human welfare
- Biotechnology and its applications
- Ecology and environment
NEET(UG) 2023 Registration – कैसे करें?
- National Eligibility-cum-Entrance Test के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- पोर्टल का होमपेज आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
- अब होम eService विकल्प को चुनें।
- अब dropdown-menu में NEET UG 2022 रजिस्ट्रेशन विकल्प चुने। आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो सिर्फ पंजीकृत कैंडिडेट के लिए होगा।
- उसमें 2022 के आवेदन के दौरान प्राप्त एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करें, नीचे पासवर्ड को भरें कैप्चा कोड को दर्ज करें और Sign IN करें।
- इस प्रकार आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से भरे।
- सभी जानकारियों को पुनः चेक करें, तत्पश्चात उसे submit करें।
- आगे की प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित फीस जो की कैटेगरी के अनुसार है उसे पे करें और Summit करें।
- इस प्रकार आपका आवेदन रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा, आपको 24 घंटे के अंदर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर इसका पंजीकरण का स्टेटस प्राप्त होगा।
प्राप्त होने वाले रजिस्ट्रेशन संख्या को संभाल करके रखें क्योंकि उसी की मदद से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
- Today Current Affairs in Hindi 27 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 26 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Weekly Current Affairs in Hindi 19-26 November : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 25 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
- Today Current Affairs in Hindi 23 Nov : महत्वपूर्ण प्रश्न
नीट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से सुरु होगा?
नवीनतम जानकारी के मुताबिक नीट अंडर ग्रेजुएट 2023 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 5 मार्च से तक आवेदन किया और पंजीकरण किया जा सकता है जबकि इसकी आखिरी तिथि 6 अप्रैल 2023 निर्धारित है.
Neet UG – खास प्रश्न
नीट अंडरग्रैजुएट एक खास तरीके की प्रवेश परीक्षा है जिसमें शामिल होकरके स्टूडेंट अच्छे रैंक को हासिल कर अंडर ग्रेजुएट 4 वर्षीय कोर्स एमबीबीएस या किसी भी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए अच्छे सरकारी कालेज में एडमिशन ले सकता है.
नीट का कोर्स 4 वर्ष का होता है. यह एक मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा एक खास अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है.
नीट की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह 12वीं की कक्षा विज्ञान वर्ग से अच्छे अंकों के साथ पास होना चाहिए और उसके द्वारा इसके लिए आवेदन किया होना चाहिए। तब वह परीक्षा में शामिल हो सकता है.
नीट की ऑफिशल वेबसाइट @neet.nta.nic.in है.
NEET प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट को प्रत्येक वर्ष एक चांस दिए जाते हैं। किंतु, इसकी कोई संख्या निर्धारित नहीं है अभी तक अर्थात कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग से पास करने के पश्चात कोई भी कैंडिडेट जो 17 वर्ष से ऊपर का है। इसके लिए आवेदन दे सकता है और वह अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से करके इसको क्वालीफाई कर सकता है.
हमें आशा है कि मेरे द्वारा Neet nta nic in पोर्टल - Neet UG रजिस्ट्रेशन, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।