NSP | National scholarship portal – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा उपार्जन के दौरान छात्रवृत्ति से जुडी सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करता है.
छात्रवृत्ति से जुड़े समस्त जानकारियों को अब सरकार के द्वारा इंटरनेट के डिजिटलीकरण के कारण ऑनलाइन Scholarship Portal के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
जिससे कि अभ्यर्थियों को पूर्व काल में हो रही ऑफलाइन प्रक्रिया के दौरान समस्याओं को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाए और इससे जुड़े प्रक्रिया को जितना हो सके तीव्र और आसान किया जा सके.
यहां हम nsp portal login, scholarship, renewal, scholarship last date, status, scholarship form, renewal login, nsp post matric scholarship से जुड़ी पूरी प्रक्रिया और जानकारी को चरणबद्ध तरीके से जानेंगे अतः इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें –
NSP Portal – संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – National scholarship portal – nsp login, renewal, status और last date से जुडी सभी जानकरी
⦿ संबंधित विभाग – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – भारत में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स
⦿ उद्देश्य – केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारियों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
⦿ वर्ष – 2013
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – scholarships.gov.in
National Scholarship Portal क्या है?
भारत सरकार वर्तमान समय में स्कूलों और बड़े विश्वविद्यालयों में शिक्षा उपार्जन कर रहे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करती है जिससे कि वे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें.
ऐसे में काफी ऐसे सारे भी स्टूडेंट्स होते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. इस छात्रवृत्ति के जरिए वे अपने कॉलेजों की फीस प्रतिपूर्ति को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
और अपने सामान्य खर्चा को भी उठा सकते हैं इंटरनेट के इस युग में भारत सरकार छात्रवृत्ति से जुड़े सभी जानकारियों को अब nsp portal यानी national scholarship portal से जरिये प्रदान कर रही है.
जिससे स्टूडेंस को छात्रवृत्ति आवेदन, रिनुअल, स्टेटस चेक जैसे सभी प्रक्रियाओं को इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अथवा किसी नजदीक के कंप्यूटर सेंटर के जरिए पूरा किया जा सके.
ऐसे में पूर्व काल में इसके लिए लगने वाले समय और पैसे दोनों की बचत की जाए और इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर पारदर्शिता भी लाई जा सके.
Scholarship portal 2.0 के मुख्य लाभ
scholarship portal 2.0 पोर्टल के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं –
⦿ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) राज्य, केंद्र और यूजीसी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए केंद्रीय आवेदन पोर्टल है।
⦿ एनएसपी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध हैं। छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
⦿ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने इस पोर्टल को लॉन्च किया है।
⦿ उपयोगकर्ता इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
⦿ छात्रों को अपने छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारी को हासिल करने के लिए समाज कल्याण ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता।
⦿ उन्हें बस इतना करना है कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें।
⦿ यदि आपको छात्रवृत्ति की आवश्यकता है, तो यहां पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जांच करें और आवेदन करें।
NSP Scholarship form आवेदन हेतु पात्रता –
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन हेतु कैंडिडेट के पास निम्न योग्यता का होना आवश्यक है –
- एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित कैटेगरी के मेधावी छात्र प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 2023 में आवेदन के पात्र हैं.
- सभी मेधावी छात्र जो अंडरग्रैजुएट कोर्स को कर रहे हैं या उसके लिए आवेदन किए हैं वह सभी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- अल्पसंख्यक विशेष और इकोनॉमिकल बैकग्राउंड क्लास यानी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र एनपीसी स्कॉलरशिप हेतु के लिए आवेदन दे सकते हैं.
- एकल बालिकाएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से यूजीसी की पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं.
National scholarship आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –
राष्ट्रीय स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज इसी सूची कुछ इस प्रकार से है –
राष्ट्रीय स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत शाम के लिए आवेदन और नवीनीकरण के लिए होती हैं.
क्योंकि, nsp scholarship पोर्टल पर इन सभी को स्कैन करके अपलोड करने पड़ते हैं. अतः सभी छात्र छात्राओं को इन सभी दस्तावेजों को संभाल करके रखना चाहिए इनकी जरूरत प्रतिवर्ष होती है।
⦿ छात्र का आधार कार्ड
⦿ बैंक पासबुक
⦿ कॉलेज का रिजल्ट
⦿ जाति प्रमाण पत्र
⦿ आय प्रमाण पत्र
⦿ निवास प्रमाण पत्र
⦿ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र/मार्कशीट
⦿ फीस रिसिप्ट
⦿ स्कूल आईडी कार्ड
NSP Login कैसे करें?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर Login करने की प्रक्रिया कई अलग-अलग तरीके से है जिसके अंतर्गत Fresh Login, Renewal Login, School Login, Forgot password login और School Login शामिल है. इन सभी प्रक्रिया को हम यहाँ स्टेप बाय स्टेप यहां जानेगें –
scholarships.gov.in पर NSP fresh login कैसे करें?
National Scholarship Portal पर Fresh Login करने के लिए बताए जा रहे चरणबद्ध तरीके को ध्यान से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
⦿ होम पेज पर “applicant cornor” विकल्प को चुनें।
⦿ अब उसमें Login बटन को चुने .
⦿ dropdown-menu में fresh applicant विकल्प को चुनें।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो फ्रेश लागिन के लिए होगा।
⦿ अब उसमें applicant ID और नीचे password को दर्ज करें, कैप्चा कोड को भरें और Login बटन को चुने।
इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे
NSP Login Renewal कैसे करें?
⦿ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर renewal प्रोसेस को पूरा करने के लिए Login करने हेतु सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल scholarships.gov.in पर जाएं –
⦿ होम पेज पर “applicant cornor” विकल्प को चुनें।
⦿ नीचे Login बटन पर क्लिक करें।
⦿ dropdown-menu में Renew Application बटन पर क्लिक करें।
⦿ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
⦿ अब अपना applicant id, password को दर्ज कर कैप्चा कोड को भरें और नीचे Login बटन को चुने।
इस प्रकार आप सफलतापूर्वक renewal login प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
NSP login Check Status Renewal कैसे करें?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए renewal scholarship Status ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए बताये जाने वाली पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और बारी बारी से फालों करें –
⦿ सबसे पहले आप national scholarship portal पर जाएं –
⦿ होम पेज पर applicant corner सेक्शन में दिखाई दे रहे लॉगइन बटन को चुनें।
⦿ अब इसमें dropdown-menu में “Previous Year Application Status” विकल्प को चुनें।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
⦿ अब ऊपर बॉक्स में Academic Year का चुनाव करें और Renewal बॉक्स को सेलेक्ट करें।
⦿ आगे अपना एप्लीकेशन Application ID, Password को भरें व कैप्चा कोड को दर्ज करें और Login बटन को चुने।
इस प्रकार संबंधित वर्ष का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा उसे चेक कर ले।
NSP School Login कैसे करें?
national scholarship portal पर स्कूल लॉगइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ होम पेज पर institute Corner विकल्प को चुने।
⦿ dropdown-menu में Institute Login विकल्प को चुनें।
⦿ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
⦿ जिसमें सबसे पहले Institute Nodal Office चुने, academic year को चुने, अब user ID, password को दर्ज करें और कैप्चा कोड को भरें।
तत्पश्चात सभी जानकारियों को ठीक से चेक करके नीचे Login बटन पर क्लिक करें इस प्रकार आप school login प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
NSP login Password format कैसे करें?
यदि आप किसी भी तरीके से National Scholarship Portal पर login करने हेतु जरूरी applicant ID और password को भूल गए हैं, तो उसे दोबारा से कैसे प्राप्त करें इस प्रक्रिया को हम अब जानेंगे –
NSP Password Problem कैसे सॉल्व करें?
national scholarship portal पर आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार को खास तरीके का यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है, उसी की मदद से अब इस पोर्टल पर वह लॉगिन कर सकता है.
यदि उसमें से कोई भी खो जाता है तो उसे इस पोर्टल पर लॉगइन करने की में समस्या आ सकती है. यदि आप password भूल गए हैं तो उसे कैसे दोबारा से recover करें –
⦿ सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
⦿ होम पेज पर Applicant Corner विकल्प को चुनें।
⦿ ड्रॉप डाउन मेनू में रिनुअल एप्लीकेशन विकल्प को चुनें।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसको नीचे स्क्रॉल करें और Recover Password विकल्प को चुनें।
⦿ अपने Applicant Corner को दर्ज करें और निचे बॉक्स में कैप्चा कोड को भरें अब नीचे दिखाई दे रहे Next बटन पर क्लिक करें।
⦿ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 5 अंको का OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Verify button को चुने।
⦿ इस प्रकार आपके मोबाइल पर ऑटो जेनरेटेड password प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर login करने हेतु यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो उसे प्राप्त करने के लिए इस प्रक्रिया का सहारा लें इसकी मदद से Renewal और Fresh login दोनों पासवर्ड को रिकवर किया जा सकता है.
Application ID not found in NSP कैसे सॉल्व करें?
National Scholarship Portal पर Fresh और renewal लॉगइन करने के लिए यदि आप applicant ID को भूल गया तो उसे दोबारा से कैसे प्राप्त करें, उसके लिए इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और फलों करें –
⦿ अपने पहले nsp scholarship पोर्टल पर जाएं –
⦿ स्क्रीन पर होम पेज पर APPLICANT CORNER विकल्प का चुनाव करें
⦿ अब login बटन पर क्लिक करें।
⦿ Dropdown MENU में renewal application विकल्पों चुने।
⦿ आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
⦿ पेज में अपना applicant ID विकल्प को चुनें।
⦿ आपकी स्क्रीन पर फिर से दोबारा नया पेज खुलेगा जिसमें Search BY Account Number विकल्प को चुने।
⦿ एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना पूर्व काल में फॉर्म भरने के दौरान इस्तेमाल हुए अकाउंट नंबर को दर्ज करें, कैप्चा कोड को भरें और चेक
applicant ID विकल्प को चुने।
इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर आपका applicant 🆔 उपलब्ध हो जायेगा।
National Scholarship Portal new registration के लिए आवश्यक दिशा निर्देश क्या है?
पहली बार ऐसी कोई भी स्टूडेंट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए उसे निम्न बातों का ठीक प्रकार से ध्यान रखना आवश्यक है –
नए छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले उसे पंजीकरण करने की जरूरत होती है. पंजीकरण फार्म पर छात्रों के माता-पिता अभिभावक द्वारा भरे जाने वाले पंजीकरण फार्म पर छात्रों के माता-पिता अभिभावक से जुड़ी जानकारियों को दर्ज किया जाता है। इसके लिए उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है –
🔸 छात्र के पास शैक्षणिक दस्तावेज।
🔸 छात्र का बैंक खाता नंबर और बैंक शाखा का आईएफएससी कोड।
🔸 आपको बता दें, कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु यदि छात्र का कोई खाता नहीं है तो अपने माता अथवा पिता का खाता का विवरण भी दे सकता है।
🔸 यदि कोई छात्र अपने माता पिता के खाते का इस्तेमाल करता है तो उस पर अधिकतम 2 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति दिए जा सकते हैं.
🔸 छात्र का आधार नंबर यदि छात्र के पास आधार नंबर नहीं है तो संस्थान या विद्यालय से बोनाफाइड का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
🔸 यदि आधार नामांकन आईडी और बैंक पासबुक की कॉपी संस्थान/विद्यालय से भिन्न है तो संस्थान विद्यालय द्वारा जारी छात्र प्रमाण पत्र।
ध्यान दें - इन आवश्यक दस्तावेजों के साथ कोई भी नया छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है, इसे ऑनलाइन माध्यम से इसे अपने घर बैठे मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर सेंटर की मदद से भी किया जा सकता है.
National Scholarship Portal new registration
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर पंजीकरण करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
🔸 सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
🔸 होमपेज पर “New Registration” बटन पर क्लिक करें।
🔸 शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर पंजीकरण हेतु क्लीक करें।
🔸 अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसमे इसके लिए निर्देश को ध्यान से पढ़ें और निचे 3 BOX पर टिक करें और Continue विकल्प को चुने।
🔸 अब आपकी स्क्रीन पर छात्रवृत्ति आवेदन हेतु नए रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से दर्ज करें
🔸 कैप्चा कोड दर्ज करें और “Register” बटन पर क्लिक करें।
🔸 सफल पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा।
🔸 अब प्राप्त खास OTP को दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
🔸 एक बार आपका पंजीकरण सत्यापित हो जाने के बाद, आप अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में login कर सकते हैं।
🔸 login करने के बाद, आप अपनी श्रेणी के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले प्रत्येक स्कॉलरशिप के लिए दिशा-निर्देशों और पात्रता मानदंड को सावधानीपूर्वक पढ़ना सुनिश्चित करें। साथ ही, आवेदन पत्र भरने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
National Scholarship Portal पर छात्रवृत्ति के प्रकार
वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा शिक्षा उपार्जित कर रहे स्टूडेंट्स को चार अलग-अलग कार्यक्रम और योजनाओं के तहत स्कॉलरशिप दिए जाते हैं. वर्तमान समय में पूरे भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा ग्रहण किए कर रहे स्टूडेंट को दिए जाने वाले स्कॉलरशिप के 17 अलग-अलग प्रकार है, जिसके लिए अलग-अलग मानक को निर्धारित किया गया जो कुछ इस प्रकार से है –
- केंद्रीकृत स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप
- UGC स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप
- राज्य कार्यक्रम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप
- AICT स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप
केंद्रीकृत स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप के प्रकार
क्रमांक | केंद्रीकृत स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप |
---|---|
01. | प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति |
02. | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति |
03. | मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सीएस |
04. | बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति |
05. | विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति |
06. | विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति |
07. | विकलांग छात्रों के लिए उच्च श्रेणी की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति |
08. | आम आदमी बीमा योजना छात्रवृत्ति |
09. | वार्डों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता |
10. | वार्डों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता |
11. | उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति |
12. | नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप |
13. | एनईसी मेरिट स्कॉलरशिप |
14. | छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना |
15. | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना |
16. | वार्डों के लिए प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना |
17. | आरपीएफ/आरपीएसएफ के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना |
UGC कार्यक्रम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) उन राष्ट्रीय निकायों में से एक है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण वैधानिक निकाय है जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) को रिपोर्ट करता है।
इसकी स्थापना भारत में उच्च शिक्षा मानकों के समन्वय, निर्धारण और रखरखाव के उद्देश्य से की गई थी। यह छात्रवृत्ति केवल कॉलेज स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध है।
इस यूजीसी स्कॉलरशिप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एससी और एसटी सहित सभी समुदायों के मेधावी छात्रों के लिए उपलब्ध है। रैंक होल्डर्स के लिए ईशान उदय स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए एक विशेष एनएसपी स्कॉलरशिप योजना है।
क्रमांक | केंद्रीकृत स्किम के तहत दिए जाने वाले स्कॉलरशिप |
---|---|
01. | ईशान वोड – उत्तर पूर्वी रखाइन के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना |
02. | सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप |
03. | यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप (पहली और दूसरी रैंक होल्डर्स) |
04. | व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पीजी छात्रवृत्ति योजना |
ध्यान दें – NSP Portal यानी National scholarship Portal पर इन सभी स्कॉलरशिप से जुड़े समस्त जानकारियां और विवरणों को बड़ी ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है और इन सभी के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी जाना जा सकता है.
nsp scholarship last date क्या है?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आखिरी तारीख 2022-2023 एकेडमिक वर्ष के लिए 7 फरवरी 2023 निर्धारित है. इस संबंध में और भी विस्तृत जानकारी के लिए आपको ऑफिसर पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
- Rajeduboard rajasthan gov in 2023 – RBSE Result, Model Papers और REET से जुडी सभी जानकरी
- Online FIR UP Police कैसे दर्ज करें? [Step By Step]
- Poshan Tracker App – Login, इस्तेमाल और डाउनलोड से जुडी सभी जानकरी (स्टेप बाय स्टेप)
- Vimarsh Portal MP : विमर्श पोर्टल पर Exam / Result / Syllabus कैसे देखें? [9th से 12th]
- Har Ghar Tiranga Abhiyan : हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन / सर्टिफिकेट कैसे निकालें? [Step By Step]
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से सम्बंधित प्रश्न
National scholarship portal केंद्र सरकार का एक आधिकारिक पोर्टल है जिसके जरिए वह वर्तमान समय में शिक्षा उपार्जन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है इसका संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाता है.
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट की पात्रता एकेडमिक होनी अनिवार्य है यानी कि वह किसी कॉलेज अथवा स्कूल मैं एक विद्यार्थी के तौर पर पढ़ाई कर रहा हो. इसपर पंजीकरण के लिए निर्धारित और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित आधिकारिक पोर्टल scholarships.gov.in है.
हमें आशा है कि मेरे द्वारा NSP 2023 | National scholarship portal - nsp login, renewal, status और last date से जुडी सभी जानकरी के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।