OPD Full Form क्या है?

OPD full form – OPD का संबंध मेडिकल क्षेत्र से होता है, किसी भी अस्पताल में ओपीडी विभाग को सामान्यतया ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाता है. इसके कई अलग-अलग खंड होते हैं .

जैसे कि न्यूरोलॉजी विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सामान चिकित्सा विभाग, ऑन्कोलॉजी विभाग आदि . अस्पताल में रोगी अपनी जरूरत के अनुसार इन खंडों में अपने इलाज के लिए जाता है.

opd full form ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है
opd full form (ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है?)

इस पोस्ट में ओपीडी का फुल फॉर्म क्या होता है? चिकित्सा क्षेत्र से इसका कैसे संबंध है, इससे जुड़े कुछ खास तथ्यों के बारे में विस्तार से बात करेंगे, अतः इसे पूरा पढ़ें –

OPD full form – संक्षिप्त विवरण

⦿ नाम हिंदी में – बाह्य रोगी विभाग
⦿ संक्षिप्त नाम – OPD
⦿ लेख का नाम – OPD मेडिकल के क्षेत्र में क्या होता है?
⦿ यह किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है – मेडिकल के क्षेत्र से

OPD full form in Hindi

ओपीडी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में बाह्य रोगी विभाग होता है, जबकि अंग्रेजी में Outpatient Department कहा जाता है. यह हॉस्पिटल का एक खास डिपार्टमेंट होता है जिसके कई अलग-अलग खंड होते हैं.

इसके कुछ मुख्य खंडों की बात करें, तो इस विभाग में न्यूरोलॉजी विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सामान चिकित्सा विभाग, शामिल होते हैं.

OOut
PPatient
DDepartment

आमतौर पर यह देखा गया कि सभी अच्छे और बड़े हॉस्पिटल में आवश्यक रूप से OPD होता है, जो आमतौर पर ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाता है. इस विभाग में अपने आवश्यकतानुसार जाकरके लोग अपने इलाज से संबंधित विभाग में अपना उपचार करवाता है.

OPD full form in medical

मेडिकल क्षेत्र से संबंध रखने वाला OPD विभाग, जिसे बाह्य रोगी विभाग कहा जाता है. आमतौर पर यह हॉस्पिटल में अलग – अलग विभाग से सम्बन्ध रखता है. जिसमे मरीजों को दो अलग-अलग भाग में बांटा जाता है जिसे आउटपेशेंट और इनपेशेंट कहते हैं.

  • Inpatient (आंतरिक मरीज)
  • Outpatient ( बाहरी मरीज)

Inpatient (आंतरिक मरीज) – हॉस्पिटल में रखे जाने वाले ऐसे मरीज जिन्हे ट्रीटमेंट के लिए दिन में और रात में दोनों समय जरुरत होती है, ये ज्यादातर गंभीर रोगो के शिकार होते हैं. इनका उपचार डॉक्टर अथवा नर्से दे द्वारा 24 चलता रहता है, इस कारन से इन्हे हॉस्पिटल के आंतरिक वॉर्ड में रखते हैं. ये मरीज Inpatient (आंतरिक मरीज) मरीज कहे जाते हैं.

Outpatient ( बाहरी मरीज) – हॉस्पिटल में रखे जाने वाले ऐसे मरीज जिन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत कम होती है आमतौर पर इन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में हफ्ते में एक बार या फिर महीने में एक बार आना पड़ता है। इनके लिए हॉस्पिटल में बाहरी वार्डों में व्यवस्था होती है सामान्य रूप से इन्हें Outpatient ( बाहरी मरीज) कहा जाता है.

OPD में दिखाने का कितना Fees लगता है?

सामान्य रूप से अलग-अलग अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए अलग-अलग फीस ली जाती है, किंतु सरकारी अस्पताल में ओपीडी की सुविधा सभी प्रकार के मरीजों के लिए बिल्कुल ही मुक्त होती है. आमतौर पर निजी अस्पताल मैं इसके लिए काफी भारी रकम मरीजों से वसूली जाती है.

OPD में कौन से मरीज आते हैं?

ओपीडी में अपने उपचार के लिए सिर्फ वे मरीज ही आते हैं जिन्हें Outpatient ( बाहरी मरीज) कहते हैं, जिन्हें गंभीर समस्या नहीं होती है और इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जाता है. बल्कि इनका तत्काल उपचार करके इन्हें घर भेज दिया जाता है.

OPD ka full form – अलग – अलग क्षेत्र से

चिकित्सा क्षेत्र से संबंध रखने वाला OPD जिसे हम Outpatient Department कहते हैं इसके अतिरिक्त और ओपीडी का अन्य कई सारे अलग-अलग क्षेत्रों से मतलब होते हैं और कुछ नहीं प्रकार से हो सकते हैं –

01.Once Per Day (दिन में एक बार)
02.Office of Public (जनता का कार्यालय)
03.Optical Path Difference (ऑप्टिकल पथ अंतर)
04.Original Pack dispensing (मूल पैक वितरण)
05.Overfill Protection Device (ओवरफिल प्रोटेक्शन डिवाइस)
06.Ocean Physics Department (महासागर भौतिकी विभाग)
07.Over Pressure Device (ओवर प्रेशर डिवाइस)

OPD का मुख्य फायदा क्या है?

ओपीडी के सबसे खास बुनियादी फायदे की बात करें, तो इसमें बुनियादी स्तर पर मरीज का इलाज होता है, जिसके लिए कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है प्राइवेट हॉस्पिटल में. सरकारी हड़ताल में इसकी सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.

⦿ यह चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में पहला कदम है.

⦿ यह मरीज के खास उचित उपचार और रोकथाम के लिए भी एक खास कदम है.

⦿ इससे मरीज की स्क्रीनिंग और जांच से संबंधित विवरण प्राप्त होता है.

⦿ ओपीडी में बहुत ही आसानी से कोई भी पहुंच सकता है.

⦿ यह किसी भी मरीज को हुई किसी भी बीमारी को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम है.

⦿ ओपीडी कम खर्चीला होता है, बिना इसके डॉक्टर मरीज के प्राइमरी स्टेज को नहीं समझ सकता है.

OPD हेतु मरीज को Health insurance प्रदान करने वाली कम्पनियाँ –

कुछ खास बीमा प्रदाता कंपनी जो ओपीडी के लिए मरीज को कवरेज प्रदान करते हैं और निम्न प्रकार से हैं –

  • आईसीसी लोम्बार्ड – हाई प्रोटेक्ट प्लस
  • अल्ट्रा स्मार्ट
  • अल्ट्रा स्मार्ट प्लस
  • अपोलो म्यूनिख मैक्सिमा
  • बजाज आलियांज दास कैन योजना
  • निवा बूपा हेरडपेटा

OPD full form – अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

चिकित्सा की दृष्टि से ओपीडी क्या है?

चिकित्सा की दृष्टि से ओपीडी जिसे हिंदी में बाह्य रोगी विभाग अथवा बहिरंग विभाग (Outpatient Department) भी कहा जाता है. इस विभाग में ऐसे मरीज आते हैं जिनके उपचार को एक सीमित समय के भीतर देख करके उन्हें घर भेज दिया जाता है. ये सामान्य रोगी होते हैं। सामान्यतया प्रत्येक हॉस्पिटल में इस विभाग को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाता है.

ओपीडी अटेंडेंट का काम क्या होता है?

ओपीडी अटेंडेंट ओपीटीपी विभाग में कार्य करने वाला एक सामान्य व्यक्ति होता है जो अस्पताल में किसी भी वार्ड में कार्य कर सकता है। इसका कार्य मरीजों की जरूरतों और आवश्यकताओं की पूर्ति करना होता है। आमतौर पर इससे साफ सफाई, मरीजों की शिफ्टिंग, बेड बदलना आदि कार्य करवाए जाते हैं।

पी ओ डी का मतलब क्या होता है?

पी ओ डी का मतलब हिंदी में बाह्य रोगी विभाग अथवा बहिरंग विभाग है जिसे इंग्लिश में Outpatient Department कहा जाता है.

आशा है कि मेरे द्वारा opd full form | ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment