Pan Ao Code – एओ कोड कैसे ढूंढे? [Step By Step]

Pan Ao Code – AO कोड एक खास तरीके का कोड होता है जिसे मूल्याङ्कन करने वाले अधिकारियों के लिए जारी किया जाता है इस्सकी सहायता से यह पैन कार्ड के लिए खास मायने रखता है.

इस लेख में हम Pan ao code, ao code for Pan card, area code for Pan, इसे पैन कार्ड के लिए कैसे पता करें और AO कोड के कौन से घटक होते हैं इससे जुड़े सम्पूर्ण चीजों के बारे में जानेगें.

देश में व्यवसाय और ऑनलाइन/ऑफलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों व संस्थानों को प्रतिवर्ष अपने लेनदेन का आयकर रिटर्न दाखिल करना होता है जिसे वह ऑनलाइन माध्यम से अब कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें आरटीआई फाइट करने की जरुरत पड़ती है।

Pan Ao Code - एओ कोड कैसे ढूंढे [Step By Step]

इस प्रक्रिया हेतु उनसे पैन कार्ड की मांग की जाती है. वैसे इसके अतिरिक्त अन्य बैंक संबंधी लेनदेन के लिए भी पैन कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जो हर किसी खाता धारक के लिए अति आवश्यक होता है.

इसकी मदद से जब कोई व्यक्ति अचल संपत्ति खरीदना है या अधिक राशि के लिए के लेनदेन हेतु सोना की खरीदारी करता है तो इस दौरान करदाताओं के द्वारा RTI फाइल की जाती है.

जिसका मूल्यांकन पैन कार्ड अधिकारीयों के द्वारा की जाती है जिसके लिए सभी पैन कार्ड अधिकारीयों के लिए आयकर विभाग द्वारा AO कोड जारी किया जाता है। अतः CAREERBANAO.NET के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है चलिए जानते हैं –

Pan Ao Code 2023 – संक्षिप्त विवरण

🔥 पोर्टल का नामNDLS पोर्टल
🔥 AO फुल फॉर्मAssessing Officer
लाभार्थीभारत का नागरिक
🔥 पोर्टल का उद्देश्यभारत के नागरिकों को पैन कार्ड और AO कोड के जुडी जानकरी प्रदान करना
🔥 श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामPan Ao Code – एओ कोड कैसे ढूंढे? [Step By Step]
वर्ष2023
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://tin.tin.nsdl.com/

Ao क्या है?

AO जिसे इंग्लिश में Assessing Officer के नाम से जानते हैं जबकि ये हिंदी में आकलन अधिकारी कहा जाता है. AO किसी देश के आयकर विभाग में एक नामित अधिकारी होता है जो किसी व्यक्ति या कंपनी की कर योग्य आय और कर देयता का आकलन और निर्धारण करने के लिए जिम्मेदार होता है।

एओ टैक्स रिटर्न, वित्तीय विवरण और करदाता द्वारा प्रस्तुत अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की पूरी तरह से समीक्षा करता है और यह सुनिश्चित करने के लिए आगे पूछताछ या जांच शुरू कर सकता है कि प्रदान की गई जानकारी सटीक और पूर्ण है।

इस मूल्यांकन के आधार पर, एओ अतिरिक्त करों, जुर्माना, ब्याज या इसके संयोजन के भुगतान के लिए कॉल करते हुए रिटर्न को फाइल के रूप में स्वीकार कर सकता है या एक डिमांड नोटिस जारी कर सकता है।

एओ कर प्रशासन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे कर कानूनों और विनियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने और सरकार को देय राजस्व के संग्रह के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Pan Ao code क्या है?

AO कोड किसी भी पैन कार्ड के लिए एक खास प्रकार का कोड होता है जिसे असिस्टेंट ऑफिसर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा दिया जाता है जिसमें RTI आवेदन कर्ता से सम्बंधित विवरण डिजिटल तरीके से दर्ज होता है. इस कोड को आयकर विभाग के द्वारा RTI आवेदन कर्ता के लिए आवेदन करने के बाद जारी किया जाता है. यह आयकर विभाग में कार्यरत मूल्यांकन अधिकारी का कोड होता है.

AO Code के कौन – कौन से भाग होते हैं?

AO कोड में मुख्य रूप से Area Code, AO Type, Range Code और AO Number से सम्बंधित जानकारी दर्ज होती है, चलिए इसके बारे में संक्षिप्त में जानते हैं –

Area Code – एरिया कोड के अंतरगर्त वह क्षेत्र आता है जिसमें निर्धारण किये गए वर्तमान अधिकारी का अधिकार क्षेत्र होता है.

AO Type – के अंतरगर्त सर्किल, रेंज या कमिश्नर जैसे असेसिंग ऑफिसर से जुडी जानकरी होती है.

Range Code – रेंज कोड एक खास प्रकार का कोड होता है जो किसी खास दुरी में ही कार्य करता है जिसे किसी आकलन अधिकारी के कार्य क्षेत्र में लिए ही इस्तेमाल किया जाता है.

AO Number – एओ नंबर का अलॉटमेंट आयकर विभाग के मूल्यांकन अधिकारी के लिए किया जाता है.

Area code for Pan card क्या है?

AO CODE जिसे एरिया कोड भी कहा जाता है. एओ कोड भारत के आयकर विभाग द्वारा कर उद्देश्यों के लिए किसी व्यक्ति या कंपनी को सौंपे गए कोड ऑफिसर कोड को संदर्भित करता है। एओ कोड का उपयोग करदाता के आयकर रिटर्न का आकलन करने के लिए जिम्मेदार क्षेत्राधिकार के मूल्यांकन प्राधिकरण की पहचान करने के लिए किया जाता है।

भारत में पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदन पत्र में एओ कोड भरा जाना चाहिए। आप एनएसडीएल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए एओ कोड सर्च टूल का उपयोग करके या निकटतम आयकर कार्यालय से संपर्क करके एओ कोड प्राप्त कर सकते हैं।

AO Code for PAN Card कैसे पता करें?

AO Code for PAN Card या area code for pan card पता करने के मुख्य रूप से 3 तरीके हैं जसकी सहायता से इसे आसानी से पता किया जा सकता है.

  1. NSDL Website के माध्यम से
  2. UTIITSL Website के माध्यम से
  3. Income Tax e-Filing के माध्यम से

NSDL Website के माध्यम से AO CODE कैसे पता करें?

NSDL Website के माध्यम से AREA CODE पता करने के लिए बताये जाने वाले सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

  • सबसे पहले PAN CARD के ऑफिसियल NDLS पोर्टल पर जाएँ।
  • होम पेज आपके स्क्रीन पर प्राप्त हो जायेगा।
  • स्क्रीन पर अपने निवास से सम्बंधित के शहर के विकल्प को चुने।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके शहर में आयकर विभाग द्वारा जारी किये गए AO कोड की पूरी लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी।
  • आगे उल्लिखित विवरण से सम्बंधित उपयुक्त AO CODE का चयन करें और SUBMIT बटन को चुनें।
  • इस प्रकार आपको आपके स्क्रीन पर PAN CARD से सम्बंधित AREA CODE प्राप्त हो जायेगा।

UTIITSL Website के माध्यम से AO CODE कैसे पता करें?

  • सबसे पहले PAN CARD के ऑफिसियल NDLS पोर्टल पर जाएँ।
  • होम पेज आपके स्क्रीन पर प्राप्त हो जायेगा।
  • स्क्रीन पर PAN Card Services से सम्बंधित सेक्शन में Search for AO Code Details विकल्प को चुने।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके शहर के मुताबिक सुलभ AO कोड का चयन करें और View Details से सम्बंधित विकल्प को चुनें।
  • आगे आपके स्क्रीन पर शहरों के नाम अल्फाबेट के क्रम से प्राप्त होगा आप जिस शहर में आते हैं उसे चुनें।
  • इस प्रकार आपको आपके स्क्रीन पर PAN CARD से सम्बंधित AREA CODE की पूरी लिस्ट प्राप्त हो जायेगा।

Income Tax e-Filing के माध्यम से AO CODE कैसे पता करें?

  • Income Tax e-Filing Website पोर्टल की सहायता से एरिया कोड पता करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं।
  • इनकम टैक्स का ऑफिसियल पोर्टल आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • अब पर जाएं पोर्टल का होम स्क्रीन पर LOGIN बटन को चुनें।
  • LOGIN से सम्बंधित एक नया पेज आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • अपना USER ID और PASSWORD से सम्बंधित जानकरी को दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर अब “Profile Settings” विकल्प में जाएँ और “My profile” से सम्बंधित विकल्प को चुनें।
  • आगे PAN Card विकल्प को चुने।
  • मांगे जा रहे आवश्यक जानकरी जैसे – Area Code, AO Type, Range Code, AO Number से सम्बंधित जानकरी को दर्ज करें।
  • इस प्रकर आपके स्क्रीन पर Area Code प्राप्त हो जायेगा।

AO Code कितने प्रकार के होते हैं?

आपको बता दें, कि AREA CODE कुल चार अलग-अलग प्रकार के होते हैं जो इकाई के संचालन के प्रकार या इस्तेमाल होने वाले क्षेत्र के लिए अलग अलग इस्तेमाल किये जाते हैं.

ये प्रकार के अनुसार अलग – अलग आइटीआर मूल्यांकन के कार्य के रूप में भी इस्तेमाल किये जाते हैं.

इंटरनेशनल कराधान (International Taxation) – जब कोई करदाता पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है तो वह चाहे कोई विदेशी कंपनी हो या भारत का की कंपनी हो यदि आयकर पंजीकरण नहीं हुआ है तो वे इसके अंतरगर्त आता है.

गैर-अंतर्राष्ट्रीय कराधान (Non-International Taxation) – इसके अंतरगर्त वे कम्पनियाँ या संस्थान आते हैं जो मुंबई के बाहर के क्षेत्र में स्थित होते हैं. और उनका आयकर पंजीकरण हुआ हो। अतः उनके लिए इस एरिया कोड का इस्तेमाल किया जाता है।

गैर-अंतर्राष्ट्रीय कराधान (मुंबई क्षेत्र) – इसमें वे कम्पनियाँ या संस्थान शामिल होते हैं जिनका कार्य क्षेत्र मुंबई में ही हो, अतः उनके लिए AO कोड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

रक्षा कार्मिक – रक्षा कार्मिक एवं कोड उन आवेदकों के लिए लागू होता है जो भारतीय सेना या भारतीय वायु सेना के सदस्य होते हैं.

Pan Ao Code – सम्बंधित प्रश्न

एओ कोड पता करने की ऑफिसियल पोर्टल क्या है?

एओ कोड पता करने की ऑफिसियल पोर्टल https://tin.tin.nsdl.com/ है.

AO Code search for PAN कैसे पता करें?

पैन के लिए एओ कोड खोजने के लिए 3 तरीके हैं जिसके बारे में चरणबध्द तरीके से हमने लेख में प्रक्रिया साझा किया है. इसके चेक कर लें –
⦿ पहले पैन कार्ड के मुख्य वेबसाइट पर जाएँ।
⦿ स्क्रीन पर PAN Card Services से सम्बंधित विकल्प चुने।
⦿ Search for AO Code Details विकल्प को चुने।
⦿ अपने शहर के मुताबिक सुलभ AO कोड का चयन करें।
⦿ आगे View Details से सम्बंधित विकल्प को चुनें।
⦿ स्क्रीन पर शहरों के नाम अल्फाबेट के क्रम से प्राप्त होगा आप जिस शहर में आते हैं उसे चुनें।
⦿ अब आपके स्क्रीन पर PAN CARD से सम्बंधित AREA CODE की पूरी लिस्ट प्राप्त हो जायेगा।

आशा है कि मेरे द्वारा Pan Ao Code - एओ कोड कैसे ढूंढे? [Step By Step] के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment